Amethipost

Amethipost 24*7

14/03/2024

अमेठी-अपडेट

ईडी की कार्यवाही के बाद घर मे मौजूद महिलाओ का रो रो कर बुरा हाल

भाई की गिरफ्तारी के बाद बोली गायत्री प्रजापति की बेटी सुधा प्रजापति

मेरी मम्मी पापा भाई को फसाने के लिए रची गई है साजिश

प्रॉपर्टी को लेकर सुबह से सब पूछताछ कर रहे थे

हम लोगों के पास जितनी प्रॉपर्टी थी सब सीज हो गई है अब कुछ नही बचा है

भाई को टीम लखनऊ लेकर चली गई है

लखनऊ के नाम बताकर लेकर गए है अब कहाँ गए है ये नही पता

घर मे सभी की तबियत खराब है अब हम लोग कहां जाये

षड्यंत्र के तहत हमारे परिवार को फंसाया जा रहा है

रेप केस में पापा को जेल भेजा गया है जबकि महिला ने भी कहा ही मेरे साथ उन्होंने कुछ नही किया है

अब ईडी परिवार को जेल में रखना चाहती है

14/03/2024

अमेठी-अमेठी में ईडी की बड़ी कार्यवाही

ईडी ने गायत्री प्रजापति के छोटे बेटे अनुराग प्रजापति को हिरासत में लिया

हिरासत के लेकर ईडी की टीम लखनऊ के लिये रवाना

पिछले 12 घंटो से चल रही ईडी की छापेमारी हुई समाप्त

पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति और उनकी महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर चल रही थी छापेमारी

गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज।

03/03/2024

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी को लगतार तीसरी बार अमेठी से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाईयों में जश्न

पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र ने शाहगढ़ में कार्यकर्ताओ और आम जनता को मिठाई खिलाकर दी बधाई

जमकर लगाए गए जय श्रीराम और स्मृति ईरानी जिंदाबाद के नारे।

09/02/2024

अमेठी-

अमेठी में भीषण सड़क हादसा

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की मौत

माँ-बेटे और बहू की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

बाइक सवार दंपति को तेज रफ़्तार कन्टेनर ने मारी टक्कर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मुंशीगंज कोतवाली पुलिस ने भाग रहे ड्राइवर व कंटेनर को हिरासत में लिया

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के 132 केवी स्टेशन के पास हुआ हादसा

05/02/2024

गाड़ी की टक्कर के बाद दबंगो ने ठेकेदार के गनर को पीटा

दबंगो की पिटाई से गनर को आई गंभीर चोटें

रायबरेली जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

अमेठी में गाड़ी टकराने के विवाद के बाद दो पक्षो के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने पहुँचे ठेकेदार के गनर को स्कोर्पियो सवार दबंगो ने जमकर पिटाई कर दी।दबंगो की पिटाई से गनर सिपाही को गंभीर चोटें आई जिसे इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी भेजा गया जहाँ से उसे रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।फिलहाल पूरे मामले पर अमेठी पुलिस की नजर बनी हुई है और लगातार पुलिस घायल सिपाही से बात करने का प्रयास कर रही है।

दरअसल ये पूरा मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौराहे के पास का है जहाँ आज दोपहर ठेकेदार रूपेश सिंह अपने सरकारी गनर के साथ रायबरेली से बहादुरपुर आरहे थे।इसी बीच चौराहे के पास ठेकेदार रूपेश सिंह की फार्च्यूनर कार की सामने से आरहे स्कोर्पियो से टक्कर हो गई।टक्कर होने के बाद थोड़ी देर में मामला हाथापाई तक पहुँच गया जिसके बाद गनर रणधीर चावड़ा ने बीच बचाव करने की कोशिश की।बीच बचाव करने से नाराज दूसरे स्कोर्पियो सवार दबंगो ने गनर की जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया।आनन फानन में घायल सिपाही को फुरसतगंज सीएचसी पहुँचाया गया जहाँ स्थिति गंभीर देख रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।मौके पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि रणधीर चावड़ा नाम का एक कांस्टेबल आया है जिसके सिर समेत पूरे शरीर मे चोट के निशान है।कांस्टेबल अभी बेहोसी की हालत में है और उसका इलाज जारी है।

