yadav_up_wala

yadav_up_wala this is yadav_up_wala, video, song, bhojpuri song,vlog, new, short video

राधा यादव सीनियर महिला T20 चैलेंजर ट्रॉफी के साथ।👑🔥❤️
04/12/2024

राधा यादव सीनियर महिला T20 चैलेंजर ट्रॉफी के साथ।👑🔥❤️

रिचा यादव और प्रिया यादव दोनों बहनों ने कुश्ती में लहराया परचम राष्ट्रीय ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में रिचा यादव ने ...
30/11/2024

रिचा यादव और प्रिया यादव दोनों बहनों ने कुश्ती में लहराया परचम

राष्ट्रीय ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में रिचा यादव ने -53 किलो भार वर्ग में 6 कुश्ती लड़कर रजत पदक एवं कांस्य पदक जीता और प्रिया यादव ने -49 किलो भार वर्ग में पहले ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 4 कुश्ती लड़कर कांस्य पदक जीतकर परचम लहराया I आप को बता दें बड़ी बहन रिचा यादव को देखकर छोटी बहन प्रिया यादव ने कुश्ती लड़ना शुरू किया था I

रिचा यादव और प्रिया यादव के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं I

11 साल की इप्सा यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो‌ को किया फतह मात्र चार दिन में 19 हजार फीट का रास...
29/11/2024

11 साल की इप्सा यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो‌ को किया फतह

मात्र चार दिन में 19 हजार फीट का रास्ता तय कर चोटी पर फहराया तिरंगा

11 वर्षीय इप्सा यादव
पुत्री अजय यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊँचे पहाड़
किलिमंजारो (गिलमन पॉईंट) को फतह कर भारतीय ध्वज लहराया है।
इप्सा यादव ने इसी चोटी पर अहीर रेजीमेंट का झंडा भी
फहराया है।

सूर्यकुमार यादव अपनी बहन की मेहंदी रश्म में मेहंदी लगाते हुए।
26/11/2024

सूर्यकुमार यादव अपनी बहन की मेहंदी रश्म में मेहंदी लगाते हुए।

औकात-औकात की बात है भाई तुम राजा भाई को ट्रॉल करते रह गए और वो आगे बढ़ता रह गया।एक इवेंट में राजा यादव और हरभजन सिंह को ...
26/11/2024

औकात-औकात की बात है भाई
तुम राजा भाई को ट्रॉल करते रह गए और वो आगे बढ़ता रह गया।
एक इवेंट में राजा यादव और हरभजन सिंह को चीफ गेस्ट बनाया गया 💝🥰 जलवा है यादवों का भाई जलवा प्यार और इश्क

उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री तेज प्रताप यादव जी को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामन...
24/11/2024

उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री तेज प्रताप यादव जी को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

24/11/2024
महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री अबू आसिम आजमी जी को जीत की हार्दिक बधाई ...
24/11/2024

महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री अबू आसिम आजमी जी को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

मयूरी यादव ने ऑल इंडिया पोस्टलबैडमिंटन टूर्नामेंट में जीते 3 गोल्ड मेडल मैसूर में आयोजित 38वीं ऑल इंडिया पोस्टलबैडमिंटन ...
22/11/2024

मयूरी यादव ने ऑल इंडिया पोस्टल
बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीते 3 गोल्ड मेडल

मैसूर में आयोजित 38वीं ऑल इंडिया पोस्टल
बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला डबल्स में गोल्ड
मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड और महिला टीम चैंपियनशिप में गोल्ड I
मयूरी यादव जी को बहुत बहुत बधाई I


🏸

दूध दही की ताकत देखनी है तो यादवों के किसी भी गांव में चले जाइए ऐसी प्रतिभाएं आपको गांव गांव घर घर देखने को मिलेंगी लेकि...
19/11/2024

दूध दही की ताकत देखनी है तो यादवों के किसी भी गांव में चले जाइए

ऐसी प्रतिभाएं आपको गांव गांव घर घर देखने को मिलेंगी लेकिन इन्हें उचित मंच न मिल पाने के कारण ये आगे नहीं बढ़ पाते। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसी प्रतिभाओं को अपना प्यार तथा समर्थन दें एवं इन्हें आगे बढ़ाने में पूर्ण योगदान करें।

आज मिलिए मऊनाथ भंजन के इस प्रतिभाशाली जिम्नास्ट अजय यादव से इनकी स्टेमिना और फ्लेक्सिबिलिटी वाकई में प्रशंसा के योग्य हैं। यह स्टेट लेवल पर खेल चुके हैं। इनकी बैक हैंडस्प्रिंग जैसी तकनीक में महारत हासिल करना यह दर्शाता है कि वे अपने खेल के प्रति कितने समर्पित हैं। उम्मीद है कि वे भविष्य में और भी सफलताएँ हासिल करेंगे और अपने क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।

