Azamgarh Report

Azamgarh Report 'आजमगढ़ रिपोर्ट' - यहाँ आपको मिलेगी आजमगढ़, आस-पास के जिलों सहित उत्तर प्रदेश की अपडेट।
(3)

नवागत मण्डलायुक्त ने विकास भवन में स्थापित समस्त कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मि...
15/01/2025

नवागत मण्डलायुक्त ने विकास भवन में स्थापित समस्त कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मिले अनुपस्थित

#आजमगढ़ : नवागत मण्डलायुक्त विवेक ने शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु बुधवार को विकास भवन में स्थापित समस्त कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विभिन्न कार्यालयों में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। मण्डलायुक्त ने अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ अपरान्ह में अपने कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया।

उक्त के क्रम में निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहे अधिकांश अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मण्डलायुक्त के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा, जिस पर उन्होंने उन अधिकारियों एवं को इस आशय की चेतावनी निर्गत किए जाने का निर्देश दिया कि यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी कतिपय अधिकारी एवं कर्मचारी अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित नहीं हुए, जिसमें डूडा कार्यालय के सीएमएम गोपाल राम, सीओ अमरीश यादव व सीएलटीएल अंकित कुमार पटेल, डीआरडीए कार्यालय के लेखाकार शिवमोहन सिंह, वरिष्ठ सहायक मनीष कुमार राय एवं कनिष्ठ सहायक अखिलेश कुमार गोस्वामी, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के वरिष्ठ सहायक रमेश चन्द, कनिष्ठ सहायक आशीष रंजन व पूजा राव सम्मिलित हैं।

इसके अतिरिक्त सहकारिता विभाग के ग्रा.से.(कृषि) विनय यादव, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह व उनके कार्यालय के कनिष्ठ सहायक रणधीर सिंह, ग्राम्य विकास विभाग (स्वतः रोजगार) के डीईओ विजय प्रकाश, लघु सिंचाई विभाग वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार श्रीवास्तव व अशोक कुमार राय तथा पंचायतीराज विभाग के डीसी (आईईसी) पीति सिंह व लेखाकार मनोज कुमार यादव भी अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित नहीं हुए।

मण्डलायुक्त ने इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निरीक्षण तिथि का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त कतिपय कार्यालयों में अनुपस्थित पाये गये वाहन चालक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से भी उन्होंने स्पष्टीकरण तलब किया है।
मण्डलायुक्त विवेक ने अपने निरीक्षण से पूर्व विकास भवन के मुख्य द्वार को बन्द कराया तथा क्रमवार समस्त कार्यालयों में उपस्थिति का जायजा लिया।

बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय के निरीक्षण में प्रधान सहायक उपेन्द्र राय द्वारा कर्मचारियों के सम्बद्धीकरण के सम्बन्ध में बार-बार गलत जानकारी दिये जाने उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त किया तथा अपनी ओर से उक्त कर्मचारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने हेतु निर्देशित किया। मण्डलायुक्त अपने कार्यालय में उपस्थित हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं समय कार्यालय में उपस्थित हों तथा अधीनस्थों की भी समय उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय के नए कुलपति ने ग्रहण किया कार्यभार #आजमगढ़  : महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय के नए कुलपति प...
15/01/2025

महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय के नए कुलपति ने ग्रहण किया कार्यभार

#आजमगढ़ : महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय के नए कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने बुधवार को विश्विद्यालय परिसर में पहुँचकर निवर्तमान कुलपति प्रो प्रदीप कुमार शर्मा जी से दूसरे कुलपति के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।

विगत शुक्रवार ए ग्रेड लाने के लिए को कुलाधिपति/ राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने विश्विद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार शर्मा का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के प्रो0 संजीव कुमार की नियुक्ति का आदेश जारी किया था। प्रो0 संजीव कुमार भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय आगरा के गणित विभाग के प्रोफेसर और डीन एकेडमिक के रूप में कार्यरत रहे हैं और वहाँ शोध समिति के निदेशक के साथ प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक का दायित्व संभाल चुके हैं।

