UP khabar

UP khabar UPkhabar दिखाएंगे सच ही खबर और चैनल को लाइक करे फालो जरूर करे और हर खबर प्रयागराज से देखिए हर खबर पर नज़र प्रयागराज उत्तर प्रदेश
(5)

थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 01 मोबाइल फोन व 350/- रुपये बरामद* ..थाना खुल्...
18/11/2023

थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 01 मोबाइल फोन व 350/- रुपये बरामद* ..

थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 18.11.2023 को मु0अ0सं0-212/2023 धारा 457/380 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तों 1. अंशू उर्फ रंजीत पुत्र फूलचन्द्र निवासी 110 अशोक नगर थाना कैण्ट जनपद प्रयागराज 2. चन्दन सोनी पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद सोनी निवासी 112 B अशोक नगर थाना कैण्ट जनपद प्रयागराज को डी0एस0ए0 ओवर ब्रिज के ऊपर जाने वाले रास्ते के पास थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से चोरी का 01 मोबाईल फोन व 350/- रूपये बरामद किये गये । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. अंशू उर्फ रंजीत पुत्र फूलचन्द्र निवासी 110 अशोक नगर थाना कैण्ट जनपद प्रयागराज उम्र करीब 36 वर्ष ।
2. चन्दन सोनी पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद सोनी निवासी 112 B अशोक नगर थाना कैण्ट जनपद प्रयागराज उम्र करीब 33 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. अभियुक्त अंशू उर्फ रंजीत उपरोक्त के कब्जे से चोरी का 01 मोबाईल फोन Redmi IMEI No.-866641067859599, 866641067859607.
2. अभियुक्त चन्दन सोनी उपरोक्त के कब्जे से चोरी के 350/- रूपये ।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-212/2023 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*आपराधिक इतिहास का विवरण-*
*अभियुक्त अंशू उर्फ रंजीत उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0-187/2015 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-219/2015 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-248/2015 धारा 392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-365/2015 धारा 356 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-395/2015 धारा 382/41/411/413 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0-396/2015 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0-22/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. मु0अ0सं0-193/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. मु0अ0सं0-223/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. मु0अ0सं0-225/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. मु0अ0सं0-248/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. मु0अ0सं0-253/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
13. मु0अ0सं0-287/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
14. मु0अ0सं0-301/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
15. मु0अ0सं0-307/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
16. मु0अ0सं0-325/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
17. मु0अ0सं0-327/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
18. मु0अ0सं0-329/2013 धारा 356/392 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
19. मु0अ0सं0-367/2013 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 थाना सिविल लाइन्स कमि0 प्रयागराज ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विनय कुमार यादव, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 मनीष यादव, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 शैलेन्द्र कुमार, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 अनिल कुमार, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।

18/11/2023

उत्तर प्रदेश सरकार के सख्ती के बाद भी भू माफियाओं का कब्जा जारी है देखिए तस्वीरें

18/11/2023

प्रयागराज के संगम में आज शनिवार को बंधवा के लेटे हनुमान जी में भक्तों की भारी भीड़

18/11/2023

थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय सी0जे0एम0 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW परिवाद संख्या 676/2023, 871/2023, 774/2023 धारा 138 एन0आई0 एक्ट थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त नीरज कुमार तिवारी पुत्र जय प्रकाश तिवारी हाल पता-CMDOSK इंफ्रा विल्ड प्रा0लि0 बिग बाजार के पीछे सिविल लाइन्स जनपद प्रयागराज पूर्व पता बकराबाद तेजपुर थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज स्थायी पता कुरगाँव थाना सोरांव जनपद प्रयागराज को CMDOSK इंफ्रा विल्ड प्रा0लि0 बिग बाजार के पीछे थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स से आज दिनांक 17.11.2023 को गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
नीरज कुमार तिवारी पुत्र जय प्रकाश तिवारी हाल पता-CMDOSK इंफ्रा विल्ड प्रा0लि0 बिग बाजार के पीछे सिविल लाइन्स जनपद प्रयागराज पूर्व पता बकराबाद तेजपुर थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज स्थायी पता कुरगाँव थाना सोरांव जनपद प्रयागराज उम्र करीब 33 वर्ष ।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
माननीय न्यायालय सी0जे0एम0 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW परिवाद संख्या 676/2023, 871/2023, 774/2023 धारा 138 एन0आई0 एक्ट थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 अभय चन्द, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 सन्दीप यादव, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 ब्रह्मजीत सिंह, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।

