टपूकड़ा। क्षेत्र के गांव राबड़का में बाबा बलदेव दास महाराज के मेला व विशाल भंडारा व कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम,जिसमे आखरी कुश्ती बराबरी पर छुटी।
टपूकड़ा-कस्बे में भारत विकास परिषद शाखा के द्वारा स्टार पब्लिक स्कूल टपूकड़ा में संस्कार के तहत गुरु-वंदन छात्र-अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत विकास परिषद शाखा टपूकड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा गुरुजनों को श्री फल भेट कर उनका वंदन किया और गुरुजनों के द्वारा छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री भेट कर उनका अभिनंदन किया
टपूकड़ा कस्बे के प्रसिद्ध नोला धाम स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम के सात मनाया गया।मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। कलाकारों के द्वारा गुणगान किया जाएगा साथ ही सुंदर और भव्य झांकियां भी प्रदर्शित की गई।मंदिर कमेटी अध्यक्ष घनस्याम मित्तल ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष व सरपंच ग्राम पंचायत बुरेहेड़ा उदमीराम पोसवाल रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता टपूकड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पूजा जितिन गर्ग ने की।विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य रमेश चंद जांगिड व एमपीएस नेहा गोयल रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।अनिल गुप्ता एंड पार्टी गेलपुर के द्वारा सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तो का मनमोह लिया साथ ही भक्तिमय वातावरण हो
टपूकड़ा।कस्बे के प्रसिद्ध नोला धाम स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व आज रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा।
टपूकड़ा-कस्बे में भारत विकास परिषद शाखा टपूकड़ा के द्वारा विजडम वर्ल्ड स्कूल टपूकड़ा में गुरु-वंदन छात्र-अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
टपूकड़ा। राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ द्वारा कस्बे के पवन गुप्ता को राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ का टपूकड़ा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर किसान नेता राजकुमार यादव,डॉक्टर जयप्रकाश,नरेश जांगिड, बालकिशन पोसवाल,देवेंद्र गुप्ता,सुनील शर्मा ने माला पहना मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
टपूकड़ा।भारत विकास परिषद शाखा टपूकड़ा अध्यक्ष पवन गुप्ता व समस्त भाविप शाखा के पदाधिकारीयो के साथ ध्वजारोहण किया।इस दौरान शाखा संरक्षक डॉ.जयप्रकाश,नरेश जांगिड,रामशरण बाबूजी,डॉक्टर शहजोर अली,रामकिशन प्रजापत,तेजराम गुप्ता,मुकेश नरनोलिया,मुकेश गुप्ता, डॉ.राजेश गेरा, अशोक गर्ग,रवि गर्ग,तुलसीराम सैन,जयकिशन जांगिड,अमर सिंह सैन सहित शाखा पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एक पेड़ देश के नाम अभियान की शुरुआत।
टपूकड़ा। कस्बे में स्थित फ्लोयम स्कूल के द्वारा बाबा नर्सिग दास आश्रम जोहड़ मंदिर पर टपूकड़ा उपखंड अधिकारी की उपस्तिथि में *एक पेड़ देश के नाम अभियान* की शुरुआत की।संस्था के शैक्षणिक निदेशक भुवनेश गर्ग ने बताया कि विद्यालय परिवार ने आज एक अनूठी पहल करते हुए विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी से एक पेड़ लगाने की मुहिम शुरू की है। जिसमे हर बच्चा एक पेड़ लगाकर साल भर उसकी देखभाल करेगा। जिसके 20 अंक उसके रिज़ल्ट में प्राप्त होगा।इस अवसर पर संस्था के निदेशक आकाश गोयल, जोहड़ समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ,मनोज वायली, ओमबीर चौहान,समाजसेवी रमेशचंद गर्ग पार्षद गण व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
टपूकड़ा।कस्बे में नर्सिंग दास आश्रम जोहड़ मंदिर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार टपूकड़ा भिवाड़ी के द्वारा चल रही श्री शिवमहापुराण कथा में कथा व्यास वृंदावन धाम से पधारे श्री हित रामप्रकाश भरद्वाज ने छठे दिन की कथा विभिन्न प्रसंगों को सुनाते हुए बीच बीच में भजनों पर श्रदालु झूम उठे।
टपूकड़ा।कस्बे में शिव कांवड़ सेवा समिति टपूकड़ा के द्वारा कावड़ लाने वाले शिव भक्तों के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी 38वें कावड़ सेवा शिविर का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ हुआ।
टपूकड़ा। कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ 26 जुलाई प्रात 10:15 बजे समस्त ग्रामवासियों के द्वारा किया जायेगा।स्थान राजस्थान हेरिटेज। शिविर 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा।
टपूकड़ा।कस्बे में भारत विकास परिषद शाखा टपूकड़ा के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान में पौधारोपण किया।परिषद शाखा टपूकड़ा अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया की भारत विकास परिषद शाखा के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए ट्रीगार्ड सहित पौधरोपण कर देखेख करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर भाविप संरक्षक डॉ. जयप्रकाश,प्रधानाचार्य संगीता बंसल, डॉ.सहजोरअली,रामकिशन प्रजापत, मुकेश नरनोलिया,अशोक अग्रवाल, डॉ.श्याम सुंदर पाटोदिया सहित शाखा के पदाधिकारी मौजूद रहे।