अभ्युदय

अभ्युदय !! रामो विग्रहवान धर्म: !!
!!नमस्ते हिन्दू भूमे परम वन्दे मातृभूमे नमो नमः !!
(109)

सनातन धर्म, हिन्दू संस्कृति,परम्पराएँ,इतिहास, प्राचीन जीवन दर्शन, संस्कृत भाषा, संस्कृति, लोक जीवन, लोक उत्सव, मिट्टी के रंग, विरासत : प्राचीन मंदिर,गढ़,किल्ले इत्यादि विषयों के साथ आधुनिक, राजनीतिक, समसामयिक विषय ! कुटुंब, समाज, देश की उत्तरोत्तर प्रगति के, अभ्युदय हेतु प्रयासरत् ! यू ट्यूब चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब करें ! ��

YOU TUBE :
https://youtube.com/channel/UCEfpNXB7-JxT8VV9WaeNRHA

15/12/2024

कृष्णा नदी का उद्गम स्थल, महाबलेश्वर !!🌼🚩

सिंडिकेट के प्रेसिडेंट पुष्पा भाऊ से 2000 टन लाल चंदन डायरेक्ट खरीद लिया है !अब इसका हलवा बनेगा !😂
14/12/2024

सिंडिकेट के प्रेसिडेंट पुष्पा भाऊ से 2000 टन लाल चंदन डायरेक्ट खरीद लिया है !

अब इसका हलवा बनेगा !😂

आज मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा, दत्त जयंती के रूप में भी मनाई जाती है। मान्यता अनुसार इस दिन भगवान दत्तात्रेय का जन्म हुआ...
14/12/2024

आज मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा, दत्त जयंती के रूप में भी मनाई जाती है। मान्यता अनुसार इस दिन भगवान दत्तात्रेय का जन्म हुआ था। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान दत्तात्रेय को ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों का स्वरूप माना जाता है। दत्तात्रेय में ईश्वर एवं गुरु दोनों रूप समाहित हैं जिस कारण इन्हें श्री गुरुदेवदत्त भी कहा जाता है।

ब्रह्माजी के मानसपुत्र महर्षि अत्रि इनके पिता तथा कर्दम ऋषि की कन्या और सांख्यशास्त्र के प्रवक्ता कपिलदेव की बहन अनुसूया इनकी माता थीं। श्रीमद्भागवत महापुराण में महर्षि अत्रि एवं माता अनुसूया के यहां त्रिदेवों के अंश से तीन पुत्रों के जन्म लेने का उल्लेख मिलता है।

भगवान दत्तात्रेय ने जीवन में कई लोगों से शिक्षा ली। दत्तात्रेय ने अन्य पशुओं के जीवन और उनके कार्यकलापों से भी शिक्षा ग्रहण की। भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरु हैं। पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, चंद्रमा, सूर्य, कपोत, अजगर, सिंधु, पतंग, भ्रमर, मधुमक्खी, गज, मृग, मीन, पिंगला, कुररपक्षी, बालक, कुमारी, सर्प, शरकृत, मकड़ी और भृंगी।

आप सभी को दत्त जयंती की शुभकामनाएँ..

🌼!! अवधूत चिंतन श्री गुरुदेव दत्त !!🌼

दिगम्बरा..दिगम्बरा.. श्रीपाद् वल्लभ दिगम्बरा!🙏

#भगवान_दत्तात्रेय

2017 में 11 वर्ष 6 माह के बच्चे से किसी ने पूछा की तुम्हारे जीवन का लक्ष्य क्या है ? उस बच्चे ने कहा मुझे सबसे कम उम्र क...
12/12/2024

2017 में 11 वर्ष 6 माह के बच्चे से किसी ने पूछा की तुम्हारे जीवन का लक्ष्य क्या है ?

उस बच्चे ने कहा मुझे सबसे कम उम्र का शतरंज वर्ल्ड चैंपियन बनना है....

