इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार#police #up #BreakingNews #prayagraj #Crime #HindiNews #news
प्रयागराज पुलिस के हाथ लगे बहुत बड़े अपराधी
*साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप व व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 1.26 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार*
साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत आई0टी0 एक्ट से समबन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. शाबीना मोहम्मद पत्नी मो0 सुहेल पटेल 2. पटेल मोहम्मद सुहेल पुत्र शब्बीर निवासीगण वर्तमान पता फ्लैट नं0 01 आमीना मंजिल कबूतरखाना के पास थाना रानडेर सूरत गुजरात आधार पता फ्लैट नं0 205 नालबंद कॉम्पलेक्स रानी तलाब सूरत सिटी सूरत गुजरात 3. सैय्यद अमीरद्दीन पुत्र सैय्यद नजीर निवासी वर्तमान पता ब्लाक नं0 256 ई-103 माहिरापार्क सोसायटी नियर साबरी नगर ऊन सूरत सिटी गुजरात को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.07.2024 को थाना साइबर से गिरफ्तार कर निय
दिसंबर में हार्ट अटैक से 120 के लगभग मौत 1300 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल
दिसंबर में हार्ट अटैक से 120 के लगभग मौत 1300 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल
रीवा. वार्ड 26 निवासी 31 साल के विशम्भर त्रिपाठी शनिवार रात में खाना खाने के बाद घर में सो गए। सुबह बेसुध मिले विशम्भर को परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विशन्भर को रात में सोते समय हार्ट अटैक आया था। वहीं मऊगंज जिले के शाहपुर के गड़ा निवासी राकेश साकेत पिता रामलोचन ने शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत की। तबीयत खराब होने पर परिजन राकेश को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 30 साल के राकेश को भी इदय गति रुकने से मौत हुई। यह सिर्फ दो केस हैं। अकेले दिसम्बर माह में
ही अस्पताल पहुंचे 120 लोग हार्ट अटैक से दम तोड़ चुके हैं। इनहेल्दी लाइफ स्टाइल से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बड़े हैं। भीषण ठंड में यह समस्या और गंभीर हो गई है। संजय गांधी अस्पतल और सुपर स्पेशल
रीवा में रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन
रीवा में रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन========================= जीआरपी पुलिस द्वारा अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू किए गए यात्री सुरक्षा सप्ताह का आज समापन हुआ 1 जनवरी को जीआरपी का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया था और उसी दिन यात्री सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया था सप्ताह के दौरान महिलाओं बुजुर्गों सहित ट्रेनों में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को अपराधी घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया गया आज रेलवे स्टेशन में स्थित जीआरपी थाने में समापन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सभी रेल पुलिस कर्मियों सहित अन्य यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनको स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी गई
दिवा तालाब के स्वच्छता व सुसोभी करण को लेकर भाजपा द्वारा किया श्राद्ध पिंडदान मुंडन
ठाणे महाराष्ट्र
दिवा तालाब के स्वच्छता व सुसोभी करण को लेकर भाजपा द्वारा किया श्राद्ध पिंडदान मुंडन
ठाणे के दिवा शहर का मेन तालाब जो की आज कचरे के अंबार में बदल चुका हे किसी समय में ये दिवा की ह्रदय स्थली हुआ करता था मेन विसर्जन घाट कहलाता था इसी बदबूदार गंदगी को लेकर भाजपाइयों ने बी जे पी नगर अध्यक्ष सचिन भोहीर की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारी महिला पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता ओ ने नारे लगाते हुए मोर्चा निकाल कर तालाब पर विधि पूर्वक पंडितो द्वारा श्राद्ध कर मुंडन करके पिंडदान किया काफी संख्या में भाजपाइयों ने उपस्थिति दर्ज कराई कचरे पर श्राद्ध होता देख दर्शकों की भारी भीड़ उमड़पाड़ी थी
