अंबिकापुर,@लड़े हैं…जीते हैं…कार्यक्रम में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री T. S. BABA के हाथो सम्मानित हुए सरगुजा के कोरोना वारियर्स
*लड़े हैं जीते हैं कार्यक्रम में सम्मानित हुए सरगुजा के कोरोना वारियर्स*
*रेडक्रॉस सोसायटी के इस आयोजन में उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने पुरस्कार प्रदान किया*
*अंबिकापुर, 26 अगस्त, 2023।* आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में ‘लड़े हैं जीते हैं’ कार्यक्रम संपन्न हुआ। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सरगुजा के कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव जी ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने ‘लड़े हैं जीते हैं’ के मंच से सरगुजा जिले के कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान के लिए 1000 से अधिक कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कृतों में कई ऐसे थे जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से ज़रूरतमंदों की सहायता की। साथ ही वो भी थ
#अंबिकापुर के डीईआईसी से बच्चों के जीवन में लौट रही बहार
राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज परिसर में डीईआईसी में "क्लब फुट" बीमारी का निःशुल्क किया जा रहा है इलाज। अब तक 130 बच्चों का सफल उपचार कर उनके अंधेरे जीवन में उजियारा लाया गया है।
माननीय स्वास्थ मंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन के अभिनव पहल पर स्थानीय राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव शासकीय महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में विशाल निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन दिनाक 23.05.22 को सुबह 09.00 से 04.00 pm तक किया जा रहा है। आपसे अनुरोध है की इस शिविर का ज्यादा ज्यादा से लाभ उठावें।
कोवीड टीकाकरण अभियान सरगुजा छत्तीसगढ़
IBC24 Coverage of #covidvaccination
CoVid19
welcome back Rajwanti,
you fought bravely with #COVID19,
you got infected while on duty,
still you came back at duty,
proud of you urban health team.
#ThanksHealthHeroes
#CoronavirusPandemic
#chhattisgarhrising
#ambikapur
stay safe from CoVid19
stay safe from CoVid19