18/12/2024
अत्यन्त व्यथित हूं मा हमको छोड़कर ईश्वर के श्री चरणों में विलीन हो गईं . गत 16 दिसम्बर रात्रि 11.26 पर मेक्स हॉस्पिटल नोएडा में 12 दिन एडमिट होकर काल से झुझती रहीं अंत में ईश्वर की मर्जी के आगे हमको झुकना पड़ा . व्यथित हूं कष्ट में हूं ....