Achi Bate

Achi Bate Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Achi Bate, Digital creator, Azamgarh.

याद है बचपन में : गर्मियों में स्कूल से लौटते वक़्त ये अपनी पहली चाहत हुआ करती थी kiss kiss की pasand thi comment box me...
15/01/2025

याद है बचपन में : गर्मियों में स्कूल से लौटते वक़्त ये अपनी पहली चाहत हुआ करती थी kiss kiss की pasand thi comment box me like

15/01/2025
यह एक मुस्लिम घर है जिसमें कुरान था। अल्लाह ने हज़रत इब्राहीम (अ.स.) की तरह इस घर को आग से बचाया।
14/01/2025

यह एक मुस्लिम घर है जिसमें कुरान था। अल्लाह ने हज़रत इब्राहीम (अ.स.) की तरह इस घर को आग से बचाया।

आज तक कोई खान के जुबान से फिलिस्तीन के लिए आवाज तक ना उठी वही वही Honey Singh उतरे फिलिस्तीन के स्पोर्ट मे लहराया फिलिस्...
14/01/2025

आज तक कोई खान के जुबान से फिलिस्तीन के लिए आवाज तक ना उठी वही वही Honey Singh उतरे फिलिस्तीन के स्पोर्ट मे लहराया फिलिस्तीन का झंडा

コン

अमेरिका    आग.  बर्फ़आधे अमेरिका में आग लगी है आधा बर्फ से ढका है,, बेशकमेरा अल्लाह हर शय पे कादिर है।।।
14/01/2025

अमेरिका आग. बर्फ़

आधे अमेरिका में आग लगी है आधा बर्फ से ढका है,, बेशक

मेरा अल्लाह हर शय पे कादिर है।।।

14/01/2025

कौवा अपनी मर्जी से खुद को चीटियों से क्यों कटवाता है !

दरअसल अल्लाह ने हर मखलूक को एक मकसद के साथ बनाया है। जब कौवे को लगता है कि उसके पंखों में कीड़े या पैरासाइट्स आ गए हैं तो वो चीटियों के घर पहुंचता है और उन्हें डिस्टर्ब करने लगता है। तब चीटियां उसे काटती हैं और फार्मिक एसिड छोड़ती हैं, इस एसिड से कौवे के पंखों में लगे सारे पैरासाइट्स मर जाते हैं और यह उसके लिए एक नेचुरल पेस्टिसाइड का काम करता है। इसीलिए हर कौवा समय-समय पर चींटियों के सर्विस सेंटर जाकर अपनी बॉडी की सर्विस करवाता है।

यही है अल्लाह की कुदरत जहां हर मखलूक एक दूसरे की मदद के लिए बनाई गई है।

इंटरनेट की ताकत को समझो1) GOOGLE आर्टिकल पोस्ट नहीं करता2) AMAZON के पास कोई स्टोर नहीं है3) ZOMATO का कोई रेस्टोरेन्ट न...
14/01/2025

इंटरनेट की ताकत को समझो

1) GOOGLE आर्टिकल पोस्ट नहीं करता

2) AMAZON के पास कोई स्टोर नहीं है

3) ZOMATO का कोई रेस्टोरेन्ट नहीं है कार्ड रस्टार

4) OLA के के पास खुद की कार नहीं है

5) OYO के पास खुद का होटल नहीं है

6) NETFILX का कोई TV चैनल नहीं है

7) YOUTUBE खुद कोई कंटेंट नहीं बनाता

8) कुछ नहीं है फिर भी पैसा छाप रहे है

यह फोटो देखिये और कहिए सुभहानल्लाहअल जज़ीरा के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मौजूद एक मुस्लिम के घर में मुक़द्दस और पवित्र कु...
14/01/2025

यह फोटो देखिये और कहिए सुभहानल्लाह

अल जज़ीरा के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मौजूद एक मुस्लिम के घर में मुक़द्दस और पवित्र कुरान थी,

इसलिए अल्लाह ताला ने उसे एक बड़ी आपदा से बचा लिया. जबकि उसके आस पास का सारा घर जल गया

ये मोबाइल भी क़यामत का हुनर रखता हैआदमी घर में है दुनिया की ख़बर रखता हैकल तलक रहती थीं किरदार पे नज़रें लेकिनआज का आदमी...
14/01/2025

