Araria aajtak news

Araria aajtak news Be updated with Araria Aaj Tak News

केदारनाथ धाम में जल्द ही 60 क्विंटल वजनी कांस्य  #ऊँ  (ओम)  की आकृति स्थापित की जाएगी। इस आकृति को स्थापित करने के लिए ज...
18/05/2023

केदारनाथ धाम में जल्द ही 60 क्विंटल वजनी कांस्य #ऊँ (ओम) की आकृति स्थापित की जाएगी। इस आकृति को स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सफल ट्रायल कर दिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ में ऊँ की आकृति स्थापित होने से धाम की भव्यता और भी बढ़ जाएगी।

👇🏻

•बागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का जल्द उत्तर बिहार की आर्थिक राजधानी...
18/05/2023

•बागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का जल्द उत्तर बिहार की आर्थिक राजधानी मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम हो सकता है। इसको लेकर बागेश्वर सरकार की कोर कमेटी ने जिले के गरहां मैदान और पताही हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया।

आर्थिक विकास एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग कलस्टर विकास योजना चलायी जा रही है। ...
18/05/2023

आर्थिक विकास एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग कलस्टर विकास योजना चलायी जा रही है। योजना अन्तर्गत मिलने वाले लाभ का विवरण।

●बिहार में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, छाए रहेंगे बादल; 15 जिलों में आंधी- बारिश का अलर्ट।पटना -बिहार में आज से मौसम बदल...
18/05/2023

●बिहार में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, छाए रहेंगे बादल; 15 जिलों में आंधी- बारिश का अलर्ट।

पटना -बिहार में आज से मौसम बदल जाएगा। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। बारिश होने की भी संभावना है। बुधवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज में आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नवादा और नालंदा में आंधी तूफान के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

•प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ह...
18/05/2023

•प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

•पटना- बाबा बागेश्वर के बार-बार 'हिंदू राष्ट्र' संबंधी बयान देने के बाद जमुई सांसद और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा...
18/05/2023

•पटना- बाबा बागेश्वर के बार-बार 'हिंदू राष्ट्र' संबंधी बयान देने के बाद जमुई सांसद और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि देश संविधान के आधार पर ही चलेगा।

•गोरखपुर-धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व प्रतिष्ठित संस्था गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारो...
18/05/2023

•गोरखपुर-धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व प्रतिष्ठित संस्था गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

•दरभंगा-अब दरभंगा एयरपोर्ट में नहीं घुसेगा बाढ़ का पानी, चारो तरफ निरीक्षण में होगी सुविधा।दरभंगा एयरपोर्ट के चारो तरफ 1...
18/05/2023

•दरभंगा-अब दरभंगा एयरपोर्ट में नहीं घुसेगा बाढ़ का पानी, चारो तरफ निरीक्षण में होगी सुविधा।

दरभंगा एयरपोर्ट के चारो तरफ 11.84 किमी लंबाई में रिंग बांध के पुनर्स्थापन और शीर्ष पर पीसीसी सड़क के निर्माण, स्लोप भाग में लगभग 2 किमी लंबाई में पेभर ब्लाक पिचिंग कार्य और एयरपोर्ट के मुख्य द्वार की तरफ बांध के स्लोप भाग में मिथिला आर्ट से सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी (19 मई 2023 को) जल संसाधन विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना का लोकार्पण करेंगे।

● अररिया जिले की बेटी टीना झा ने अमेरिका के सिएटल में आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट में लहराया परचम, फारबिसगंज शहर के वार्ड-17 ...
09/04/2023

● अररिया जिले की बेटी टीना झा ने अमेरिका के सिएटल में आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट में लहराया परचम,

फारबिसगंज शहर के वार्ड-17 निवासी और सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर यतीन्द्र नाथ झा की बेटी टीना झा को अमेरिका में आयोजित मिसेज इंटरनेशनल अमेरिका में फर्स्ट रनरअप का खिताब मिला है। मूल रूप से फारबिसगंज के रमै की रहने वाली टीना दो बच्चों की मां है। टीना वैसी महिलाओं के लिए उदाहरण हैं, जो शादी के बाद सपने देखना छोड़ देती हैं। वे कहती हैं सपने देखना कभी बंद न करें, पता नहीं सपने कब सच हो जाएं। सपने देखने के लिए कोई उम्र नहीं होती है बल्कि सच्ची लगन हो तो सपने पूरे होते ही हैं। अमेरिका के सिएटल शहर में सम्पन्न हुए ब्यूटी कांटेस्ट में न सिर्फ शामिल हुईं, बल्कि 63 प्रतिभागियों के साथ चार राउंड तक का सफर पूरा किया। तब जाकर पांचवें राउंड में दो दिन तक अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद उन्हें फर्स्ट रनरअप का खिताब मिला। उन्हें यह खिताब 1997 की मिस वर्ल्ड रहीं डायना हेडन ने पहनाया। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पति नवीन झा के अलावे सभी रिश्तेदारों और कोच लिजा वर्मा को दिया।

