Andla

Andla andla.in is your trusted source for the latest news and updates from Aligarh.
(1)

Covering local events, politics, education, culture, and community stories, we provide timely, relevant information to keep you connected to Aligarh’s pulse. andla.in is your go-to digital platform for the latest news, updates, and insights from Aligarh and surrounding regions. With a focus on local events, politics, education, culture, and community stories, we bring you the most relevant and tim

ely information to keep you informed. Whether it's breaking news, in-depth features, or lifestyle updates, andla.in connects you to the heart of Aligarh.

अलीगढ़-पलवल हाईवे होगा चौड़ा, चौधाना, अर्राना, जरारा, ऐंचना और भी 31 गांव के लोग होंगे मालामाल, गांवों के किसानों को ₹600...
12/12/2024

अलीगढ़-पलवल हाईवे होगा चौड़ा, चौधाना, अर्राना, जरारा, ऐंचना और भी 31 गांव के लोग होंगे मालामाल, गांवों के किसानों को ₹600 करोड़ से अधिक मुआवजा दिया जाएगा

Aligarh Palwal Highway News: 600 करोड़ मुआवजे के साथ अलीगढ़-पलवल हाईवे के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, सफर होगा और भी सुगम, अलीगढ़-पलवल हाईवे...

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी,टीचर बनने का सुनहरा मौका मिलेगी 1.50 से ज्यादा सैलरी: https://tinyurl.com/Amu...
21/11/2024

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी,टीचर बनने का सुनहरा मौका मिलेगी 1.50 से ज्यादा सैलरी: https://tinyurl.com/Amu-Job-for-teachers

#अलीगढ़ #मुस्लिम #यूनिवर्सिटी #सरकारी #नौकरी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), और प्राइमरी टीचर (PRT) के पदों पर भर्...

अलीगढ़वासी कमर की पेटी बांध ले, हो जाए तैयार हवाई यात्रा के लिए, 19 सीटर विमान ने भरी अलीगढ़ से लखनऊ की उड़ान
11/03/2024

अलीगढ़वासी कमर की पेटी बांध ले, हो जाए तैयार हवाई यात्रा के लिए, 19 सीटर विमान ने भरी अलीगढ़ से लखनऊ की उड़ान

पीएम मोदी ने अलीगढ़ में हवाई यात्रा (Aligarh Airport) का उदघाटन रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये किया, आज यानी सोमवार 11 म....

आगरा मेट्रो की दोनों फोटो में पांच अंतर हैं, क्या आपको नजर आए? :साकारहोतेसपने
08/03/2024

आगरा मेट्रो की दोनों फोटो में पांच अंतर हैं, क्या आपको नजर आए?

:साकारहोतेसपने

महाशिवरात्रि पर लड़कियों के लिए बन रहा है अद्भुत संयोग, अक्षत को कर लें पूजा में शामिल
06/03/2024

महाशिवरात्रि पर लड़कियों के लिए बन रहा है अद्भुत संयोग, अक्षत को कर लें पूजा में शामिल

Maha Shivaratri 2024 Date and Time: महाशिवरात्रि पर्व की तारीख: महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माँ पार्वती का विवाह हुआ था। फाल्गुन...

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबर, बढ़ेगी 20% सैलरी https://www.andla.in/8th-pay-commission-kab-lagu-hoga/
04/03/2024

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबर, बढ़ेगी 20% सैलरी
https://www.andla.in/8th-pay-commission-kab-lagu-hoga/

8th Pay Commission – लोकसभा चुनाव से पहले, सरकार कर सकती है 8 वां वेतन आयोग का गठन जैसा की हम सभी जानते है की केंद्रीय सरकार हर 10 स.....

मोदी एवं योगी आदित्यनाथ का अलीगढ वासियों का मार्च का गिफ्ट, स्टार्ट होने वाला है एयरपोर्ट
01/03/2024

मोदी एवं योगी आदित्यनाथ का अलीगढ वासियों का मार्च का गिफ्ट, स्टार्ट होने वाला है एयरपोर्ट

Aligarh Airport News – अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर का निर्माण और संभल में कल्कि मंदिर शिलान्यास के बाद, प्रधानमंत्री नरें....

