10/04/2024
GT VS RR 24th IPL 2024 Match Highlights | Gujarat Beat Rajasthan by 3 wickets Highlight
GT VS RR 24th IPL 2024 Match Highlights | Gujarat Beat Rajasthan by 3 wickets Highlight : दोस्तों अगर आप भी गुजरात और राजस्थान के बीच आई पी एल का चौबीसवां मुकाबला देखने के बाद वो खुश हो तो वीडियो को जरूर लाइक कीजिएगा। दोस्तों जैसा कि आप तो जानते हैं कि जब भी गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने होती है
तो मुकाबला अपने आप रोमांचक बन जाता है और इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत गुजरात के टॉस जीतने के साथ हुई जहाँ उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुना। लेकिन।यहाँ पर राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इस तरह से गुजरात की बैंड बजाकर रख देगी।
GT VS RR 24th IPL 2024 Match Highlights | Gujarat Beat Rajasthan by 3 wickets Highlight
पहली पारी में इसका अंदाजा किसी को भी नहीं था। हुआ ये कि जब यशस्वी जैस्वाल और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की तो यहाँ पर दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 42 रन तो जोड़ लिए थे। जायसवाल का बल्ला भी बढ़िया चल रहा था। लग रहा था कि आज वो शतक बनाकर ही जाएंगे।
लेकिन यशस्वी जैस्वाल जब 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे थे तो उमेश यादव ने या फिर की गेंदबाजी से उनको अपने जाल में फंसाया और मैथ्यूविड के हाथों कैच आउट करवाके पहला बड़ा झटका राजस्थान रॉयल्स की टीम को दिया। जहाँ यसस्वी जैस्वाल 19 से गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए और अपनी सुपारी में उन्होंनेकुछ चौके भी लगाए। जैसा की आप सब यहाँ पर स्कोरकार्ड में भी देख सकते हो।
हालांकि जब राजस्थान का पहला विकेट गिरा तब मात्र 32 रन का स्कोर राजस्थान टीम का चल रहा था। अब दोस्तों जायसवाल के आउट हो जाने के बाद उतरे संजू सैमसन जहाँ कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर मिलकर साझेदारी को आगे बढ़ा पाते उससे पहले ही जोस बटलर को अपनी गेंदबाजी में राशिद खान ने फंसा लिया और राहुल तेवतिया के हाथों में कैच थमा कर जोश बटलर की पारी भी यही समाप्त की और आठ रन मात्र जोस बटलर पर बने।
अबदो बड़े झटके लग जाने के बाद गुजरात टाइटन्स की टीम इस मुकाबले में अपने आपको ये समझ रही थी की वो अब आगे हो चूके हैं और अब लगातार विकेट लेते चले जाएंगे लेकिन दोस्तों वो बिलकुल गलत निकले क्योंकि संजू सैमसन और रियान पराग ने मिलकर पूरा मुकाबला पलट कर रख दिया। जहाँ दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 130 रनकी साझेदारी कर दी। इस बीच रियान पराग ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया,
पूरा किया और अपने शतक की ओर वो आगे बढ़ चले तो वही रियान पराग का साथ निभाते हुए संजू सैमसन भी उनके पीछे पीछे आ रहे थे। लेकिन यहाँ पर दोस्तों तीसरा झटकाहिंदुस्तान की टीम को रियान पराग के रूप में लगा जब रयान पराग ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आसमान पर ले जाने की फिराक में थे,
तभी मोहित शर्मा ने उन्नीसवें ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर के हाथों रियान पराग को कैच आउट करवा दिया और अड़तालीस गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की बदौलत पराग 76 रन बनाकर आउट हुए।ये विकेट गिर जाने के बाद अब 172 रनके कुल स्कोर पर तीन बड़े विकेट राजस्थान की टीम के गिर चूके थे। हालांकि राजस्थान की टीम ने दबाव को पूरी तरह से सोख लिया था और यहाँ पर एक एक वक्त 42 रन पर दो विकेट राजस्थान के थे। लेकिन अब 172 रन पर तीसरा झटका राजस्थान को लगा,
