Humara Aligarh

Humara Aligarh For many of us, born in Aligarh, rasied in Aligarh are one of best memories, let's live them again...

हांजी खैर वालो राम राम 🙏क्या हाल चाल , क्या लगता है निकलेगी या फसेगी 😅
24/10/2024

हांजी खैर वालो राम राम 🙏
क्या हाल चाल , क्या लगता है निकलेगी या फसेगी 😅

टेसू के टेसू की पांच पंगोली के उड़ गई तीतर फंस गए मोर मोर के घर में खेती , आई नैनिया मोटी मोटी होकर गई बाजार, बाजार से ल...
16/10/2024

टेसू के टेसू की पांच पंगोली के उड़ गई तीतर फंस गए मोर मोर के घर में खेती , आई नैनिया मोटी मोटी होकर गई बाजार, बाजार से लाई धनिया मिर्चा पीछे पड़ गया बनिया लुच्चा 🤣🤣😍
।।।
।।।
वो भी क्या दिन थे ,आजकल किसके यहां टेसू का चलन है, संभव हो तो कमेंट में फोटो लगाएं ।

दशहरा वाले दिन भांजे राजा को मेला से टेसू दिलाकर टेसू से परिचय कराया और फिर 10 रुपए के टेसू सी काफी अच्छी कमाई हुई 😍

टेसू कथा पड़ने के लिए कमेंट देखें 🙏

15/10/2024

आकाश मीण ने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ हैदराबाद में रहते थे लेकिन कुछ दिन पहले, वह अपने माता-पिता को कार देने के लिए मुंबई गया, जहाँ उनके माता-पिता रहते थे। कार की डिलीवरी में देरी हुई और शोरूम से अपनी बाइक पर वापस आते समय, उसकी पत्नी पीछे बैठी थी और उसके माता-पिता आगे ऑटो में थे। अचानक, एक ऑटो ने आकाश के सामने तेजी से कट मारा, जिससे वह लगभग गिर गया। उसने हॉर्न दिया और ड्राइवर से कहा कि वह अधिक सावधानी से चले। ऑटो ड्राइवर गुस्से में आ गया और गाली गलौज करने लगा। शारीरिक झड़प हुई और ऑटो ड्राइवर ने अपने दोस्तों को बुला लिया। जल्द ही, 15-20 लोग आकाश पर हमला करने लगे। उसकी पत्नी, माँ और पिता, जो मदद के लिए दौड़े आए, भी घायल हो गए। दुर्भाग्य से, उसकी पत्नी का गर्भपात हो गया और आकाश ने अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। आकाश का कोई दोष नहीं था, फिर भी उसने अपनी जान गंवाई, अपने अजन्मे बच्चे की जान चली गई और एक परिवार को हमेशा के लिए तोड़ दिया। हमारे पास एक गंभीर समस्या है। हम ज़ोंबी, गुंडों और अपराधियों के बीच रहते हैं, जो ओवरटेकिंग या हॉर्न बजाने जैसी छोटी-मोटी बातों पर हत्या करने से नहीं हिचकिचाएंगे। लेकिन आपके लिए, आपकी जान और आपके परिवार की सुरक्षा अपने अहंकार से ज्यादा मायने रखनी चाहिए। यह आपके लिए काम करने, टैक्स देने का कोई फायदा नहीं है और बिना किसी कारण के सड़क पर लिंच हो जाना। आपका तर्क उनके दिमाग नहीं बदलेगा। सड़क पर शांत रहें। तर्क न करें। प्रतिक्रिया न करें। इसे जाने दें। यह स्थिति जागरूकता है, नहीं कायरता। मैं आकाश को बिल्कुल नहीं दोष दे रहा, वह सही था, लेकिन सही और मृत रहने से अच्छा है गलत और जीवित ।

09/10/2024

बिना शपथ हुए मुख्यमंत्री नहीं बना करते,ना ही खेल मंत्री

यो हरियाणा है परधान! छानी जलेबी,बो दिया धान

30/09/2024

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की क्षमता और प्रतिभा की कमी नहीं है, बल्कि अवसरों की कमी है।
हमारे गाँव की लड़कियों को पता नहीं है कि ओलंपिक में ये वाला खेल भी होता है…..

वरना 8-10 गोल्ड मेडल तो पक्के होते….😎😎

नमस्कार दोस्तो आज कुछ अलग तरह का प्रोग्राम अटेंड किया जो ऑर्गेनाइज कराया था हमारे बड़े भाई Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】...
29/09/2024

नमस्कार दोस्तो आज कुछ अलग तरह का प्रोग्राम अटेंड किया जो ऑर्गेनाइज कराया था हमारे बड़े भाई Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】 और Swad-गलियों के 🥘🍲🥣🥗 कर्ता ध्रता बड़े भाई नीरज शर्मा जी ने।
बहुत ही अच्छा अनुभव रहा अलीगढ़ में पिछले करीब 10 साल से रहते हुए भी में जिस अलीगडी स्वाद से वंचित था उस स्वाद का अनुभव आज हुआ। बहुत कुछ जानने v समझने को सभी बड़ों से मिला ।
भविष्य में हम भी इस तरह का प्रोग्राम कराने का प्रयास जरूर करेंगे।
अपने 10 हजार फॉलोअर्स होने पर एक फूडवाक हमारी तरफ से भी ऑर्गेनाइज कराई जाएगी।।
पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें सभी अपने साथियों मैं जल्दी से जल्दी 10 हजार फॉलोअर्स कराएं और मौका पाएं फूड वॉक मैं आने का ।।
😂

24/09/2024

#

23/09/2024

Jay ho

अलीगढ़ के इगलास तहसील के गांव खिरसौली मे हाथ मे अवैध हथियार लेकर सोशल मीडिया पर   | HBNNEWS
23/09/2024

अलीगढ़ के इगलास तहसील के गांव खिरसौली मे हाथ मे अवैध हथियार लेकर सोशल मीडिया पर | HBNNEWS

22/09/2024
अब जनता कब तक मोदी योगी के नाम पर वोट करती रहे , ऐसी नेताओं का क्या करा जाए जो एक प्रस्ताव भी नहीं दे पा रहे , जबकि क्षे...
19/09/2024

अब जनता कब तक मोदी योगी के नाम पर वोट करती रहे , ऐसी नेताओं का क्या करा जाए जो एक प्रस्ताव भी नहीं दे पा रहे , जबकि क्षेत्र में समस्याओं का भरमार है , सड़कें जर्जर हैं लोग परेशान हैं।

भारी बारिश के कारण अलीगढ़ में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी।।घर पर रहें सुरक्षित रहें , ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से ...
12/09/2024

भारी बारिश के कारण अलीगढ़ में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी।।
घर पर रहें सुरक्षित रहें , ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।।

भारी बारिश के कारण इगलास क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर निम्न नंबर पर संपर्क करें।।घर पर रहें सुरक्षित रहें , ज्यादा जर...
12/09/2024

भारी बारिश के कारण इगलास क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर निम्न नंबर पर संपर्क करें।।
घर पर रहें सुरक्षित रहें , ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।।

Address

Aligarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Humara Aligarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Aligarh

Show All