SS National News

SS National News सत्य जानना सब का हक! बताना मेरा फ़र्ज़।
(1)

कितना है बद-नसीब 'ज़फ़र' दफ़्न के लिए दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में  😉
11/05/2024

कितना है बद-नसीब 'ज़फ़र' दफ़्न के लिए
दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में 😉

10/05/2024

खून दान महादान
B नेगेटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है।
विकाश कुमार सिंह
+919155773301

Friend Marriage Ceremony
01/05/2024

Friend Marriage Ceremony

22/04/2024

रून्नीसैदपुर ! जिवीका दीदी 20 मई 2024 पहले मतदान फिर जलपान!

27/02/2024
10/01/2024
18/12/2023

5 गाड़ी एक साथ टक्कर भारी जान माल की नुक़सान

18/12/2023

शेयर करें ! आप का साथ जीत हमारी !

11/09/2023
08/09/2023

अल्पसांख्यक की दुर्दशा पर बोले Er क़मर अफ़ज़ल

05/09/2023

बिज़ली कटौती से परेशान बाथ असली पंचायत के युवकों ने निकली कैंडल मार्च

31/08/2023

शेरे बिहार मक़सूतपुर Aurai मज़ार का क़रिश्मा

29/07/2023

नानपुर माता पिता का रोकर बुरा हाल पुत्र सिकंदराबाद से दरभंगा के बिच लापता।

11/07/2023

रुन्नी सैदपुर बड़ी ख़बर नंदी ने पिया दूध श्रद्धालु दौरे चम्मच कटोरा लेकर

टाइटेनिक का मलबा आज भी देखा जा सकता है यह सुनकर आप हैरान हो जाएंगे लेकिन इसको देखने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे उ...
22/06/2023

टाइटेनिक का मलबा आज भी देखा जा सकता है यह सुनकर आप हैरान हो जाएंगे लेकिन इसको देखने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे उसको सुनकर आप चोंक जाएंगे।सारी दुनिया को पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा समुंद्री जहाज़ टाइटेनिक अपनी पहली ही यात्रा में आज से 110 साल पहले ड़ूब गया था।उसके बाद समुंदर में इसके मलबे को खोज लिया गया जो कि पानी के अंदर लगभग 4000 मीटर नीचे समुंदर की सतह पर है। इसे आप दो करोड़ रुपए खर्च करके देख भी सकते हैं।आठ घँटे की इस यात्रा के लिए टाइटन नाम की पनडुब्बी पर बैठकर पानी के अंदर जाना पड़ता है।यह दूरी लगभग डेढ़ घँटे में तय हो जाती है।इस पनडुब्बी में एक साथ आठ यात्री सफर कर सकते हैं।इसमें एक टॉयलेट भी है पर सीट कोई नहीं होती।आपको इसके फर्श पर बैठना पड़ता है।यह टाइटैनिक के चारो तरफ चक्कर लगाकर यात्रियों को इसका मलबा दिखाती है और फिर लौट आती है।इसमें लगभग चार दिन की ऑक्सिजन मौजूद होती है जो इमरजेंसी में काम आ सकती है।यह पनडुब्बी आजकल चर्चा में है क्योंकि पिछले चार दिन से यह समुंदर के अंदर लापता है और इसपर पांच लोग सवार हैं।इन पांच लोगों में एक पाकिस्तानी व्यापारी दाउद ओर उसका बेटा सुलेमान सवार हैं।इनकी खोज जारी है।

भ्रस्ट CO...सीतामढ़ी जिलान्तर्गत डुमरा CO चन्द्रजीत प्रकाश 25 हजार नजराना लेते सुबह-सुबह अरेस्ट...निगरानी की कार्रवाई से ...
20/06/2023

भ्रस्ट CO...सीतामढ़ी जिलान्तर्गत डुमरा CO चन्द्रजीत प्रकाश 25 हजार नजराना लेते सुबह-सुबह अरेस्ट...निगरानी की कार्रवाई से सीतामढ़ी के भ्रस्ट लोक-सेवकों में हड़कंप...कैलाशपुरी स्थित आवास से हुई अरेस्टिंग...

एक वृद्ध व्यक्ति ट्रेन में सफर कर रहा था, संयोग से वह कोच खाली था। तभी 8-10 लड़के उस कोच में आये और बैठ कर मस्ती करने लगे...
04/06/2023

एक वृद्ध व्यक्ति ट्रेन में सफर कर रहा था,
संयोग से वह कोच खाली था।
तभी 8-10 लड़के उस कोच में आये
और बैठ कर मस्ती करने लगे।

एक ने कहा - "चलो, जंजीर खीचते है".
दूसरे ने कहा - "यहां लिखा है 500 रु जुर्माना ओर 6 माह की कैद." तीसरे ने कहा - "इतने लोग है चंदा कर के 500 रु जमा कर देंगे."

चन्दा इकट्ठा किया गया तो 500 की जगह 1200 रु जमा हो गए.
जिसमे 200 के तीन नोट,
2 नोट पचास के, बांकी सब 100 के थे

चंदा पहले लड़के के जेब मे रख दिया गया। तीसरे ने कहा, "जंजीर खीचते है,
अगर कोई पूछता है,
तो कह देंगे वृद्ध ने खीचा है।
पैसे भी नही देने पड़ेंगे तब।"

वृद्ध ने हाथ जोड़ के कहा, "बच्चो,
मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है,
मुझे क्यो फंसा रहे हो?"

लेकिन नही ।
जंजीर खीची गई।
टीटीई आया, 2 सिपाही के साथ,
तो सभी लड़कों ने एक स्वर से कहा,
"वृद्ध ने जंजीर खीची है।"

टी टी वृद्ध से बोला, "शर्म नही आती
इस उम्र में ऐसी हरकत करते हुए?"

वृद्ध ने हाथ जोड़ कर कहा,
"साहब" मैंने जंजीर खींची है,
लेकिन मेरी बहुत मजबूरी थी।"

उसने पूछा, "क्या मजबूरी थी?"

वृद्ध ने कहा, "मेरे पास केवल 1200 रु थे,
जिसे इन लड़को ने छीन लिए और
इस पहले लड़के ने अपनी जेब मे रखे है।" जिसमे 200 के तीन नोट,
2 नोट पचास के & बाकी सब 100 के हैं

अब टीटी ने सिपाही से कहा,
"इसकी तलाशी लो".

जैसा वृद्ध ने कहा नोट मिलाये गए लड़के के जेब से 1200रु बरामद हुए,
जो वृद्ध को वापस कर दिए गए
और लड़कों को अगले स्टेशन में
पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के साथ जाते समय लड़के ने वृद्ध की ओर घूर के देखा तो वृद्ध ने
सफेद दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए कहा -

"बेटा, ये बाल धूंप में सफेद नही हुए है!"

02/06/2023

बृजभूषण मेडल के पैसे ऐसे मांग रहा हैं
जैसे इसके बाप का हैं वो पैसा जनता का हैं वो पैसा जनता ने दिया हैं पहलवानों को ...

share and Subscribe kare
13/05/2023

share and Subscribe kare

Dubai का सबसे सस्ता दुकान ! Cheapest Shop Dubai . All products cheapest Rate. cheap shop dubai, cheapest shopping dubai...

Address

CHHATTISGARH And
And

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SS National News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SS National News:

Videos

Share

Category


Other And media companies

Show All

You may also like