01/01/2024

अपना ध्यान रखना, नया साल मुबारक हो।

"वो मीठी झीलें वो कच्चे घर अच्छे लगते हैं, शहर से तो गांव के मंज़र अच्छे लगते हैं"
28/12/2023

"वो मीठी झीलें वो कच्चे घर अच्छे लगते हैं,
शहर से तो गांव के मंज़र अच्छे लगते हैं"

16/12/2023

#वीकेंड
बचपन मे आग तापते हुए सरसों या सेंटा की लकड़ी से बीड़ी पीने का किसने किसने TRY किया था.. आनेस्टी से जबाब दें।

अगर आपके पास गांव में 2-4 बीघा जमीन भी है तो कभी उसे भूलकर भी मत बेचना आपकी नौकरी या सर्विस सेक्टर कितना भी अच्छा क्यों ...
12/08/2023

अगर आपके पास गांव में 2-4 बीघा जमीन भी है तो कभी उसे भूलकर भी मत बेचना आपकी नौकरी या सर्विस सेक्टर कितना भी अच्छा क्यों ना हो कब ध्वस्त हो जाएगा पता नही चलेगा जिस स्पीड से टेक्नोलॉजी चेंज हो रही है Food Sector को छोड़कर किसी का भी कोई भरोसा नहीं।

हर 15 दिन में कोई नई इनोवेशन होती है और वो हमेशा पुरानी को रिप्लेस करने ही आती है और साथ-साथ पुरानी टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए जो लोग होते है वो या तो बेरोजगार होते है या फिर नई लाइन पकड़ने के लिए भटकते रहते हैं।

आप सिर्फ 10-15 साल का इंतजार करो क्योंकि जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ रही है उससे खाद्यान्न की डिमांड ओर बढ़ेगी और उसकी सप्लाई कम होगी एक दिन ऐसा समय आएगा जब खूब पैसा देने के बाद भी अनाज नहीं मिलेगा तब सबको किसान नजर आएगा क्योंकि जीना सबसे पहली जरूरत है इंसान की।

जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है हम घर से बाहर निकलना कम कर रहे है, किचन की गर्मी से बचने के लिए कभी कभी हम Swiggy Zomato या कि...
13/06/2023

जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है हम घर से बाहर निकलना कम कर रहे है,
किचन की गर्मी से बचने के लिए कभी कभी हम Swiggy Zomato या किसी भी ऑनलाइन app से खाना आर्डर करते है।

एक डिलीवरी बॉय ने कल डिलीवरी देते समय जो बात बोली ❤️को छू गयी,
गर्मी मे पसीने से लथपथ भागता हुआ आया और एक गिलास पानी के लिए पूछा पानी पी कर पैकेट पकड़ा कर सीढ़ीओ से फटाफट भागने लगा तो उस के स्लिपर की आवाज़ को सुन कर मेने खिड़की से पूछा इतनी जल्दी क्या है भाई आराम से चले जाओ तब उसने बोला सर एक डिलीवरी है और वो कब से फ़ोन कर के चिल्ला रहे है उन के पास जाने मे लेट हो गया और उन के घर गेस्ट आये हुए है,

कितना आसान है ना AC 17-18° टेम्प्रेचर मे बैठ कर गेस्ट के सामने डिलीवरी बॉय जो 35-40° मे भाग रहा है उस पर चिल्लाना।

कल कुछ बात सीखी जो आप सब के साथ शेयर करना चाहूंगा

1)जब भी कोई डिलीवरी के लिए आप के पास आये चाहे टिप दो ना दो इस गर्मी मे एक गिलास पानी जरूर ऑफर करे।

2)वैसे आप के 10-20 रुपए के टिप्स से ना आप गरीब होने वाले, और ना उसकी कोठी खड़ी होनी वाली बस उस के रोजमर्रा की जिंदगी के काम आसान हो जायेंगे(शायद कभी सैलरी टाइम पर ना आये जो की साली प्राइवेट जॉब में कभी नहीं आती घर मे कुछ इमरजेंसी हो तो आप के ये टिप उस को मदद कर सकते है।

3)कुछ ऑनलाइन app आप के फीडबैक देने पर डिलीवरी बॉय को कुछ अमाउंट देती है तो आप अपना थोड़ा सा टाइम निकल कर 5 स्तर रेटिंग डिलीवरी बॉय के लिए कर दीजिए।

4)एड्रेस ना मिलने पर चिल्लाने और आप खुद जीपीएस से ढूंढ लो बोलने से अच्छा आप उसको थोड़ा गाइड कर ले।

