Alert Alwar

Alert Alwar alwar news for all

12/03/2022
18/11/2021

* #नई दिल्ली ब्रेकिंग*

*केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान देशभर में राशन की दुकानें बनेगी अब उपभोक्ता सेवा केंद्र।*
*राशन विक्रेताओं की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने लिया फैसला।*
*अब जल्द जमा होंगे राशन की दुकानों पर बिजली पानी के बिल व मिलेंगी अन्य सेवाएं।*
*अब देशभर की राशन की दुकानों पर मिलेंगी ईमित्र की सेवाएं।*
*केंद्र सरकार ने बनाया खाका,जल्द शुरू होंगी देश के कई राज्यों सहित केंद्र शाषित प्रदेशों में योजना।*

16/11/2021

*मुख्यमंत्री गहलोत का फैसला*

प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत, पेट्रोल और डीजल से घटाया वैट, पेट्रोल 4 रुपए प्रति लीटर सस्ता, और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर हुआ सस्ता, गहलोत कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला, आज रात 12 बजे से लागू होगी नई दरें, इससे राज्य सरकार वहन करेगी 3500 करोड़ का राजस्व हानि*

With light of beautiful diyas and the holy chants, may happiness and prosperity fill your life forever! Wishing you and ...
04/11/2021

With light of beautiful diyas and the holy chants, may happiness and prosperity fill your life forever! Wishing you and your Family very happy and prosperous Diwali!

03/11/2021

*ब्रेकिंग न्यूज़-*

*दीपावली पर पेट्रोल और डीजल के दाम घटे ! भारत सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए एवं डीजल पर 10 रुपए की एक्साइज ड्यूटी की कम ! कल से पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए लीटर होगा सस्ता!*

11/10/2021

सागर जलाशय में एक युवक के कूदने की सूचना वही सूचना मिली की एक दूसरा अज्ञात व्यक्ति सिलीसेढ़ झील में भी मिला जिसका एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है ।

04/10/2021

रीट के एग्जाम में अलवर और भरतपुर में बिहार के ग्रेजुएट युवाओं ने डमी कैंडिडेट बन कर परीक्षा दी है। इसका अलवर की राजगढ़ पुलिस ने खुलासा किया है।

23/09/2021

*वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइंस जारी:* केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, जो लोग सेंटर पर नहीं जा सकते उन्हें घर जाकर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

अलवर: घंटाघर पर  #बाइक रुकवाने पर   की कॉलर पकड़ने का मामला, बाइक चालक करण सिंह पुत्र छैल सिंह निवासी शिवाजी पार्क को  #...
24/07/2021

अलवर: घंटाघर पर #बाइक रुकवाने पर की कॉलर पकड़ने का मामला, बाइक चालक करण सिंह पुत्र छैल सिंह निवासी शिवाजी पार्क को #राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में किया #गिरफ़्तार, बाइक भी ज़ब्त

23/07/2021

स्कूल खोलने की घोषणा में जल्दबाजी कर गए शिक्षा मंत्री , फिलहाल 2 अगस्त से स्कूल नहीं खुलेंगे। CM ने 5 मंत्रियो की कमेटी बनाई। कमेटी तारीख तय करेगी और SOP बनाएगी

21/07/2021

#अलवर शहर के लक्ष्मी नगर में बुधवार सुबह बिजली की लाइन को छूने से माल से भरे एक कंटेनर में आग लग गई। माल करीब-करीब पूरा जल गया। कंटेनर वाहन के टायर भी जल गए। दमकल वाहन समय पर पहुंचने से ट्रक को पूरी तरह जलने से बचा लिया गया। ड्राइवर इब्राहिम बच गया।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी अमित मीणा ने बताया कि नागालैंड नम्बर एनएल 01 एई8487 का कंटेनर गलती से शहर के लक्ष्मी नगर में आ गया। जबकि उसे बाबूलाल ऑयल एण्ड एडिबल फैक्ट्री में जाना था। लक्ष्मी नगर से ट्रक चालक वाहन को बैक ले रहा था। यहां ऊपर बिजली के तारे थे। जो कंटेनर को छू गए। जिसके कारण करंट से कंटेनर में आग लगी आग से पूरा माल राख हो गया। कंटेरन में कागज से बने कॉर्टन थे। आग से वाहन के टायर भी जल गए। लेकिन समय रहते आग बुझाने वाली टीम पहुंच गई। जिससे पूरे कंटेनर को जलने से बचा लिया गया।