जिसके बाद अब लगने लगा की 200 केपार राजस्थान की टीम जाएगी क्योंकि संजू सैमसन का भी बल्ला खूब बखूबी चला। इस बीच संजू सैमसन ने सिमरन हट्मायर के साथ मिलकर आउट हो जाने के बाद अंतिम ओवर तक पारी को संभालना जहाँ दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को 200 केपार तो नहीं लेकिन 196 रन पर ले जाकर खड़ा कर दिया। इस बीच संजू सैमसन ने अड़तीस गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की बदौलत अड़सठ रन की पारी खेली।
इमरान हात्मीयर ने पांच गेंदों पर तिहरा रन जड़ डाले और राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 196 रनबना पाने में कामयाब हो सकी। हालांकि दोस्तों राजस्थान ने अब गुजरात के आगे लक्ष्य रख दिया था 197 रनका। लेकिन यहाँ गुजरात की गेंदबाजी के बारे में जाने तो उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा को एक एक विकेट मिला जिससे अब ये तो अंदाजा हो चुका था
कि इस पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद अब मिलने वाली नहीं है। इसलिए गुजरात के खिलाड़ी भी रन बनाने से पीछे हटेंगे नहीं क्योंकि यहाँ पर जब गुजरात के लिए पारी की शुरुआत साईं सुदर्शन और सुमन गिल ने की तो दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही विकेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्कोर तेजी से आगे बढ़ने लग गया। इस बीच साईं सुदर्शन, सुदर्शन जान, ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान को आड़े हाथों ले रहे थे तो वही दूसरी तरफसुमन गिलबी कहा किसी से पीछे रहने वाले थे।
दोनों बल्लेबाजों ने देखते ही देखते सात ओवर के भीतर 50 रन की साझेदारी कर डाली। अब राजस्थान की टीम ये सोच विचार करने में ज्यादा व्यस्त थी की आखिर इनको आउट कैसे किया जाए? और फिर संजू सैमसन ने अपना कप्तानी भरा दिमाग चलाते हुए फैसला किया कि कुलदीप सेन से गेंदबाजी करवातें हैं और दोस्तों कुलदीप सेन को जब नौवा ओवर थमाया गया तो उन्होंने यहाँ शानदार बल्लेबाजी कर रहे साइंस सुदर्शन को चलता किया। जहाँ साईं सुदर्शन सुदर्शन 29 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 35 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ गुजरात की टीम को पहला बड़ा झटका लगा।की। जब साईं सुदर्शन आउट हुए तब गुजरात के टीम का स्कोर 64 रन के करीब पहुँच चुका था। यहाँ से अब गुजरात की टीम को वापसी करना मुश्किल तो था
लेकिन मैथ्यू बेडने आकर सुमन गिल के साथ पारी को लगभग संभाल लिया। लेकिन दोस्तों इसी बीच बारिश ने दस्तक दे दी। मैदान पर जब बारिश के बाद पूरा मुकाबला इस तरह से पलटा की मानो राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए बारिश एक अच्छा संकेत दे गई हो। जिया दोस्तों यहाँ पर दूसरा विकेट जब बारिश के बाद मैदान पर उतरे मैथ्यू वेड का गिरा जिया दोस्तों यहाँ पर कुलदीप सेन ने एक बार फिर से पूरा मुकाबला पलटने का दम रखा और उन्होंने मैथ्यू बेड को अंदर आते हुए गेंद करवा के सीधा उनके स्टंप को उखाड़ फेंका।