सीओ ने कहा

वही पूरे मामले पर तिलोई सीओ अजय सिंह ने कहा सिपाही ठेकेदार की सुरक्षा में तैनात था और राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक काली स्कोर्पियो से ठेकेदार की फार्च्यूनर की टक्कर हो गई।स्कोर्पियो सवारों ने गनर की पिटाई की है।रायबरेली जिला अस्पताल में सिपाही का इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर है।अभी तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

नवागत जिलाधिकारी सुश्री निशा ने पहुंची अमेठी जिले का कार्यभार किया ग्रहण।अमेठी। मंगलवार को नवागत डीएम सुश्री निशा अनंत ज...
30/01/2024

नवागत जिलाधिकारी सुश्री निशा ने पहुंची अमेठी जिले का कार्यभार किया ग्रहण।

अमेठी। मंगलवार को नवागत डीएम सुश्री निशा अनंत जिला कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी अमेठी के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद मौजूद अधिकारियों से औपचारिक मुलाक़ात की। नवागत जिलाधिकारी 2015 बैच की आई०ए०एस अफ़सर हैं, इससे पूर्व वे सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय,उपाध्यक्ष खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलंदशहर के पद पर कार्य कर चुकी हैं। नवागत जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

29/01/2024

अमेठी में तेज रफ्तार का कहर

तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकराई

हादसे में एक युवक की मौके पर मौत,एक गंभीर रूप से घायल

जिला अस्पताल रिफर

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कोहरा मिसरन का पुरवा गांव के पास हुआ हादसा

मृतक की पहचान धीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल विश्वकर्मा निवासी ढोड़ी का पुरवा के रूप में हुई

जबकि घायल रवि गुप्ता पुत्र बसंतलाल गुप्ता मालिन टोला अमेठी कस्बे के निवासी

29/01/2024

कानून का डर रहना चाहिए

#अमेठी #अमेठीपुलिस #कांग्रेस #यूपीपुलिस

22/01/2024

अमेठी की जिला अस्पताल में जन्म लिए बच्चें का नाम 'राम अवतार' । प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से अमेठी की अस्पतालों में जश्न का माहौल। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्म लिए बच्चे के मां-बाप ने अस्पताल में बांटी मिठाइयां। अस्पताल में ही मां-बाप ने किया नामकरण। #अमेठी amethipost Amethipost

22/01/2024

#अमेठी में शोभा यात्रा से लौटते समय हादसा

22/01/2024

#राम आएं है.......

https://amethipost.com/2430-2/
22/01/2024

https://amethipost.com/2430-2/

अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश के साथ साथ अमेठी मे दिखा जश्न का माहौल।   अमेठी में ढ....

11/01/2024

अमेठी-केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे पर पहुँची अमेठी

तिलोई विधानसभा के चिलौली गांव में ढोल नगाड़े से हुआ सांसद का स्वागत

सांसद स्मृति ईरानी तिलोई विधानसभा के चिलौली गांव में घर घर जाकर अयोध्या के पूजित अक्षत का कर रही है वितरण

स्वास्थ्य राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह समेत भाजपा नेता मौजूद

अमेठी में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जारी है।विधानसभा गौरीगंज के विकासखंड शाहगढ की ग...
07/01/2024

अमेठी में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जारी है।विधानसभा गौरीगंज के विकासखंड शाहगढ की ग्रामपंचायत हरिहरपुर में व विकासखंड मुसाफिरखाना की ग्राम पंचायत कोटवा में मोदी की गारन्टी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी शामिल हुए।इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के पावन उद्देश्य इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।पूर्व विधायक ने अलग अलग योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित कर उन्हें सर्टिफिकेट का वितरण किया।मौके पर स्वच्छता कार्यक्रम भी संपन्न हुआ एवं इस कार्यक्रम में वरिष्ठ गणमान्यजन उपस्थित रहे।

01/01/2024

अमेठी-अमेठी में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

मुठभेड़ में दो लुटेरों वे पैर में लगी गोली,एक सब इंस्पेक्टर के हाथ मे भी लगी गोली

सभी घायलो का अस्प्ताल में चल रहा है इलाज

लुटेरों के पास से लूट का साढ़े तीन लाख रुपए, एक पिस्टल,एक तमंचा,दो जिंदा कारतूस और अपाचे बाइक बरामद

दो दिन पहले गल्ला व्यापारी से बदमाशों ने लूटे थे चार लाख रुपए

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के घोरहा टीकर गांव के पास हुई मुठभेड़