18/07/2021

अलवर ACB की बड़ी कार्रवाई

रामगढ़ रेलवे स्टेशन का सहायक अधिशासी अभियंता रमेश ट्रैप,

डेढ़ लाख की रिश्वत लेते ACB ने दबोचा,

बिल पास कराने की एवज में मांगी थी घूस,

ACB एएसपी विजय सिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम

18/07/2021

*अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाने इलाके के बाद अब ! चोरो ने बनाया NEB थाना इलाके को निशाना*
*माँ का इलाज कराने जयपुर गये, बेटे के घर का ताला तोड़ घर के सामान सहित सोने चाँदी के जेवरात व नगदी पर चोरो ने हाथ किया साफचोरो की करतूत हुई CCTV में कैद बाइक पर आये थे ! दोनों चोर पुलिस ने मामला

18/07/2021

#अलवर। भवानी तोप सर्किल के पास बिल्डिंग मेटेरियल से भरा टोला पलटा,रूपबास निवासी एक व्यक्ति की ट्रोले के नीचे दबने से मौत।

18/07/2021

* #जयपुर* *राजस्थान में बरसाती बिजली ने फिर बरपाया कहर 4 की मौत:* बिजली गिरने से 2 चचेरी बहन, एक बालक व एक युवक आए चपेट में,जाेधपुर सहित ज्यादातर शहर सूखे रहे; 14 जिलों में पारा 40 डिग्री पार,जयपुर,नागौर व भरपुर में तेज बारिश,अलवर में मौसम हुआ सुहाना।

17/07/2021

भाजपा ने रोहिताश्व शर्मा को निकाला पार्टी से बाहर, अनुशासनहीनता और बयानबाजी बना कारण पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक और पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा को बीजेपी ने निकाला पार्टी से बाहर, अनुशासनहीनता और बयानबाजी के चलते निकाला पार्टी से बाहर, हाल ही में मैडम राजे के समर्थन में और अलवर में पार्टी की अनदेखी को लेकर रोहिताश्व शर्मा ने बयानबाज़ी, इस पर रोहिताश्व शर्मा को दिया गया था कारण बताओ नोटिस भी, आज नोटिस के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ भाजपा संगठन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी पर भी रोहिताश्व शर्मा ने उठाए थे सवाल, शर्मा के पार्टी से निलंबन के बाद बीजेपी में और ज्यादा बढ़ेगी रार, अब आगे मैडम राजे या उनके समर्थकों की प्रतिक्रिया का सब कर रहे इंतजार जयपुर
राजस्थान बीजेपी ने वसुधंरा राजे गुट के नेता व पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा 6 साल के लिए किया निष्कासित

रोहिताश शर्मा लगातार वसुंधरा समर्थन में कर रहे थे बयानबाजी

18/06/2021

* #अलवर ब्रेकिंग* *शहर में बिगड़ती पेयजल व्यवस्था के खिलाफ भगत सिंह चोराये पर भाजपा द्वारा दिए जा रहे धरने के दौरान शहर विधायक संजय शर्मा की तबियत हुई नासाज,प्रसासन के आदेश पर चिकित्सा विभाग की टीम पहुँची मौके पर विधायक के स्वस्थ की मौके पर की जा रही है मेडिकल टीम द्वारा जांच।*

14/06/2021

*कोरोना के कारण बंद देश के सभी स्मारक 16 जून से खुलेंगे*

कोरोना की दूसरी लहर के कम होते ही देश के कई राज्यों में लगी पाबंदियां अब धीरे-धीरे हटने लगी हैं. इसी के तहत अब कोरोना की वजह से बंद सभी स्मारकों को खोलने का फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने देश के सभी स्मारकों को 16 जून से खोलने का ऐलान किया है यानी 16 जून से इन सभी स्मारकों में पर्यटकों को जाने की इजाजत होगी. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 15 अप्रैल से देश के सारे स्मारकों को बंद करने का आदेश दिया गया था. पहले ये पाबंदियां 15 मई तक थीं. लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 31 मई तक कर दिया गया था.

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका ऐलान किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज पर्यटन मंत्रालय ने सभी स्मारकों को 16 जून 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं.

