RRavi sahu

RRavi sahu hey guys I am

29/01/2024

💕💕💕🙏🏾🙏🏾🙏🏾

24/01/2024

पीएम_मोदी_ने_मांगी_प्रभु_श्री_राम_से_माफ़ी....___@
RRavi sahu @फ़ॉलोअर्स

Jay shree Ram ♈
23/01/2024

Jay shree Ram ♈

23/01/2024
23/01/2024
23/01/2024
23/01/2024

अयोध्या राम जन्म भूमि

09/10/2023
Jay shree Ram ♈
08/10/2023

Jay shree Ram ♈

Ram Ram ♈
05/10/2023

Ram Ram ♈

Ram Ram ji,*त्याग का रहस्य*एक बार महर्षि नारद ज्ञान का प्रचार करते हुए किसी सघन बन में जा पहुँचे। वहाँ उन्होंने एक बहुत ...
02/10/2023

Ram Ram ji,*त्याग का रहस्य*

एक बार महर्षि नारद ज्ञान का प्रचार करते हुए किसी सघन बन में जा पहुँचे। वहाँ उन्होंने एक बहुत बड़ा घनी छाया वाला सेमर का वृक्ष देखा और उसकी छाया में विश्राम करने के लिए ठहर गये।

नारदजी को उसकी शीतल छाया में आराम करके बड़ा आनन्द हुआ, वे उसके वैभव की भूरि भूरि प्रशंसा करने लगे।

उन्होंने उससे पूछा कि.. *“वृक्ष राज तुम्हारा इतना बड़ा वैभव किस प्रकार सुस्थिर रहता है? पवन तुम्हें गिराती क्यों नहीं?”*

सेमर के वृक्ष ने हंसते हुए ऋषि के प्रश्न का उत्तर दिया कि- *“भगवान्! बेचारे पवन की कोई सामर्थ्य नहीं कि वह मेरा बाल भी बाँका कर सके। वह मुझे किसी प्रकार गिरा नहीं सकता।”*

नारदजी को लगा कि सेमर का वृक्ष अभिमान के नशे में ऐसे वचन बोल रहा है। उन्हें यह उचित प्रतीत न हुआ और झुँझलाते हुए सुरलोक को चले गये।

सुरपुर में जाकर नारदजी ने पवन से कहा.. *‘अमुक वृक्ष अभिमान पूर्वक दर्प वचन बोलता हुआ आपकी निन्दा करता है, सो उसका अभिमान दूर करना चाहिए।‘*

पवन को अपनी निन्दा करने वाले पर बहुत क्रोध आया और वह उस वृक्ष को उखाड़ फेंकने के लिए बड़े प्रबल प्रवाह के साथ आँधी तूफान की तरह चल दिया।

सेमर का वृक्ष बड़ा तपस्वी परोपकारी और ज्ञानी था, उसे भावी संकट की पूर्व सूचना मिल गई। वृक्ष ने अपने बचने का उपाय तुरन्त ही कर लिया। उसने अपने सारे पत्ते झाड़ डाले और ठूंठ की तरह खड़ा हो गया। पवन आया उसने बहुत प्रयत्न किया पर ढूँठ का कुछ भी बिगाड़ न सका। अन्ततः उसे निराश होकर लौट जाना पड़ा।

कुछ दिन पश्चात् नारदजी उस वृक्ष का परिणाम देखने के लिए उसी बन में फिर पहुँचे, पर वहाँ उन्होंने देखा कि वृक्ष ज्यों का त्यों हरा भरा खड़ा है। नारदजी को इस पर बड़ा आश्चर्य हुआ।

उन्होंने सेमर से पूछा- *“पवन ने सारी शक्ति के साथ तुम्हें उखाड़ने की चेष्टा की थी पर तुम तो अभी तक ज्यों के त्यों खड़े हुए हो, इसका क्या रहस्य है?”*

वृक्ष ने नारदजी को प्रणाम किया और नम्रता पूर्वक निवेदन किया- *“ऋषिराज! मेरे पास इतना वैभव है पर मैं इसके मोह में बँधा हुआ नहीं हूँ। संसार की सेवा के लिए इतने पत्तों को धारण किये हुए हूँ, परन्तु जब जरूरत समझता हूँ इस सारे वैभव को बिना किसी हिचकिचाहट के त्याग देता हूँ और ठूँठ बन जाता हूँ। मुझे वैभव का गर्व नहीं था वरन् अपने ठूँठ होने का अभिमान था इसीलिए मैंने पवन की अपेक्षा अपनी सामर्थ्य को अधिक बताया था। आप देख रहे हैं कि उसी निर्लिप्त कर्मयोग के कारण मैं पवन की प्रचंड टक्कर सहता हुआ भी यथा पूर्व खड़ा हुआ हूँ।“*

*नारदजी समझ गये कि संसार में वैभव रखना, धनवान होना कोई बुरी बात नहीं है। इससे तो बहुत से शुभ कार्य हो सकते हैं। बुराई तो धन के अभिमान में डूब जाने और उससे मोह करने में है।*। Ram Ram ji

Jay shree Ram
02/10/2023

Jay shree Ram

🏵️Ram Sita Ram Sita Ram Jai Jai Ram🏵️🏵️🌼🌳🏵️🌼🚩🚩🚩🚩🚩🏵️🌼🌳🏵️🌼
29/09/2023

🏵️Ram Sita Ram Sita Ram Jai Jai Ram🏵️
🏵️🌼🌳🏵️🌼🚩🚩🚩🚩🚩🏵️🌼🌳🏵️🌼

🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️*!!⛳🌞⛳ऊँ जय श्री राम⛳🌞⛳!!**!!🌞ॐ श्री राम चन्द्राय नमो नमःॐ🌞!!**!!🌞श्री रामदूतम मारुति नंदन नमः🌞!!*...
29/09/2023

🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
*!!⛳🌞⛳ऊँ जय श्री राम⛳🌞⛳!!*
*!!🌞ॐ श्री राम चन्द्राय नमो नमःॐ🌞!!*
*!!🌞श्री रामदूतम मारुति नंदन नमः🌞!!*
*…🏹…🚩…ऊँ जय श्री राम…🚩…🏹✍️*
*!!🌞•सूर्योदय हर सुबह होता है...👁️•मनोदय जीवन में एक बार...☝️•पर हमें सीख दोनों बेहतर देते हैं...🌞•एक रोज ऊर्जावान बनाता है...☝️•एक हमेशा के लिए मूल्यवान..⛳🏹⛳!!*
•••
*!!🙏•सौ दर्द हैं दुनियां में बस एक राहत तुम हो...*
*!!🌍•नफ़रतें बहुत हैं जहाँ में बस एक चाहत तुम हो..⛳🏹⛳*
*_/\_ मारुति नंदन नमो नमः कष्ट भंजन नमो नमः _/\_🚩*
*_/\_ असुर निकंदन नमो नमः श्री रामदूतम नमो नमः 🚩*
*!!🙏राम रामेति रामेति,रमे रामे मनोरमे🙏!!*
*!!🙏सहस्रनाम तत्तुल्यं,रामनाम वरानने🙏!!*
*!!🙏सभी भक्तोंजनो को जय श्री सीताराम🙏!!*
*!!~`•.,¸¸,.•´¯🙏⛳💖⛳🙏¯`•.,¸¸,.•´~!!*.,,

🏵️Ram Sita Ram Sita Ram Jai Jai Ram🏵️💠💐🥀💠💐🚩🔱🚩🔱🚩💠💐🥀💠💐
29/09/2023

🏵️Ram Sita Ram Sita Ram Jai Jai Ram🏵️
💠💐🥀💠💐🚩🔱🚩🔱🚩💠💐🥀💠💐

Today,s Best photo ❤❤❤❤❤❤
29/09/2023

Today,s Best photo
❤❤❤❤❤❤
























गुरुवार,सितंबर २८,२०२३💐🌲💐🌲💐🌲               🌻 जयश्रीराम 🌻                 (रामसेतु निर्माण)           राम नाम लिख जल में ...
29/09/2023

गुरुवार,
सितंबर २८,२०२३
💐🌲💐🌲💐🌲

🌻 जयश्रीराम 🌻
(रामसेतु निर्माण)

राम नाम लिख जल में डारे,
पाहन भार हीन होइ सारे।

स्थिर हुए सिन्धु जल ऊपर,
निश्चल सभी रखें ज्यों भूपर।

इंजीनियर भक्त दोउ भाई,
रामसेतु 'नल' 'नील' बनाई।

कंधे पर उठाइ दोउ वीरा,
राम भक्त हनुमत रणधीरा।

जय श्रीराम करत गुणगाना,
आगे चले वीर हनुमाना।

जय श्रीराम बजावत डंका,
बानर वीर चले सब लंका।
"प्रसाद"

पुष्टिमार्ग में आज के दिन को दान-एकादशी कहा जाता है। नंदकुमार रसराज प्रभु ने बृज की गोपियों से इन बीस दिनों तक दान लिया ...
27/09/2023

पुष्टिमार्ग में आज के दिन को दान-एकादशी कहा जाता है। नंदकुमार रसराज प्रभु ने बृज की गोपियों से इन बीस दिनों तक दान लिया है। प्रभु ने तीन रीतियों (सात्विक, राजस एवं तामस) से दान लिए हैं।

दीनतायुक्त, स्नेहपूर्वक, विनम्रता से दान मांगे वह सात्विक दान होता है।
वाद-विवाद व श्रीमंततापूर्वक दान ले वह "राजस दान" एवं हठपूर्वक, झगड़ा कर के अनिच्छा होते भी ज़ोर-ज़बरदस्ती कर के दान ले वह "तामस दान" होता है।

दान के दिनों में गाये जाने वाले कीर्तनों में इन तीनों प्रकार से लिये गए दान का बहुत सुन्दर वर्णन आता है।
प्रभु ने बृजवितान में, दानघाटी सांकरी-खोर में, गहवर वन में, वृन्दावन में, गोवर्धन के मार्ग पर, कदम्बखंडी में, पनघट के ऊपर, यमुना घाट पर आदि विविध स्थलों पर बृजभक्तों से दान लिया है और उन्हें अपने प्रेमरस का दान किया है। ईश्वर कभी भी कुछ भी बिना मूल्य के नहीं लेते।

श्रीकृष्ण द्वारा गोपियों से माखन छीनना केवल माखन चोरी नहीं बल्कि कंस के खिलाफ एक आंदोलन था..
ताकि गोपियों का माखन कंस के यहाँ मथुरा नहीं पहुंचे
यह अन्याय के विरोध में आवाज़ थी कृष्ण की......
प्रभु की लीलाएं कभी अकारण नहीं होती। जब वे देहधारी थे तब भी, और आज भी जब वे निराकार ब्रह्म रूप में विद्यमान हैं।

लक्ष्मण जी की रक्षा किस जड़ी बूटी से हुई थी?
27/09/2023

लक्ष्मण जी की रक्षा किस जड़ी बूटी से हुई थी?

Address

Ashoknagar

Website

https://www.instagram.com/ravi_sahu.00?igsh=NmRwaXdzaGFzbn

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RRavi sahu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RRavi sahu:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like