दारागंज पुलिस द्वारा अब तक का सबसे बड़ा सरहनीय कार्य आप भी बधाई दें ऐसे कार्य को ..थाना दारागंज पुलिस द्वारा 06 वर्ष से ...
17/11/2023

दारागंज पुलिस द्वारा अब तक का सबसे बड़ा सरहनीय कार्य आप भी बधाई दें ऐसे कार्य को ..थाना दारागंज पुलिस द्वारा 06 वर्ष से अलग रह रहे दम्पत्ति में समझौता कराकर बिखरे हुये परिवार को जोड़ा गया*
आवेदिका श्रीमती रीना (काल्पनिक नाम) द्वारा थाना दारागंज पुलिस को सूचना दी गयी कि उनके व उनके पति श्री गोरे निषाद पुत्र स्व0 पुरूषोत्तम निषाद निवासी 1016/688 बक्शी खुर्द सरैया थाना दारागंज जनपद प्रयागराज के मध्य विगत 06 वर्षों से विवाद चल रहा है, जिस कारण वह दोनो लोग अलग-अलग रह रहे हैं । आवेदिका द्वारा बताया गया कि उनके संसर्ग से दो जुड़वा बच्चे (01 बेटा व 01 बेटी) भी उत्पन्न हुये, जो आवेदिका के साथ ही रह रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दारागंज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पति-पत्नी में मध्यस्थता कर उनके बिखरे परिवार को जोड़ने के लिये टीम गठित की गयी । टीम द्वारा दोनो पक्षों को बुलाकर उनमें मध्यस्थता कर उन्हे समझाया बुझाया गया । टीम के अथक प्रयासों के बाद अन्ततः दोनो पक्ष अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुये हंसी-खुशी एक साथ रहने को राजी हुये । 06 वर्षों के लम्बे समय के बाद अपने माता-पिता को एक साथ देखकर उनके बच्चे भावुक हो उठे । दोनो पक्षो को हंसी-खुशी उनके बच्चों के साथ थाने से विदा किया गया । दोनो पक्षो द्वारा थाना दारागंज पुलिस के सार्थक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

*सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरी0 बृज किशोर गौतम, प्रभारी निरीक्षक थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. म0उ0नि0 विनीता पटेल, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. म0का0 श्रद्धा अवस्थी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0का0 मीनू कुमारी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार* थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-166/20...
17/11/2023

थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-166/2023 धारा 341/504/506/386 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 1. सलमान पुत्र मो0 शाहीन निवासी 60 मेंहदौरी बद्री आवास थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 17.11.2023 को आवास विकास कालोनी मेंहदौरी थाना क्षेत्र शिवकुटी से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
सलमान पुत्र मो0 शाहीन निवासी 60 मेंहदौरी बद्री आवास थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 32 वर्ष ।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-166/2023 धारा 341/504/506/386 भा0द0वि0 थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1. मु0अ0स0-15/2023 धारा 147/148/323/504/506/353/332/427/511 भा0द0वि0 थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0स0-105/2019 धारा 147/148/149/427/120बी भा0द0वि0 थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. व0उ0नि0 उमाकान्त, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 विजय पाण्डेय, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 विनय कुमार राय, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 विनय सिंह, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*पुलिस प्रशासन एवं जिला अपराध निरोधक समिति DCPC द्वारा साइबर जागरूकता, मिशन शक्ति जागरूकता और यातायात जागरूकता कार्यक्रम...
17/11/2023

*पुलिस प्रशासन एवं जिला अपराध निरोधक समिति DCPC द्वारा साइबर जागरूकता, मिशन शक्ति जागरूकता और यातायात जागरूकता कार्यक्रम संपन्न*

