Public News Live

Public News Live खबर वही जो सही
(1)

03/04/2024

बद्दी में मर्डर,2 घंटो में गुत्थी सुलझी,आरोपी को कालका से किया गिरफ्तार,
अगामी कार्यवाही जारी -एएसपी बद्दी अशोक वर्मा

29/03/2024

नालागढ़ एसडीएम दिव्यांशु सिंगल ने युवायो से करी अपील जल्द बनाये अपनी वोट

लोकसभा सभा चुनाव में उम्मीदवारों के नॉमिनेशन भरने से दस दिन पहले तक बना सकते है वोट

28/03/2024

नालागढ़ के आज़ाद विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र पहुँचे

पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर विशेष तौर पर रहे उपस्थित

26/03/2024

ब्रेकिंग न्यूज़

मार्क एंटरप्राइज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बद्दी में लगी भीषण आग

आग लगने के बाद सभी मज़दूर व कर्मचारी बाहर भागे किसी के अंदर होने को अभी खबर नहीं आपको बता दें कि कंपनी में सीलिंग फैन बनाये जाते थे आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ व पुलिस प्रशासन मौक़े पर पहुँचे
मार्क एंटरप्राइज़ कंपनी का गोदाम जॉकी पहली मंज़िल में है वहाँ पर आग लगी है दमकल विभाग आग भुजाने की कोशिश कर रहा है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है l

हिमाचल प्रदेश में  विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए भाजपा ने किए  प्रत्याशी घोषित l
26/03/2024

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए भाजपा ने किए प्रत्याशी घोषित l

26/03/2024

नालागढ़ पुराने बाज़ार में देर रात एक जूते की दुकान में लगी भीषण आग

दुकान में रखा तक़रीबन 15 लाख का समान जलकर राख

मौक़े पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया

23/03/2024

बरोटीवाला पुलिस ने एक युवक से बरामद की 165 ग्राम अफीम

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी आकाश नामक युवक के कमरे से तलाशी के दौरान बरामद की नशे की खेप
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुरू की जांच

21/03/2024

बरोटीवाला की एक गत्ता फैक्ट्री में दर्दनाक से हादसा गत्ता प्रेस करने वाली मशीन की चपेट में आने के कारण मजदूर की मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा नालागढ़ के सिविल अस्पताल

पुलिस ने किया मामला दर्ज,जांच शुरू

17/03/2024

बीबीएन में प्रवासी नाबालिग से दुष्कर्म
आरोपी गिरफ्तार
एंकर : जिला पुलिस बद्दी में बच्चियों के साथ दुराचार के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और थमने का नाम नहीं ले रहे हैं हालांकि सरकार और पुलिस विभाग की ओर से बच्चियों की सुरक्षा को लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन इन अभियानों का असर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में होता नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते आए दिन बच्चियों पर दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।

16/03/2024
16/03/2024

नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष के बाद अब उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस का कब्जा
नवनयुक्त उपाध्यक्ष मोहनलाल ने ग्रहण की उपाध्यक्ष पद की शपथ
सीपीएस रामकुमार चौधरी ने भाजपा के नेताओं को दी कानून के दायरे में रहकर काम करने की नसीहत
बीजेपी को लेना चाहिए सबक, हर समय नहीं चलती धक्का शाही व मनमानी : राम कुमार

12/03/2024

नालागढ़ के हेरिटेज पार्क की सुंदरता को खराब कर रहा पार्क में बना तालाब

तालाब की करीबन एक साल से नहीं हुई कोई सफाई

सफाई न होने की वजह से पार्क में फैली है गंदगी, आ रही बदबू

बरसात से पहले पहले करवाई जाएगी तालाब की सफाई : एसडीएम नालागढ़

10/03/2024

बीजेपी नालागढ़ मण्डल ने त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया

शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने ख़ास तौर शिरकत की

भारत माता के नारो से गुंजा भारतीय जनता पार्टी नालागढ़ मण्डल का त्रीदेव सम्मेलन !

