09/10/2024
सफीदों विधानसभा के 33 गांवों में जीती भाजपा तो 39 गांवों में जीती कांग्रेस..?
विधानसभा चुनावों में सफीदों की सीट पर अन्य प्रत्याशियों को पटखनी देकर भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौत्तम बाजी मार गए। उनके चुनाव जीतने से सफीदों में पहली बार कमल खिला। इस चुनावी समर में दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली, तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल व चौथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य रहे। इस चुनाव में कुल 17 प्रत्याशी थे लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दादा रामकुमार गौत्तम, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य के बीच माना जा रहा था। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 33 गांवों व 2 शहरी क्षेत्रों में जीती, जबकि कांग्रेस ने 39 गांवों में जीत दर्ज की।
मतगणना की सिलसिलेवार बात की जाए तो गांव मुआना के कुल 9 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 4170, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 2467, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 668 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को 170 मत प्राप्त हुए। गांव रोहढ़ के 3 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 314, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 936, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 194 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 194 मत प्राप्त हुए। गांव आफताफगढ़ के एक बूथ भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 30, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 276, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 58 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 94 मत प्राप्त हुए। गांव मलिकपुर के एक बूथ में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 263, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 950, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 283 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 253 मत प्राप्त हुए। गांव निमनाबाद के 3 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 113, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 963, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 225 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 374 मत प्राप्त हुए।
गांव डिडवाड़ा के 4 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 960, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 533, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 851 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 922 मत प्राप्त हुए। गांव भुसलाना के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 182, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 502, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 149 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 739 मत प्राप्त हुए। गांव खातला के 2 बूथों पर भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 262, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 359, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 287 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 232 मत प्राप्त हुए। गांव बसीनी में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 121, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 233, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 120 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 119 मत प्राप्त हुए। गांव बड़ौद में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 211, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 187, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 151 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 155 मत प्राप्त हुए। गांव साहनपुर के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 479, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 359, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 403 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 46 मत प्राप्त हुए। गांव धर्मगढ़ के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 249, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 600, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 323 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 35 मत प्राप्त हुए।
गांव पाजू खुर्द के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 261, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 811, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 244 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 8 मत प्राप्त हुए। गांव सिंघाना के 4 बूथों पर भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 2207, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 1029, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 583 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 162 मत प्राप्त हुए। गांव रामपुरा में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 272, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 428, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 37 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 39 मत प्राप्त हुए। गांव पाजू कलां के 3 बूथों पर भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1556, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 201, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 242 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 75 मत प्राप्त हुए। गांव खेड़ा खेमावती गांव के 5 बूथों पर भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 2793, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 362, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 593 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 70 मत प्राप्त हुए। सफीदों शहर व मंडी के 25 बूथों पर भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 10165, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 5206, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 2774 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 637 मत प्राप्त हुए।
गांव सरनाखेड़ी के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 857, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 222, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 116 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 20 मत प्राप्त हुए। गांव अंटा के दो बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 275, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 188, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 969 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 78 मत प्राप्त हुए। गांव करसिंधू में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 346, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 285, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 146 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 83 मत प्राप्त हुए। गांव टीटोखेड़ी में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 660, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 330, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 151 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 16 मत प्राप्त हुए। गांव बहादुरपुर में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 351, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 326, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 129 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 149 मत प्राप्त हुए। गांव सिंघपुरा के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 820, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 606, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 188 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 103 मत प्राप्त हुए। गांव रत्ताखेड़ा के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 882, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 468, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 152 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 71 मत प्राप्त हुए।
गांव सिल्लाखेड़ी के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 362, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 690, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 227 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 50 मत प्राप्त हुए। गांव बहादुरगढ़ के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 900, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 247, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 128 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 71 मत प्राप्त हुए। गांव छाप्पर में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 79, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 439, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 157 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 40 मत प्राप्त हुए। गांव जयपुर में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 266, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 328, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 155 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 61 मत प्राप्त हुए। गांव बुढ़ाखेड़ा के 4 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1185, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 1150, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 781 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 35 मत प्राप्त हुए। गांव बेरीखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 322, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 270, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 225 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 84 मत प्राप्त हुए।
गांव रिटौली के 3 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1038, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 569, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 281 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 129 मत प्राप्त हुए। गांव खरकगादिया में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 8, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 351, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 15 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 7 मत प्राप्त हुए। गांव आलनजोगी खेड़ा में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 356, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 255, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 42 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 78 मत प्राप्त हुए। गांव मोहम्मदखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 376, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 596, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 143 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 39 मत प्राप्त हुए। गांव मांडी खुर्द के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 177, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 568, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 164 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 81 मत प्राप्त हुए। गांव ढाठरथ के 6 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 2223, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 1892, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 351 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 298 मत प्राप्त हुए।