प्रयागराज । अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज और पुलिस महानिरीक्षक जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, एडीसीपी यातायात प्रयागराज और पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध थाना प्रयागराज के आदेश के क्रम में संतोष कुमार श्रीवास्तव सचिव जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज और अंकित सिंह नोडल प्रभारी सर्किल सोरांव के निर्देशन में तथा बी० सी० मिश्रा प्रधानाचार्य विपिन चंद्रा इंटर कालेज नाननसई, नवाबगंज, प्रयागराज के नेतृत्व में आज दिनांक 16/11/2023 को स्थान विपिन चंद्रा इंटर कॉलेज परिसर में साइबर जागरूकता, मिशन जागरूकता और यातायात जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में थाना नवाबगंज टीम उपनिरीक्षक, आरक्षी और मिशन शक्ति टीम के उपनिरीक्षक, आरक्षी, साइबर टीम के उपनिरीक्षक, आरक्षी, यातायात टीम के निरीक्षक, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षिका सहित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों/बच्चियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में *थाना नवाबगंज* से उपनिरीक्षक कंबोध सिंह, उपनिरीक्षक हरिनंद सिंह, *मिशन शक्ति टीम थाना नवाबगंज* से कां० म० दीक्षा परासर, कां० म० प्रतिमा आर्या *साइबर टीम* से साइबर क्राइम ऑफिसर जय प्रकाश सिंह , *यातायात टीम* से निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय *जिला अपराध निरोधक समिति* से सेवानिवृत्ति लेखाधिकारी शिक्षा विभाग/नगर पर्यवेक्षक अजीत सिन्हा, सर्किल प्रभारी सोरांव अंकित सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी नवाबगंज राम रूप, नरेंद्र कुमार , थाना कमेटी प्रभारी होलागढ़ छविनाथ शुक्ला, DCPC सदस्य नीतीश शुक्ला, संदीप सोनी सहित, प्रधानाचार्य बी० सी० मिश्रा जी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफगण कक्षा 6 से कक्षा 12 तक प्रिय बालक और प्रिय बालिका उपस्थित रहें।

17/11/2023

Badikhabar अब्बास ने अतीक से जुड़ी कई बड़ी प्रॉपर्टीज़ का किया खुलासा ,बिलासपुर छत्तीसगढ़ मुम्बई की प्रॉपर्टी के बारे में पुलिस को मिली जानकारी,कई कालोनी में किये गए इन्वेस्ट के बारे में भी खुलासा

17/11/2023
17/11/2023

प्रयागराज के बलुआघाट से अच्छी तस्वीर हर साल की भांति फिर लग गया मेल यमुना नदी के किनारे भक्तों की बढ़ रही है भीड़ कार्तिक माह में हर साल यहां लगता है मेला..

16/11/2023

प्रयागराज पुलिस फेरबदल किया गया है देखिए...कमिश्नरेट प्रयागराज में निरीक्षक/उपनिरीक्षक/मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण के विभिन्न कमिश्नरेट/जोन/इकाई के लिए हुए स्थानांतरण -*

कमिश्नरेट प्रयागराज से *16 निरीक्षकगण* को थाना/पुलिस लाइन्स से अन्यत्र कमिश्नरेट/जोन/इकाई के लिए स्थानान्तरण पर प्रस्थान हेतु कार्यमुक्त किया गया । इनमें से *11 निरीक्षकगण को विभिन्न थानों/शाखाओं से गैर कमिश्नरेट/जोन/इकाई हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया* तथा *05 थाना प्रभारी क्रमशः निरीक्षक अनूप सिंह, थाना नवाबगंज, निरीक्षक अवनेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली, निरीक्षक अश्वनी कुमार, थाना खीरी, निरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद, थाना करछना, निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, थाना सिविल लाइन्स* को स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त होने हेतु पुलिस लाइन्स स्थानान्तरित किया गया तथा इस रिक्ति के सापेक्ष निम्नलिखित निरीक्षकगण को क्रमशः-

*निरीक्षक कुशलपाल सिंह* को कार्यालय पुलिस उपायुक्त, गंगानगर से *प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज* स्थानान्तरित किया गया है।

*निरीक्षक ब्रजेश सिंह* को प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन प्रकोष्ठ(WCSO) से *प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन्स* स्थानान्तरित किया गया है।

*निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर* को प्रभारी डायल-112 से *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली* स्थानान्तरित किया गया है।

*निरीक्षक नितेन्द्र कुमार शुक्ल* को अतिरिक्त निरीक्षक थाना करछना से *प्रभारी निरीक्षक करछना* स्थानान्तरित किया गया है।

*निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह* को अतिरिक्त निरीक्षक थाना खीरी से *प्रभारी निरीक्षक खीरी* स्थानान्तरित किया गया है।

*184 उपनिरीक्षक ना0पु0* को विभिन्न थानों/शाखाओं से गैर कमिश्नरेट/जोन/इकाई हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया।

*12 उपनिरीक्षक स0पु0 व 05 उपनिरीक्षक यातायात (कुल 17)* को पुलिस लाइन्स/यातायात लाइन्स से गैर कमिश्नरेट/जोन/इकाई हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया।

