27/07/2023
~~~आरावासियों को सौगात भव्य साइंस शो 5-6 अगस्त को~~~
आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में 5-6 अगस्त को IRO के FOUNDER मनोहर कुमार द्वारा साइंस शो का आयोजन किया जाना है! यह शो 5-6 अगस्त को आठ शिफ्ट में किया जाना है! जिसमे विज्ञान के कई महत्वपूर्ण प्रयोग दिखाये जायेंगे। शो में किस तरह के प्रयोग दिखाये जाना है इसके बारे में IRO OFFICIAL यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। कोई भी व्यक्ति, छात्र- छात्रा पास लेकर शो देखने जा सकता है। मीडिया के लिए एंट्री फ्री रहेगा। शहर के बहुत सारे संस्थानों से, या पोस्टर पर दिये गये नंबर पर संपर्क कर पास लिया जा सकता है। कोई संस्थान चाहे तो एक साथ पूरा एक शिफ्ट का पास भी बुक कर सकता है या स्पॉन्सर भी कर सकता है। IIT-BHU में रिसर्च कर रहे मनोहर ने बताया कि यह अपने आप मे अनोखा वैज्ञानिक शो है। भारत में बहुत से संस्थानों में आयोजित कराया जा चुका है।