जहाँमैं तू बेड छे? गेंदों पर मात्र चार रन बनाकर आउट हुए और गुजरात की टीम को ये दूसरा झटका लगा। मात्र 70 रन के कुल स्कोर पर अब गुजरात को 60 गेंदों में मैच जीतने के लिए 120 रन चाहिए थे। मतलब की पूरे डबल रन चाहिए थे। अभी यहाँ पर सुमन गिल को छोड़कर बाकी गुजरात के किसी भी बल्लेबाज में ऐसा दम नहीं लग रहा था।को जिता सके लेकिन यहाँ पर दोस्तों आई पी एल में मुकाबले ना पलटे, ऐसा कभी हो सकता हैं।
क्या मुकाबला पलटा भी और ऐसा पलटा की यहाँ से राजस्थान की टीम ने वापसी करना तो छोड़ो इस मैच को जीतने तक के सपने देखना भी छोड़ दिया था। हुआ ये की जब अभिनव मनोहर के आउट होने के बाद उतरे तो यहाँ पर कुलदीप सिंह रुकने का कहा नाम लेने वाले थे। उन्होंने अभिनव मनोहर को भी इस मैच में हवा लगने नहीं दी और यहाँ पर दूसरी गेंद पर उनका विकेट चटका दिया और कुलदीप सेन ने एक ही ओवर में तीन लगातार विकेट लेकर पूरी तरह से यह मुकाबला एक पल के लिए राजस्थान की और झुका दिया।
अब चुम्बन गिल बेचारे अकेले क्या कर पाते हैं। यहाँ पर विजय शंकर ने उनका साथ निभाते हुए अब धीमे करके पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन देखते ही देखते हैं यहाँ कुलदीप सेन की ऐसी अग्रेसिव गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्ले बल्लेबाज बड़ा शार्ट तो छोड़ो वापसी करने तक के इरादे भी नहीं रख रहा था। कुलदीप सेन ने एक ही ओवर में पूरा मुकाबला पलट कर यह बता दिया की आखिर आई पी एल में मैचेस को अपने नाम किया कैसे जाता है
और फिरयहाँ राजस्थान की टीम ने इस मैच में गुजरात को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया और यहाँ विजय शंकर लगातार कोशिश तो करते चले जा रहे थे कि कैसे भी करके गुजरात की टीम को करीब लेकर आए क्योंकि दोस्तों अभी भी रन इतने नहीं चाहिए थे। मैच जीतने के लिए अड़तालीस गेंदों पर मात्र 105 रन की आवश्यकता थी और सवाई मानसे ने स्टेडियम पर ये स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है क्योंकि यहाँ की पिच पैसे भी बल्लेबाजों को काफी सपोर्ट करती है और गेंदबाजी में यहाँ गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ती है।
इसीलिए लग रहा था कीस्कोर तक गुजरात टाइटन्स की टीम अभी भी पहुँच सकती है क्योंकि विजय शंकर ने यहाँ दवाओं में बल्लेबाजी करना पूरी तरह से अवॉइड किया और बाउंड्री लगाने से वो चूक नहीं रहे थे और वैसे भी बारिश होने के पूरे आसार मैदान पर नज़र आ रहे थे। यहाँ पर राजस्थान रॉयल्स अभी भी घबराई हुई थी क्योंकि सुमन गिल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था।
इस मैदान पर बस कुलदीप सेन की गेंदबाजी कारगर साबित हो रही थी। ट्रेंट बोल्ट को खूब रन पड़ गए तो वही आवेश खान ने भी खूब रन पड़वाए हालांकि युजवेंद्र चहल से उम्मीद लग रही थी तो उनकी भी इकॉनमी 10 से ऊपर की थी तो कुलदीप सेन के एक बार सारे ओवर खत्म हो जाने के बादकोई विकल्प राजस्थान के पास बचा नहीं, जिसके चलते ये मुकाबला फंस गया और मैच अंतिम ओवर तक जा पहुंचा।
हालांकि दोस्तों जीतना तो हर किसी को पता ही था कि एक ही टीम को टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही। बाकी अब आप सभी की क्या राय है? ये रोमांचक मैच देखने के बाद अपनी राय हमें जरूर बताएगा।
GT VS RR 24th IPL 2024 Match Highlights | Gujarat Beat Rajasthan by 3 wickets Highlight
https://thepawanrai.com/wp-content/uploads/2024/04/download-4.jpeg
GT VS RR 24th IPL 2024 Match Highlights | Gujarat Beat Rajasthan by 3 wickets Highlight : दोस्तों अगर आप भी गुजरात और राजस्थान के बीच आई पी एल का चौबीसवां