बाकी आज 12 दिसंबर 2024 का दिन ऐतिहासिक है...अपने इस 18 साल के हीरो को बधाई दीजिए...बधाई हो चैस वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश !!😊🎉

कहा था ना कि जब तक वे नहीं चाहेंगे काल भी दरवाजे पर हाथ जोड़कर खड़ा रहेगा....परम् श्रद्धेय श्री सियाराम बाबा जी आज मोक्षदा...
11/12/2024

कहा था ना कि जब तक वे नहीं चाहेंगे काल भी दरवाजे पर हाथ जोड़कर खड़ा रहेगा....परम् श्रद्धेय श्री सियाराम बाबा जी आज मोक्षदा एकादशी के दिन प्रातः ब्रम्हमुहूर्त में इस धरा धाम को छोड़कर अपने ईष्ट श्री हरि के वैकुंठ धाम को प्रस्थान कर गए ! माँ नर्मदा का तट सुना हो गया....

कलियुग में भी आप जैसे सिद्ध संत का सानिध्य
अनगिनत लोगों को प्राप्त हुआ यह हम सभी का सौभाग्य है !

आपकी साधना, संस्कार, शुचिता, सरलता, सिद्धि का सनातन भारत सदा आशीर्वाद प्राप्त करता रहेगा।

ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दे...प्राणिमात्र के कल्याण और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हित ऐसी महान विभूति पुनः इस धरती पर जन्म ले यही ईश्वर चरणों में प्रार्थना है !

ॐ शांति ! जय सियाराम बाबा जी !!🌼🙏

झूठे हैरासमेंट के केस, एकतरफा बनाये गए कानूनों और करप्ट ज्यूडिशरी सिस्टम के चक्र ने एक और जान ले ली...ॐ शांति अतुल सुभाष...
10/12/2024

झूठे हैरासमेंट के केस, एकतरफा बनाये गए कानूनों और करप्ट ज्यूडिशरी सिस्टम के चक्र ने एक और जान ले ली...ॐ शांति अतुल सुभाष भाई !!🌼🙏

विभूति इतनी दिव्य है कि वे स्वयं जब तक नहीं चाहेंगे, काल भी कुटिया के द्वार पर हाथ जोड़े खड़े रहेगा।🙏🚩🚩जय सियाराम 🚩🚩
09/12/2024

विभूति इतनी दिव्य है कि वे स्वयं जब तक नहीं चाहेंगे, काल भी कुटिया के द्वार पर हाथ जोड़े खड़े रहेगा।🙏

🚩🚩जय सियाराम 🚩🚩

कुछ बनना है तो अपने अपने क्षेत्र के देवेंद्र फड़णविस बनिये...यही आज के समय का सार है....कम बोलना, लेकिन मुद्दे का बोलना.....
07/12/2024

कुछ बनना है तो अपने अपने क्षेत्र के देवेंद्र फड़णविस बनिये...यही आज के समय का सार है....

कम बोलना, लेकिन मुद्दे का बोलना..कुछ भी भूलिए मत..क्रोध है तो उसे मन में रखिये..योग्य समय की प्रतीक्षा कीजिये..समय आने पर भीड़ जाइये जी जान से...क्षणिक नहीं दीर्घकालिन लाभ का विचार करिये...आलोचनाओं का भी हँसकर सामना करना सीखिए...समय सबका आता है..समय आने पर सबका हिसाब कीजिये..भीड़ का हिस्सा बनने से अच्छा अपनी अलग पहचान सिद्ध कीजिये...

उनकी आलोचना करना आसान है...पर देवा भाऊ जैसे बनना कठिन...💝

उन्हें 1992 में पता था..कि वो कौन हैं..कुछ लोग 32 वर्ष बाद..2024 में भी,नहीं समझ पा रहे हैं..कि वो कौन हैं..... #संघर्षो...
06/12/2024

उन्हें 1992 में पता था..
कि वो कौन हैं..
कुछ लोग 32 वर्ष बाद..
2024 में भी,
नहीं समझ पा रहे हैं..
कि वो कौन हैं.....

#संघर्षों_की_गाथा

आज ६ दिसंबर, शौर्य दिवस पर श्री राम जन्मभूमि मुक्ति के सँघर्ष में बलिदान देने वाले सभी ज्ञात अज्ञात कारसेवकों के पावन चर...
06/12/2024

आज ६ दिसंबर, शौर्य दिवस पर श्री राम जन्मभूमि मुक्ति के सँघर्ष में बलिदान देने वाले सभी ज्ञात अज्ञात कारसेवकों के पावन चरणों में कृतज्ञता पूर्वक नमन वंदन श्रद्धांजलि.. जय श्री राम पहुँचे!