07/03/2024

नालागढ़ नगर परिषद में कई दिनों से सफ़ाई कर्मचारियों और नगर परिषद के बीच हो रहा विवाद सुलझा

सफ़ाई कर्मचारियों ने प्रधान व पार्षदों से माँगी माफ़ी कहा ईमानदारी से करेंगे काम

05/03/2024

नालागढ़ के दभोटा में एक घर में लगी भीषण आग

फ्रिज के कंप्रेशर में ब्लास्ट होना बताया जा रहा कारण

ब्लास्ट के बाद आग ने पूरे घर को ले लिया चपेट में आग लगने के कारण कमरे में सो रहे एक 3 वर्ष के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

पति -पत्नी घायल पति की हालत गंभीर, पीजीआई चंडीगढ़ रैफर

पीड़ित की अभी भी बनी हुई है हालत गंभीर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बावा हरदीप सिंह पहुंचे मौके पर

पीड़ित परिवार का जाना दुख दर्द बावा हरदीप सिंह ने पीड़ित परिवार को दी दस हजार की फाॅरी राहत सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का दिया आश्वासन

03/03/2024

कांग्रेस प्रदेश महासचिव बावा हरदीप सिंह ने किया गवर्नमेंट हाई स्कूल ढाना का दौरा

स्कूल की बिल्डिंग व टॉयलेट की मुरम्मत के लिये डीसी सोलन को भेजा ज्ञापन

02/03/2024

नालागढ़ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रदेश कांग्रेस महासचिव बावा हरदीप सिंह ने की प्रेस कॉन्फ़्रेंस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में नालागढ़ के एमएलए केएल ठाकुर पर साधा निशाना कहा पिछले एक साल में कांग्रेस का एसोसियेट मेम्बर बनकर नालागढ़ के काम करवाए और जब कांग्रेस को ज़रूरत थी तो मौक़े पर दग़ा देकर बीजेपी का समर्थन किया।बावा ने कहा कि केएल ठाकुर ने नालागढ़ की जनता के साथ धोख़ा किया है और बीजेपी से पैसा लेकर उनका समर्थन किया है।

29/02/2024

विस अध्यक्ष कुलदीप पठानियाँ बागी विधायकों के खिलाव फैसले को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए

24/02/2024

नालागढ़ गोल मार्किट में खुला भाग्यश्री ब्यूटी पार्लर एण्ड कास्मेटिक्स

नगर परिषद की उपाध्यक्ष व पार्षदों ने किया उद्द्घाटन

23/02/2024

उद्योगिक क्षेत्र बीबीएन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन- पम्मी
राम कुमार व उनके परिवार ने दून को दोनों हाथों से लुटा - पम्मी

09/02/2024

हिमाचल प्रदेश कोरोकेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा बद्दी में की गई प्रेस वार्ता
पिछले एक माह में रो मटेरियल के बढ़ चुके हैं 30% प्रतिशत दाम
तैयार माल का नहीं मिल रहा उचित मूल्य
तैयार माल खरीदने वाले व्यापारियों से उद्योगपतियों ने कहा
जब पीछे से बड़े हैं कच्चे माल के दाम तो उन्हें भी मिलना चाहिए उचित मूल्य

08/02/2024

बिहार के सारण में चल रही 45वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला अंडर-20 हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

कांस्य पदक जीतने वाली टीम में राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ की तीन छात्राये भी शामिल

टीम ने पदक तालिका तक के अपने सफ़र में मुंबई हैंडबॉल अकैडमी, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर तथा चंडीगढ़ को परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई

जहां कड़े संघर्ष के बाद दिल्ली की टीम से परास्त होने के बाद टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

07/02/2024

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने किया बद्दी दौरा
परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग को लेकर राहत कार्यों का लिया जायजा
झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल में सीएम ने घायल लोगों का भी जाना हाल-चाल
सीएम ने कहा एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना
सीएम ने मृतकों के परिजनों को राहत के तौर पर दो-दो लाख रुपए देने की, की घोषणा
सीएम ने कहा सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को एक्सीडेंटल डेथ पर दिए जाएंगे साढ़े 4-4 लाख और
फैक्ट्री में सेफ्टी को लेकर की जा रही है सरकार की ओर से जांच
लापता एवं मृतकों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री
मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सीएम ने परिजनों को दिया आश्वासन

05/02/2024

बद्दी आगज़नी को लेकर उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक में CPS रामकुमार चौधरी के अलावा सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