5)उस के पास बड़ा सा बैग होता है मुश्किल होता है बैग लेकर 2-3 फ्लोर चढ़ना और उस से ज्यादा मुश्किल होता है वो बैग नीचे छोड़ कर आना तो आप थोड़ा सा 2-3 फ्लोर खुद चल कर अपना 1 पार्सल कलेक्ट कर लो बजाये उस को ऊपर बुलाने के।

6)बीच मे जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला था की खाना पैक तो है ना पूछना (zomato incident)ये पूछ कर आप उस के हार्ड वर्क का मज़ाक ना उड़ाए,

काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता,
हर प्रोफेशन की इज्जत होनी चाहिए।

ना जाने किस मज़बूरी मे इंसान काम करता है
जान को रिस्क पर रख कर पूरा दिन धुप छाव, गर्मी सर्दी, बरसात मे रोड पर दौड़ता है।

एक फटी धोती और फटी कमीज पहने एक व्यक्ति अपनी 15-16 साल की बेटी के साथ एक बड़े होटल में पहुंचा। उन दोंनो को कुर्सी पर बैठ...
04/05/2023

एक फटी धोती और फटी कमीज पहने एक व्यक्ति अपनी 15-16 साल की बेटी के साथ एक बड़े होटल में पहुंचा। उन दोंनो को कुर्सी पर बैठा देख एक वेटर ने उनके सामने दो गिलास साफ ठंडे पानी के रख दिए और पूछा- आपके लिए क्या लाना है?

उस व्यक्ति ने कहा- "मैंने अपनी बेटी को वादा किया था कि यदि तुम कक्षा दस में जिले में प्रथम आओगी तो मैं तुम्हे शहर के सबसे बड़े होटल में एक डोसा खिलाऊंगा।
इसने वादा पूरा कर दिया। कृपया इसके लिए एक डोसा ले आओ। वेटर ने पूछा- "आपके लिए क्या लाना है?" उसने कहा- मेरे पास एक ही डोसे का पैसा है। पूरी बात सुनकर वेटर मालिक के पास गया और पूरी कहानी बता कर कहा- मैं इन दोनो को भर पेट नास्ता कराना चाहता हूँ।अभी मेरे पास पैसे नहीं है, इसलिए इनके बिल की रकम आप मेरी सैलेरी से काट लेना। मालिक ने कहा- आज हम होटल की तरफ से इस होनहार बेटी की सफलता की पार्टी देंगे।

होटल वालों ने एक टेबल को अच्छी तरह से सजाया और बहुत ही शानदार ढंग से सभी उपस्थित ग्राहको के साथ उस गरीब बच्ची की सफलता का जश्न मनाया।मालिक ने उन्हे एक बड़े थैले में तीन डोसे और पूरे मोहल्ले में बांटने के लिए मिठाई उपहार स्वरूप पैक करके दे दी। इतना सम्मान पाकर आंखों में खुशी के आंसू लिए वे अपने घर चले गए।

समय बीतता गया और एक दिन वही लड़की सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर उसी शहर में तहसीलदार बनकर आई। उसने सबसे पहले उसी होटल मे एक सिपाही भेज कर कहलाया कि कलेक्टर साहिबा नास्ता करने आयेंगी। होटल मालिक ने तुरन्त एक टेबल को अच्छी तरह से सजा दिया। यह खबर सुनते ही पूरा होटल ग्राहकों से भर गया।

कलेक्टर रूपी वही लड़की होटल में मुस्कराती हुई अपने माता-पिता के साथ पहुंची। सभी उसके सम्मान में खड़े हो गए। होटल के मालिक ने उन्हे गुलदस्ता भेंट किया और आर्डर के लिए निवेदन किया। उस लड़की ने खड़े होकर होटल मालिक और उस बेटर के आगे नतमस्तक होकर कहा- शायद आप दोनों ने मुझे पहचाना नहीं। मैं वही लड़की हूँ जिसके पिता के पास दूसरा डोसा लेने के पैसे नहीं थे और आप दोनों ने मानवता की सच्ची मिसाल पेश करते हुए, मेरे पास होने की खुशी में एक शानदार पार्टी दी थी और मेरे पूरे मोहल्ले के लिए भी मिठाई पैक करके दी थी।

आज यह पार्टी मेरी तरफ से है और उपस्थित सभी ग्राहकों एवं पूरे होटल स्टाफ का बिल मैं दूंगी। कल आप दोनों को श्रेष्ठ नागरिक का सम्मान एक नागरिक मंच पर किया जायेगा।

शिक्षा- किसी भी गरीब की गरीबी का मजाक बनाने के वजाय उसकी प्रतिभा का उचित सम्मान करें।

"मदद ....शनिवार रात तकरीबन 11.30 बजे मे आँफिस से घर को बाइक से निकला ही था की कुछ ही दूरी पर एक लडकी नजर आई सलवार सूट पह...
02/05/2023

"मदद ....

