Aligarh Samrat News

Aligarh Samrat News हर खबर सत्य की डगर . . . .

https://aligarhsamrat.com/2023/03/25/%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%8f%e0%a4%af%e0%a4%b0%...
25/03/2023

https://aligarhsamrat.com/2023/03/25/%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%8f%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-875-%e0%a4%95%e0%a4%b0/

अलीगढ़ ।एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 875.67 करोड़ स्वीकृत कर दिए गए हैं। 60 करोड़ से साथा चीनी मिल का विस्तारीकरण होगा और...

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र –हर खबर सत्य की डगर....
25/03/2023

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र –हर खबर सत्य की डगर....

अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न  अ. सम्राट समाचार पत्र -          अलीगढ़ I  राष्ट्री...
02/01/2023

अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न
अ. सम्राट समाचार पत्र -
अलीगढ़ I राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम.2013 के अन्तगर्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 प्रति किलोग्राम की दर से गेंहू व 03 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल का वितरण कराया जा रहा है। अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 01 जनवरी 2023 से आगामी एक वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित कराया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण व्ययभार का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी शिवा कान्त पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम.2013 के अंतर्गत लाभार्थियों को ई.पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जाता है। उन्होंने समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत ई.पॉस मशीन से निकलने वाली पर्चियों पर भारत सरकार द्वारा सब्सिडी वहन किये जाने की स्थिति का उल्लेख करते हुए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण अंकित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पूर्ति निरीक्षक अपने क्षेत्र अंतर्गत ई.पॉस मशीनों से सम्बद्ध प्रिंटर, पेपर रोल की क्रियाशीलता एवं उपलब्धता की वास्तविक स्थिति ज्ञात कर क्रियाशील करवाना सुनिश्चित करें, ताकि खाद्यान्न वितरण के दौरान लाभार्थियों को प्राप्त होने वाली वितरण पर्चियां उन्हें सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत उचित दर की दुकानों पर अनिवार्यतः 01 जनवरी 2023 से एक वर्ष के लिये निःशुल्क एन0एफ0एस0ए0 खाद्यान्न वितरण की सूचना का प्रदर्शन किया जाए। उचित दर की दुकानों पर अन्दर एवं बाहर उक्त सूचना का प्रदर्शन कम से कम 03 स्थानों पर कराया जाए ताकि लाभार्थियों ने इस संबंध में व्यापक जागरूकता उत्पन्न हो सके और वह सम्बन्धित उचित दर दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम.2013 के अन्तर्गत अनुमन्य निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर सकें।
डीएसओ ने जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड.19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 01 जनवरी 2023 से एक वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न अपनी सम्बन्धित उचित दर की दुकान से प्राप्त कर योजना का समुचित लाभ उठायें।

02/01/2023

कार सवार लड़कों ने लड़की को 4 किलो मी 0 तक घसीटा,दर्दनाक मौत
अ. सम्राट समाचार पत्र -

दिल्ली I जहाँ देश की राजधानी में नए साल के जश्न के बीच डूबा हुआ था वहीँ राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है I दिल्ली की सडक पर एक स्कुटी सवार लड़की को पांच कार द्वारा घसीटा जा रहा था I लड़कों ने एक लड़की को कार से चार किलोमीटर तक घसीटाए इससे लड़की की दर्दनाक मौत हो गई I सूत्रों के मुताबिक लड़की शनिवार रविवार की रात स्कूटी से घर जा रही थी,उसी दौरान कार से उसका एक्सीडेंट हो गया I इसके बाद कार सवारों ने उसे 4 किलोमीटर तक घसीटा I
दिल्ली पुलिस के आउटर जिले के डी सी पी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार.रविवार की रात करीब 3 बजे कंझावला इलाके में पुलिस को एक पीसीआर कॉल पर जानकारी मिली कि एक लड़की निर्वस्त्र हालत में सड़क के किनारे पड़ी है I सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लड़की लहूलुहान हालत में वहां पड़ी थी लड़की के शरीर पर कपड़े नहीं थे और शरीर का ज्यादातर शरीर रोड पर घिसकर गायब हो चुका था I उसकी लाश बीच सड़क पर पड़ी हुई थी I सूत्रों के मुताबिक लड़की शादी व अन्य इवेंट में पार्ट टाइम काम करती थी I वह ऐसे ही एक फंक्शन से घर लौट रही थी I
खोजबीन में पुलिस के हाथ कुछ ऐसी तस्वीरें लगी हैं जो लड़की की मौत का राज खोलने में मदद करेंगी.ये तस्वीरें पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और फोरेंसिक टीम के साथ साझा की जायंगी I ये तस्वीरें हादसे के बाद लड़की के शरीर की है, लड़की के पिछले हिस्से में काफी जख्म दिख रहे थे जैसे उसे उसे घसीटा गया है I हाथ और पैर पूरी तरह फट गए थे I लड़की का सिर भी फटा हुआ था और दिल्ली पुलिस पर एक आरोप भी लगाया जा रहा है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस ही होश में नहीं थी I पुलिस ने घटना को लेकर चश्मदीद गवाह से कोई बात नहीं कीप् चश्मदीद ने बताया कि शव जब तक कार में फंसा रहा तब तक कार को दौड़ते रहे I जब शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए I
डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना है कि सभी आरोपी नशे की हालत में थे या नहीं इसका पता लगाने के लिए ब्लड सैंपल ले लिया गया है I आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा I