ये मोबाइल भी क़यामत का हुनर रखता है
आदमी घर में है दुनिया की ख़बर रखता है

कल तलक रहती थीं किरदार पे नज़रें लेकिन
आज का आदमी कपड़ों पे नज़र रखता है

उससे मिलना तो ज़रा दूर से बातें करना
अपनी बातों में वो लफ्ज़ों के भंवर रखता है

मैने उस दुश्मने जानी को भी अपना जाना
जो मुखालिफ है मिरा मुझ पे नज़र रखता है

झूठ शाहों का सही फिर भी पकड़ जाता है
सच किसी का हो बहरहाल असर रखता है



#मोबाइल #आदमी #घर #दुनिया #दुश्मन #झूठ #सच #कयामत #शायरी #गजल

Yah kaon si chidia hai              देखा सबने हे, मगर नाम अटपटा सा हेयह कोनसी चिड़िया है
13/01/2025

Yah kaon si chidia hai देखा सबने हे, मगर नाम अटपटा सा हे

यह कोनसी चिड़िया है

कुदरत जब किसी के साथ किए गए धोखे की सजा देती है, तो याद रखना बोलने लायक तो दूर की बात है रोने लायक भी नहीं छोड़ती.!
13/01/2025

कुदरत जब किसी के साथ किए गए धोखे की सजा देती है, तो याद रखना बोलने लायक तो दूर की बात है रोने लायक भी नहीं छोड़ती.!

बहुत थे मेरे भी इसदुनिया में अपने। फिर सच बोलने का नशा हुआ।और हम लावारिस हो गए।
12/01/2025

बहुत थे मेरे भी इस

दुनिया में अपने। फिर सच बोलने का नशा हुआ।

और हम लावारिस हो गए।

सातवी क्लास में पुलिस अफसर को पढ़ाने वाले टीचर / उस्ताद अनवर शाह साहब जब अपनी शिकायत लेकर थाने पोहचे तो पुलिस ऑफिसर ने उ...
12/01/2025

सातवी क्लास में पुलिस अफसर को पढ़ाने वाले टीचर / उस्ताद अनवर शाह साहब जब अपनी शिकायत लेकर थाने पोहचे तो पुलिस ऑफिसर ने उन्हें पहचान लिया,,

और उन्हें इज़्ज़तो इकराम के साथ सोफे पर बिठाया और खुद अपने उस्ताद के क़दमों में बैठ कर उनकी शिकायत सुनी और उनके मससले को हल किया।।

तस्वीर से सबक मिलता है की आदमी कितना ही बड़ा हो जाए । कितनी ही बड़ी पोस्ट पर फाइज़ हो जाए। अपने उस्तादों, टीचरों की इज़्ज़त और ताज़ीम करे तो कामयाबी उसका मुक़द्दर बन जाती है।

ख़ालिक़ ने अपने क़हर का तेवर दिखा दिया., मिट्टी में दुश्मनों का इरादा मिला दिया.!मगरूर बनने वाले ऐ अमेरिका देख लें., रब ...
12/01/2025

ख़ालिक़ ने अपने क़हर का तेवर दिखा दिया., मिट्टी में दुश्मनों का इरादा मिला दिया.!

मगरूर बनने वाले ऐ अमेरिका देख लें., रब ने तेरे गुरुर को ज़िंदा जला दिया.!

हमारी टक्कर ऐसे लोगों से है जो दूध को बहा देते हैं घी को जला देते हैं मूत को पी जाते हैं और गोबर खा लेते है।
12/01/2025

हमारी टक्कर ऐसे लोगों से है जो दूध को बहा देते हैं घी को जला देते हैं मूत को पी जाते हैं और गोबर खा लेते है।

शादाब-ओ-शगुफ़्ता कोई गुलशन न मिलेगा दिल ख़ुश्क रहा तो कहीं सावन न मिलेगा तुम प्यार की सौग़ात लिए घर से तो निकलो रस्ते मे...
12/01/2025

शादाब-ओ-शगुफ़्ता कोई गुलशन न मिलेगा
दिल ख़ुश्क रहा तो कहीं सावन न मिलेगा

तुम प्यार की सौग़ात लिए घर से तो निकलो
रस्ते में तुम्हें कोई भी दुश्मन न मिलेगा

अब गुज़री हुई उम्र को आवाज़ न देना
अब धूल में लिपटा हुआ बचपन न मिलेगा

सोते हैं बहुत चैन से वो जिन के घरों में
मिट्टी के अलावा कोई बर्तन न मिलेगा

अब नाम नहीं काम का क़ाएल है ज़माना
अब नाम किसी शख़्स का रावन न मिलेगा

चाहो तो मिरी आँखों को आईना बना लो
देखो तुम्हें ऐसा कोई दर्पन न मिलेगा



#शायरी #गजल #बचपन #उम्र

Comment box me apni ray de aur post achhi lage to like share kare
12/01/2025

Comment box me apni ray de aur post achhi lage to like share kare

Address

Azamgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Achi Bate posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share