शनिवार रात तकरीबन 11.30 बजे मे आँफिस से घर को बाइक से निकला ही था की कुछ ही दूरी पर एक लडकी नजर आई सलवार सूट पहने मदद का हाथ लिए इशारे से... मैने बाइक रोकी तो साथ से आटो निकल गया
मैने कहा-जी कहिए...
वो गुस्से से बोली मैने आटो को हाथ दिया था इतनी देर मे बडी मुश्किल से आया था ओर आपकी वजह से वो भी निकल गया....
मुझे भी बुरा लगा सोचा इतनी रात को अकेली लडकी मेरी गलतफहमी की वजह से परेशान हो गई...
मैने तुरंत माफी मांगी ओर लिफ्ट के लिए पूछा उसने साफ मना कर दिया मैने फिर कहा रात बहुत हो चुकी है ओर आप अकेली हो ...
मगर वो तो गुस्साए मूड मे थी ...
मैने मन मे सोचा चलता हूं यार....फिर सोचा इस वक्त सुनसान सडक अकेली लडकी भगवान ना करें कही कुछ गलत हो गया तो ...
नही..... मुझे इसकी मदद करनी चाहिए वरना उस अपराध का दोषी मे भी होउंगा जोकि मुझसे अंजाने मे हो गया पता नही अब कब आटो मिलेगा इसे...
मैने कहा ठीक है जबतक आपको आटो नही मिलता मै यही कुछ दूर खडा रहता हूं चूंकि गलती मेरी है मेरी जिम्मेदारी बनती है इसकी....
वो कुछ नही बोली ऐसे ही तकरीबन आधा घंटा ओर बीत गया समय 12 के पार हो गया मैने फिर से उससे लिफ्ट के लिए पूछा और कहा अबतक आधा सफर तय कर दिया होता यहां खडे होने से कोई फायदा नही मगर उसने सुनकर अनसुना कर दिया अजीब उलझन मे था उसे अकेले छोड़ने पर मन नही था मन मै बेचेनी थी मेरे कही कुछ अनहोनी ना हो जाए फिर सोचा जब मेरे मन मै इतनी घबराहट है तो वो तो एक लडकी है ओर मे तो उसके लिए अनजान कैसे विश्वास होगा आखिर मे भी एक लडका हूं ओर वो एक लडकी मुझसे ज्यादा तो वो मन मे डर रही होगी अचानक मुझे एक उपाय सूझा मैने कहा -देखो मेरे घर मे भी तुम्हारे जैसी एक छोटी बहन है ओर तुम भी बिल्कुल वैसी हो मेरी मानो यहां इतनी रात को अकेले रूकना ठीक नही है प्लीज मेरे साथ बाइक पर चलो जहां तक तुम्हें अच्छा लगे ,मेरे इन शब्दों से वो कुछ राहत के मूड मे आई ओर बोली आप जाइए मै...मै कोई ना कोई उपाय कर लूंगी मैने कहा मुझे ही यहां रूके 1 घंटा होने जा रहा है आटो तो दूर आदमी भी नजर नही आ रहा प्लीज चलो मैने आपको अपनी बहन बोला फिर भी आप मुझपर शक कर रही हो मगर उसने फिर से मना कर दिया तभी मैने अपना पर्स खोला ओर उससे बोला -देखो ....इसमें मेरी फोटो है पहचान पत्र है ड्राइविंग लांइसेंस ,आधार कार्ड है.... इसे अपने पास रख लो जब अपने घर या किसी सुरक्षित जगह पहुंच जाओ तो लौटा देना ....
उसे पर्स मे आधार कार्ड निकाला और पढा....दीपक... Deepak Sharma
हां मेरा नाम है ....देखो अब प्लीज मना मत करना ....तुम्हारे घर मे तुम्हारे मम्मी पापा भाई बहन इंतजार करते होगे .....वैसे कर तो मेरे मम्मी पापा और बहन भी .... परेशान भी हो रहे होगें....
अब चलो....
वह थोड़ा सा मुस्कुराई और बाइक पर बैठ गई मैंने पूछा कहा है तुम्हारा घर....
वो बोली ....आप चलते रहो जहां लगेगा बता दूंगी....
तकरीबन एक घंटा लगातार बाइक चलती रही वो कुछ नही बोली लगभग 40 किलोमीटर .....अचानक बोली ...बस बस यहीं रोक दो ....और तुरंत एक सडक से कालोनी की ओर जानेवाले रास्ते पर दौड पडी ....चंद मिनटों में वो मेरी आँखों से ओझल हो गई .....
खैर मन मे सुकून था चलो वह घर के पास तो पहुंच गई....
