Arrah Bhojpur

Arrah Bhojpur Viral headlines
Films Entertainment Education and live coverage of
Positive creative social events...

~~~आरावासियों को सौगात भव्य साइंस शो 5-6 अगस्त को~~~आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में 5-6 अगस्त को IRO के FOUNDER मनोहर ...
27/07/2023

~~~आरावासियों को सौगात भव्य साइंस शो 5-6 अगस्त को~~~

आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में 5-6 अगस्त को IRO के FOUNDER मनोहर कुमार द्वारा साइंस शो का आयोजन किया जाना है! यह शो 5-6 अगस्त को आठ शिफ्ट में किया जाना है! जिसमे विज्ञान के कई महत्वपूर्ण प्रयोग दिखाये जायेंगे। शो में किस तरह के प्रयोग दिखाये जाना है इसके बारे में IRO OFFICIAL यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। कोई भी व्यक्ति, छात्र- छात्रा पास लेकर शो देखने जा सकता है। मीडिया के लिए एंट्री फ्री रहेगा। शहर के बहुत सारे संस्थानों से, या पोस्टर पर दिये गये नंबर पर संपर्क कर पास लिया जा सकता है। कोई संस्थान चाहे तो एक साथ पूरा एक शिफ्ट का पास भी बुक कर सकता है या स्पॉन्सर भी कर सकता है। IIT-BHU में रिसर्च कर रहे मनोहर ने बताया कि यह अपने आप मे अनोखा वैज्ञानिक शो है। भारत में बहुत से संस्थानों में आयोजित कराया जा चुका है।

05/04/2023
07/01/2023

bhojpur DPO Sri Ramesh kumar pal went to classroom to teach students

IIT BHU तक पहुंचा मनोहर कुमार का science Show  कहा जाता है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। शिक्षा के क्षेत्र में मनोहर...
01/12/2022

IIT BHU तक पहुंचा मनोहर कुमार का science Show
कहा जाता है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। शिक्षा के क्षेत्र में मनोहर कुमार एक बड़ा नाम बन चुका हैं, स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों से होते हुए मनोहर कुमार का science show अब IIT जैसे भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में पहुंच चुका है। मनोहर कुमार का जो विजन है की पूरे भारत में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो, उसी कड़ी में IRO के Founder मनोहर कुमार द्वारा Science Show का आयोजन किया गया। बहुत जल्द एक बार फिर दिसंबर माह में आरा में भव्य show होना है। आरा को एजुकेशन हब बनाने कि बात भी IRO के द्वारा कही गई है।

स्टेशन परिसर में बनी विशाल जागरूकता रंगोली।विनम्रता फाउंडेशन के बैनर तले आज आरा रेलवे  स्टेशन परिसर में एक जागरूकता रंगो...
20/11/2022

स्टेशन परिसर में बनी विशाल जागरूकता रंगोली।

विनम्रता फाउंडेशन के बैनर तले आज आरा रेलवे स्टेशन परिसर में एक जागरूकता रंगोली का कार्यक्रम किया गया । यह रंगोली महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने एवं चाइल्ड एब्यूज विषय को लेकर थी। भारत में महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा में बढ़ोतरी एक चिंतन का विषय है, संस्था समाज में बढ़ रहे इन अपराधों के प्रति अपनी कर्तव्य को समझते हुए लोगों के बीच उनमें एक संदेश पहुंचाने का दायित्व उठाया है । बच्चों एवं महिलाओं के प्रति एक सशक्त विकल्प के रूप में कार्य करती रहती है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में महिलाओं के प्रति हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने एवं बच्चों को एक बढ़िया माहौल में पलने और बढ़ने के लिए एक शांति एवं सुरक्षित समाज बनाने की जागरूकता फैलाने का है। यह रंगोली करीब 20 फीट की बनाई गई जिसमें एक तरफ चाइल्ड एब्यूज को केंद्रित किया गया जिससे एक बच्चे को एक दानव द्वारा टॉफी का लालच देकर उसे बहलाने की एक तस्वीर बनाई गई दूसरी तरफ एक महिला पर हुए हिंसा के बाद उसके चेहरे पर उभरी हुई एक चोट के निशान को दर्शा कर उसके प्रति हिंसा के प्रति को दिखाया गया है । स्टेशन परिसर में काफी बड़ी संख्या में लोग इस रंगोली को देखने के लिए कई लोग एकत्रित हुए एवं रंगोली की बहुत प्रशंसा की। लोगों ने यह समझा की महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा कितनी बुरी है और यह असामाजिक है। भीड़ में कई युवाओं को भी देखा गया जिन्होंने बढ़-चढ़कर इसके बारे में तथ्य जानने की कोशिश की एवं अपने विचारों को भी व्यक्त किए।

कलाकारों का बेहतरीन काम देखने मिला मुकेश चौधरी,अभिनव मिश्रा, रंजीत कुमार, विश्वकर्मा और मंशा इन कलाकारों ने अपनी मेहनत से इतनी बड़ी रंगोली को बनाया ।

