Kuldeep Tiwari patrkar

Kuldeep Tiwari patrkar प्रयागराज की सबसे पहले और सबसे सटीक खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें 🙏

प्रयागराज : भू माफिया गणेश यादव को झूंसी पुलिस ने किया गिराफ्तार, दर्जनों मुकदमे है दर्ज।Kuldeep Tiwari patrkar कुलदीप त...
06/07/2024

प्रयागराज : भू माफिया गणेश यादव को झूंसी पुलिस ने किया गिराफ्तार, दर्जनों मुकदमे है दर्ज।
Kuldeep Tiwari patrkar
कुलदीप तिवारी पत्रकार

22/03/2024

I gained 8 followers and received 3 reactions in the past 90 days! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

11/12/2023
मेरे अकाउंट पर 300 फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना...
29/05/2023

मेरे अकाउंट पर 300 फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

27/03/2023

शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन, गाय की मौत,बैन पलटने से बची।शिवपुरी आज शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की बैंन के सामने एक गाय आ गई और यह गाय अतीक अहमद की बैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।गनीमत रही कि बैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और उसके बाद यह काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

13/03/2023

उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक के बेटे असद समेत पांच आरोपियों पर पांच लाख हुआ इनाम।
कुलदीप तिवारी पत्रकार

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब हिंदी सहित किसी भी भारतीय भाषा में लिखी गई एफआईआर का अंग्रेजी में अनुवाद हो सकेगा। ...
23/12/2022

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब हिंदी सहित किसी भी भारतीय भाषा में लिखी गई एफआईआर का अंग्रेजी में अनुवाद हो सकेगा। इतना ही नहीं यह विधिक शब्दावली के अनुरूप भी होगा। इसके लिए हाईकोर्ट के तकनीकी अधिकारियों की टीम ने एक ऑटो-ड्राइवेन सिस्टम विकसित किया है। इस उपलब्धि के लिए बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की ओर से टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

इस व्यवस्था को ‘हिंदी टू इंग्लिश ट्रांसलेशन सिस्टम एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (एएचसीटीएस एंड एएल) नाम दिया गया है। इसे विकसित करने वाली टीम में तकनीकी ऑफिसर/सिस्टम एनॉलिस्ट आलोक कुमार मिश्रा, आरओ अंकित सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अमित कुमार वर्मा, जया श्रीवास्तव शामिल रहीं। पांचों अधिकारियों ने कंप्यूटराइजेशन कमेटी के चेयरमैन की अगुवाई में इस तकनीकी विधा को विकसित किया।

इससे केसों की मैनुअली फीडिंग कम की जा सकेगी। इसमें एफआईआर भी शामिल है। इस सिस्टम की खास बात यह भी है कि इस पर ऑफलाइन मोड में भी काम किया जा सकता है। फिलहाल इसे केवल हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के लिए प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन, भविष्य में अन्य भाषाओं का अंग्रेजी में अनुवाद किया जा सकेगा।
Kuldeep Tiwari

मिर्ज़ापुर : हौसला जब ऊंची उड़ान भरने का हो तो मंजिल कितनी भी ऊंचाई पर हो, इसकी परवाह नही होती है। कुछ ऐसा ही कारनामा मिर्...
23/12/2022

मिर्ज़ापुर : हौसला जब ऊंची उड़ान भरने का हो तो मंजिल कितनी भी ऊंचाई पर हो, इसकी परवाह नही होती है। कुछ ऐसा ही कारनामा मिर्ज़ापुर की बिटिया ने करके दिखाया है। सानिया मिर्जा ने अपने सपनों में पंख लगाकर उड़ान भरी है। यह उड़ान ऐसी है जो दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। मिर्ज़ापुर जिले के जसोवर की रहने वाले टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा ने NDA की परीक्षा पास की है। भारतीय वायुसेना में पहली मुस्लिम लड़की है, जिनका चयन फाइटर पायलट (Indias First Muslim Women Pilot) के तौर पर हुआ है। एनबीटी ऑनलाइन ने उनसे बात की जिसमें उन्होंने अपने सफर का जिक्र किया है…

पहली मुस्लिम फाइटर पायलट जो उड़ाएगी सेना की विमान :

मिर्ज़ापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर के रहने वाले टीवी मकैनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा क्वालीफाई की है। जसोवर की रहने वाली बिटिया ने देश का नाम रोशन किया है। सानिया मिर्जा पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनेंगी, जिसका चयन किया गया है। सानिया मिर्जा ने प्राइमरी से लेकर 10 तक की पढ़ाई गांव के पंडित चिंतामणि दूबे इंटर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद 12 की पढ़ाई गुरुनानक इंटर कॉलेज से की, जहां पर जिला टॉप किया। 12 वीं पास करने के बाद सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी से तैयारी किया, जहां बिटिया ने यह मुकाम हासिल करके जिले का ही नही बल्कि देश का नाम रोशन किया है। सानिया मिर्जा की जॉइनिंग लेटर आने के बाद परिवार के लोग खुश हैं। 27 दिसंबर को सानिया को एनडीए खड़गवासला पुणे में जाकर जॉइन करना है।