अ. सम्राट समाचार पत्र - https://aligarhsamrat.com/2023/01/02/%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7-2023-%E0%A4%95%E0%A5%8...
02/01/2023

अ. सम्राट समाचार पत्र - https://aligarhsamrat.com/2023/01/02/%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7-2023-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8-23-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%8B-%E0%A4%AA%E0%A4%B0/

अलीगढ़ I जिला पुलिस द्वारा साल के पहले दिन पहला मुकदमा गैंगस्टर में दर्ज किया गया है। यह अपने आप में पुलिस की कमरतोड...

प्रेम प्रसंग के चक्कर में की पत्नी की हत्या, गूगल पर देख निकाली तरकीबअ. सम्राट समाचार पत्र -  हापुड़ I मोदीनगर के आनंद वि...
01/01/2023

प्रेम प्रसंग के चक्कर में की पत्नी की हत्या, गूगल पर देख निकाली तरकीब
अ. सम्राट समाचार पत्र -
हापुड़ I मोदीनगर के आनंद विहार निवासी विकास शर्मा उम्र करीब (38) वर्ष ने गूगल पर हत्या के तरीके देखकर पत्नी सोनिया उम्र लगभग (35) वर्ष की जान लेने की साजिश रची और प्रेमिका अमीषा दलाल के साथ मिलकर घटना को अंजाम भी दे दिया। गूगल से मिली तरकीब को अपनाते हुए उसने पुलिस से झूठ बोला कि पत्नी की हत्या बाइक सवार चार बदमाशों ने लूटपाट के लिए की है। पुलिस ने विकास के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसमें हत्या से ठीक पहले अमीषा से उसकी बातचीत देख शक हुआ। इसी आधार पर उससे पूछताछ हुई तो पुलिस के डर से उसने सब सच बोल दिया। और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमीषा की तलाश की जा रही है। विकास हरियाणा के भिवाड़ी में अरविंदा फार्मा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर है। इसी कंपनी में अमीषा काम करती है। दोनों में दो साल से प्रेम प्रसंग हैं। सोनिया को इसका पता चल गया था। वह इसका विरोध कर रही थी। दोनों में इस बात को लेके कई बार झगड़ा हो चुका था। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि वह अमीषा के साथ रहना चाहता था। अमीषा भी उस पर पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी। इस पर दोनों ने तय कर लिया कि सोनिया की हत्या करेंगे। दो महीने से विकास गूगल पर हत्या के तरीके के ढूंढ रहा था। उसकी तलाश ऐसा तरीका मालूम करने की थी कि जिससे हत्या करके उस पर पुलिस को शक न हो। एक वीडियो में उसे ऐसा एक तरीका मिला। उसने पूछताछ में बताया कि गूगल पर देख वारदात को अंजाम दिया है I सोनिया का मायका हापुड़ के आर्यनगर में है। हत्या की रिपोर्ट उसके पिता त्रिलोक चंद शर्मा ने दर्ज कराई थी। सोनिया और विकास की शादी 12 साल पहले हुई थी। विकास और अमीषा ने सोनिया की हत्या शुक्रवार शाम पांच बजे गाजियाबाद में हापुड़ चुंगी और डायमंड फ्लाईओवर के पास कार में की थी। पुलिस को सूचना आठ बजे दी। इसमें बताया कि बदमाश हत्या कर 50 हजार रुपये लूट ले गए हैं । विकास पिछले दो महीने ने हत्या की साजिश रच रहा था । उसके मोबाइल फोन की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसने हत्या के कई तरीको के बारे में गूगल पर खोज की। उसने गूगल से यह भी पूछा कि हथियार कहां से मिल सकता है? जहर ऑनलाइन शॉपिंग एप से मिल सकता है या नहीं । एसपी ने बताया कि उसके मोबाइल से कुछ ऑडियो और वीडियो भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। तलाक के दस्तावेज करा लिए थे I
पुलिस ने बताया कि जांच में विकास के मोबाइल फोन में तलाक का एग्रीमेंट भी मिला है, जिसपर उसके और सोनिया के हस्ताक्षर भी हैं । इसके बारे में सोनिया मायके पक्ष के लोगों को भी जानकारी नहीं है। सोनिया और विकास के तीन बच्चे हैं । बच्चों के सिर से मां का आंचल छिन गया । पिता का साया भी नहीं रहेगा, क्योंकि विकास को जेल भेज दिया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को सोनिया के शव का अंतिम संस्कार किया ।