अध्यक्ष सचिन भोहीर ने बताया की दिवा का तालाब आज दुर्दशा में हे जबकि प्रशासन ने बड़े बड़े वादे किए थे की इस को सिंगापुर जैसा बनाएंगे जबकि इसे गंदगी का अंबार बना दिया गया है
नारीबारी ट्रक और बस में जोरदार टक्कर से बाल-बाल बचें दर्जनों यात्री,मची चीख पुकार
नारीबारी ट्रक और बस में जोरदार टक्कर से बाल-बाल बचें दर्जनों यात्री,मची चीख पुकार
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, रिलायंस पेट्रोल में अवैध बनें कट पर दर्जनों घट चुकी घटनाएं
नारीबारी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर प्रयागराज की तरफ से एक ट्रक और सवारी से भरी खचाखच बस रीवा की ओर जा रही थी। शुक्रवार को सायं सुरवल चंदेल नारीबारी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही ट्रक चालक ने अवैध कट पर जैसे ट्रक मोड़ा बस से जोरदार टक्कर हो गई। अंदर बैठी सवारियों में जोरदार टक्कर से चीख-पुकार मच गई स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच कुछ घायलों को निजी हास्पिटल में पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोग अपने गंतव्य पर चलें गए। बस चालक अवनीश गौतम ने बताया कि ट्रक के अचानक मुड़ने से दुर्घटना घटी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट -दिलीप कुमार चतुर्वेदी नारीबारी प्रयाग
जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़। आज जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं को सुना एवं जेल प्रशासन आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महिला बैरक, किशोर बैरक एवं पाकशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज व जिलाधिकारी ने बैरकों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल के अन्दर किसी भी तरह के प्रतिबन्धित सामाग्री को अन्दर कदापि न जाने दिया जाए। उन्होंने जिला कारागार में पाकशाला का भी निरीक्षण किया और बन रहे खाने की गुणवत्ता देखी एवं साफ-सफाई से भोजन बनाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्
शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर आज आजमगढ़ मेहनाजपुर बाजार के जनता इंटर कॉलेज में भवरू से जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके मुख्य आयोजन क्रांतिकारी युवा संगठन और सहयोगी संस्था भगत सिंह सभी युवा मुख्य रूप से क्रांतिकारी रोशन सिंह ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू व्यापार मंडल मेहनाजपुर और शहीद परिवार के लोग उपस्थित रहे।
अमरोहा में बच्चों की शिकायत, हमारी चारों टीचर स्कूल में पढ़ाने की बजाय बनाती रहती हैं Videos
#DigitalVideos #UPNews #YogiAdityanath #Teacher#Reels
Sulg....सपा विधायक ने पार्टी मुखिया के शिविर को रोकने की साजिश का लगाया आरोप
Sulg....सपा विधायक ने पार्टी मुखिया के शिविर को रोकने की साजिश का लगाया आरोप
प्रतापगढ़ में सपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गुलशन यादव जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव और जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी के खिलाफ रंगदारी के दर्ज मुकदमे के विषय मे मंगलवार को सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी संजीव रंजन से मुलाकात की। नेताओं ने दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
चार व पांच अक्टूबर को सपा के प्रशिक्षण शिविर के मामले की जानकारी देते हुए सपा नेताओं ने कार्यक्रम की अनुमति समेत अन्य व्यवस्थाओं पर प्रशासन से सहयोग मांगा है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील कुमार यादव उर्फ़ साजन ने आरोप लगाकर कहा है कि सरकार की मंशा है कि प्रतापगढ़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सपा मुखिया का ना हो इसे असफल करने के लिए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जेल में निरोध जिला अध्यक्ष व जिला महासचि