*334 मुख्य आरक्षी ना0पु0* को विभिन्न थानों/शाखाओं से गैर कमिश्नरेट/जोन/इकाई हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया।

*41 आरक्षीगण* को विभिन्न थानों/शाखाओं से गैर कमिश्नरेट/जोन/इकाई हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया।

बालगृह के बालक राजरूपपुर में बाल दिवस के अवसर को बाल मेला के रूप में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  शफ़ाअत हुसैन नि...
16/11/2023

बालगृह के बालक राजरूपपुर में बाल दिवस के अवसर को बाल मेला के रूप में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शफ़ाअत हुसैन निदेशक वक्फ़ बोर्ड विकास निगम ,निवर्तमान राष्ट्रीय मंत्री भाजपा ,विशिष्ट अतिथि किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य शीला यादव,बालकल्याण समिति सदस्य सुमन पाण्डेय,सुषमा शुक्ला, यातायात प्रभारी पवन कुमार पांडेय जी रहे, कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री श्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और बच्चों द्वारा नृत्य व बाल प्रतियोगिता कराई गई, कार्यक्रम में यातायात प्रभारी पवन कुमार जी ने देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है। बच्चे राष्ट्र की बहुमूल्य सम्पत्ति होने के साथ ही भविष्य और कल की उम्मीद हैं, इसलिए उन्हें उचित देखरेख और प्यार मिलना चाहिए। साथ ही साथ कार्यक्रम में सम्मिलित सभी गणमान्य लोगों से अपील किया कि यातायात के नियमों का पालन स्वयं करें और अपने सगे सम्बन्धियों को भी कराए, ट्रैफिक के बारे में जागरूकता सन्देश भी दिया।

मुख्य अतिथि आदरणीय मंत्री जी ने बताया कि भारत के आजाद होने के बाद बच्चों के विकास, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। लेकिन आज भी बहुत से बच्चों को उनका अधिकार नहीं मिल पाता है। बाल दिवस का अर्थ पूरी तरह से तब तक सार्थक नहीं हो सकता, जब तक हमारे देश में हर बच्चे को उसके मौलिक बाल अधिकारों की प्राप्ति ना हो बाल शोषण और बाल मजदूरी का पूरी तरह से खात्मा होना चाहिए। आर्थिक कारणों से कोई बच्चा शिक्षा पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। बाल कल्याण के लिए चल रही सभी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए कुछ जागरूक समाज सेवी बालगृह के निदेशक मुकुंद गोस्वामी,एमएस जैदी, नितीश शुक्ल, सैय्यद मोहम्मद अनस और प्रियंका सेन जैसे लोगो ने संकल्प लिया कि हर बच्चे तक उनका अधिकार और सरकार की योजनाएं पहुचे इसी को देखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने ज़िम्मेदारी ली। बाल दिवस के अवसर पर हम सब को मिलकर बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलानी चाहिए।
इसके अलावा हम सभी चाचा नेहरू के विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प भी लेना चाहिए। उनके उन्मुक्त विचार और निडर नेतृत्व से हमें काफी सीख मिलती है। एक राजनेता के तौर पर नेहरू जी का सबसे बड़ा काम भारतीय राजनीतिक प्रणाली में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करना और भारत में लोकतंत्र को खड़ा करना था। नेहरू संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांत और व्यवहार के प्रबल समर्थक थे। वे कहते थे कि नागरिकता देश की सेवा में निहित है। अज्ञानता हमेशा बदलाव से डरती है। उनका मानना था कि असफलता तभी आती है जब हम अपने आदर्श, उद्देश्य और सिद्धांत भूल जाते हैं।

कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को और संस्था के समस्त कर्मचारियों को बच्चों के साथ सेवाभाव से कार्य करने के लिए अतिथियों द्वारा प्रमोद कुमार, अविनाश तिवारी,शैलेश,भगवानदीन ,तृप्ति चौधरी को सम्मानित किया गया।
बच्चों के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सम्मानित लोग सम्मलित हुए जिससे बच्चों में नई उमंग व उत्साह देखने को मिला।