ग्रीन इंडिया मूवमेंट जन जागरण अभियान पर भारत यात्रा पर साइकिल से निकले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रोबिन सिंह।।कन्हैया...
04/04/2023

ग्रीन इंडिया मूवमेंट जन जागरण अभियान पर भारत यात्रा पर साइकिल से निकले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रोबिन सिंह।।कन्हैया मिश्रा ने बताया कि दुनियाभर में युवा हर दिन कुछ नया कर रहे हैं, क्योंकि युवाओं में एक ऐसी शक्ति होती है, जिससे हमें हर दिन कुछ नया सिखने को मिलता है। तभी तो युवा बदलते भारत की विकास गाथा लिख रहे हैं। युवाओं के अंदर देशभक्ति के जज्बे से लेकर देश पर न्योछावर होने का जुनून होता है। 3 अप्रैल 2023 को ग्री इंडिया मूवमेंट जन जागरण अभियान पर भारत यात्रा पर निकले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रोबिन सिंह को अररिया पहुंचने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।।अररिया महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए वृक्ष का लगाना बहुत जरूरी है प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि अधिक से अधिक हम वृक्षारोपण करें इस अवसर पर रोबिन सिंह द्वारा पर्यावरण को लेकर छात्रों से संवाद भी किया ।।रोबिन सिंह जिला इटावा उत्तर प्रदेश का रहने वाले है lपर्यावरण पर्यावरण संरक्षण जन जागरण अभियान हेतु 6 अक्टूबर 2022 को कन्याकुमारी तमिलनाडु से यात्रा प्रारंभ की अब तक 180 दिन हो गए हैं इन 180 दिनों में लगभग 12600 किलोमीटर की दूरी तय हुई है भारतवर्ष के प्रत्येक जिले तक साइकिल से ही यात्रा कर पहुंचना है युवाओं के साथ पर्यावरण के बदलते स्वरूप को लेकर संवाद करते हुए आगे बढ़ना है अब तक तमिलनाडु केरल कर्नाटका आंध्र प्रदेश उड़ीसा झारखंड वेस्ट बंगाल असम मेघवाल बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर आगे बढ़ना है उत्तर प्रदेश से पश्चिम दक्षिण उत्तर मध्य भारत भोपाल में इस यात्रा का विराम होगा यह यात्रा लगभग 700 दिनों तक चलेगी और 50,000 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय होगी भारत के अंदर 700 कुछ जिले हैं उन प्रत्येक जिलों तक पहुंचना है और सभी जिलों में पहुंचकर वहां के युवाओं के साथ पर्यावरण के बदलते स्वरूप को लेकर संवाद कॉलेज के विद्यार्थियों यूनिवर्सिटी के छात्रों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों से जुड़े हुए शिक्षार्थियों से इस विषय पर चर्चा कर पर्यावरण को कैसे और मजबूत किया जाए देश को कैसे हरा भरा किया जाए इस पर काम जारी है l

•🟣कुर्साकांटा- आज अररिया सासंद श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कुर्साकांटा के ऐतिहासिक स्थल सुन्दरनाथ धाम सुन्दरी पहुचे , जिसम...
11/02/2023

•🟣कुर्साकांटा- आज अररिया सासंद श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कुर्साकांटा के ऐतिहासिक स्थल सुन्दरनाथ धाम सुन्दरी पहुचे , जिसमे स्थानीय विधायक श्री विजय कुमार मंडल जी और सुन्दरी मंठ के सभी सदस्यों के साथ बैठकर महाशिवरात्रि पर्व के लिए की जा रही विधि- व्यवस्था व साथ ही मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली मेले की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा किया ।

⚪पलासी /अररिया :-संघर्ष वादी युवा संगठन पलासी के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को पूर...
27/01/2023

⚪पलासी /अररिया :-संघर्ष वादी युवा संगठन पलासी के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को पूरे भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नदी तालाबों तक ले जाया गया। जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया।मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इसके पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों व बड़े-बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को पूजा की बधाई दी। मौके पर मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्ति मय हो उठा। संघर्ष वादी युवा संगठन द्वारा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़कों के अलावा नदी तालाबों पर संघर्ष वादी युवा संगठन के कार्यकर्ता को तैनाती की गई थी। मौके पर किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड नंबर-03 के ग्रामीणों इलाकों में पूरा माहौल भक्ति के सागर में डूबा रहा। संघर्ष वादी युवा संगठन के द्वारा बृहस्पतिवार को मां सरस्वती के प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया गया था प्रतिमा विसर्जन में शामिल संघर्ष वादी युवा संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने गुलाल से सरोबार दिखें। प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए संघर्ष वादी युवा संगठन के कार्यकारिणी सदस्य अपने अपने कार्य में सजग रुप से लगे रहे।
शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा समितियों ने पोखर में प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह व उमंग रहा। बंसत पंचमी के शुभ मूहर्त पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। संघर्ष वादी युवा संगठन के श्री कन्हैया कुमार मिश्रा (अध्यक्ष),श्री सरोज कुमार झा,(उपाध्यक्ष),श्री गौतम कुमार झा (कोषाध्यक्ष),श्री गुलाब कुमार झा (महा सचिव),श्री कल्याण कुमार झा ( सचिव),श्री मनोज कुमार झा ( कार्यकारिणी अध्यक्ष),श्री राम नाथ झा (कार्यकारिणी उपाध्यक्ष)
,श्री अखिलेश झा,ललित झा ,अमन झा ,सागर झा
सक्रिय दिखे।।

