हमारा अलीगढ़

हमारा अलीगढ़ अलीगढ़ की खबर आप तक
24*7
(5)

16/12/2024
एसएसपी अलीगढ़ श्री संजीव सुमन के निर्देशन में क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्...
15/12/2024

एसएसपी अलीगढ़ श्री संजीव सुमन के निर्देशन में क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीडभाड़ वाले बाजारों, मुख्य मार्गों/चौराहों एवं संवदेनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया गया।

रास्ता भटका मासूम दिल्ली में ऑटो चालक को मिला, वायरल वीडियो से परिजन ने पहचानाअतरौली के गांव मूड़ा खेड़ा का एक चार वर्षी...
15/12/2024

रास्ता भटका मासूम दिल्ली में ऑटो चालक को मिला, वायरल वीडियो से परिजन ने पहचाना

अतरौली के गांव मूड़ा खेड़ा का एक चार वर्षीय बालक हर्ष रास्ता भटककर दिल्ली पहुंच गया। शीलमपुर दिल्ली में ऑटो टेंपो चालक जहीर खां को यह बालक मिल गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी।
उसने बालक के साथ वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में बालक को पहचान कर परिजन उसे लेकर आए।
हर्ष के परिजन भी दिल्ली में शीलमपुर इलाके में रहते है। सोमवार को गायब हुए बालक को परिजन खोज रहे थे। ऑटो चालक ने द्वारा वायरल की गई वीडियो के आधार पर परिजन उसके पास पहुंच गए और बालक उन्हें सकुशल मिल गया।

15/12/2024

#अलीगढ़ में बड़ा हादसा: मीट फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव, 10 मजदूरों के बेहोश होने की खबर

अलीगढ़ के #लोधा इलाके में फेयर मीट फैक्टरी में रविवार को अमोनिया गैस रिसाव हो गया। अभी तक जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक 10 मजदूर बेहोश हुए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

15/12/2024

संभल में मुस्लिम इलाके में मिला मंदिर तो बोल पड़े योगी
#संभल

Aligarh News: ग्राम प्रधान को अगवा करने की कोशिश, विफल होने पर कार लूट ले गए बदमाशग्राम प्रधान रात करीब दस बजे अपनी कार ...
14/12/2024

Aligarh News: ग्राम प्रधान को अगवा करने की कोशिश, विफल होने पर कार लूट ले गए बदमाश

ग्राम प्रधान रात करीब दस बजे अपनी कार से गांव जा रहे थे। चश्मे पर धुंध आ जाने पर कार को साइड में लगाकर उसे साफ कर रहे थे। दूसरी कार में सवार चार-पांच बदमाश आ धमके और उन्होंने कार का दरवाजा खोलने के साथ ही ग्राम प्रधान को हथियारों के बल पर ड्राइविंग सीट से हटा दिया।

रात को करीब दस बजे कार सवार अटा गांव के प्रधान को अगवा करने की कोशिश की गई। बदमाशों ने प्रधान को कब्जे में ले लिया और डाइविंग सीट से हटाकर पीछे बैठा दिया। जब बदमाश कार लेकर बरला मोड पर पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस को देखकर प्रधान चलती गाड़ी से कूद गए। इससे पहले कि वह पुलिस वालों को पूरी घटना बता पाते बदमाश कार लेकर भाग गए। बरला थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
थाना दादों क्षेत्र के गांव अटा निवासी मनोज यादव गांव के प्रधान हैं। उनका शहर के एटा-क्वार्सी रोड पर थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के देवी नगला में भी आवास है। यहां उनके बच्चे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। ग्राम प्रधान मनोज यादव 12 दिसंबर रात करीब दस बजे अपनी कार से गांव जा रहे थे। प्रधान के मुताबिक जैसे ही वह क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड पर पीएसी के आगे एक मैरिज होम के पास पहुंचे तभी चश्मे पर धुंध आ जाने पर कार को साइड में लगाकर उसे साफ कर रहे थे। इसी वक्त दूसरी कार में सवार चार-पांच बदमाश आ धमके और उन्होंने कार का दरवाजा खोलने के साथ ही ग्राम प्रधान को हथियारों के बल पर ड्राइविंग सीट से हटा दिया। एक बदमाश कार चलाने लगा। ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बदमाश कार को बरला मोड़ की ओर ले जा रहे थे। जहां पुलिस पिकेट गश्त पर थी।
यहां बदमाशों ने कार को कुछ धीमा किया तो ग्राम प्रधान बदमाशों की पकड़ ढ़ीली होने पर चलती गाड़ी से खिड़की खोलकर कूद गए। सड़क पर गिरने से उनके हाथ व सिर में चोटें आ गई। ग्राम प्रधान ने शोर मचाया तब तक बदमाश कार से फरार हो गए। इसके बाद प्रधान ने पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को घटना के बारे में बताया। ग्राम प्रधान ने बताया कि बदमाश उनकी कार, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड भी लूटकर ले गए। बदमाशों ने इस बीच एटीएम कार्ड से 40 हजार रुपये निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन खाते में इतने रुपये नहीं थे।