16/11/2023

*प्रयागराज बालगृह के बच्चों द्वारा बालगृह बालक राजरूपपुर में बाल दिवस के अवसर को बाल मेला के रूप में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शफ़ाअत हुसैन निदेशक वक्फ़ बोर्ड विकास निगम ,निवर्तमान राष्ट्रीय मंत्री भाजपा ,विशिष्ट अतिथि किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य शीला यादव,बालकल्याण समिति सदस्य सुमन पाण्डेय,सुषमा शुक्ला, यातायात प्रभारी पवन कुमार पांडेय जी रहे, कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री श्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और बच्चों द्वारा नृत्य व बाल प्रतियोगिता कराई गई, कार्यक्रम में यातायात प्रभारी पवन कुमार जी ने देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है। बच्चे राष्ट्र की बहुमूल्य सम्पत्ति होने के साथ ही भविष्य और कल की उम्मीद हैं, इसलिए उन्हें उचित देखरेख और प्यार मिलना चाहिए। साथ ही साथ कार्यक्रम में सम्मिलित सभी गणमान्य लोगों से अपील किया कि यातायात के नियमों का पालन स्वयं करें और अपने सगे सम्बन्धियों को भी कराए, ट्रैफिक के बारे में जागरूकता सन्देश भी दिया।

मुख्य अतिथि आदरणीय मंत्री जी ने बताया कि भारत के आजाद होने के बाद बच्चों के विकास, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। लेकिन आज भी बहुत से बच्चों को उनका अधिकार नहीं मिल पाता है। बाल दिवस का अर्थ पूरी तरह से तब तक सार्थक नहीं हो सकता, जब तक हमारे देश में हर बच्चे को उसके मौलिक बाल अधिकारों की प्राप्ति ना हो बाल शोषण और बाल मजदूरी का पूरी तरह से खात्मा होना चाहिए। आर्थिक कारणों से कोई बच्चा शिक्षा पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। बाल कल्याण के लिए चल रही सभी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए कुछ जागरूक समाज सेवी बालगृह के निदेशक मुकुंद गोस्वामी,एमएस जैदी, नितीश शुक्ल, सैय्यद मोहम्मद अनस और प्रियंका सेन जैसे लोगो ने संकल्प लिया कि हर बच्चे तक उनका अधिकार और सरकार की योजनाएं पहुचे इसी को देखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने ज़िम्मेदारी ली। बाल दिवस के अवसर पर हम सब को मिलकर बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलानी चाहिए।
इसके अलावा हम सभी चाचा नेहरू के विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प भी लेना चाहिए। उनके उन्मुक्त विचार और निडर नेतृत्व से हमें काफी सीख मिलती है। एक राजनेता के तौर पर नेहरू जी का सबसे बड़ा काम भारतीय राजनीतिक प्रणाली में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करना और भारत में लोकतंत्र को खड़ा करना था। नेहरू संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांत और व्यवहार के प्रबल समर्थक थे। वे कहते थे कि नागरिकता देश की सेवा में निहित है। अज्ञानता हमेशा बदलाव से डरती है। उनका मानना था कि असफलता तभी आती है जब हम अपने आदर्श, उद्देश्य और सिद्धांत भूल जाते हैं।

कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को और संस्था के समस्त कर्मचारियों को बच्चों के साथ सेवाभाव से कार्य करने के लिए अतिथियों द्वारा प्रमोद कुमार, अविनाश तिवारी,शैलेश,भगवानदीन ,तृप्ति चौधरी को सम्मानित किया गया।
बच्चों के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सम्मानित लोग सम्मलित हुए जिससे बच्चों में नई उमंग व उत्साह देखने को मिला

थाना कीडगंज पुलिस द्वारा वारण्टी 01 अभियुक्त गिरफ्तार*थाना कीडगंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय स्पेशल सी0जे0एम0 इलाहाबाद...
16/11/2023

थाना कीडगंज पुलिस द्वारा वारण्टी 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना कीडगंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय स्पेशल सी0जे0एम0 इलाहाबाद अ0सं0-1990/07 धारा 26 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र स्व0 हीरालाल निवासी 252 कृष्णा नगर थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 16.11.2023 को उसके घर 252 कृष्णा नगर थाना क्षेत्र मुठ्ठीगंज से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
दिनेश कुमार पुत्र स्व0 हीरालाल निवासी 252 कृष्णा नगर थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 42 वर्ष ।

*सम्बन्धित एन0बी0डब्ल्यू0 का विवरण-*
माननीय न्यायालय स्पेशल सी0जे0एम0 इलाहाबाद अ0सं0-1990/07 धारा 26 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 बलवन्त यादव, चौकी प्रभारी नाका थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 हरेराम गुप्ता, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 भारतेन्द्र सिंह, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कब्जे से 01 मोटरसाइकिल बरामद*थाना कर्नलगंज प...
16/11/2023

चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कब्जे से 01 मोटरसाइकिल बरामद*

थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-442/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र कल्लू भारतीया निवासी नीवा (नेहरु पार्क के पास) थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 16.11.2023 को कारपेन्ट्री चौराहा के पास थाना क्षेत्र कर्नलगंज से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 01 मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर रजि0 नं0-UP70FF8253, इंजन नं0-JA06EHK9M02349, चेसिस नं0-MBLJAW061K9M00513 बरामद की गयी । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त मे धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मनीष कुमार पुत्र कल्लू भारतीया निवासी नीवा (नेहरु पार्क के पास) थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष ।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-442/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*बरामदगी का विवरण-*
01 मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर रजि0 नं0-UP70FF8253, इंजन नं0-JA06EHK9M02349, चेसिस नं0-MBLJAW061K9M00513,

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सौरभ कुमार वर्मा थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 पप्पू कन्नौजिया थाना कर्नलगंज कमिश्रेट प्रयागराज ।
3. का0 उमेश कुमार थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 अंकुर यादव थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त थाना कीडगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल 01 चाकू बरामद*थाना कीडगंज पु...
16/11/2023

*हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त थाना कीडगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल 01 चाकू बरामद*

थाना कीडगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-231/2023 धारा 302 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त मन्नू पुत्र रामकृपाल निवासी धरिकार बस्ती मिन्टो पार्क थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज को धरिकार बस्ती मिन्टो पार्क थाना क्षेत्र कीडगंज से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल 01 चाकू बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मन्नू पुत्र रामकृपाल निवासी धरिकार बस्ती मिन्टो पार्क थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 37 वर्ष ।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-231/2023 धारा 302 भा0द0वि0 थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*बरामदगी का विवरण-*
आलाकत्ल 01 चाकू ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. निरी0 रजनी चौधरी, प्रभारी निरीक्षक थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 बाबूराम, चौकी प्रभारी नई बस्ती थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 वकील यादव, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 अमन कुमार, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0का0 मणि पाण्डेय, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

थाना दारागंज पुलिस द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों की मदद से गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद ...
16/11/2023

थाना दारागंज पुलिस द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों की मदद से गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द*
थाना दारागंज में दिनांक 15.11.2023 को आवेदक श्री जितेश कुमार मिचू निवासी फ्लैट नं0-02 ब्लॉक नं0-03 पी0डी0ए0 कालोनी आलोपी बाग थाना दारागंज जनपद प्रयागराज द्वारा सूचना दी गयी कि उनके व उनकी पत्नी के मध्य आपसी पारिवारिक बातों को लेकर कुछ कहासुनी हो गयी थी जिससे आवेदक की पत्नी नाराज होकर अपनी 03 माह की पुत्री को घर पर छोड़कर बिना बताये कहीं चली गयी है । इस सूचना पर थाना प्रभारी दारागंज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदगी अंकित की गयी तथा महिला की सकुशल बरामदगी हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों ने सर्विलांस टीम व आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगवाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों की सहायता से गुमशुदा महिला को संगम तट से सकुशल बरामद किया गया । साथ ही थाना स्थानीय के महिला हेल्प डेस्क द्वारा मध्यस्थता कर आवेदक व उसकी पत्नी के मध्य उत्पन्न पारिवारिक विवाद को सुलझाया गया तथा हंसी-खुशी दोनो पक्षों को थाने से विदा किया गया । दोनो पक्षो द्वारा थाना दारागंज पुलिस के सार्थक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

*बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरी0 बृज किशोर गौतम, प्रभारी निरीक्षक थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 मारूति नन्दन तिवारी, थाना दरागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 नाहर सिंह, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. कां0 पवन कुमार प्रथम, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 मुकेश कुमार, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. म0का0 ज्योती रानी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. म0का0 मीनू कुमारी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. म0का0 रीना पटेल, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. सर्विलांस टीम नगर जोन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।

16/11/2023

बड़ी खबर प्रयागराज से बनारस हाईवे टोल प्लाजा पर 220 टैक्स प्रयागराज बनारस पर एक जगह ही सिर्फ टैक्स लगेगा दूसरे जगह लगने वाले टैक्स पर लग गई रोक

