#rammandir #pranpratishtha #ayodhya #ayodhyarammandir #jaishreeram
#Winter #december #decembervibes #season
"शिवादी" की ओर से स्व. कृष्णा जी, स्व. रंजीत बहादुर माथुर एवं स्व. अरुण सहाय को श्रद्धांजलि देने हेतु भोजपुरी संस्कृति पर आधारित एक कार्यक्रम 'संगम' का आयोजन किया गया। प्रस्तुत है कार्यक्रम की कुछ झलकियां।
दिनांक – 25/12/2024
स्थान – लोक नायक मुक्त कला मंच, जेपी स्मारक, कलक्ट्री तालाब, आरा।
समय – 11:00 AM
मुस्लिम जातियां (आधारभूत) लिखी गई हैं, कई जातियां हर वर्ग में छूट गई है। इन सभी जातियों की भी उप जातियां है तथा उन उपजातियों की उपजातियां। ये लगभज 700 से भी ज्यादा है, जिन्हें फिर कभी पोस्ट किया जाएगा। इन्हें फिरके कहा जाता है तथा हर फिरके ने एक दूसरे पर फतवा निकाल रखा है तथा कोई भी फ़िरक़ा एक दूसरे के मस्ज़िद, मैयत इत्यादि में न जा सकता है ना खा सकता है।
––--------------------
सामान्य/सवर्ण (जनरल)
-------------------
पठान, रिज़वी, शेख, सिद्दीकी, खान, मिर्ज़ा, कायस्थ, सैयद, भरसैया, भरसो
पिछड़ी जाति (ओबीसी)
-------------------
अंसारी, बेहंग, चिकवा, धुनिया, गंज़ी, गुनिया, मंसूरी, इदरीसी, नाई, मनिहार, दरवेश, बदई, कुरैशी
दलित
------
भटियारा, फ़क़ीर, शाह, डफली, नट, हलालखोर, लालबेगी, बढ़ई, बंजारा, धोबी, रंकि, रंगरेज़, जोगी, मोची, मुकरी, बखो
भोजपुरी हास्य कविता कवि "श्री हृदयानंद विशाल" द्वारा। एक बार अवश्य "जूता और मोजा" की बहस सुने 🤣🤣
लोहा, मधुबनी (बिहार) में छठपूजा के उषा अर्घ्य के समय एक अजीब घटना हुई 🙏🙏
हा जी, तो बिहार में पूर्णतः शराब बंदी है 🤣🤣
07/11/2024 को ट्रांसपोर्ट गोदाम, आरा में लगी भयानक आग।
छठ पूजा 2024, बलीगांव, भोजपुर
रमना मैदान पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, वरना "कुत्तों को घी हज़म नही होता" ये तो सबको मालूम ही है।
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया कलक्ट्री छठ घाट का निरीक्षण करते हुए।