नववर्ष पर मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई,सभी  देश वासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की अ. सम्राट समाचार पत्र - गोरखपुर I ...
01/01/2023

नववर्ष पर मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई,सभी देश वासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की
अ. सम्राट समाचार पत्र -
गोरखपुर I मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी। प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है।मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नववर्ष के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में सभी सावधानियां बरतने की अपील की है।

सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने मध्य रात्रि में निःशुल्क 500 मास्कों का किया वितरणअ. सम्राट समाचार पत्र -अलीगढ़ I  समाजसेवी संस...
31/12/2022

सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने मध्य रात्रि में निःशुल्क 500 मास्कों का किया वितरण
अ. सम्राट समाचार पत्र -

अलीगढ़ I समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के जंहा आवश्यकता वहाँ जागरूकता" अभियान के तहत मध्य रात्रि में सनातनी योद्धाओं की टीम ने अलीगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतते देखकर कोरोना के नए वेरिएंट तथा 7 की गंभीरता से लोगों को अवगत कराया और कोरोना से बचाव की दृष्टि से निःशुल्क 500 मास्क बांटकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता अभियान के अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णभक्त अभिषेक सक्सेना ने बताया कि सनातन प्रतिभा फाउंडेशन निरंतर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरूक करने का उत्कृष्ट कार्य कर रही है। संस्था के राष्ट्रीय सचिव लोकेश कुमार सिंघल ने बताया कि सनातन प्रतिभा फाउंडेशन युवाओं तक सनातन धर्म की विशेषताएं और वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार का कार्य भी नियमित रूप से कर रही है। इस मौके पर अभिषेक सक्सेना, लोकेश कुमार सिंघल, दिव्या सक्सेना, करन गोस्वामी, यामिनी शर्मा, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्याअ. सम्राट समाचार पत्र -अलीगढ़  I जिला बुलंदशहर के गांव बनवारीपुर आहार निवासी जनपद अतरौली...
31/12/2022

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अ. सम्राट समाचार पत्र -
अलीगढ़ I जिला बुलंदशहर के गांव बनवारीपुर आहार निवासी जनपद अतरौली कोतवाली के गांवखेड़ा मझार के निकट मानसिक रूप से बीमार युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक अपनी बुआ के यहां इलाज के लिए आया था। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिला बुलंदशहर के गांव बनवारीपुर आहार निवासी अमित कुमार उर्फ बिट्टू 35 वर्ष पुत्र राधारमण की बुआ गांव खेड़ा में रहती है। अमित दिल्ली में ब्लड बैंक में नौकरी करता था और वह मानसिक रूप से बीमार था। वह कई दिनों पहले बुआ के यहां आया था और यहां रहकर अपना इलाज करवा रहा था । शुक्रवार देर रात वह अचानक घर से गायब हो गया। शनिवार सुबह सूचना मिली कि मझार के पीछे पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर भीड़ जमा हो गई, पुलिस व गांव के लोग भी पहुंच गए। युवक की शिनाख्त अमित के रूप में हुई। इस घटना से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

एडीएम की अध्यक्षता में उद्यान विकास समिति की बैठक सम्पन्नअ. सम्राट समाचार पत्र -अलीगढ़ I  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व...
31/12/2022