मीडिया प्रभारी डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि,आगरा विश्विद्यालय से एम0फिल0 और पी0एच-डी0 करने के उपराँत आगरा विश्विद्यालय में प्राध्यापक के रूप में नियुक्त हुए और लगभग 25 वर्षों के अध्यापन काल में कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हुए साथ कई देशों के अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सहभाग किया है।

कार्यभार ग्रहण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप विश्विद्यालय के शैक्षणिक विकास की दिशा में हरसंभव कदम उठाए जायेंगे और जनपद के छात्र छात्राओं को नवीन शिक्षण एवं तकनीकी कला कौशल से युक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की नींव तैयार की जाएगी। विश्विद्यालय की प्रशासनिक कार्यक्षमता को चुस्त दुरुस्त कर प्रत्येक समस्यायों का त्वरित समाधान किया जाएगा और सम्बद्ध महाविद्यालयों के शैक्षणिक स्टाफ़ से समन्वय स्थापित करते हुए विश्वविद्यालय को विकास के उच्चतम सोपान पर स्थापित करने का यथासंभव प्रयास करूंगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में विश्वविद्यालय से लेकर सभी संबद्ध महाविद्यालयो में एक खूबसूरत शैक्षणिक माहौल तैयार करना है जिससे शासन की मंशा के अनुरूप नई शिक्षा नीति के तहत पठन- पाठन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रोफेसर्स, कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, उपकुलसचिव केशलाल, वित्त अधिकारी जगमोहन झा, विश्विद्यालय परिसर के अतिथि शिक्षक, सहयुक्त एन सी सी अधिकारी डॉ0 पंकज सिंह, डॉ जयप्रकाश यादव एवं भूपेंद्र प्रांशु, विपिन, आदित्य अभय एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 #आजमगढ़ में "नो हेल्मेट, नो फ्यूल"         fans
15/01/2025

#आजमगढ़ में "नो हेल्मेट, नो फ्यूल"

fans

15 और 16 जनवरी को सभी स्कूल बंद रहेंगे  #आजमगढ़ : मकर संक्रांति पर्व के दिन कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में शीतकालीन ...
14/01/2025

15 और 16 जनवरी को सभी स्कूल बंद रहेंगे

#आजमगढ़ : मकर संक्रांति पर्व के दिन कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के ठंड व शीतलहर को देखते हुए 15 और 16 जनवरी को बंद कर दिया गया है। डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर दो दिन तक कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यालयों को बंद करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने निर्देश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त हिंदी व अंग्रेजी माध्यय के विद्यालयों को 16 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियाें को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराएंगे। प्रधानाध्यापक व शिक्षक पूर्व की भांति विभागीय कार्रवाई संपादित कराएंगे।

आज़मगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के जमुवारी गांव में रिहायशी क्षेत्र में विजय शंकर श्रीवास्तव घर के सामने 4-5 अजगर ए...
12/01/2025

आज़मगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के जमुवारी गांव में रिहायशी क्षेत्र में विजय शंकर श्रीवास्तव घर के सामने 4-5 अजगर एवं Russel wiper साँप के दिखने से दहशत का माहौल बना हुआ है। दिन रात घर में जाने का खतरा बना रहता है और लोग काफी डरे व सहमे हुए हैं। बच्चों पालतू पशुओं के लिए जान का खतरा भी बना हुआ है।

07/01/2025

#आजमगढ़ मंडलायुक्त का स्थानांतरण। विवेक अब आजमगढ़ मंडल के नए मंडलायुक्त होंगे। आयुक्त आजमगढ़ मंडल मनीष चौहान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर आजमगढ़ मंडल की कमान गृह विभाग के सचिव रहे विवेक को दी गई है।

नए साल के स्वागत में आज़मगढ़ में पी गए 7.78 करोड़ की शराब #आजमगढ़ : नए साल के जश्न का आजमगढ़ वालों पर खूब खुमार चढ़ा। एक ...
03/01/2025

नए साल के स्वागत में आज़मगढ़ में पी गए 7.78 करोड़ की शराब

#आजमगढ़ : नए साल के जश्न का आजमगढ़ वालों पर खूब खुमार चढ़ा। एक अनुमान के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 की रात से एक जनवरी 2025 तक शहर के लोग करीब 7.78 करोड़ की शराब पी गए। आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक करीब चार अस्थायी परमिट जारी किए गए थे। इनमें सबसे अधिक देसी शराब और दूसरे नंबर पर अंग्रेजी शराब की बिकी हुई। प्रतिदिन सामान्य तौर पर होने वाली बिक्री से लगभग 20 प्रतिशत अधिक शराब की बिक्री हुई।

जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि इस बार जिले में चार होटल संचालकों ने अस्थायी रूप से परमिट लिए थे। बताया कि नए वर्ष के स्वागत में 31 दिसंबर 2024 से एक जनवरी 2025 तक देसी शराब की लगभग 126000 लीटर यानी 630,000 टेट्रा पैक की चार करोड़ 41 लाख की बिक्री हुई। अंग्रेजी शराब की 36280 बोतल यानी 2.5 करोड़ की बिक्री हुई। इसी प्रकार बीयर की 67000 कैन लगभग 87 लाख रुपये की बिक्री हुई। बताया कि नए साल 2025 के जश्न में एक अनुमान के तौर पर सात करोड़ 78 लाख की शराब बिक गई।

एसपी आजमगढ़ को सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने स्टार एवं कॉलर बैज लगाकर दी बधाई  #आजमगढ़ : आज ब...
02/01/2025

एसपी आजमगढ़ को सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने स्टार एवं कॉलर बैज लगाकर दी बधाई

#आजमगढ़ : आज बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात IPS हेमराज मीना को सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति के उपलक्ष्य में पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ के कार्यालय में रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण द्वारा एसपी हेमराज मीना को उनके कंधों पर नई जिम्मेदारियों का प्रतीक चिह्न स्टार एवं कॉलर बैज लगाया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जनता की सेवा में नए उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

पुलिसकर्मियों को कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नत होने पर एसपी ग्रामीण ने स्टार लगाकर दी बधाई #आजमगढ़ : एसपी ग्...
01/01/2025

पुलिसकर्मियों को कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नत होने पर एसपी ग्रामीण ने स्टार लगाकर दी बधाई

#आजमगढ़ : एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 12 पुलिसकर्मियों को कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधो पर स्टार लगाकर बधाई दी गयी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी गयी।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में आज बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा जिले में तैनात 12 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए मेराज अनवर, सद्दाम हुसैन, अर्खित श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार यादव, ज्ञान यादव, शहादत अंसारी,आशीष पांडे, रमाकांत पटेल, पुष्पराज, मंतोष कुमार, रईस अंसारी, चंद्रमा मिश्रा को कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई। एसपीआरए द्वारा उन्हे निर्देशित किया गया कि अपने नई जिम्मेदारियों को भली-भाँति समझे तथा प्राथमिकता के आधार पर दिए गए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।

आज़मगढ़ पहुँचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर निशाना, बोले सनातन को कलंकित करना रहा है सपा का चरित्र #आजमगढ़ : भाजपा क...
01/01/2025

आज़मगढ़ पहुँचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर निशाना, बोले सनातन को कलंकित करना रहा है सपा का चरित्र

#आजमगढ़ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा, समाजवादी पार्टी का चरित्र रहा है सनातन धर्म को कलंकित करना। संभल में जो सर्वे हो रहा है वह न्यायालय के आदेश पर हो रहा है।

जनपद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व राज्यपाल फागू चौहान के पत्नी और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण तिवारी के निधन के बाद उनके आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद वह भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा मीडिया से वार्ता की गई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा हमेशा से सनातन की विरोधी रही है। आप देखें किस प्रकार अयोध्या में कारसेवकों का नरसंहार कराने का कार्य किया गया। साधु, संत, महात्मा, मठ-मंदिर के बारे में सपा के लोग जिस प्रकार बयानबाजी करते हैं, उनका एजेंडा है सनातन को गाली देकर समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाना।

संभल में सर्वे को जो विषय है उस स्थान का सर्वे करने का आदेश न्यायालय ने दिया है। सपा में जिस प्रकार की पारिवारिक लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे सरकार के कार्यों पर पूरा भरोसा है। आज जो कानून का राज है उस पर हमेशा हम लोगों का विश्वास रहा है।

सपा ने हमेशा कानून के साथ खिलवाड़ किया है और चुनौती देने का कार्य किया है। आपने देखा संभल में किस प्रकार की घटना हुई। सर्वे के दौरान इन लोगों ने किस प्रकार से बवाल किया। उन्होंने कहा कि 2027 में हम मोदी और योगी की रणनीति पर कार्य करते हुए फिर अपनी सरकार बनाएंगे।

हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर चलती है। संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर हम आगे बढ़ने का कार्य करते हैं। इस मौके पर गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पूर्व सांसद संगीता आजाद, पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद, अरुण कांत यादव, वंदना सिंह, जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल, पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, गांजा के साथ एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार #आजमगढ़ : आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने मंगलवार की ...
01/01/2025

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, गांजा के साथ एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार

#आजमगढ़ : आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने मंगलवार की देर शाम को अभियान के दौरान एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 43.27 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। इसकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार होने वालों में सात महिलाएं शामिल है।

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर डीएम के निर्देश पर उप आबकारी आयुक्त आनंद प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार एवं सहायक आबकारी आयुक्त रामअवध सरोज व राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा था।

जहां वाराणसी- आजमगढ़ मार्ग पर गोमाडीह हाइवे कट से आगे ग्राम असाउर टीकर के पास 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 43.27 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इनके पास से 11 मोबाइल व 6,150 रुपये नकदी बरामद हुआ। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि ये गांजा की तस्करी के लिए तीन से चार लोगों का पारिवारिक समूह बनाकर गोरखपुर से रायपुर (छत्तीसगढ़) ट्रेन व बस से पहुंचते हैं। जिससे आम लोगो को शक न हो सके। इसके बाद रायपुर से गांजा खरीद कर गोरखपुर जाकर अपने घरों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आस-पास के ग्राहकों को बेंचा करते हैं। गांजा की तस्करी करते समय बीच रास्ते में वाहन को बदल दिया जाता है ताकि ये पकड़े नहीं जा सकें।

शनि निवासी चांदपट्टी थाना रौनापार, मन्नू निगम निवासी अमरूद मंडी चकला औवल शिवपुर कालोनी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर, शनिदेवल निषाद निवासी नवरिया बाधागाढ़ा, थाना बेलीपार, जनपद गोरखपुर, मोनी निषाद ग्राम शेरगढ़, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर, सविता निषाद निवासी अमरूदमंडी चकला औवल, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर, फूला निषाद निवासी पट्टन चौराहा, थाना अहिरौली, जनपद कुशीनगर, पूजा निषाद निवासी खोपा पेड़रा, थाना एकौना, जनपद देवरिया, दीपा निषाद निवासी अवल चकला, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर, सोनमती निषाद निवासी अवल चकला, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर, नीलम निषाद निवासी हडबड़बंधा, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर, अश्वनी निवासी मेहबा, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर व रिंकू देवी निवासी सिसई थाना कसया जनपद कुशीनगर के रूप में हुई।

Azamgarh Report की तरफ से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
01/01/2025

Azamgarh Report की तरफ से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के सभी स्कूल #आजमगढ़ : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने विज्ञप्ति के माध्यम से ...
30/12/2024

14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के सभी स्कूल

#आजमगढ़ : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में जनपद आजमगढ़ के समस्त परिषदीय व मान्यता प्राप्त हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। बीएसए ने उक्त आदेश का अक्षरश: पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। तबीयत बि...
26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती में कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एम्स ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। कमेंट कर आप भी दें श्रद्धांजलि

मनबढ़ युवक ने दुकानदार को मारी गोली, ग्रामीणों ने मार पीटकर किया पुलिस के हवाले  #आज़मगढ़ : कप्तानगंज-अहरौला मार्ग पर स्थि...
26/12/2024