अपने इस छोटे भाई के लिए एक शेयर जरूर करें 🙏

बाबा साहब का मिशन अधूरा,अखिलेश यादव करेंगे पूरा ...जय श्री राम 🙏 जय श्री कृष्ण 🙏
19/11/2024

बाबा साहब का मिशन अधूरा,
अखिलेश यादव करेंगे पूरा ...
जय श्री राम 🙏 जय श्री कृष्ण 🙏

पहलवान शक्ति यादव उत्तर प्रदेश कुश्ती जीतने के बाद 5 लाख इनाम || बधाई हो उत्तर प्रदेश के लाल
19/11/2024

पहलवान शक्ति यादव उत्तर प्रदेश कुश्ती जीतने के बाद 5 लाख इनाम || बधाई हो उत्तर प्रदेश के लाल

बागपत के सचिन यादव ने आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में 30 साल पुराना रिकॉर्ड (79.68) म...
18/11/2024

बागपत के सचिन यादव ने आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में 30 साल पुराना रिकॉर्ड (79.68) मीटर तोड़कर (84.21) मीटर का नया रिकॉर्ड बनाया

भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर है सचिन यादव

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तीन संगी बहनों ने स्वर्ण पदक जीता Iगुरुग्राम के वजीराबाद की तीन सगी बहनों से एक फिर से पदक जीत...
17/11/2024

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तीन संगी बहनों ने स्वर्ण पदक जीता I

गुरुग्राम के वजीराबाद की तीन सगी बहनों से एक फिर से पदक जीतकर समाज का नाम रोशन किया है। प्रिया यादव, गीता यादव और ऋतु यादव ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर पंजाब में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है I

तीनों बहनें कई बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी है। एक साथ खेलकर विश्व रिकार्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं।

तीनों बहनों को बहुत बहुत बधाई I

73वें अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स में जेवलिन थ्रो में उत्तर प्रदेश के बागपत के सचिन bयादव ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जी...
17/11/2024

73वें अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स में जेवलिन थ्रो में उत्तर प्रदेश के बागपत के सचिन bयादव ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता।

सचिन यादव ने 84.21 मीटर का शानदार थ्रो किया और तोड़ा 30 साल पुराना रिकार्ड।

दारोगा फैक्ट्री के नाम से मशहूर रौशन आनंद यादव सर ने एक साल पहले सबके सामने वादा किया था कि जो लड़का या लड़की दारोगा के ...
15/11/2024

दारोगा फैक्ट्री के नाम से मशहूर रौशन आनंद यादव सर ने एक साल पहले सबके सामने वादा किया था कि जो लड़का या लड़की दारोगा के टॉप 20 रैंक में आएगा, उसे बुलेट दी जाएगी। उस समय बहुत लोगों को लगा कि ये सिर्फ कहने की बात है, लेकिन आज जब रैंक जारी हुआ तो टॉप 20 में 7 लड़कों का नाम आया, और सभी को सर ने चमचमाती हुई बुलेट दे दी।

रौशन यादव सर जो कहते हैं, वह न सिर्फ कहते हैं, बल्कि उसे पूरा भी करते हैं और वो भी पूरे विश्वास के साथ। उनके इसी समर्पण और निष्ठा ने उन्हें सबका प्रिय बना दिया है।

Comment kre bataye jarur
15/11/2024

Comment kre bataye jarur

स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए, गुरुग्राम की सुपरबाइक रेसर और डेंटिस्ट डॉ. नेहरिका यादव, पुरुषों के बीच रेसिंग की दुनिया म...
14/11/2024

स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए, गुरुग्राम की सुपरबाइक रेसर और डेंटिस्ट डॉ. नेहरिका यादव, पुरुषों के बीच रेसिंग की दुनिया में नाम कमा रही हैं। नेहरिका कहती हैं, "जब तक हेलमेट उतार न दूं, किसी को पता नहीं चलता कि मैं एक महिला हूं।" उन्होंने मलेशिया के सेपांग और इटली के मुगेलो इंटरनेशनल सर्किट्स पर रेसिंग की है, और 1000cc श्रेणी में भारत की एकमात्र महिला रेसर के तौर पर तीन साल तक JK Tyre सुपरबाइक चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। महिलाओं को प्रेरित करने के लिए वह गांवों में जाकर जागरूकता फैलाना चाहती हैं।

Address

Azamgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when yadav_up_wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to yadav_up_wala:

Videos

Share