एडीएम की अध्यक्षता में उद्यान विकास समिति की बैठक सम्पन्न

अ. सम्राट समाचार पत्र -
अलीगढ़ I अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में राजकीय उद्यान पार्क के रख.रखाव के लिये उद्यान विकास समिति की साधारण सभा की बैठक आहुत की गयी। बैठक में स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत पार्क में कराये जाने वाले कार्य, सिंचाई व्यवस्था के लिये 2 बोरिंग ट्यूबवैल की स्थापना, कलैक्टेट रोड,पेट्रोल पम्प के सामने बाउण्ड्रीवाल का जीर्णोद्धार, गमलाघर का निर्माण, उद्यान समिति से 06 श्रमिकों की मजदूरी के भुगतान समेत 100 गमले क्रय करने पर विस्तार से विचार.विमर्श किया गया। एडीएम वित्त द्वारा निर्देशित किया गया कि स्मार्ट सिटी परियोजना एवं उद्यान अधिकारी को आपसी तालमेल एवं समन्वय से जनहित में कार्य करना चाहिये।
उद्यान विकास समिति की साधारण सभा की बैठक का संचालन करते हुए डी एचओ डा0 धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा जवाहर पार्क में किये जा रहे कार्यों की डीपीआर की प्रति उपलब्ध कराई जाए ताकि पार्क में होने वाले निर्माण कार्यों की स्थिति स्पष्ट हो सके। इसके साथ ही उन्होंने उद्यान में पानी की समस्या से निजात पाने के लिये स्मार्ट सिटी परियोजना से 02 बोरिंग एवं ट्यूबवेल की स्थापना कराये जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पार्क में 04 लॉन हैं, जिनमें से 02 लॉन में जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, इस पर स्मार्ट सिटी द्वारा बताया गया कि जल्द ही शेष 02 लॉन पर भी जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। बैठक में राजकीय जवाहर पार्क में आय के स्रोत बढ़ाने के साथ ही सदस्यों की संख्या बढ़ाये जाने पर भी विचार.विमर्श किया गया। साधारण सभा के सदस्य एवं पर्यावरण विद् सुबोध नंदन शर्मा द्वारा पार्क को विद्यार्थियों के लिये हारवेरियम स्टडी के रूप में प्रयोग करने का सुझाव दिया गया। सुरेश चन्द्र गुप्ता द्वारा पेट्रोल पंप के सामने ग्रीनलैण्ड एरिया को अतिक्रमण मुक्त रखने की मांग की गयी। सुबोध नंदन शर्मा ने जवाहर पार्क के भू.गर्भीय जल में वृद्धि के लिये तालाब निर्माण करने का भी सुझाव दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम वित्त ने निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी योजना से जो कार्य स्वीकृत हुए हैंए उनको जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए उनकी डीपीआर डीएचओ उपलब्ध करा दी जाए। स्मार्ट सिटी से गमला घर तैयार कराने के संबंध में डी.एच.ओ को निर्देशित किया गया कि वह डिजाइन तैयार कर स्मार्ट सिटी को उपलब्ध करायें। उन्होंने वृक्षों को क्यू0आर0 कोड से पहचानने के लिए वृक्षों की प्रजातियां, वानस्पतिक नाम, देसी नाम की चेक लिस्ट बनाये जाने की जिम्मेदारी सुबोध नंदन शर्मा को सौंपी। एडीएम ने उद्यान विकास समिति के पुनर्गठन के लिये जिला उद्यान अधिकारी एवं अन्य सदस्यों को निर्देश दिये गये कि समिति में ऐसे सदस्य रखे जाएं जोकि विषय विशेषज्ञ हों और जिनकी पार्क के रख रखाव में रूचि हो। उन्होंने कहा कि स्थायी सदस्यों के अतिरिक्त सब समिति का गठन सदस्यों की सहमति से कराकर पार्क के रख रखाव को सुदृढ़ किया जाए। बैठक में ओ .एस .डी एडीए अंजुम बीए उप निदेशक कृषि यश राज सिंह ,मोहसिन खान, उद्यान निरीक्षक भूप सिंह सी0के0 वार्ष्णेय, पार्क प्रभारी सुरेंद्र सिंह, नोएडा से कमल गौतम, सहायक अभियंता लोनिवि धनप्रकाश डा0 आर0पी0 यादव, डा0 सुदर्शन तोमर उपस्थित रहे।

Prime Minister Narendra Modi's mother, Heeraben, died in the early hours of Friday. She was 99.
30/12/2022

Prime Minister Narendra Modi's mother, Heeraben, died in the early hours of Friday. She was 99.