प्रयागराज जसरा के पूरेकिन्नर में नवनिर्मित पंचायत भवन की स्थिति दयनीय
*प्रयागराज जसरा के पूरेकिन्नर में नवनिर्मित पंचायत भवन की स्थिति दयनीय*
जी हां आपको बताते चलें जहां सरकार की मंसा पंचायत भवन को विकास के दृष्टिगत कयी लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके हर गांव गांव में नव निर्माण किया गया लेकिन वहीं सम्बन्धित अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है अगर बात करें पंचायत भवन पूरेकिन्नर की तो उसमें लगायी गयी लाइट लगे गये समरसिबल व इन्वर्टर की दयनीय स्थिति आयी सामने ये सिर्फ नाम मात्र के लगाए गये हैं जब इसकी सूचना खंड बिकास अधिकारी जसरा को दी गयी तो उन्होंने ने विभाग की तरफ से पैरोकारी करते हुए बताया कि सब ठीक है देख वाता हूं जहां सरकार हर गांव में बिकास को सर्वोच्च स्थान दें रही वहीं जसरा ब्लाक के कुछ गांव आज भी पुराने दशक की भांति देखने को मिल रहे सम्बन्धित ने साधी चुप्पी
रिपोर्ट/-
आशीष द्विवेदी
ग्राम प्रधान की दबंगई से आहत हुए ग्रामीण
ग्राम प्रधान की दबंगई से आहत हुए ग्रामीण
अमृत सरोवर तालाब पर बसे ग्रामीण के आंगन से निकाला जा रहा सड़क
जबकी ग्रामीण घर के बगल से रास्ता देने को कह रहा है
ग्राम प्रधान की मनमानी से तंग आकर ग्रामीण ने खंड विकास अधिकारी कौधियारा से की शिकायत
सेहरा ग्राम सभा के कौधियारा का मामला
राजस्थान के पाली में सातवें दिन भी गणेश उत्सव का प्रवचन रहा जारी
पाली, गणपति महोत्सव के सातवें दिन पाली मेला सांस्कृतिक विकास समिति धान मण्डी के तत्वावधान में सातवें दिन मंगलवार को सातों सुख पर प्रवचन करते हुए गोविन्द राम महाराज ने अपने मुखारविंद से कहा कि जिस भरत ने अपने राज्य पथ को त्याग दिया था। और भाई के श्रीचरणों में ही अपनी सन्तुष्टता समझी इसी तरह कलयुग में भी सभी लोगों को जो मिले उसी से सन्तुष्ट रहना चाहिए। सचिव श्याम पंवार व कोषाध्यक्ष दोलाराम पटेल ने बताया कि गणेशोत्सव के तहत बुधवार को गणपति विसर्जन की पूर्व संध्या पर 1111 आसन सुन्दर काण्ड भी होगा। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लक्ष्मीपतराज मेहता, मेला संयोजक सभापति रेखा राकेश भाटी, ओमप्रकाश दायमा, हनुमान सिंह राजपुरोहित, विजयराज सोनी, पुखराज जैन, सोहन सिंह राव, विशाल शर्मा, मोहित जोशी, भीमराज चौधरी, प्रवक्ता अम्बा लाल सोलंकी, दिनेश राजपुरोहित सहित कई समाज सेवी मोजुद
सपा विधायक ने पार्टी मुखिया के शिविर को रोकने की साजिश का लगाया आरोप
सपा विधायक ने पार्टी मुखिया के शिविर को रोकने की साजिश का लगाया आरोप
प्रतापगढ़ में सपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गुलशन यादव जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव और जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी के खिलाफ रंगदारी के दर्ज मुकदमे के विषय मे मंगलवार को सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी संजीव रंजन से मुलाकात की। नेताओं ने दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
चार व पांच अक्टूबर को सपा के प्रशिक्षण शिविर के मामले की जानकारी देते हुए सपा नेताओं ने कार्यक्रम की अनुमति समेत अन्य व्यवस्थाओं पर प्रशासन से सहयोग मांगा है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील कुमार यादव उर्फ़ साजन ने आरोप लगाकर कहा है कि सरकार की मंशा है कि प्रतापगढ़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सपा मुखिया का ना हो इसे असफल करने के लिए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जेल में निरोध जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव क
'झोले' में शिवराज सरकार का हेल्थ सिस्टम.
मध्य प्रदेश के बड़वानी में डंडों के सहारे बने झोले में गर्भवती महिला को पार कराया जा रहा था नाला, बीच रास्ते में हुई डिलीवरी