30/12/2023

अमेठी-24 घंटे के भीतर लूट की दूसरी बड़ी वारदात

गल्ला व्यापारी से चार लाख रुपए लूटकर फरार हुए बदमाश

आंख में मिर्च डालकर बाइक सवार चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भेटुआ ब्लाक के पास हुआ वारदात।

30/12/2023

अमेठी-नई नवेली दुल्हन को सांसद ने मुंह दिखाई में दिए 26 सौ रुपए

एक आवास देने का भी किया वादा

जन संवाद विकास यात्रा से वापस आते समय रास्ते मे सास के साथ खड़ी दिखी सास

दुल्हन ने आँचल से पैर छूकर सांसद का लिया आशीर्वाद

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

https://youtu.be/ELK8DF9aoZg?si=4Lrt5zZVLtwLlh-Z
29/12/2023

https://youtu.be/ELK8DF9aoZg?si=4Lrt5zZVLtwLlh-Z

जिस चौराहे पर खराब थी लाइट वहां रूका सांसद स्मृति ईरानी का काफिला फिर एक निर्देश के बाद जगमग हुआ चौराहाअमेठी सांसद...

29/12/2023

हेल्लो DIOS मैं स्मृति ईरानी अमेठी सांसद बोल रही हूं

अमेठी सांसद स्मृति ने फ़ोन पर अमेठी DIOS को लगाई फटकार

जब मुझसे से बहस कर रही हो तो बुजुर्ग टीचर का क्‍या हाल किया होगा?

अमेठी में महिला DIOS रीता देवी पर भड़कीं स्मृति ईरानी

72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्‍या हाल किया होगा?

पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक मार्च से लगा रहा है रुके हुए वेतन के लिए चक्कर

सांसद स्मृति की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बुजुर्ग रिटायर्ड टीचर की शिकायत पर DIOS पर भड़की अमेठी सांसद

अमेठी के रामदैयपुर गांव में जन संवाद कार्यक्रम का मामला

29/12/2023

राघव राम ट्रस्ट की रसोई पहुंची सांसद स्मृति ईरानी

अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों से की मुलाकात

अभ्यर्थियों को अपने हाथों से परोसा खाना

राघव राम सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित की जा रही निशुल्क रसोईं

अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार की देर शाम अमेठी पहुंची इस दौरान सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सबसे पहले जगदीशपुर क्षेत्र में बने भाले सुल्तान थाने का लोकार्पण किया उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जवाहर नवोदय विद्यालय में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद देर रात सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी कस्बे में अग्निवीर सेना भर्ती रैली में आए अभ्यर्थियों के लिए लगाए गए भोजन स्टॉल का निरीक्षण किया।इसके साथ ही यहां पर सांसद स्मृति ईरानी ने अभ्यर्थियों को अपने हाथों से खाना परोसा।

राघव राम सेवा ट्रस्ट की तरफ से लगाया गया है भोजन स्टॉल

दरअसल अमेठी जिले में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती चल रही है जो 29 दिसंबर यानी आज समाप्त होगी।इस सेना भर्ती प्रक्रिया में अमेठी एआरओ के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के अभ्यर्थी आए है। उनके खाने के लिए जिला पंचायत अद्यक्ष राजेश अग्रहरी के राघव राम सेवा ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क भोजन स्टॉल लगाया गया हैं।इस भोजन स्टाल में सांसद स्मृति ईरानी ने पहुंचकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की और अपने हाथों से भोजन परोसा।आपको बता दे इस भोजन स्टाल पर प्रतिदिन करीब 2 हजार अभ्यर्थी भोजन करते है।ट्रस्ट द्वारा अभ्यर्थियों को प्रतिदिन सुबह शाम ताजा और पौष्टिक भोजन देने के साथ ही फल और पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जाती है।

अभ्यर्थियों ने कहा पहले किसी जिले में नहीं मिली ऐसी सुविधा

वही भोजन स्टॉल पर भोजन का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि यह पहला जिला ऐसा है जहां पर ऐसी सुविधा हम सबको मुहैया कराई जा रही है।हम सांसद और केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद देते हैं इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष का भी धन्यवाद देते हैं।

सड़क किनारे सर्राफा व्यवसायी का शव मिलने का मामलापुलिस ने अज्ञात हत्यारे पर लूट और हत्या का मुकदमा किया दर्जअमेठी में एक ...
25/12/2023

