#Report : Nawab Siddiqui ,
अंडाल :- तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में निकाला रोड शो, तृणमूल के समर्थकों में दिखा भारी उत्साह ।#KhaasBaatIndia .
आसनसोल:आसनसोल के कुमारपुर इलाके में डाक्टर वी बी गुप्ता के घर में बुधवार अचानक आग लग गई जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की ख़बर फ़ैलते ही आस पास के लोग जुट गये l मोके पर स्थानीय पार्षद पंहुचे l ख़बर मिलते ही दमकल की एक गाड़ी पंहुची और दमकल कर्मियों की कड़ी मस्सक्त के बाद आग पर काबू पां लिया गया l स्थानीय पार्षद ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की l इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद दिलीप बराल ने बताया कि प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होंगी और उसके बाद यह आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई l
#khaasbaatindia
कुल्टी: रामनवमी के मौके पर मंगलवार देर रात को पुरे बराकर क्षेत्र मे रामनवमी की निकाली जाने वाली सोभा यात्रा भी अपने आप मे एक अलग ही पहचान रखती है, जिस सोभा यात्रा मे शामिल श्री राम भक्त जय श्री राम के नारों के साथ जैसे कई पारम्परिक को लेकर एक से बढ़कर एक कर्तव्य व कला प्रस्तुत करते हैं, ऐसे मे कुछ वर्षों से रामनवमी शोभायात्राओं के दौरान डीजे व शोभायात्रा मे शामिल कुछ असामजिक तत्वों के लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने के लगातार प्रयास को लेकर कई बार हिंसक घटनाएं सामने आई हैं जिसको लेकर पुलिस की सुरक्षा वेवस्था पर भी सवाल उठा है ऐसे मे किसी तरह की रामनवमी सोभायात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे जिसको लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के बराकर फाडी ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है, रामनवमी शोभायात्रा से पहले तमाम जाती धर्मो के लोगों को साथ मे लेकर हर थानो मे शांति समित
#Report : Nawab Siddiqui , हिंदू मुस्लिम समुदाय के एकता का मिसाल बना अंडाल का रामनवमी जलूस ।#KhaasBaatIndia .
हर जगह रामनवमी की धुन
नितुरिया के परवलिया में भी धूमधाम से मनाए गई रामनवमी
#ramnovmi #रामनोवमी #jayshriram #khaasbaatnews
#Report : Nawab Siddiqui , अंडाल में बड़े ही शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया रामनवमी का त्यौहार ।#KhaasBaatIndia .
#Report : Nawab Siddiqui , लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति माहौल हुआ गर्म , भाजपा नेता संजय चौधरी और उनके भाई पर हुआ हमला , इस घटना का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लग रहा है । #KhaasBaatIndia .
'जल्द घुटनों पर आएगी TMC', बंगाल में ममता सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी
#khaasbaatindia
पश्चिम बंगाल: सीएम ममता ने मोदी सरकार को कोसा
#khaasbaatindia
फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान के घर पहुंचे CM एकनाथ शिंदे
#khaasbaatindia
#Report : Nawab Siddiqui , अंडाल साउथ बाज़ार भाजपा कार्यालय में बीजेपी कर्मियों के उत्साह को बड़ाने के लिए उपस्थित हुए आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरिंदर सिंह अहलूवालिया । #KhaasBaatIndia .