जैसे तैसे घर पहुचा तो तीन बज चुके थे पापा बहुत गुस्सा हो रहे थे मम्मी और बहन भी जाग रहे थे ....यकीनन वो सभी चिंतित थे और गुस्सा भी ...सो बिना कुछ बताए मै चुपचाप अपने कमरे में चला गया ....
अगले दिन रविवार था सो आराम से सो रहा था अचानक ग्यारह बजे छोटी बहन ने आकर झकझोरा ....भैया ...उठो कोई लडकी आई है उसके मम्मी पापा भी है कया कोई लफडा कर दिया कया....और हंसने लगी....पापा बुला रहे है नीचे ....जल्दी चलो ...
पागल है ....मे और लफडा ....शैतान कही की ......
अचकच्ची नींद में तुरंत बनियान पहने नीचे आया ....
देखा तो वहीं रात वाली लडकी ....और एक अंकल आंटी साथ मे थे ....ये ....ये यहां कैसे इसे तो मे काफी दूर छोडकर आया था इसके घर ....और मेरा घर तो बहुत दूर ....
इससे पहले मे कुछ पूछू वो उठकर आई और बोली ....भैया ....हैरान हो गए ना ....मे यहां कैसे ...आपका पर्स ...जिसमें आपका पैन कार्ड आधार कार्ड है उसी से पता लेकर मम्मी पापा के साथ आई हूं ...आपने बीती रात मेरी इतनी मदद की और मैंने आपको शुक्रिया तक नही बोला उल्टा आपके जरूरी दस्तावेज भी ले गई ....पहले थैंक्यू ....फिर सौरी ....जैसे आपने कहा था मे भी आपकी छोटी बहन जैसी हूं ....
इसके बाद उसके मम्मी पापा ने मुझे ढेरों आशिर्वाद दिए और काफी देर तक वो मेरी तारीफें करते रहे फिर अपने यहां सहपरिवार आने का निमंत्रण देकर वह लोग चले गए ...उनके जाते ही पापा ने मुझे सीने से लगा लिया और कहा मुझे गर्व है तुझपे दीपक ....ये की तुमने एक अच्छे बेटे वाली बात.... मगर रात को ही बता देता तो अच्छा होता ना बेकार मे तुझे डांटा मैंने....
मैंने कहा- पापा ....आप भी तो मेरी भलाई के लिए ही चिंतित थे ....तभी पापा ने एकबार फिर से मुझे सीने से लगा लिया मगर इसबार मम्मी और छोटी भी आकर मुझसे लिपट गये थे .....
दोस्तो मुझे मेरे पापा ने एकबात ही समझाई है अकेली लडकी मौका नहीं जिम्मेदारी होती है .....
एक सुन्दर और प्ररेणास्त्रोत रचना...

शिक्षा कभी उम्र की मोहताज नहीं होती, अगर आप ठान लें तो कम उम्र में भी बड़े से बड़े लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, ये साबित कि...
29/04/2023

शिक्षा कभी उम्र की मोहताज नहीं होती, अगर आप ठान लें तो कम उम्र में भी बड़े से बड़े लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, ये साबित किया है 10 साल के अयान गुप्ता ने। अयान गुप्ता उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं और अभी सिर्फ 10 साल के हैं।
दरअसल यूपी बोर्ड ने नियम के अनुसार 10वीं कक्षा पास करने के लिए कम से कम 14 साल की उम्र होनी चाहिए, लेकिन अयान ने विशेष अनुमति लेकर यह परीक्षा दी थी। कोविड के दौरान वे अपनी कक्षा की पढ़ाई से ऊब गए थे, तब उनके माता पिता ने उन्हें आगे की कक्षाओं की किताबें लाकर दी। इसका नतीजा ये निकला कि अयान ने 76.67 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास कर ली। अयान आगे इंजीनियर बनना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। हम अयान गुप्ता को बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Address

Andla Aligarh
Aligarh
202140

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Andla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Andla:

Videos

Share


Other Aligarh media companies

Show All