Khaas Baat India

Khaas Baat India Khaas Baat India is a unit of Khaas Baat Media Group. It is a news channel that transmits news of the country, the world and your area to you.

Khaas Baat Media Group has always given priority to fair journalism.

19/04/2024

: Nawab Siddiqui ,
अंडाल :- तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में निकाला रोड शो, तृणमूल के समर्थकों में दिखा भारी उत्साह । .

18/04/2024

दिल्ली: डॉक्टर दिव्या गोयल का दिल्ली के भजनपुरा में सलून 99 के आउटलेट पर शानदार स्वागत किया गया । सलून 99 के प्रमुख सल.....

18/04/2024

आसनसोल:आसनसोल के बराबनी विधानसभा मे भाजपा कर्मी सभा में आपस में उलझें भाजपाई l खबरों के अनुसार गुरुवार यहां कर्मी .....

कोलकाता:तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें केंद्र की सत्ता में आने पर कई स...
17/04/2024

कोलकाता:तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें केंद्र की सत्ता में आने पर कई सामाजिक कल्याणकारी कदमों के साथ ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को रद्द करने का वादा किया गया है। राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, 'ये वे वादे हैं जिन्हें हम ‘इंडिया’ समूह के हिस्से के तौर पर पूरा करेंगे, जब गठबंधन की अगली सरकार बनेगी। '

17/04/2024

आसनसोल:आसनसोल के कुमारपुर इलाके में डाक्टर वी बी गुप्ता के घर में बुधवार अचानक आग लग गई जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की ख़बर फ़ैलते ही आस पास के लोग जुट गये l मोके पर स्थानीय पार्षद पंहुचे l ख़बर मिलते ही दमकल की एक गाड़ी पंहुची और दमकल कर्मियों की कड़ी मस्सक्त के बाद आग पर काबू पां लिया गया l स्थानीय पार्षद ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की l इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद दिलीप बराल ने बताया कि प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होंगी और उसके बाद यह आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई l

17/04/2024

कुल्टी: रामनवमी के मौके पर मंगलवार देर रात को पुरे बराकर क्षेत्र मे रामनवमी की निकाली जाने वाली सोभा यात्रा भी अपने आप मे एक अलग ही पहचान रखती है, जिस सोभा यात्रा मे शामिल श्री राम भक्त जय श्री राम के नारों के साथ जैसे कई पारम्परिक को लेकर एक से बढ़कर एक कर्तव्य व कला प्रस्तुत करते हैं, ऐसे मे कुछ वर्षों से रामनवमी शोभायात्राओं के दौरान डीजे व शोभायात्रा मे शामिल कुछ असामजिक तत्वों के लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने के लगातार प्रयास को लेकर कई बार हिंसक घटनाएं सामने आई हैं जिसको लेकर पुलिस की सुरक्षा वेवस्था पर भी सवाल उठा है ऐसे मे किसी तरह की रामनवमी सोभायात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे जिसको लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के बराकर फाडी ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है, रामनवमी शोभायात्रा से पहले तमाम जाती धर्मो के लोगों को साथ मे लेकर हर थानो मे शांति समिति की बैठक का आयोजन कर सबको शांतिपूर्ण ढंग से इस त्योहार को मनाने की हिदायत दी है, साथ मे रामनवमी शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर रोक भी लगा दिया है यहाँ तक की शोभायात्रा मे शामिल लोगों को किसी भी प्रकार के हथियार लेकर शामिल नही होने की भी हिदायत दी है, वहीं सभी शोभायात्राओं पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल कर रही है जिसकी एक झलक बराकर मे देखी गई बराकर पुलिस ड्रोन कैमरों को उड़ाकर ट्रायल रन भी कर चुकी है।

बराकर:बराकर गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान का बुधवार को समापन हुआ । इसी दौरान नगर निगम के चेयरमैन अ...
17/04/2024