गांव बानियाखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 808, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 108, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 38 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 87 मत प्राप्त हुए। गांव जामनी के 3 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1340, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 857, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 163 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 150 मत प्राप्त हुए। गांव रजाना कलां के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 719, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 540, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 57 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 45 मत प्राप्त हुए। गांव रजानाखुर्द में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 241, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 223, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 39 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 34 मत प्राप्त हुए। गांव होशियारपुरा में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 156, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 241, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 135 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 20 मत प्राप्त हुए। गांव मलार में 2 बूथों पर भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 893, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 423, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 316 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 37 मत प्राप्त हुए।
गांव रोझला में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 407, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 329, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 176 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 44 मत प्राप्त हुए। गांव कारखाना के 3 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1072, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 656, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 304 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 68 मत प्राप्त हुए। गांव कुरड़ के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 354, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 606, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 229 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 11 मत प्राप्त हुए। गांव हाट के 5 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1388, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 1889, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 516 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 189 मत प्राप्त हुए। गांव बिटानी के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1032, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 364, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 148 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 30 मत प्राप्त हुए। गांव कलावती में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 351, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 389, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 128 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 39 मत प्राप्त हुए।
गांव कालवा के 6 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1533, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 2112, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 745 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 211 मत प्राप्त हुए। गांव अमरावली खेड़ा के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 596, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 283, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 109 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 28 मत प्राप्त हुए। गांव भुरायन के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 354, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 589, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 227 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 55 मत प्राप्त हुए। पिल्लूखेड़ा मंडी में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1158, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 941, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 161 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 167 मत प्राप्त हुए। पिल्लूखेड़ा गांव में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 180, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 648, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 213 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 185 मत प्राप्त हुए। धडौली गांव के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 410, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 1014, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 255 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 158 मत प्राप्त हुए।
गांव गांगोली के 4 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 374, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 2631, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 333 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 90 मत प्राप्त हुए। गांव खरकगागर के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 280, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 644, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 181 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 103 मत प्राप्त हुए। गांव हाडवा के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 260, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 870, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 119 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 62 मत प्राप्त हुए। गांव रामनगर के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 511, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 987, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 180 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 38 मत प्राप्त हुए। गांव हरिगढ़ के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 458, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 775, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 167 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 63 मत प्राप्त हुए। गांव ऐंचरा खुर्द के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 711, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 580, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 255 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को 50 मत प्राप्त हुए। गांव बागडू कलां के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 330, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 806, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल का 132 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 36 मत प्राप्त हुए।
गांव बागडू खुर्द के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 303, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 635, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 80 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 55 मत प्राप्त हुए। गांव सरफाबाद में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 357, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 115, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 51 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 42 मत प्राप्त हुए। गांव ऐंचरा कलां के 3 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 659, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 713, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 57 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 115 मत प्राप्त हुए। गांव सिवानामाल के 3 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1359, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 979, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 288 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 92 मत प्राप्त हुए। गांव भागखेड़ा के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 304, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 931, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 298 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 90 मत प्राप्त हुए। गांव मोरखी के 5 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 1620, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 1230, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 240 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 125 मत प्राप्त हुए।
गांव भिड़ताना के 3 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 543, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 1139, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 194 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 85 मत प्राप्त हुए। गांव लुदाना के 2 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 769, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 1137, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 253 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 61 मत प्राप्त हुए। गांव मालसरी खेड़ा में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 396, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 424, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 52 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 60 मत प्राप्त हुए। गांव भंभेवा के 4 बूथों में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम को 642, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को 1507, निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल को 236 व निर्दलीय प्रत्याशी बचन सिंह आर्य को भी 119 मत प्राप्त हुए।