*क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा साइबर जागरुकता अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को किया गया जागरुक* श्रीमान पुलिस आयुक्...
15/11/2023

*क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा साइबर जागरुकता अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को किया गया जागरुक*
श्रीमान पुलिस आयुक्त व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त नगर तथा अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति 4.0 विशेष अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा आज दिनांक 15.11.2023 को यूनिटी पब्लिक इण्टर कालेज अहमद रोड करैली प्रयागराज में आयोजित पुलिस पाठशाला में साइबर क्राइम जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति 4.0 विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रतिभाग किये लगभग 150 बच्चों को साइबर सेल क्राइम ब्रांच प्रयागराज की टीम द्वारा साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया तथा रोकथाम हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये। जागरुक करते हुए यह भी बताया गया कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड होने की दशा में तत्काल 1930 पर काल एंव www.cybercrime.gov.in शिकायत दर्ज करने हेतु बताया गया।

*साइबर जागरुकता अभियान में प्रतिभाग करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 विनोद कुमार, साइबर सेल प्रभारी, कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. हे0का0 जय प्रकाश सिंह, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. का0 आशीष शर्मा, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. का0 अनमोल सिंह, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।
5. म0का0 सुन्दरम् जायसवाल, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।

थाना झूंसी पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*  थाना झूंसी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0-5 इलाहाबाद द्...
15/11/2023

थाना झूंसी पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना झूंसी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0-5 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW मु0नं0- 117/08 मु0अ0सं0- 240/02 धारा 236/504/506 भा0द0वि0 थाना झूंसी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त देवीप्रसाद तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी निवासी छिबैया थाना झूंसी जनपद प्रयागराज तथा माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0-5 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW मु0नं0- 110/2018, मु0अ0सं0 348/13 धारा 354/323/504 भा0द0वि0 थाना झूंसी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त दीपू पुत्र रामकैलाश निवासी मलावा खुर्द थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 15.11.2023 को अभियुक्तों के निवास स्थान के पास से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों/ सम्बन्धित अभियोगों का विवरण-*
1. देवीप्रसाद तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी निवासी छिबैया थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र 58 वर्ष, सम्बन्धित
माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0-5 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW मु0नं0- 117/08 मु0अ0सं0- 240/02 धारा 236/504/506 भा0द0वि0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. दीपू पुत्र रामकैलाश निवासी मलावा खुर्द थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 27 वर्ष, सम्बन्धित
माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0-5 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW मु0नं0- 110/2018, अ0सं0 348/13 धारा 354/323/504 भा0द0वि0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 योगेन्द्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चमनगंज, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राजपूत, चौकी प्रभारी रहिमापुर, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 ज्यूतबंधन सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 अभिषेक कुमार सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज

*कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद के मु0अ0सं0-396/2021 धारा 457/380/411/413 भा0द0वि0 के अभियोग में दोष सिद्धि का वि...
14/11/2023

*कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद के मु0अ0सं0-396/2021 धारा 457/380/411/413 भा0द0वि0 के अभियोग में दोष सिद्धि का विवरण-*

1-दिनांक 29.05.2021 को अभियुक्त विकास सिंह उर्फ विकास ठाकुर पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी 95घ चकिया कसारी मसारी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज के विरुद्ध थाना खुल्दाबाद पर मु0अ0सं0-396/2021 धारा 457/380/411/413 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
2-अभियोग में आरोपी को गिरफ्तार कर आरोप पत्र दिनांक 13.07.2021 को मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया ।
3-अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित करके समयबद्ध रूप से साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किये जाने के फलस्वरूप दिनांक 14.11.2023 को मा0 न्यायालय ए0डी0जे0-09 इलाहाबाद द्वारा अभियुक्त विकास सिंह उर्फ विकास ठाकुर पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी 95घ चकिया कसारी मसारी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज को धारा 457/380/411/413 भा0द0वि0 में 02 वर्ष 06 माह के साधारण कारावास व 12 हजार रुपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

प्रयागराज *थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंज...
14/11/2023

प्रयागराज
*थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 422/2023 धारा 147/323/308 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त सिद्धार्थ केशरवानी पुत्र शिवशंकर लाल केशरवानी निवासी- 61/127/121 सराय खुल्दाबाद सब्जी मण्डी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 14.11.2023 को पानी टंकी चौराहा के पास थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
सिद्धार्थ केशरवानी पुत्र शिवशंकर लाल केशरवानी निवासी- 61/127/121 सरांय खुल्दाबाद सब्जी मण्डी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष ।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 422/2023 धारा 147/323/308 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 अभय चन्द प्रभारी चौकी सिविल लाइन्स थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 संदीप यादव थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 ब्रह्मजीत सिंह थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।

