शादी में गया था परिवार, बालू कारोबारी के घर लाखों की चोरी
प्रयागराज के करेली मोहल्ले में चोरों ने एक बालू कारोबारी के घर लंबा हाथ मारा। करेली करामत की चौकी, आजाद नगर में चोरों ने बालू कारोबारी के खाली पड़े घर में धावा बोलकर लाखों के समान, ज्वैलरी और नकदी साफ कर दी। आजाद नगर करेली के मोहम्मद अरशद सिद्दीकी बालू के कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ कौशाम्बी रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए थे। गुरुवार सुबह अरशद के पड़ोसियों ने जब घर के बाहर कुछ सामान फैला देखा तो उन्हें सूचना दी। अनहोनी की आशंका से कुछ ही देर में घर के सदस्य आ गए तो कमरों में सारा सामान बिखरा मिला। अलमारी के लॉक भी टूट हुए थे। घर की हालत देकर बदहवास अरशद ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल के बाद पीड़ित की तहरीर ले ली है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज से घटना की अहम जानकारी लगी है। वहीं पीड़ित का कहना है कि इसके पूर्व में भी चोरों ने उनके घर से चोरी की थी।
देव दीपावली के मौके पर भव्य रंगोली का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
देव दीपावली के मौके पर गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर जहां दीपों से सजाया गया वहीं भव्य रंगोली का भी आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
गुरु नानक की 550 वें प्रकाश पर्व पर प्रयागराज के कल्याणी देवी गुरुदारा हुए विविध आयोजन
गुरु नानक की 550 वें प्रकाश पर्व पर प्रयागराज के कल्याणी देवी गुरुदारा हुए विविध आयोजन
कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष महत्व होता है भोलेनाथ की पूजा का,जाने पूरी ख़बर
कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष महत्व होता है भोलेनाथ की पूजा का,जाने पूरी ख़बर
प्रयागराज स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैय्या राज्य विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 117 मेधावियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल से नवाजा। मेडल के मामले में छात्राओं ने बाजी मारी है। सर्वाधिक 71 मेडल छात्राओं को दिए गए। इस मौके पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को गर्भ संस्कार की दिशा में काम करने का सुझाव भी दिया।
बारावफात के निकले जुलूस, मुल्क में अमन के लिए दुआ
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रयागराज में बारावफात के जुलूस पूरी शानो शौकत के साथ निकाले गए। मुस्लिम समाज के लोगों ने इस्लामिक झंडे लेकर नबी के नारे लगाए। हजरत मोहम्मद साहब के दुनिया में आगमन की खुशी में जहां जलसे हुए, वहीं चौक स्थित जामा मस्जिद समेत शहर की मस्जिदों, मदरसों और घरों को भी रंगीन लाइटों से सजाया गया। बारावफात के मौके पर जगह-जगह जुलूस निकाले गए, जो शहर के अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरे। इस दौरान मुस्लिम युवाओं और बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान युवा तिरंगा लेकर निकले तो जामा मस्जिद की झांकी भी पेश की गई । पूरी रात मस्जिदों में मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। आयोजन की खास बात यह रही कि जलसों के दौरान मौलाना ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की सीरत के बारे में तफ्सील से जानकारी दी वहीं उनके बताए रास्तों पर चलने की भी नसीहत दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलादुन्नबी की बुनियाद डालने वाले मौलाना शाह मोहम्मद फाखिर की दरगाह पर फातिया पड़ी और मुल्क में अमन शांति कायम रखने की दुआ मांगी। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में घूमते रहे वहीं चौक में भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
*सीसीटीवी में कैद हुआ बाइक चोर*
प्रयागराज। अतरसुईया थाना क्षेत्र के दरियाबाद बाबाजी का बाग के पास से एक गाड़ी स्पेलन्डर नम्बर संख्या जीजे 06 आर आर 4284 जोकि विगत 6 नवम्बर को चोरी हो गई थी ,जिसके बाद यह गाड़ी मीरापुर चौराहे पर लावारिस हालत में मालिक हरिशंकर सिंह कुशवाहा द्वारा बरामद हुई। उसके बाद यही गाड़ी दूबारा 7 नवम्बर को मीरापुर चौराहे से फिर चोरी चली गई लेकिन इस बार चोरी की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी एफआईआर सम्बंधित थाने में दर्ज हो गई। चोर की साफ तस्वीर सीसीटीवी में कैद है उसके बाद भी अभी तक न तो गाड़ी का पता चला और ना ही चोर का
प्रयागराज मे युवक की गला रेत कर हत्या
अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का बयान
भारी सुरक्षा के बीच पूरे शहर में पुलिस प्रशासन मुस्तैद
कालिंदी पूजन और दीपदान कार्यक्रम में अलौकिक रोशनी से जगमगाया मौज गिरी घाट
प्रयागराज में आज पुलिस लाइन में श्रीराम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद प्रकरण में उच्चतम न्यायालय द्वारा निकट भविष्य मे निर्णय सुनाये जाने की सम्भावना एवं बारावफात के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज की अध्यक्षता में, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज व हिन्दु व मुस्लिम धर्म गुरूओं के साथ बैठक की गयी |दोनो पक्ष के लोगो से शांति व सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की।और साथ ही किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे।
शकुंतला हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा,हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप
शकुंतला हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा,हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप
सोरांव मे टीचर की लाठी डंडे से जमकर पिटाई
प्रयागराज के सोराव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर बलकरनपुर स्थित आदर्श जनता इंटर कालेज में उपद्रवी तांडव। तोड़फोड़ के साथ टीचर की जमकर लाठी डंडे से की पिटाई । खुलेआम जमकर गुंडागर्दी.टीचर से किसी बात पर हुये थे नाराज।
पुरानी रंजिश में महिला को गोली मारकर हत्या
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र मुण्डेरामण्डी के समीप बीती रात एक महिला को गोली मारकर हमलावर फरार हो गए। गोली से घायल बेबी 40वर्ष पत्नी रईस अहमद निवासी हरवारा थाना धूमनगंज को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मिहिला कि मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव का कहना है मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच जारी है। वहीं महिला के पति का आरोप है कि जमीन की रंजिश को लेकर लाला एवं ननकू ने गोली मारी है।