यह दिन हम सभी की स्मृतियों में जीवंत रहे !🙏🚩

अवधपुरी तो झाँकी है...काशी मथुरा बाकी है...

#शौर्य_दिवस

   #अभ्युदय_quiz   🌼🚩
04/12/2024



#अभ्युदय_quiz 🌼🚩

जय भोलेनाथ !!😍🙏💝👌
03/12/2024

जय भोलेनाथ !!😍🙏💝👌

ये वाकई हास्यास्पद है...इससे बढ़िया तो दूल्हा के माथे पर ही डिसप्ले लगवा देते...BPSC TEACHER ! 😅
30/11/2024

ये वाकई हास्यास्पद है...इससे बढ़िया तो दूल्हा के माथे पर ही डिसप्ले लगवा देते...BPSC TEACHER ! 😅

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ! रा स्वयंसेवक संघ की अनूठी पहल...अकेले पुणे के पिम्परी चिंचवड़ से 1 लाख थैले और थालियाँ प्रयागर...
29/11/2024

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि !
रा स्वयंसेवक संघ की अनूठी पहल...

अकेले पुणे के पिम्परी चिंचवड़ से 1 लाख थैले और थालियाँ प्रयागराज कुंभ में भेजने का लक्ष्य है ! आप सब भी अपने गाँव शहर में इस अनूठे अभियान का हिस्सा जरूर बने...💝🙏

जीवन में कभी भगवद भक्तों को समस्याओं से विचलित नहीं होना चाहिए अपने इष्ट के प्रति समर्पित रहना चाहिये  !! आज सैकड़ो वर्षो...
28/11/2024

जीवन में कभी भगवद भक्तों को समस्याओं से विचलित नहीं होना चाहिए अपने इष्ट के प्रति समर्पित रहना चाहिये !! आज सैकड़ो वर्षों बाद भी 5 लाख का समाज माउली की पालखी के साथ आषाढ़ी की वारी में आळंदी से पंढरपुर पैदल श्री हरि के दर्शन करने जाता है...हर वर्ष अखिल विश्व ब्रम्हांड नायक स्वयं अपने प्रिय भक्त से मिलने आते है..कार्तिकी वारी और माउली के संजीवन समाधि उत्सव में भगवद भक्तों को आनन्द देने वाले अलंकापुरी तीर्थ आळंदी में 10 लाख समाज जमा होता है... ज्ञानोबा माउली का जयजयकार करते है...उनके द्वारा लिखा ग्रन्थ "ज्ञानेश्वरी" लाखों लोगों को जीवन की दिशा दिखा रहा है..भगवद भक्ति से जोड़ रहा है...

आज कार्तिक वद्य त्रयोदशी, कैवल्य साम्राज्य चक्रवर्ती संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज का 724 वाँ संजीवन समाधि सोहळा !!

महा कैवल्य और वैराग्य की साक्षात मूर्ति ने संजीवन समाधी ग्रहण की...ऐसा कहते है अपने प्रिय भक्त को समाधिस्त होते देख कर स्वयं श्री हरि के नेत्रों में अश्रु आ गए..और पंढरपुर में विष्णुपद नाम के स्थान पर वो कई दिवस एकांत में रहे !

जीवंत समाधि में देह कालांतर में पंच महाभूत तत्वों में विलीन होता है.. संजीवन अर्थात पंच महाभूत तत्वों के साथ ही अमरत्व को प्राप्त कर लेना ये श्री विठ्ठल की भक्ति और साधना से उन्होंने प्राप्त किया...समाधिस्त होकर भी भगवद भजन में लीन है उनका विश्व के साथ संवाद शुरू है..सूक्ष्म रूप में वो आज भी अलंकापुरी में निवास कर रहे है....राम कृष्ण हरि महामंत्र का जप कर रहे है...