13/06/2021

अलवर जिले में देर रात अंधड़ और बारिश

सरिस्का में भी हुई बारिश, इस बार जंगली जानवरों को भी मिला बारिश का लाभ, तेज गर्मी से निजात और पीने का पानी भी उपलब्ध, इस बार जंगल में दिख रही हरियाली

नगर परिषद टीम ने महावीर ढाबा,हनुमान ढाबा ओर बाबा पराठा पर लगाया 1000-1000 रुपये जुर्माना,,,,,कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन
11/06/2021

नगर परिषद टीम ने महावीर ढाबा,हनुमान ढाबा ओर बाबा पराठा पर लगाया 1000-1000 रुपये जुर्माना,,,,,कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन

*अलवर के सागर जलाशय में एक बार फिर मिला शव 😱*मौके पर स्थानीय लोगो सहित पुलिस भी पहुंची 🚓**मौके पर शव को निकाला गया सागर ...
09/06/2021

*अलवर के सागर जलाशय में एक बार फिर मिला शव 😱*
मौके पर स्थानीय लोगो सहित पुलिस भी पहुंची 🚓*
*मौके पर शव को निकाला गया सागर के बाहर*
*स्थानीय गाइड लोकेंद्र ने सबसे पहले शव के सागर मे मिलने कि दी थी सूचना*

08/06/2021

अलवर
लक्ष्मणगढ़। कुएं में गिरने से बालक की दर्दनाक मौत
बकरियों को चराने जंगल गया था बालक पदमचंद, बकरियां चराने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा, ग्रामीणों ने शव को निकाला कुएं से बाहर, सूचना पर तहसीलदार और एसएचओ पहुंचे मौके पर, थाना क्षेत्र बीचगावा का मामला

08/06/2021



आगरा के एक अस्पताल में हुआ बड़ा हादसा!

*आगरा के एक अस्पताल में 5 मिनट के लिए मॉकड्रिल की गई, ऑक्सीजन भी बंद कर दिया गया, ऑक्सीजन बंद होने के चलते 5 मिनट में ही 22 लोगों की जान चली गई*

07/06/2021

अनलॉक-2 की गाइडलाइन जारी

कल सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी सभी तरह की दुकानें, सार्वजनिक उद्यान सुबह 5 से 8 बजे तक खुलेंगे, प्रदेश में 10 जून से शुरू होगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट

जबरन पोल गाड़ने के मामले में सागर मनसा देवी मार्ग पर विवाद। बिजली निगम व मोहल्ले वालों में ठनी। पुलिस मौके पर। तनाव।
07/06/2021

जबरन पोल गाड़ने के मामले में सागर मनसा देवी मार्ग पर विवाद। बिजली निगम व मोहल्ले वालों में ठनी। पुलिस मौके पर। तनाव।

06/06/2021

*प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल,कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुलेंगे स्कूल,7 जून से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र,बिना विद्यार्थियों के खुलेंगे स्कूल,नजदीकी शिक्षक खोलेंगे स्कूल,परिवहन शुरू नहीं होने तक स्कूल जाने के लिए बाध्य नहीं होंगे शिक्षक*

घंटाघर स्थित गूजरमल घासीराम के सामने आमने सामने की भिड़ंत में दो कार आपस में भिड़ी,पुलिस मौके पर पहुँची।l
06/06/2021

घंटाघर स्थित गूजरमल घासीराम के सामने आमने सामने की भिड़ंत में दो कार आपस में भिड़ी,पुलिस मौके पर पहुँची।l

03/06/2021

में 8 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म

नोगांवा थाना क्षेत्र के गांव का मामला, गांव के ही 35 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता का मेडिकल करवा रही पुलिस

03/06/2021

*अलवर में कल से खुलेंगे सभी बाजार** जिले में पॉजिटिव रेट 10 प्रतिशत से अधिक लेकिन, भर्ती मरीज 60 प्रतिशत से कम हुए

03/06/2021

एनईबी पुलिस थाना अंतर्गत 60 फुट रोड पर एक मकान में एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला। एनईबी पुलिस ने रात को ही शव को अलवर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। एनईबी पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

Address

Alwar
301001

Telephone

+17877814468

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alert Alwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Alert Alwar:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Media in Alwar

Show All