Asim fan club

Asim fan club आप मुझे सपोर्ट कीजिए धन्यवाद 🙏

22/10/2024

अररिया किसी के बाप का थोड़ी है।

हमारा सीमांचल गंगा जमुनी तहजीब का धरती है।

हिन्दू मुस्लिम सबका है अररिया

माननीय मुख्यमंत्री जी
माननीय गृहमंत्री जी

जल्द से जल्द संज्ञान लेकर इस अररिया जिला का सांसद पर कार्रवाई करें।

ये सीमांचल का माहौल ख़राब करना चाह रहा है।

इतिहास गवाह है तानाशाह या तो मारे जाते हैं या भाग जाते हैं! बांग्लादेश की युवा शक्ति जीत गई।
06/08/2024

इतिहास गवाह है तानाशाह या तो मारे जाते हैं या भाग जाते हैं! बांग्लादेश की युवा शक्ति जीत गई।

मेरी तरफ़ से आप सभी को ईद उल अजहा की मुबारकबाद ❤️
16/06/2024

मेरी तरफ़ से आप सभी को ईद उल अजहा की मुबारकबाद ❤️

राफा फिलिस्तीन में नेतन्याहू आतंकी जो करवा रहा है वो दिल दहलाने वाला है,चुप मत रहिए,अगर आपमें थोड़ी भी सी भी इन्शानियत ब...
29/05/2024

राफा फिलिस्तीन में नेतन्याहू आतंकी जो करवा रहा है वो दिल दहलाने वाला है,
चुप मत रहिए,
अगर आपमें थोड़ी भी सी भी इन्शानियत बची है
तो आवाज उठाइए,
आपके शब्द गाजा और राफा में बच्चों की जान बचा सकते हैं"

28/05/2024

अपनी ही पार्टी के नेताओं को कुत्ते से कंपेयर करती बीजेपी एमपी कैंडिडेट कंगना रनौत।

29/04/2024

जिस धरती पर ये खड़े होकर सूसू करते हैं उसको ही माता बोलते हैं।

माता बोलते हो तो माता का सम्मान करो। बैठ कर करो और वाशरूम का यूज करो। अल्लाह हिदायत दे।

08/03/2024

इतनी नफ़रत? अपने बच्चे को किस मुंह से अपनी शक्ल दिखाओगे। घटिया मानसिकता का परिचय देती police के जवान की यह तस्वीर।

हमारे मुल्क में धार्मिक आयोजन/जुलूस से लेकर कई वरिष्ठ नेता के आगमन पर सड़क बंद आम चलन रहा है। अब चूंकि कोई भी ऐसा काम भाजपाइयों को पसंद नहीं जिसमें मुसलमान नज़र आएं।

ऐसे में सिर्फ जुमा की नमाज़ पर सवाल उठाना हक़ीक़त से मुंह चुराना है। साम्प्रदायिक माहौल अगर बाक़ी सब से नहीं बिगड़ता तो नमाज़ पढ़ने से भी नहीं बिगड़ता।

20/02/2024

जय राजद जय बिहार ❤️

Address

Araria

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asim fan club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Araria

Show All