✍🏻विश्वभर में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले, प्रखर आध्यात्मिक गुरु एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी...
12/01/2023

✍🏻विश्वभर में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले, प्रखर आध्यात्मिक गुरु एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं समस्त प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,

आपके द्वारा भारतीय संस्कृति की रक्षा में किए गये कार्य एवं आपके द्वारा आध्यात्मिक चेतना पर दिए गए उपदेश आज भी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

#युवा_दिवस

✍🏻अररिया :-सीमांचल क्षेत्र से कुर्साकाँटा (तकिया )के निवासी कवि_राजीव_रंजन_विश्वास (बड़े भाई) ,को आज विश्व हिंदी दिवस पर...
10/01/2023

✍🏻अररिया :-सीमांचल क्षेत्र से कुर्साकाँटा (तकिया )के निवासी कवि_राजीव_रंजन_विश्वास (बड़े भाई) ,को आज विश्व हिंदी दिवस पर #विश्व_साहित्य_रत्न_सम्मान की हुई प्राप्ति।
----------------------
अररिया आज तक न्यूज़ परिवार की ओर से आपको ढेर सारी हार्दिक ,शुभकामनाएँ,!
भविष्य में वे और अच्छे-अच्छे किताबें युवा पीढ़ी के लिए लाते रहें और हम सभी लोग यूहीं प्यार देते रहेंगे। ताकि वे एक बडे कवि, लेखक बनकर अपना #अररिया जिला और #बिहार का नाम रौशन करें।
अररिया आज तक न्यूज़!!🌹🙏🏻

09/01/2023

●पटना- इंटरमीडिएट 11वीं कक्षा 2022-24 सत्र के रजिस्ट्रेशन की तारीख 16 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है। जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो 16 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ज्ञात हो कि इससे पहले इंटर में रजिस्ट्रेशन की तिथि सात जनवरी तक निर्धारित थी। नियमित कोटि के विद्यार्थी को विलंब शुल्क के साथ 635 और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ 1185 रुपये देने होंगे। बिहार बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा कार्यालय को दी गयी है।

●पटना-इंटर प्रायोगिक परीक्षा का कंट्रोल रूम आज से शुरूपटना। इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2023 के लिए बिहार बोर्ड...
09/01/2023

●पटना-इंटर प्रायोगिक परीक्षा का कंट्रोल रूम आज से शुरू
पटना। इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2023 के लिए बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम सोमवार से चालू हो जायेगा। बिहार बोर्ड की मानें तो कंट्रोल रूम सुबह नौ से छह बजे शाम तक चलेगा। इस दौरान किसी प्रकार की जानकारी, संशय अथवा कठिनाई या समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम नंबर 0612-2232257, 2232257 जारी किया गया है।

09/01/2023

●बिहार बोर्ड ने किया मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी-

पटना, वरीय संवाददाता। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। http://secondary.biharb oardonline.com पर आठ जनवरी को इसे अपलोड किया गया। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन या प्रायोगिक परीक्षा 19 से 21 जनवरी तक होगी।
सैद्धांतिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली जायेगी। इसके साथ ही नेत्रहीन छात्रों को राइटर लेने के लिए परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले संबंधित डीईओ के पास लिखित आवेदन करना होगा। जिन विद्यार्थियों ने पंजीयन और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है, वो 15 तक जमा कर सकते हैं।

09/01/2023

●कुर्साकांटा-निज प्रतिनिधि । सोनामणि गोदाम ओपी के मूसापुर वार्ड संख्या छह में बिहार सरकार की जमीन पर मवेशी बांधने को लेकर पति, पत्नी व उनके भतीजी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है इस घटना को लेकर अनवरी खातून पति मो. तनवीर ने गांव के ही दस लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। घटना 28 दिसंबर की है। आवेदन देने में विलंब का कारण ईलाज बताया है। पीड़िता अनवरी खातून ने आवेदन में बताया कि दिनांक 28 दिसंबर को करीब चार बजे अपने घर के आगे बिहार सरकार की जमीन पर अपनागाय व बछड़ा बांध दिया था। इसी बीच मो. फारुख, ताहीर, मो. असफाक, रुबदा खातून, बिलखी खातून, रुबेदा खातून, खुशबू खातून, बिलखती खातून, बीबी हुसना, मो. नजीर एकजुट होकर आया और लाठी डंडा से मारपीट करने लगा। यही नहीं उनके दरवाजे पर रखे जलावन व पुआल को इधर-उधर फेंक दिया तथा मवेशी को मारपीट कर खोलकर भगा दिया। उनकी भतीजी सुहाना खातून व पति मो. ताहिर के साथ मारपीट किया। इधर थानेदार आदित्य किरण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Address

Araria

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Araria aajtak news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share