पुलिस की सख्ती और क़ानूनराज की खुली पोल अ. सम्राट समाचार पत्र - औरैया I आई.जी. रेंज के जाते ही दबंगो की दबंगई और गुंडई का...
29/12/2022

पुलिस की सख्ती और क़ानूनराज की खुली पोल
अ. सम्राट समाचार पत्र -

औरैया I आई.जी. रेंज के जाते ही दबंगो की दबंगई और गुंडई का वीडियो हुआ वायरल, सदर कोतवाली के सबसे व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले स्थान पर होती रही गुंडई पिटते रहे युवक एनगर पालिका परिषद व रोडवेज बस स्टैंड से चंद कदमो की दूरी पर बेखौफ दबंगो ने दिखाई गुंडई एरात्रि में सर्दी शुरू होते ही चौराहे पर तैनात पुलिस की पिकेट के हटते ही गुंडों का सड़क पर दिखा तांडवएमारपीट और गुंडई से शहर में दहशत का माहौल, सदर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप कानपुर रोड की घटना ।

ज़िला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न अ. सम्राट समाचार पत्र -अलीगढ़ I  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम स...
26/12/2022

ज़िला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

अ. सम्राट समाचार पत्र -
अलीगढ़ I जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने उद्यमियों को भरोसा दिलाते हुए, कहा कि जनपद में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश एवं जनपद के माहौल भी अनुकूल है। उनकी कोशिश है कि जनपद में अधिकाधिक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हो, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन हर कदम पर उद्यमियों के साथ है, उन्हें हर संभव सुविधाएं एवं सहूलियतें उपलब्ध कराई जाएंगी। उद्योग बंधु बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों का समय सीमा में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा की दशा में संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी। समीक्षा में पाया गया कि समय अवधि पूर्ण हो जाने के उपरांत भी 8 शिकायतें पोर्टल पर लंबित हैं। डीएम ने संबंधित विभागों को निस्तारण कराने के निर्देश दिये। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह ने बताया कि मीर आरिफ अली द्वारा इण्डस्ट्रियल एरिया छेरत में सड़क निर्माण एवं मरम्मत की उठाई गई समस्या के निस्तारण के लिये कार्य हेतु 2 निविदा, प्राप्त हुईं थीं, जो कि नियमानुसार सही नहीं था, पुनः टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी। डीएम ने अगली बैठक तक सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में जनवरी माह में स्थानीय स्तर पर समिति आयोजित कर विभिन्न विभागीय नीतियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि अधिकाधिक निवेश प्राप्त हो सके। इस दौरान डीएम ने इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के बारे में भी जानकारी की, जिस पर संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि आवंटित 23 आवंटियों के सापेक्ष 5 इकाइयों द्वारा मौके पर निर्माण कार्य शुरू कर दिये गये हैं। डीएम ने निर्माण कार्य न करने वाले उद्यमियों को इकाई स्थापना के लिये नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये हैं ताकि औद्योगिक स्थापना की सरकार की मंशा जल्द से जल्द फलीभूत हो सके। फ्लैक्टेड फैक्ट्री की स्थापना के संबंध में सिया खास में चिन्हित भूमि पर शीघ्र अनुमोदन प्राप्त करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि भूतल से साथ ही तीन मंजिला भवन बनाकर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को आवंटित किया जायेगा। अभी कानपुर में भवन कार्य करने के साथ ही 3 अन्य जनपदों में भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। पूर्व बैठक में ओबीसी रिप्लेस कराए जाने के संबंध में विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि धन आवंटन की प्रत्याशा में प्रस्ताव शासन भेजा गया है। कुछ उद्यमियों द्वारा शिकायत की गयी कि जीएसटी छापा के दौरान दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था, जिस पर डीएम ने कहा कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, यह सामान्य प्रक्रिया है। उद्यमियों की मांग पर डीएम ने नगर निगम को आईटीआई रोड पर गड्ढे भरने के निर्देश दिए। उद्यमी लल्लू सिंह द्वारा इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी का लाभ दिलाए जाने के लिए ताला नगरी एवं सासनी गेट पर शिविर स्थापित किए जाने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए गये। व्यापार बंधु की बैठक में कमल गुप्ता की तरफ से स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रय की गयी मारकीन के भुगतान के संबंध में बात रखी गयी, जिस पर डीएम ने विभाग एवं शिकायतकर्ता को सभी प्रकार के अभिलेखों के साथ व्यक्तिगत तौर पर तलब किया है। अलीगढ डिपो की रोडवेज की बसों को गभाना कस्बे से होकर गुजरने के संबंध मंे आरएम रोडवेज से वार्ता के साथ ही 5 जनवरी को जीएसटी सेमिनार आहूत किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ नेकीराम शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, लल्लू सिंह, मीर आरिफ अली, दिनेश अग्रवाल, सतीश महेश्वरी, कमल गुप्ता एवं मो0 इब्राहीम उपस्थित रहे।