जामुडिया थाने में रामनवमी की लेकर पीस कमिटी की बैठक।पुलिस अधिकारी सहित इलाके के व्यवसाई,सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
#khaasbaatindia
आसनसोल: जामुडिया के दामोदरपुर छठ घाट पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।
#khaasbaatindia
West Bengal:आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया ने आसनसोल के गोधुली कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपना चुनाव प्रचार प्रारम्भ किया l उनके साथ आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और बीजेपी नेता जीतेन्द्र तिवारी और उनके समर्थक भी उपस्थित थे l अहलूवालिया पूजा कर निकले तो मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कल भाई जितेंद्र तिवारी का फोन आया। उन्होंने कहा कि हमलोग पूजा कर रहें है, आप शामिल होंगे तो सभी को अच्छा लगेगा l उनके अनुरोध पर मैं यहां आया और पूजा अर्चना की lइसके बाद एक मीडिया कर्मी ने सवाल किया कि जितेंद्र तिवारी गुट के एक भाजपा कार्यकर्ता ने आपके रैली का विरोध किया, इसके अगेंस्ट क्या आप कार्यवाही करेंगे? मीडिया के सवाल पर अहलूवालिया जी कुछ बोलते उससे पहले जितेंद्र तिवारी भड़क गए और उन्होंने उस मीडिया कर्मी के हाउस पर ही सवाल उठा
आसनसोल:छठव्रतियों ने दिया सूर्य को अर्घ्य,तालाबों में गंदगी बेशुमार
#khaasbaatindia
West Bengal:जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या दो स्थित पुनियाडी गुरूद्वारा में आज बैशाखी पर्व के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लंगर का आयोजन किया गया। इस लंगर का लाभ आसपास इलाके के सैकड़ों लोगों ने उठाया। इस मौके पर पुनियाडी गुरूद्वारा कमिटी के लोगों ने कुछ बातें कही।
#khaasbaatindia
West Bengal:पहला बैशाख के शुभ अवसर पर आज जामुड़िया टीएमसी ब्लाक एक की ओर से जामुड़िया नंदी रोड स्थित नजरूल सतवार्षिक भवन में प्रथम वर्ष राज्य दिवस पालन कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत से पहले थाना मोड़ बस स्टैंड से एक रैली निकाली गई। यह रैली जामुड़िया बाजार सिनेमा मोड़ होते हुए सतवार्षिक भवन में आकर समाप्त हुई, जिसमें बाल कलाकारों ने अपने कला को खुब सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किए। इस मौके पर जिला सभाधीपति विश्वनाथ बाउरी, इन्द्र बाध्यकर, रुपाली माजी, राखी कर्मकार, प्रदीप मुखर्जी, अनिमेष बैनर्जी, अभिषेक रुईदास, सनत भट्टाचार्य, मिरदुल चक्रवर्ती, झिलीक चटर्जी, अखय बैनर्जी, प्रतिभानाथ राय ,शंकर मुखर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
#khaasbaatindia
133 वीं जयंती पर याद किए गए भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर
#दलित व पिछड़ों के उत्थान के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर एससीएसटी ओबीसी अल्पसंख्यक सोशल वेलफेयर सोसाइटी भी खोला गया#
कुल्टी:पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 101 के चिनाकुड़ी सोदपुर 9/10 नंबर कोलियरी इलाके मे भारत के संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती मनाई गई।उनके फोटो पर पुष्प गुच्छ चढ़ाकर उनको सम्मान दिया गया। इस मौके पर दलित व पिछड़ों की आवाज उठाने व उनकी आवाजों को बुलंद करने के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर एससीएसटी ओबीसी अल्पसंख्यक सोसल वेलफेयर सोसाइटी के नाम से एक संस्था भी खोला गया, जिस संस्था के अध्यक्ष राजनीती पासवान, सेकेट्री राजेश पासवान, वाइस प्रेसिडेंट पप्पू पासवान, ट्रेजरर गौतम पासवान को बनाया गया, जिस संस्था का उद्घाटन बाबा साहब की जयंती पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँ
आसनसोल:प्रति वर्ष की तरह इस साल भी आसनसोल के लोगों ने रंगारंग शोभा यात्रा के साथ नये साल का जश्न मनाया l प्रदेश के मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में शोभा यात्रा आसनसोल चर्च मोड़ से जीटी रोड पर आगे बढ़ा और राहालेन म्यूनिसिपल पार्क में जाकर समाप्त हुआ। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये l मंत्री मलय घटक एवं आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चाटर्जी ने राज्यवासियों को बांग्ला नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं l
#khaasbaatindia