ARRAH WOW

ARRAH WOW आपन ज़िला, आपन पेज़

30/12/2024

29/12/2024

कल तक जो नेता और लोग कह रहे थे कि मंदिर क्या खाने को देगा, वही अब कुम्भ के मेले में दुकान खोलने के लिए वेश्या विलाप कर रहे है।

26/12/2024

"शिवादी" की ओर से स्व. कृष्णा जी, स्व. रंजीत बहादुर माथुर एवं स्व. अरुण सहाय को श्रद्धांजलि देने हेतु भोजपुरी संस्कृति पर आधारित एक कार्यक्रम 'संगम' का आयोजन किया गया। प्रस्तुत है कार्यक्रम की कुछ झलकियां।

दिनांक – 25/12/2024
स्थान – लोक नायक मुक्त कला मंच, जेपी स्मारक, कलक्ट्री तालाब, आरा।
समय – 11:00 AM

पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की अवस्था मे आज निधन हो गया।
26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की अवस्था मे आज निधन हो गया।

25/12/2024

मुस्लिम जातियां (आधारभूत) लिखी गई हैं, कई जातियां हर वर्ग में छूट गई है। इन सभी जातियों की भी उप जातियां है तथा उन उपजातियों की उपजातियां। ये लगभज 700 से भी ज्यादा है, जिन्हें फिर कभी पोस्ट किया जाएगा। इन्हें फिरके कहा जाता है तथा हर फिरके ने एक दूसरे पर फतवा निकाल रखा है तथा कोई भी फ़िरक़ा एक दूसरे के मस्ज़िद, मैयत इत्यादि में न जा सकता है ना खा सकता है।
––--------------------
सामान्य/सवर्ण (जनरल)
-------------------
पठान, रिज़वी, शेख, सिद्दीकी, खान, मिर्ज़ा, कायस्थ, सैयद, भरसैया, भरसो

पिछड़ी जाति (ओबीसी)
-------------------
अंसारी, बेहंग, चिकवा, धुनिया, गंज़ी, गुनिया, मंसूरी, इदरीसी, नाई, मनिहार, दरवेश, बदई, कुरैशी

दलित
------
भटियारा, फ़क़ीर, शाह, डफली, नट, हलालखोर, लालबेगी, बढ़ई, बंजारा, धोबी, रंकि, रंगरेज़, जोगी, मोची, मुकरी, बखो

ये हिन्दू जागरण मंच, करणी सेना, शिव सेना, बजरंग दल, विहिप लेमड़ा लहसुन वाले सिर्फ जुलूस निकाल के DJ बजा के गांड कूदाने के...
25/12/2024

ये हिन्दू जागरण मंच, करणी सेना, शिव सेना, बजरंग दल, विहिप लेमड़ा लहसुन वाले सिर्फ जुलूस निकाल के DJ बजा के गांड कूदाने के लिए है या सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए है।
इनको क्रिसमस का, धर्मांतरण का शोर नही सुनाई देता क्या? क्या ये कोर्ट में याचिका नही डाल सकते कि जो दलित धर्म बदल चुके है, उन्हें किसी प्रकार के आरक्षण की सुविधा ना मिले। क्योंकि दलितों के लिए तो पांचों उंगली घी में और सिर कड़ाही में वाली बात हो गई है। धर्म बदल कर पैसे भी लेते रहते है, दलित के नाम पर सरकारी सुविधाएं भी लेते है और वैदिक त्योहारों के नियम बदल कर उसको दूषित भी कर रहे है।

सन्त श्री आसाराम जी बापू द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन दिवस आरा के 'स्वामी विवेकानंद आवासीय पब्लिक स्कूल' में बच्चों ने मनाय...
25/12/2024

सन्त श्री आसाराम जी बापू द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन दिवस आरा के 'स्वामी विवेकानंद आवासीय पब्लिक स्कूल' में बच्चों ने मनाया तुलसी पूजन दिवस तुलसी आयुर्वेद में औषधि की रामबाण है।

साभार:

एक मिठाई के लालच में पड़ोसी को बाप मान लेने वाले लोग 🤣🤣
25/12/2024

एक मिठाई के लालच में पड़ोसी को बाप मान लेने वाले लोग 🤣🤣

25/12/2024

जो लोग शॉर्टकट के चक्कर मे GM, GN और HBD लिखते है...
वो Merry Christmas को पूरा लिख देना नही तो लोग गलत समझ लेंगे 🤣🤣

मनुस्मृति काल में ब्राह्मणों द्वारा शुद्र के शोषण की एक दुर्लभ तश्वीर।😊 🤣🤪
24/12/2024

मनुस्मृति काल में ब्राह्मणों द्वारा शुद्र के शोषण की एक दुर्लभ तश्वीर।😊 🤣🤪

आरा का धरहरा हनुमान टोला, जहां एक 8 वर्ष की मासूम बच्ची को एक दरिंदे ने अपने हवस के कारण बलात्कार करके जान से मार दिया।
17/12/2024

आरा का धरहरा हनुमान टोला, जहां एक 8 वर्ष की मासूम बच्ची को एक दरिंदे ने अपने हवस के कारण बलात्कार करके जान से मार दिया।

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। वह 73 वर्ष के थे और उनका इलाज अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में चल रह...
15/12/2024

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। वह 73 वर्ष के थे और उनका इलाज अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में चल रहा था। जाकिर हुसैन को एक हफ्ते पहले हृदय संबंधी समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

07/12/2024

भोजपुरी हास्य कविता कवि "श्री हृदयानंद विशाल" द्वारा। एक बार अवश्य "जूता और मोजा" की बहस सुने 🤣🤣

05/12/2024

लोहा, मधुबनी (बिहार) में छठपूजा के उषा अर्घ्य के समय एक अजीब घटना हुई 🙏🙏

24/11/2024

हा जी, तो बिहार में पूर्णतः शराब बंदी है 🤣🤣

10/11/2024

07/11/2024 को ट्रांसपोर्ट गोदाम, आरा में लगी भयानक आग।

10/11/2024

छठ पूजा 2024, बलीगांव, भोजपुर

09/11/2024

रमना मैदान पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, वरना "कुत्तों को घी हज़म नही होता" ये तो सबको मालूम ही है।

Address

Ara
802301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ARRAH WOW posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ARRAH WOW:

Videos

Share