27/08/2023
यह खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही दर असल फेसबुक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है। व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम भी है अभी हाल ही में अधिग्रहित किया गया है इन तीनों एप्लीकेशन का बहुत बड़ा अंपायर नेटवर्क खड़ा हो गया इनके भविष्य को देखते हुए लीड करने के दिए एक कंपनी की आवश्यकता पड़ी जिसे मार्कCEO द्वारा मेटावर्स नाम दिया गया है जिसका अर्थ वर्चुअल दुनिया से है आने वाले वक्त मे शायद मोबाइल की जरूरत ना पड़े विदेश में बैठे व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग की तरह वर्चुअल आमने-सामने बात कर सके यह ठीक उसी प्रकार है जैसे कोई 100 साल पहले कहता कि अमेरिका में बैठे व्यक्ति से बात भी हो सकती है तब बहुत बड़ा आश्चर्य होता पर अगर आप चाहते हैं हमारे फॉलोअर बढ़ें कंपनी की ओर से सिक्योरिटी मिले और भी बहुत कुछ तो फेसबुक मेटा से वेरीफाई कर सकते हैं ध्यान रखें हर सहजता इंसान को समस्या भी लेकर आती है।।