Praveen Pandit

Praveen Pandit BA,BSW,MSW social activist
अनूप शहर विधान सभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश

अत्यन्त व्यथित हूं मा हमको छोड़कर ईश्वर के श्री चरणों में विलीन हो गईं . गत 16 दिसम्बर रात्रि 11.26 पर मेक्स हॉस्पिटल नो...
18/12/2024

अत्यन्त व्यथित हूं मा हमको छोड़कर ईश्वर के श्री चरणों में विलीन हो गईं . गत 16 दिसम्बर रात्रि 11.26 पर मेक्स हॉस्पिटल नोएडा में 12 दिन एडमिट होकर काल से झुझती रहीं अंत में ईश्वर की मर्जी के आगे हमको झुकना पड़ा . व्यथित हूं कष्ट में हूं ....

30/11/2024
30/11/2024
भोर भोर कमल नयन अवतरित भयी ,चहुं वृषभानु दुलारी ब्रज छायी हैं !माता कीर्ति की गोद में भगवती ब्रज रानी आई हैं ,कान्हा की ...
11/09/2024

भोर भोर कमल नयन अवतरित भयी ,
चहुं वृषभानु दुलारी ब्रज छायी हैं !
माता कीर्ति की गोद में भगवती ब्रज रानी आई हैं ,
कान्हा की शक्ति बरसाना धाम में राधा रानी आई है!!

भगवती राधिका रानी लाडली जु सरकार के अवतरण दिवस पर भगवती राधा कृपा दृष्टि करें श्री राधे ..

02/08/2024

जन्मदिन पर विशेष सभी मित्रो का आभार

समय तैयार नहीं है कुछ कराने या बोलने को , जिस दिन अच्छा होगा , जवाब भी देंगे और जीतेंगे भी ।।
26/07/2024

समय तैयार नहीं है कुछ कराने या बोलने को ,
जिस दिन अच्छा होगा , जवाब भी देंगे और जीतेंगे भी ।।

18 बी लोक सभा के अध्यक्ष बनने पर श्री ओम बिड़ला जी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई ....
26/06/2024

18 बी लोक सभा के अध्यक्ष बनने पर श्री ओम बिड़ला जी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई ....

सबसे_सुखद_क्षण :संपूर्ण लोकसभा चुनाव में निज तौर पर सबसे सुखद क्षण है की शिवराज सिंह जी को शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ प...
09/06/2024

सबसे_सुखद_क्षण :

संपूर्ण लोकसभा चुनाव में निज तौर पर सबसे सुखद क्षण है की शिवराज सिंह जी को शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ पांचवे नंबर पर होना!!

1. सबसे ज्यादा 8.50 लाख वोट से जीतना
2. मध्यप्रदेश में बीजेपी का 29 से 29 सीट में जीतना
3. मध्यप्रदेश में पिछले २० वर्षो से बीजेपी को बनाए रखना

राष्ट्रीय नायक के रुप में शिवराज को देखना, इसका इंतजार लगभग १० वर्षो से हो रहा था..!!

की गंगे तट का वासी हूं , घर मौसी के आया हूं । नर्मदे हर ।।
18/05/2024

की गंगे तट का वासी हूं , घर मौसी के आया हूं । नर्मदे हर ।।

शिर: शार्वस्‍वर्गात्‍पशुपतिशिरस्‍त: क्षितिधरम् महीध्रादुत्‍तुंगादवनिमवनेश्‍चापिजलधिम् ।अधोSधो गंगेयंपदमुपगतास्‍तोयमथवावि...
23/04/2024

शिर: शार्वस्‍वर्गात्‍पशुपतिशिरस्‍त: क्षितिधरम्
महीध्रादुत्‍तुंगादवनिमवनेश्‍चापिजलधिम् ।
अधोSधो गंगेयंपदमुपगतास्‍तोयमथवा
विवेकभ्रष्‍टानां भवति विनिपात: शतमुख:

स्‍वर्ग से गंगा भगवान् शिव के सिर पर गिरी, वहां से पर्वत पर, पर्वत से धरती पर और धरती से सागर में गिरती हैं । ठीक इसी प्रकार बुद्धि से भ्रष्‍ट लोगों का पतन सैकडों तरह से होता है अर्थात् बुद्धिभ्रष्‍ट लोगों के पतन के सैकडों मार्ग हो जाते हैं ।

सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्तिकारुण्यगंधने लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्
09/04/2024

सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्तिकारुण्यगंधने लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्

तासो ही कुछ पाइए ,कीजे जाकी आस !!
07/04/2024

तासो ही कुछ पाइए ,कीजे जाकी आस !!

Address

Anupshahr

Telephone

+919868022071

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Praveen Pandit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Praveen Pandit:

Videos

Share