बनना चाहती थीं इजीनियर… यूं बदली राह :

एनडीए की परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में सानिया मिर्जा ने कहा प्रारंभिक पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई है। बचपन में मेरा सपना इंजीनियर बनने का था, लेकिन बाद में हमने अवनी चतुर्वेदी को देखा और उससे प्रेरित होने के बाद एनडीए की तैयारी शुरू की। जहां दूसरी बार में इस परीक्षा को पास किया है। मेरे प्रेरणास्रोत मेरे मां और पिता है, जिन्होंने मेरा हर वक्त साथ दिया।

‘शादी से अच्छा बिटिया के सपनें पूरा करने में खर्च करें पैसा’ :

सानिया ने कहा कि आज की लड़कियों के लिए मैं यहीं कहना चाहूंगा कि जो मां बाप सोचते है कि ढेर सारा पैसा इक्कठा करके बिटिया शादी कर दें। इससे अच्छा है कि उन पैसों से बिटिया की पढ़ाई और उसके सपनों को पूरा करने में खर्च किया जाए। मैं बाहर पढ़ाई करती हूं, उसको लेकर समाज में बात कही जाती थी, लेकिन मेरे ऊपर उन बातों का कोई असर नहीं है। क्योंकि समाज मेरी फीस नहीं दे रहा है। मेरे माता-पिता मेरे साथ है, परिवार के लोग मेरे साथ है यह बहुत है।

पिता ने बेटी की पढ़ाई के लिए दिन रात किए एक :

सानिया मिर्जा के पिता शाहिद अली ने कहा कि बिटिया की पढ़ाई के लिए 8 घंटे की बजाय 12 से 14 घंटे तक मेहनत की, जहां पर पैसा इकट्ठा किया। ताकि पैसे की वजह से बिटिया को दिक्कत नहीं हो। आज बिटिया ने ऐसा काम कर दिया है, जिससे हमें गर्व महसूस हो रहा है। सानिया की मां तबस्सुम मिर्जा ने कहा कि बिटिया जब पढ़ने के लिए जाती थी तो रात हो जाने पर काफी टेंशन होती थी। आसपास के लोग भी बहुत कुछ कहा करते थे, लेकिन आज बिटिया ने ऐसा काम किया है, जिसपर हमें गर्व है। हमें भी पढ़ने का मन था, लेकिन हम नहीं पढ़ सके। हमारी बिटिया ने गांव के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।

महिला के लिए आरक्षित की गई थी 19 सीट :

नेशनल डिफेंस एकेडमी 2022 की परीक्षा में महिला व पुरूष मिलाकर 400 सीट थी, जिसमें 19 सीट महिलाओं के लिये आरक्षित किया गया था। दो सीट फाइटर पायलट के लिए आरक्षित की गई थी, जिसमें सानिया मिर्जा ने अपना स्थान हासिल किया है। इससे पहले एक बार सानिया ने परीक्षा दी थी, जहां क्वालीफाई नहीं हुई थी। दूसरी बार रिटर्न, इंटरव्यू, सीपीएस मेडिकल फिटनेस क्वालीफाई करके दो सीट में जगह बनाने में कामयाब रही।
Kuldeep Tiwari

23/12/2022

प्रयागराज : जिले में पुलिस कमिश्नर की व्यवस्था लागू होने के बाद कई प्रशासनिक पदों का औचित्य खत्म हो गया है। इसी क्रम में नए वर्ष में सिटी मजिस्ट्रेट और ACM के पद भी खत्म हो जाएंगे। इनके अलावा ADM सिटी का पद ADM प्रोटोकॉल रह गया है।
Kuldeep Tiwari

23/12/2022

#कोविड19 के नये नियमों को 24 दिसंबर 2022 को सुबह 10 बजे से देश के सभी हवाई अड्डों पर लागू किया जायेगा।


Kuldeep Tiwari

चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हालत ये है कि अस्पतालों में इलाज के लिए जगह नहीं बची है. लोगों को जमीन पर ले...
23/12/2022

चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हालत ये है कि अस्पतालों में इलाज के लिए जगह नहीं बची है. लोगों को जमीन पर लेटाकर इलाज करना पड़ रहा है. यहां तक कि बड़ी संख्या में हो रही मौतों के चलते श्मशानों में लंबी लंबी लाइने हैं. आने वाले समय में चीन में हालत और खराब हो सकते हैं
Kuldeep Tiwari

23/12/2022

जापान ( ) कोरोना वायरस की आठवीं लहर का सामना कर रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जापान में एक दिन में कोरोना वायरस के 206,943 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि ये अब तक के सबसे ज्यादा दर्ज मामले हैं।

Kuldeep Tiwari

Address

Allahabad
211003

Telephone

+918924070589

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kuldeep Tiwari patrkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kuldeep Tiwari patrkar:

Videos

Share