मनबढ़ युवक ने दुकानदार को मारी गोली, ग्रामीणों ने मार पीटकर किया पुलिस के हवाले

#आज़मगढ़ : कप्तानगंज-अहरौला मार्ग पर स्थित एक दूकान में बुधवार की शाम मिठाई लेने पहुंचे एक मनबढ़ ने दुकानदार पर तमंचे से फायर कर दिया। इस घटना में दुकानदार घायल हो गया। मनबढ युवक को लोगों ने मेहमौनी रोड से दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित अहरौला मार्ग पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस पर बुधवार की शाम चंद्र प्रकाश और उनकी पत्नी द्रोपदी बैठे थे। तभी एक युवक अपने दो साथियों के साथ मिठाई लेने के लिए पहुंचा। दो लोग तो बाहर रहे एक अंदर गया और चखने के लिए दो बार बर्फी मांगी। दुकान बंद होने का समय होने पर द्रौपदी ने कहा लेना है तो लीजिए नहीं तो दुकान बंद होने जा रही है। तभी उनका बेटा शुभम गुप्ता भी वहां पहुंच गया। द्रोपदी की बात से नाराज मनबढ़ युवक ने कट्टा निकाल लिया। शुभम ने उसके कट्टे वाले हाथ को दबोच लिया। इससे नाराज मनबढ़ ने कट्टे से फायर कर दिया, गोली शुभम के हाथ में लगी। इसके बाद मनबढ़ मौके से फरार हो गया। मेहमौनी रोड पर भागते समय कस्बे के लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को लेकर थाने गई। वहीं घायल शुभम को इलाज के लिए रानीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई।

49 साल पहले हुआ था आजमगढ़ की फूलमती का मुरादाबाद में किडनैप, एक कुएं की याद ने फिर परिवार से मिलवाया #आजमगढ़ : एक महिला ...
25/12/2024

49 साल पहले हुआ था आजमगढ़ की फूलमती का मुरादाबाद में किडनैप, एक कुएं की याद ने फिर परिवार से मिलवाया

#आजमगढ़ : एक महिला ने 49 साल बाद अपने परिवार को खोज निकाला और अपने परिवारजनों से मिली। परिवार के कई लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं। मगर महिला अपनी जड़ों से फिर मिलकर काफी भावुक हो गईं।

साल 1975 में 8 साल की बच्ची फूलमती का अपहरण मुरादाबाद के एक मेले से कर लिया गया था। उस दौरान पीड़िता अपनी मां के साथ मुरादाबाद के मेले में गई थी। उस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे टोफी का लालच दिया और उसे अपने साथ लेकर चला गया। उसने पीड़िता को कुछ दिन अपने साथ रखा और फिर उसे रामपुर के गंगवार के रहने वाले लालता प्रसाद के हाथों बेच दिया।

फिर पीड़िता की जिंदगी बदली और लालता प्रसाद ने उससे शादी कर ली। शादी के बाद दोनों के एक बेटा हुआ। आज पीड़िता के बेटे सोमपाल की उम्र 34 साल है। उम्र के इस पड़ाव पर आकर पीड़िता अपने परिवार की तलाश कर रही थी। पीड़िता को सिर्फ अपने मामा का नाम, मामा के गांव का नाम और मामा के घर में स्थित एक कुएं की हल्की-फुल्की याद थी।

इस पूरे मामले के बारे में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल को पता चला तो उन्होंने महिला को उसके परिवार से मिलाने का जिम्मा उठा लिया। जिले के सारे थानों में मामले की जानकारी भिजवा दी गई। एसपी के आदेश पर एक टीम भी बनाई गई। पुलिस टीम रामपुर गई और पीड़िता को आजमगढ़ लेकर आई।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके मामा का नाम रामचंद्र था। वह चूटीडाढ़ गांव में रहते थे। उनके घर के आंगन में एक कुआं था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अब ये गांव आजमगढ़ में नहीं बल्कि मऊ में है। यह गांव दोहरीघाट थाने के अंतर्गत आता है। पीड़िता द्वारा बताए गए पते को लेकर जब पुलिस पीड़िता के मामा के घर पहुंची तो पता चला कि उसके पिता समेत 2 मामा की मौत हो चुकी है। उसके सिर्फ 1 ही मामा जिंदा है। महिला के वहीं रामचंद्र मामा जिंदा थे, जिनका नाम पीड़िता को याद था।

महिला के मामा की उम्र भी काफी हो चुकी थी। मगर उन्हें याद था कि उनकी भांजी 49 साल पहले लापता हो गई थी। इसके बाद महिला को पुलिस ने उसके मामा और परिजनों से मिलवाया। भांजी और बेटी से मिलकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिला का बेटा भी अपने ननिहाल में आकर काफी खुश था। फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है। लोग पुलिस की भी काफी तारीफ कर रहे हैं।

Address

Azamgarh
276001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azamgarh Report posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Azamgarh Report:

Videos

Share