पुलिस ने भागे बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। ग्राम प्रधान मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहले थाना बरला फिर क्वार्सी के बीच सीमा विवाद के कारण घंटों परेशान रहे। मामला अफसरों तक पहुंचा तो पुलिस में खलबली मची। इस संबंध में एसपी देहात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि मामले में थाना बरला में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

14/12/2024

सफाई कर्मी से व्यापारी ने की मारपीट:अलीगढ़ में अब्दुल करीम चौराहे पर हुआ हंगामा, सफाई कर्मियों ने घेरा थाना

अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के कनवरी गंज इलाके में एक सफाई कर्मी और व्यापारी के बीच शनिवार को विवाद हो गया। आरोप है कि व्यापारी ने सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

सीओ से बातचीत करते सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी
सीओ से बातचीत करते सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी
अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के कनवरी गंज इलाके में एक सफाई कर्मी और व्यापारी के बीच शनिवार को विवाद हो गया। आरोप है कि व्यापारी ने सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

सफाई कर्मचारी से मारपीट की जानकारी मिलने पर यूनियन के पदाधिकारी और सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान अब्दुल करीम चौराहे पर कई घंटे तक हंगामा चलता रहा। जैसे तैसे पुलिस ने मामला शांत कराया।

स्कूटी हटाने को लेकर हुआ था विवाद कनवरी गंज इलाके में शनिवार को सफाई कर्मचारी अपने साफ सफाई के काम में जुटा हुआ था। इस दौरान एक व्यापारी की स्कूटी सड़क पर खड़ी हुई थी, जिसको हटाने के लिए कर्मचारी ने कहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था।

आरोप है कि व्यापारी ने सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की और उसे जमकर पीटा। जिसके बाद नगर निगम के पार्षद, सफाई यूनियन के पदाधिकारी और शहर भर के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया और फिर कोतवाली थाने का घेराव करने पहुंच गए।

कोतवाली में भी जमकर हुआ हंगामा अब्दुल करीम चौराहे पर हंगामा होने के बाद सभी कर्मचारी ऊपरकोट कोतवाली पहुंच गए। यहां उन्होंने सीओ कार्यालय का घेराव किया और आरोपी व्यापारी पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद सीओ अभय कुमार पांडेय ने सभी से बातचीत की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन कर्मचारी व्यापारी की गिरफ्तारी की मांग पर घिरे हुए थे। काफी देर बातचीत होने के बाद कर्मचारी शांत हुए।

सीओ अभय कुमार पांडेय ने बताया कि किसी बात को लेकर सफाई कर्मी और व्यापारी के बीच मारपीट हुई थी। कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  में घनी मुस्लिम आबादी में बिजली चेकिंग के दौरान मिला  #मंदिर,46 साल बाद खुले शिव मंदिर के कपाट, सामने आयी ऐसी तस्वीरें...
14/12/2024

में घनी मुस्लिम आबादी में बिजली चेकिंग के दौरान मिला #मंदिर,46 साल बाद खुले शिव मंदिर के कपाट, सामने आयी ऐसी तस्वीरें.
..👇

14/12/2024

हिंदू संगठनों के विरोध के चलते विवाह समारोह निरस्त, यह है मामला

युवक और युवती गैर समुदाय के हैं। इसे लेकर हिंदू संगठनों और भाजपा से जुड़े कुछ पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई थी और सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल कर विवाह का विरोध किया था।

हिंदू संगठनों के विरोध के चलते 21 दिसंबर को अलीगढ़ शहर के एक गेस्ट हाउस में होने वाला दो समुदाय के युवक-युवती के विवाह समारोह को निरस्त कर दिया गया है।

21 दिसंबर को होने वाले विवाह समारोह का विरोध हुआ। युवक और युवती गैर समुदाय के हैं। इसे लेकर हिंदू संगठनों और भाजपा से जुड़े कुछ पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई थी और सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल कर विवाह का विरोध किया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि विवाह नहीं रोका गया तो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विरोध किया जाएगा।

Address

Aligarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा अलीगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share