बराकर:बराकर गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान का बुधवार को समापन हुआ । इसी दौरान नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी पहुंचे । इस संबंध में बताया जाता है कि आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 68 स्थित बराकर गायत्री शक्तिपीठ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान आयोजित किया गया । जहां लगातार प्रत्येक दिन विधि पूर्वक वेद माता गायत्री परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीय माताजी सहित अन्य देवी देवताओं का विधि पूर्वक पूजा अर्चना किया गया । इस दौरान लोगों ने मंदिर परिसर में गायत्री महामंत्र का जाप भी प्रत्येक दिन किया और यज्ञ किया । जिस अनुष्ठान का बुधवार को विधि पूर्वक पूर्णाहुति देकर संपन्न किया गया ।इसी दौरान आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी पहुंचे । जहां मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने वेद माता गायत्री के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर का भ्रमण किया । इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने श्री चटर्जी से अनुरोध किया कि मंदिर परिसर में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन का कनेक्शन दिया गया है । लेकिन यहां पानी नहीं आता है । जिस कारण मंदिर में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । इस पर श्री चटर्जी ने कहा कि अभी चुनाव का माहौल है । चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद ही उनसे संपर्क करें ताकि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ।

17/04/2024

दिल्ली:दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एस एस एस स्टूडियो में सिंगर हुमा खान द्वारा एक भव्य कार्यक्रम ईद मिलन स्पेशल करोक...

17/04/2024

: Nawab Siddiqui , हिंदू मुस्लिम समुदाय के एकता का मिसाल बना अंडाल का रामनवमी जलूस । .

17/04/2024

हर जगह रामनवमी की धुन
नितुरिया के परवलिया में भी धूमधाम से मनाए गई रामनवमी
#रामनोवमी

17/04/2024

बराकर।रामनवमी के मौके पर मंगलवार देर रात को पुरे बराकर क्षेत्र मे रामनवमी की निकाली जाने वाली सोभा यात्रा भी अपने ...

17/04/2024

: Nawab Siddiqui , अंडाल में बड़े ही शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया रामनवमी का त्यौहार । .

17/04/2024

: Nawab Siddiqui , लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति माहौल हुआ गर्म , भाजपा नेता संजय चौधरी और उनके भाई पर हुआ हमला , इस घटना का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लग रहा है । .

आसनसोल-जयपुर-आसनसोल ग्रीष्मकालीन स्पेशल खातीपुरा तक चलने की समय-सारणी में संशोधनआसनसोल, 16 अप्रैल, 2024:परिचालनिक कारणों...
16/04/2024

आसनसोल-जयपुर-आसनसोल ग्रीष्मकालीन स्पेशल खातीपुरा तक चलने की समय-सारणी में संशोधन

आसनसोल, 16 अप्रैल, 2024:परिचालनिक कारणों से रेलवे ने 03509/03510 आसनसोल-जयपुर-आसनसोल समर स्पेशल को जयपुर के बजाय खातीपुरा तक चलाने का निर्णय लिया है।

03509 आसनसोल-खातीपुरा ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिनांक 16.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को (11 यात्रा) 13:20 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:10 बजे खातीपुरा पहुँचेगी। तथा 03510 खातीपुरा-आसनसोल ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिनांक 17.04.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को (11 यात्रा) खातीपुरा से 14:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:40 बजे आसनसोल पहुँचेगी।

अपने मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

16/04/2024

दिल्ली:रोहिणी दिल्ली में महशूर निर्देशक शिवा दादू द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में अभिनेत्री डॉक्टर अभिलाषा .....

16/04/2024

'जल्द घुटनों पर आएगी TMC', बंगाल में ममता सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी

16/04/2024

पश्चिम बंगाल: सीएम ममता ने मोदी सरकार को कोसा

16/04/2024

फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान के घर पहुंचे CM एकनाथ शिंदे

16/04/2024

सीतारामपुर:सीतारामपुर अंतर्गत पोस्ट आफिस पाड़ा के श्री बजरंगबली समिति द्वारा मंगलवार को प्रातः काल नवनिर्मित ब.....