प्रयागराज इस्कॉन मन्दिर के पास से गुम हुआ 01 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा बरामद कर मोबाइल स्वामिनी...
14/11/2023

प्रयागराज इस्कॉन मन्दिर के पास से गुम हुआ 01 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा बरामद कर मोबाइल स्वामिनी को सुपुर्द किया गया*

आवेदिका खुशी मैसी पुत्री राजेश नलिन मैसी निवासी 221 कटघर नियर समया माई मंदिर थाना मुट्ठीगंज जनपद प्रयागराज का 01 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (Apple i-Phone) कार्तिक मेले के दौरान इस्कॉन मंदिर के पास थाना क्षेत्र मुठ्ठीगंज से गुम हो गया था जिसकी सूचना आवेदिका द्वारा थाना मुठ्ठीगंज को दी गयी । इस सूचना पर थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुम हुये उक्त मोबाइल फोन को आज दिनांक-14.11.2023 को बरामद कर मोबाइल स्वामिनी/आवेदिका खुशी मैसी उपरोक्त को सुपुर्द किया गया । गुम हुये मोबाइल फोन को वापस पाकर आवेदिका का चेहरा खुशी से खिल उठा और उनके द्वारा थाना मुठ्ठीगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के सार्थक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

*आवेदिका/पीड़िता का नाम व पता-*
खुशी मैसी पुत्री राजेश नलिन मैसी निवासी 221 कटघर नियर समया माई मंदिर थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज ।

*बरामद किये गये मोबाइल फोन का विवरण-*
I Phone-13, IMEI No.- 352094671740626, 352094671870639

*बरामदगी/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक सुनील कुमार वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अनुराग मिश्रा प्रभारी एण्टी रोमियों टीम थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. म0का0 अभिलाषा मौर्या थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

14/11/2023

आज मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज बंधवा के लेटे हनुमान जी के करें दर्शन... काफी ज्यादा भक्तों की रहे भीड़ देखे

14/11/2023

प्रयागराज में सरकारी खजाने की लूटमार देखिए लाइव

14/11/2023

श्री मनकामेश्वर मंदिर से दिव्य दर्शन करें और आशीर्वाद प्राप्त करें भक्तों की भीड़ ...

सुलाकी चौराहा से गुम हुआ 01 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन थाना मुट्ठीगंज पुलिस द्वारा बरामद कर मोबाइल धारक को सुपुर्द किया गया*...
13/11/2023

सुलाकी चौराहा से गुम हुआ 01 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन थाना मुट्ठीगंज पुलिस द्वारा बरामद कर मोबाइल धारक को सुपुर्द किया गया*

आवेदक श्री राकेश शुक्ला पुत्र स्व0 ब्रम्हानन्द शुक्ला निवासी 54 सलोरी थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज का 01 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (Apple i-Phone) दीपावली त्यौहार पर सुलाकी चौराहा थाना क्षेत्र मुठ्ठीगंज से गुम हो गया था जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना मुठ्ठीगंज को दी गयी । इस सूचना पर थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुम हुये उक्त मोबाइल फोन को आज दिनांक-13.11.20232 को बरामद कर मोबाइल स्वामी/आवेदक श्री राकेश शुक्ला उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। गुम हुये मोबाइल फोन को वापस पाकर आवेदक का चेहरा खुशी से खिल उठा और उनके द्वारा थाना मुठ्ठीगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के सार्थक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

*आवेदक/पीड़ित का नाम व पता-*
श्री राकेश शुक्ला पुत्र स्व0 ब्रम्हानन्द शुक्ला निवासी 54 सलोरी थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज।

*बरामद किये गये मोबाइल फोन का विवरण-*
I Phone X, IMEI No.-357220098600920, 357220098716007

*बरामदगी/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक सुनील कुमार वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 राजकमल यादव, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 संजीव मोहन मिश्रा, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज

13/11/2023

एक बड़ी पहल आप सभी लोगों के लिए सुनिए इस खबर को सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है...प्रयागराज में पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनिए

Address

Allahabad
Allahabad
211001

Telephone

+917081412952

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UP khabar:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like