बद्दी एनआर एरोमा कंपनी में आग जनि की घटना के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आयी । आपको बता दें आग के अभी तक पाँच वर्कर की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है और तक़रीबन 30 वर्कर घायल हुए थे और सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ अभी भी पाँच वर्कर लापता है जिनकी तलाश जारी है। उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की इस बैठक में उद्योग मंत्री ने सभी अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि उद्योगों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उद्योग मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विभाग की लापरवाही भी सामने आयी है क्योंकि जिस कंपनी में आग लगी थी उसमे इस्तेमाल होने वाले केमिकल की रजिस्ट्रेशन न तो पोल्युशन डिपार्टमेंट में थी और न ही एक्साइज़ डिपार्टमेंट में ये विभागों की सरासर लापरवाही सामने आ रही है और ऐसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ सरकार सख़्त कारवायी करेगी उद्योग मंत्री ने कहा कि इस घटना की एसआईटी घटित कर ली गई है जो जाँच करके अपनी रिपोर्ट सममिट करेगी उन्होंने कहा कि घटना में घायल व मृत परिवारों को मुख्य मंत्री जल्द ही राहत की घोषणा करेंगे।

04/02/2024

आग से कंपनी का तक़रीबन 20 लाख का नुक़सान बद्दी के झाड़माजरी के बाद अब...

नालागढ़ स्तिथ  ढेरोवाल बैरियर के पास नथु प्लासी में ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी में लगी आग आग से कंपनी का तक़रीबन 20 ल...
04/02/2024

नालागढ़ स्तिथ ढेरोवाल बैरियर के पास नथु प्लासी में ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी में लगी आग

आग से कंपनी का तक़रीबन 20 लाख का नुक़सान

बद्दी के झाड़माजरी के बाद अब नालागढ़ ढेरोवाल बैरियर के पास ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली न्यू बंसल जनरेशन कंपनी के लगे ओवन के पास शोर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई कंपनी के वर्कर ने तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ मौक़े पर पहुँची और काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया परंतु तब तक कंपनी का तक़रीबन 20 लाख का नुक़सान हो चुका था

फायर ऑफिसर जयपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ढेरोवाल बैरियर के पास न्यू बंसल जनरेशन कंपनी में आग लगी है उनकी टीम तुरंत मौक़े पर पहुँची और देखा कि ट्रांसफार्मर की कॉइल को गरम करने वाली मशीन में आग लगी है मौक़े पर फायर की तीन गाड़ियाँ से आग पर क़ाबू पाया गया उन्होंने बताया कि कंपनी का तक़रीबन 20 लाख का नुक़सान हुआ है और तक़रीबन 1 करोड़ की संपत्ति को बचाया गया

04/02/2024

आग जनी में लापता हुए लोगों के परिजनों से सहन नहीं हो रहा दुख। प्रशासन के उपर लगा रहे गंभीर आरोप । प्रशासन ने कहा लापता लोगों को ढूँढने का काम है जारी। दुःखद परिवारों के साथ प्रशासन की सवेदनाएँ।

04/02/2024

बद्दी के झाड़माजरी में एन अरोमा उद्योग में लगी भीषण का जायजा लेने फोरेंसिक विभाग हिमाचल की टीम पहुंच चुकी है हिमाचल फोरेंसिक विभाग की निदेशक डॉक्टर मीनाक्षी महाजन ने 3D डिवाइस से कंपनी के आसपास के एरिया की जांच की जा रही है । अभी एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और फायर डिपार्टमेंट की टीम में कंपनी से उठते धुएं पर काबू पा रही है। जिसके बाद फोरेंसिक विभाग की टीम अंदर जाएगी इसके बाद आग लगने के कर्म का खुलासा होगा । उन्होंने बताया कि जब तक टीम अंदर नहीं जा पाएगी तब तक सैंपल नहीं लिए जा सकते। डीएनए सैंपलों की रिपोर्ट भी एक से डेढ़ सप्ताह के भीतर आ जाएगी।

04/02/2024

उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री नालागढ़ सरकारी अस्पताल में घायलों को मिलने पहुँचे और सभी घायलों का हाल चाल पूछा और उन्हें सांत्वना दी आपको बता दें कि अग्नि कांड में 17 घायलों को नालागढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी की लापरवाही को बिलकुल बख्शा नहीं जायेगा और घायलों को इलाज के लिए सरकार की तरफ़ से हर संभव सहायता दी जाएगी और प्रदेश सरकार अब बीबीएन में लगे सभी उद्योगों की जाँच करेगी और देखेगी कि कंपनी ने फायर के सभी नियमों का पालन किया है नहीं और जिनमे ख़ामियाँ पायी जायेंगी उनपर सख़्त कारवायी की जाएगी ।

03/02/2024

NDRF की टीम ने अभी तक चार शव बरामद किये

Address

Baddi
173205

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public News Live:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Baddi

Show All