16/04/2024

: Nawab Siddiqui , अंडाल साउथ बाज़ार भाजपा कार्यालय में बीजेपी कर्मियों के उत्साह को बड़ाने के लिए उपस्थित हुए आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरिंदर सिंह अहलूवालिया । .

कुल्टी के नियामतपुर स्थित सूर्य मंदिर सरोवर में रविवार को संध्या बेला अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ्य के लिए हजारों की संख्या म...
15/04/2024

कुल्टी के नियामतपुर स्थित सूर्य मंदिर सरोवर में रविवार को संध्या बेला अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ्य के लिए हजारों की संख्या में व्रती उपस्थित होकर डूबते हुए भास्कर भगवान की अराधना करते हुए अर्ध्य दिया।दूसरे दिन लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व के चौथे चरण सोमवार को प्रातः काल उदयीमान सूर्य भगवान को अर्ध्य देकर चैती छठ पूजा का पारन के साथ पूजा संपन्न हुआ।अर्ध्य के उपरांत सभी पर्वतिनीयों सूर्य मंदिर जाकर सूर्य भगवान का पूजन किया और खीर प्रसाद ग्रहण किया।ज्ञात हो कि नियामतपुर सार्वजनिक छठ पूजा समिति एवं सूर्य मंदिर कमिटी अंतर्गत श्री श्री चैती छठ पूजा समिति नियामतपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी घाट सफाई, आलोक सज्जा,माईक व्यवस्था और निशुल्क पुजन सामाग्री व दुग्ध वितरित किया गया।अर्ध्य के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को खीर भोग वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत मंच संचालन श्री निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने किया।सूर्य मंदिर योग समिती के सदस्यों ने खीर भोग वितरण और स्वयंसेवी पुष्पा दास,संपुर्णा दी, अर्पिता पाल,मीरा प्रसाद, अनुराधा दी,चंपा धारा और अन्य महिलाएं स्वंयसेवी के रुप में सहयोग प्रदान किया।
वरिष्ठ सदस्यों में दुर्गा प्रसाद रुंगटा, जगन्नाथ प्रसाद,विरेन्द्र कुमार सिंह, बिनोद कुमार गुप्ता,डॉ रामा राउत,सुरेश चन्द्र गुप्ता,शंकर रजक,लिलू गोयल, घनश्याम बंसल उपस्थित थे।
श्री श्री चैती छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं में किशन सिंह, संदीप गुप्ता, जयदीप गुप्ता,संतोष वर्मा (टिन्कु), अधिवक्ता बिनोद सिंह सोलंकी, विरेन्द्र सिंह,सुनील भर,अजय साव,उत्तम गुप्ता,कौशिक मिश्रा ,उत्तम ,चंदन गुप्ता,निरज गुप्ता,निर्मल गुप्ता, रेखा साव,बिजय साव और समाजसेवी संजय उपस्थित थे।

15/04/2024

आसनसोल, 15 अप्रैल, 2024 :रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) .....

15/04/2024

सीतारामपुर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे बिजली विभाग की ओर से अजीबोगरीब हाई मास्क लाइट लग.....

15/04/2024

पश्चिम बंगाल:आसनसोल के चिनाकुड़ी बाजार में दिनदहाड़े हुई हत्या।जी हां,एक अपराधी ने व्यवसायी को मारी गोली। सोमवार...

15/04/2024

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार (14 अप्रैल) की सुबह हमलावरों ने ताबड़तोड़ फा....

15/04/2024

आसनसोल:ईसीएल मुख्यालय प्रांगण में दिनाँक 14 अप्रैल 2024 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती हर्ष....

15/04/2024

दिल्ली:रोहिणी दिल्ली में महशूर निर्देशक शिवा दादू द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में फैशन फिल्म मीडिया सहित समा....

Address

S. B. Gorai Road
Asansol
713301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khaas Baat India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khaas Baat India:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Asansol

Show All