Bhagat singh ambedakar ke vaste

Bhagat singh ambedakar ke vaste हम ,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व -संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य ब

04/06/2025

बक्सर, चौगाई प्रखंड दगौली गांव मे ब्रम्हांभदेव राम के सुपुत्री चंदा कुमारी का आवाह विवाह कार्यक्रम दिनांक 04/06/2025 कों दवार पूजन कार्यक्रम नाग संस्कृतिक बौद्ध विहार कड़सर बक्सर के सौजन्य से बौद्धचार्य सुधीर रंजन एवं बिनोद निराला ने संपन्न कराये!

29/05/2025

भोजपुर पीरों के हसन बाजार के तेतरडीह निवासी भरोसा कुम्भकार के बेटी हसन बाजार स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ दरिंदो ने किया बलात्कार कर के हत्या यह घटना दिनांक 22/05/2025 कों दोपहर 1बजे का हैं! हत्यारो के दबाव पर छात्रा का लाचार बाप भरोसा कुम्भकार से बॉडी कों बीना पोस्टमार्टम के ही जलवा दिया,हैं,
डबल इंजन के सरकार में देश औऱ बिहार की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं!

05/05/2025

रोहतास अंतर्गत दावत प्रखंड के सुंदर गांव में वर सम्मान समारोह का आयोजन सुदामा कुशवाहा के सुपुत्र मंजीत कुशवाहा के लिए हुआ, जिसमे नाग संस्कृत चेरिटेवल ट्रस्ट बौद्ध विहार करसड बक्सर के अध्यक्ष भंते विमल कृति बौद्ध मौजूद थे, बौद्धचार्ज विनोद निराला के नेतित्व मे कार्यक्रम संम्पन हुआ!

समाजिक कार्यकर्ता जानता हॉंट के सम्पादन नीतीश पासवान जी को भाजपा सर्मथित गुंडों ने नीतीश पासवान जी के घरों में घुसकर जान...
27/03/2025

समाजिक कार्यकर्ता जानता हॉंट के सम्पादन नीतीश पासवान जी को भाजपा सर्मथित गुंडों ने नीतीश पासवान जी के घरों में घुसकर जानलेवा हमला किया हैं! यही नीतीश सरकार का सुशासन का सरकार हैं! डबल इंजन के सरकार में दलितों, पिछड़ों पर लगतार हमला सम्प्रदायिक सामंतीअपराधियों के किया जा रहा हैं! कहीं बच्चीयों को बलात्कार करके गेहूँ में फेक दिया जा रहा हैं कहीं बच्चीयों को रंग खेलने पर गाड़ी से कुचल कर जान से मार दिया जाता हैं तो पिछड़े बच्चीयों को बंद कमरा लाशें मृत्य पाये जाते हैं, यादवों को गोलीयो से भूंज दिया जाता हैं बिहार की बिल्कुल यूपी के योगी आदित्यनाथ के तर्ज पर चल रहा हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी मौन बने हुये हैं!

Address

Ara

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhagat singh ambedakar ke vaste posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category