सड़क किनारे सर्राफा व्यवसायी का शव मिलने का मामला

पुलिस ने अज्ञात हत्यारे पर लूट और हत्या का मुकदमा किया दर्ज

अमेठी में एक दिन पहले सड़क किनारे मिले सर्राफा व्यवसायी के शव के मामले में पुलिस में 24 घंटे बाद परिजनों की तहरीर पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया।परिजन घटना के बाद से ही लूट के बाद हत्या का आरोप लगा रहे थे लेकिन पुलिस संदिग्ध मान रही थी।

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ बड़गांव गांव के रहने वाले रामकुबेर सोनी का बेटा आकाश सोनी विसेशरगंज बाजार में सर्राफा की दुकान करता था।आकाश शनिवार की शाम अपने घर पहुँचा जहाँ उसे एक फोन आया।फोन आने के बाद आकाश बाइक लेकर चला गया।कई घंटे बाद भी आकाश जब घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कही पता न चला।कल सुबह आकाश का शव विसेशरगंज बाजार में ग्रामीण बैंक के नजदीक सड़क किनारे पड़ा मिला।ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी।शुरू में पुलिस इसे संदिग्ध मान नही रही थी और सीओ अमेठी लल्लन सिंह ने भी घटना को संदिग्ध बताया था।आज मृतक के पिता रामकुबेर की तहरीर पर पुलिस ने धारा 302 और 392 लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।मृतक के पिता राम कुबेर सोनी के मुताबिक उसके बेटे के साथ पहले लूट हुई फिर उसकी हत्या कर दी गई क्योंकि उसकी जेब से सोने की अंगूठी और पांच हजार रुपए गायब थे।फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस इस घटना के खुलासे के काफी करीब पहुँच चुकी है और आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

24/12/2023

संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

कल देर शाम से लापता था मृतक

पुलिस मामले की जाँच में जुटी

अमेठी में कल देर शाम से लापता हुए युवक का शव पास के गांव में एक घर के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया।परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है युवक की ज्वेलरी की दुकान थी और कल सुबह दुकान के लिए घर से निकला था लेकिन रात भर नही पहुँचा।

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विसेशरगंज गांव का है जहाँ बड़गांव गांव का रहने वाला आकाश सोनी पुत्र राम कुबेर सोनी की विसेशरगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान थी।आकाश कल दुकान जाने के लिए घर से निकला और वापस अपने घर नही पहुँचा।देर शाम घर नही पहुँचने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए लेकिन उसका कही पता न चला।आज सुबह आकाश का शव विसेशरगंज बाजार में जीतलाल के घर के पास पड़ा था।सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना आकाश के परिजनों को दी।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।

एसएचओ ने कहा

वही पूरे मामले पर संग्रामपुर एसएचओ श्रीराम ने कहा कि युवक का शव मिला है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी

23/12/2023

बच्चों के निवाले पर चोरों का डाका

गैस सिलेंडर समेत तेल नमक चावल दाल सब ले उड़े चोर

प्रिंसिपल ने की थाने में शिकायत

अमेठी में चोरी की वारदातें काम न होने का नाम नहीं ले रही हैं। देर रात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर को निशाना बनाते हुए चावल दाल तेल नमक गैस सिलेंडर समेत अन्य जरूरत के सामानों पर हाथ साफ कर दिया।आज सुबह प्रिंसिपल जब स्कूल खोलने पहुँचे तो चोरी की घटना देखकर दंग रखें जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की है।शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर का है जहां देर रात अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ते हुए विद्यालय में मिड डे मील के लिए रखे हुए आटा, चावल,दाल गैस सिलेंडर समेत जरूरत की चीजों पर हाथ साफ कर दिया।आज सुबह विद्यालय के प्रिंसिपल रामदेव पांडेय जब स्कूल पहुँचे तो चोरी की घटना देखकर दंग रह गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई है।प्रिंसिपल के मुताबिक चोर साइकल से आये थे और खेतों से होते हुए सड़क की तरफ गए क्योंकि स्कूल से लेकर सड़क तक खेतों के बीच चावल गिरी हुई थी।

शिक्षा मित्र ने कहा

विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र अमिता कुमार यादव ने बताया कि जब सुबह वो सब स्कूल खोलने आये तो विद्यालय के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर मिड डे मील के लिए रखे गए सारे सामान गायब थे।

Address

Rudra Nagar, Dhammour Bypass Amethi
Amethi
227405

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amethipost posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amethipost:

Videos

Share