GB Adventure

GB Adventure Vloger Reels Short Video Creator

17/08/2024

हमारे Youtube चैनल से
जुड़ने के लिए कमेंट में दिए गए, लिंक पर जाएँ। शुक्रिया।

ZAFARYAB JILANI: : إِنَّا ِلِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और मशहूर कानून...
17/05/2023

ZAFARYAB JILANI: : إِنَّا ِلِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और मशहूर कानूनदां जनाब जफरयाब जिलानी साहब का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में इंतक़ाल हो गया। अल्लाह उन की मग़फ़ेरत करे।

जिलानी साहेब, बाबरी मस्जिद का केस बहुत लडे और खूब लडे। जिलानी साहेब ने Indian Judiciary का पोल खोल कर रख दिया, अंतोगत्वा भारतीय उच्चतम न्यायालय को "Divine Judgment" मंदिर के पक्ष मे देना पडा।

दुनिया कहने लगी, बाबरी मसला मे Divine Judgment देकर भारतीय न्यायपालिका ने अपनी साख ख़त्म कर दी।

जिलानी साहेब आप जीत कर गये, हार कर नही।

23/11/2022
01/05/2022

मई दिवस पर सभी श्रमिक भाई-बहनों को शुभकामनाएं। राज्य एवं देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्रम एवं श्रमिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति का अंग है, उन्हें सम्मान दें तथा अपने श्रम, निष्ठा और ईमानदारी के साथ राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लें।

Awesome
26/04/2022

Awesome

कोई शक नहीं 🙏
24/04/2022

कोई शक नहीं 🙏

सुनो....मैं उस उम्र में भी तुमको अपने पैरों पर सुला लूँगा, ❤जिस उम्र में हमेशा मेरे घुटनों में दर्द रहेगा...
24/04/2022

सुनो....मैं उस उम्र में भी तुमको अपने पैरों पर सुला लूँगा, ❤
जिस उम्र में हमेशा मेरे घुटनों में दर्द रहेगा...

23/04/2022
अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को रमज़ान के महीने में ख़राब करना चाहती है, MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीर...
20/04/2022

अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को रमज़ान के महीने में ख़राब करना चाहती है, MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में एंक्रोच्मेंट के नाम पर बुलडोज़र चलाने और एक ख़ास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फ़रमान जारी कर दिया गया इससे पूरे देश का माहोल ख़राब होगा।

पहला इस्लामिक युद्ध - जंग ए बद्र - 17 रमज़ान
19/04/2022

पहला इस्लामिक युद्ध - जंग ए बद्र - 17 रमज़ान

17/04/2022

हर TV चैनल पर ये बहस तो मिलेगी कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर पे अज़ान क्यूँ लेकिन आज तक किसी चैनल पर ये बहस नहीं हुई कि जुलूस में

लगाकर भड़काऊ गाने क्यूँ ?
जुलूसों में #हथियार क्यूँ ?

उस भारतीय का नाम बताइए, जिन्होंने आपकी नज़र में 2021 में कमाल का काम किया और रियल लाइफ के हीरो कहलाए.
28/12/2021

उस भारतीय का नाम बताइए, जिन्होंने आपकी नज़र में 2021 में कमाल का काम किया और रियल लाइफ के हीरो कहलाए.

आख़िरी बार साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ख़िताब को जीता था और उसी साल हरनाज़ संधू का जन्म हुआ था.
13/12/2021

आख़िरी बार साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ख़िताब को जीता था और उसी साल हरनाज़ संधू का जन्म हुआ था.

10 लाख का दहेज़5 लाख का खानाघड़ी पहनायीअंगूठी पहनाईमंडे का खानाफिर सब सुसरालियो को कपड़े देना ।बारात को खिलाना फिर बारात...
09/12/2021

10 लाख का दहेज़
5 लाख का खाना
घड़ी पहनायी
अंगूठी पहनाई
मंडे का खाना
फिर सब सुसरालियो को कपड़े देना ।
बारात को खिलाना फिर बारात को जाते हुए भी साथ में खाना भेजना
बेटी हो गई कोई सज़ा हो गई।
और यह सब जब से शुरू होता है जबसे बातचीत यानी रिश्ता लगता है
फिर कभी नन्द आ रही है, जेठानी आ रही है
कभी चाची सास आ रही है मुमानी सास आ रही है टोलीया बना
बना के आते हैं और बेटी की मां चेहरे पे हलकी सी मुस्कराहट लिए सब
को आला से आला खाना पेश करती है सबका अच्छी तरह से वेलकम
करती है फिर जाते टाइम सब लोगो को 500-500 रूपे भी दिए जाते
है फिर मंगनी हो रही है बियाह ठहर रहा है फिर बारात के आदमी तय
हो रहे है 500 लाए या 800
बाप का एक एक बाल कर्ज में डूब जाता है और बाप जब घर आता है
शाम को तो बेटी सर दबाने बैठ जाती है कि मेरे बाप का बाल बाल मेरी
वजह से कर्ज में डूबा है
भगवान के वास्ते इन गंदे रस्म रिवाजों को खत्म कर दो ताकि हर बाप, कर्ज में डूबा ना हो व
अपनी बेटी को इज़्ज़त से विदा कर सके।
बदलाव एक कोशिश # # # # #🙏🙏❤️

हेलीकॉप्टर हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इकलौते सर्वाइवर हैं। मिड एयर इमरजेंसी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित हो चुके ...
09/12/2021

हेलीकॉप्टर हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इकलौते सर्वाइवर हैं। मिड एयर इमरजेंसी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित हो चुके हैं

वो अभी गंभीर रूप से घायल हैं,सांसे... मौत से लड़ रही हैं।बताया जा रहा है कि ज्यादा झुलसने से बच गए,मगर जख्म गहरे हैं। आज की रात उनके लिए दुआ की रात है….!

Address

Arrah

Telephone

+919122945130

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GB Adventure posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GB Adventure:

Videos

Share