अतिथियों में शहर के एसपी श्री संजय कुमार सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और जागरूकता रंगोली एवं संस्था के कार्य की प्रशंसा एवं शुभकामनाएं दी । इस रंगोली कार्यक्रम के साथ-साथ एक और अभियान भी संस्था के द्वारा चलाया गया जो कि महिला आयोग इकाई के गठन को लेकर थी जिस प्रकार महिला आयोग बिहार,पटना में काम करती है ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं को पटना तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए संस्था यह चाहती है की एक इकाई महिला आयोग की आरा शहर में बने ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को काफी दूर न जाना पड़े। इस अभियान को भी कई लोगों ने खुलकर इसका स्वागत किया और हस्ताक्षर करके अपनी सहभागिता को दर्शाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में ममता सिन्हा,मृदुला सिन्हा, तनुजा, ऋतु,अनामिका, मेघा, श्वेता,चंचला अग्रवाल, आशीष, आयुष, उत्कर्ष, राज, अनूप, संस्कार कृष्णा, सावन, सिद्धार्थ सिंह , मंगलम, मोहित, सुजल राहुल आदि कई लोग उपस्थित थे ।

12/11/2022

Bhojpur sthapana diwasBhojour establishment say 202251th Sthapana diwas

Arrah Bhojpur Arrah” Arrah Wale
10/11/2022

Arrah Bhojpur Arrah” Arrah Wale

इंटरनेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेस्टिवल मे आरा के चित्रकार  कौशलेश कुमार के चित्र " हार्ट टू हार्डवेयर" की प्रदर्शनी नई दिल्...
06/11/2022

इंटरनेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेस्टिवल मे आरा के चित्रकार कौशलेश कुमार के चित्र " हार्ट टू हार्डवेयर" की प्रदर्शनी नई दिल्ली में आयोजित

जंगल किलोल फाउंडेशन, भारत द्वारा वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित 12वी. इंटरनेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेस्टिवल - 2022 का आयोजन दिनांक 4 -5 नवंबर 2022 को
नेशनल क्राफ्ट म्यूजियम , नई दिल्ली मे किया गया । इस प्रदर्शन की क्यूरेटर शिखा गुप्ता हैं l प्रदर्शनी का उद्घाटन संदीप मारवा, चांसलर, ए. ए. एफ. टी. यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट ने किया l इस अवसर पर नेशनल क्राफ्ट म्यूजियम के वरिष्ठ निदेशक सोहन कुमार झा एवं निदेशक निधि के साथ वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के कई सम्मानित अतिथि शामिल रहे l
मूल रूप से आरा (बिहार) के रहने वाले चित्रकार कौशलेश कुमार के चित्र "हार्ट टू हार्डवेयर" प्रदर्शनी मे आकर्षण का केंद्र रहा l विनीता भास्कर के द्वारा चित्रित भोजपुरी पेंटिंग मे इ पीडिया को बखूबी दिखाया गया l
उद्घाटन समारोह की शुरुआत में कनाडियन आर्टिस्ट मैरी एलंगोवन द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति की गई l लेबनान से मोना ए जब्बौर, वियना-ऑस्ट्रिया से ब्रंशा गौटियर, दक्षिण कोरिया से प्रो. (डॉ) क्लेमेंस बेंगकुम सॉयु, कतर से मुनीरा-अल-मीर, साइप्रस से गुलसन करादेयिइ, एवं भारत से चित्रकार कौशलेश कुमार के अलावा भुनेश्वर भास्कर, प्रिंस चांद, एनी मैथ्यूज, विनीता भास्कर, मनी चौधरी, मुकेश कुमार सैनी, विनोद कुमार गोस्वामी, मीराबाई, रजनी सिंह, रफीक, मंजू सभरवाल, ओंकार नाथ चोपड़ा, वेंकट रमन सिंह, देवांगकुर शर्मा, रिया पात्रा, हंसिका, अनमोल बोंस की कुल 112 चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई.

05/11/2022
 #गोपाली_कुआं  #आरा
01/11/2022

#गोपाली_कुआं #आरा

गर्व करें अपनी परंपराओं पर...SDM सर आरा (भोजपुर) के विशेष आमंत्रण पर, चित्रकार कौशलेश कुमार के निर्देशन में मुकेश कुमार ...
30/10/2022

गर्व करें अपनी परंपराओं पर...
SDM सर आरा (भोजपुर) के विशेष आमंत्रण पर, चित्रकार कौशलेश कुमार के निर्देशन में मुकेश कुमार चौधरी, अमन राज, रतन देवा एवं अमन के सहयोग से महापर्व छठ के अवसर पर SDM आवास, आरा मे रंगोली निर्माण... लोक आस्था का पर्व "महापर्व छठ" को समर्पित रंगोली बनाया गया.. आत्मानुशासन का यह पर्व अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते का अद्भुत उत्सव है। भगवान भास्कर से आप सब की प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना है...

https://youtu.be/mAdLrSOA6JMबेलाऊर सूर्य मंदिर
28/10/2022

https://youtu.be/mAdLrSOA6JM

बेलाऊर सूर्य मंदिर

chhath puja ,balaur surya mandir बेलाउर सूर्य मंदिर विश्वप्रसिद्ध 2017

16/07/2022
28/06/2022

25/06/2022

Address

Arajunction@gmail. Com
Arrah
802301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arrah Bhojpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Arrah Bhojpur:

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Arrah

Show All

You may also like