ज्ञानदेवें घेतले दान |
ह्रदयी धरूनियां ध्यान |
समाधि बैसला निर्वाण |
कथा किर्तन करीतू ||

आज संजीवन समाधि दिवस के अवसर पर श्री हरि और उनके अनन्य प्रिय भक्त माउली ज्ञानेश्वर महाराज के श्री चरणों में त्रिवार वंदन नमन पहुँचे !! 🌼

जय जय राम कृष्ण हरि !!🙏🚩

हालांकि महिला SPG कर्मचारी कई सालों से है, लेकिन शायद ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई महिला SPG जवान ...
28/11/2024

हालांकि महिला SPG कर्मचारी कई सालों से है, लेकिन शायद ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई महिला SPG जवान दिखाई दी है. 🙏

बचपन में कभी किसी चबूतरे के पास से निकलते थे। एकांत, छोटे से मंदिर में कोई अकेला दीपक अंधेरे को मिटाता हुआ राह दिखा रहा ...
26/11/2024

बचपन में कभी किसी चबूतरे के पास से निकलते थे। एकांत, छोटे से मंदिर में कोई अकेला दीपक अंधेरे को मिटाता हुआ राह दिखा रहा होता। दादाजी से पूछने पर- "यह किसका मंदिर है?" वह गंभीर हो जाते थे। फिर एक-एक कर उन हुतात्माओं के ओजस्वी बलिदान की कहानियाँ सुनने को मिलतीं जो देश-धर्म पर अपना सबकुछ देकर स्वर्ग में जा बैठे थे। जिन्हें लोक ने देवता मानकर पूजा.... कि बात केवल एक गाय, एक गाँव, एक मंदिर या एक स्त्री के सम्मान की नहीं थी। वह एक ही बलिदान, पूरे-पूरे भवितव्य को पलटने की क्षमता रखता था।

फिर आई 26 नवंबर 2008... भय बदहवासी, रक्त , फायरिंग, धमाके, आग, मृत्यु !!!!
और ड्रेस बदल-बदलकर कैमरों के सामने टहलता विश्वासघात!
हिंदुओं के माथे पर आतंकवाद का ठप्पा लगाकर 'हर्ब' को 'इस्लाम' कर देने की तैयारी थी। हाथों में कलावा, जेब में हिंदू नाम के फर्जी id कार्ड और जेल में पहले से ठूँसकर प्रताड़ित किए जाते कुछ निरीह हिंदू। रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक ही महिला पर अनेकों नार्को टैस्ट, अश्लीलता का नंगा नाच! संसद में भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ती तत्कालीन सरकार... और क्या चाहिए था! किताबें और 'रिसर्च' तो पहले से तैयार थे! एकदम फूल प्रूफ प्लान!

और फिर अचानक इन पिशाचों के सामने आप आ गए हे शौर्य के घनीभूत पुंज! और बंदूक पर सीना अड़ा दिया! देश बच गया। आप दिव्य हुतात्माओं की पूज्य पंक्ति में जा बैठे।

उस एक आतंकी कसाब के जीवित पकड़े जाने का प्रभाव इतना बड़ा था कि कुछ सौ या हजार या लाख लोगों की ही जान नहीं बची बल्कि इस देश की आने वाली कई पीढ़ियाँ बच गईं।

अशोक चक्र से सम्मानित अमर हुतात्मा तुकाराम ओंबले जी आपका थान करोड़ों भारतवासियों के हृदय में है जहाँ कृतज्ञता का एक दीपक निरंतर जलता है.. अंधेरे को मिटाता हुआ। 🙏🏻🇮🇳

साभार : तनया प्रफुल्ल गड़करी

सर्दियों में ऐसे सिम्पल और स्वादिष्ट देसी भोजन का कोई तोड़ नहीं !Today special, तुवर के दाने से बने कढ़ी गोळे, भाकर & मेथी...
24/11/2024

सर्दियों में ऐसे सिम्पल और स्वादिष्ट देसी भोजन का कोई तोड़ नहीं !
Today special, तुवर के दाने से बने कढ़ी गोळे, भाकर & मेथीची भाजी !! 🥰💝👌

Address

AYODHYA
Ayodhya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अभ्युदय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Ayodhya

Show All