26/12/2022

प्रधानाचार्य और शिक्षामित्र के बीच चोटी पकड़ लड़ाई वीडियो हुआ वायरल
अ. सम्राट समाचार पत्र -

कासगंज I अमृत विचार अनुशासन की सीख देने वाले गुरुजी ही जब मर्यादा तार-तार कर दें तो फिर तो सरकारी स्कूलों में अनुशासन की बात कहना बेमानी होगी। ऐसा ही देखने को मिला शनिवार को सहावर विकासखंड क्षेत्र के गांव बढ़ारी कलां के प्राथमिक विद्यालय पर। जहां प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र में जमकर मारपीट हुई। विद्यार्थियों के सामने होती मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बीएसए ने मामले की जांच के लिए कासगंज. सहावर के खंड शिक्षा अधिकारी संयुक्त जांच टीम बना दी है और तत्काल जांच शुरू करते हुए जल्द रिपोर्ट मांगी है।मामला शनिवार सुबह विद्यालय खुलने के बाद का है। यहां प्रधानाध्यापक. के पद पर बीनेश कुमारी तैनात हैं और शिक्षिका के पद पर साधना। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले तो कहा सुनी हुई और फिर थोड़ी ही देर में दोनों ने एक दूसरे में हाथापाई शुरू कर दी। काफी देर तक गुत्थमगुत्था होती रही। विद्यार्थी तमाशबीन बने रहे।उसके बाद बचाव के लिए अन्य शिक्षकों ने इन दोनों के बीच गुत्थमगुत्था खत्म कराई। किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। बीएसए ने मामले में कासगंज के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल और सहावर के खंड शिक्षा अधिकारी सचिन यादव की संयुक्त टीम जांच के लिए गठित कर दी है और जल्द रिपोर्ट मांगी है।

अ. सम्राट समाचार पत्र  https://aligarhsamrat.com/2022/12/25/%E0%A4%94%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A...
25/12/2022

अ. सम्राट समाचार पत्र https://aligarhsamrat.com/2022/12/25/%E0%A4%94%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%88%E0%A4%B5%E0%A4%B0-%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%AE-%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82-%E0%A4%8F%E0%A4%B8%E0%A4%93%E0%A4%9C%E0%A5%80/

(रिपोर्ट :- अश्वनी सिंह ) औरेया I फर्जी बैंक खोलकर जनता के करोड़ों डकारे, ऊपर से बैंक में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी...

25/12/2022

अ. सम्राट समाचार पत्र - ब्लैकमेलिंग से तंग आकर नाबालिक लड़की ने दी जान

औरैया I जिले में दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जहा एक बार फिर एक नाबालिक बेटी ने अपनी जान दे दी क्योंकि उसके गांव का रहने वाला लड़का उसे ब्लैकमेल करता था परेशान करता था फेसबुक पर उसे मेसेज के साथ उसकी फोटो भी वायरल कर रहा था परिवार की बदनामी के डर से नाबलिक ने घर मे फाँसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी वही पीड़ित के परिजनों का आरोप यह भी है कई बार लड़के के घर वालो को समझाया लेकिन उल्टा लड़की के घर वालो को लड़के के घर वाले जान से मारने की धमकी भी देते थे।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थाने के बाहर जमा यह भीड़ किसी घटना की ओर इशारा करती नज़र आ रही है जहा यह भीड़ एक बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए खड़ी हुई है एक तरफ जहा बेटियों को सुरक्षा दिलाने के लिए शासन एंटी रोमियो जैसी टीमें गठित किये हुए है लेकिन इस के बाद भी बेटियां अपने आप को सुरक्षित नही कर पा रही है जिसकी एक तस्वीर देखने को मिली एक बार फिर जनपद औरैया में। कुदरकोट थाने के बाहर खड़े यह लोग अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए खड़े है जो आज इस दुनिया से अलविदा कह चुकी है इंटर में पढ़ने वाली छात्रा कुदरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी वही इसी गांव के नजदीक पड़ने वाला गांव नगला विजई में रहने वाला एक लड़का अचल यादव है जो अक्सर छात्रा को परेशान करता और एकतरफा प्यार में उसकी फोटो के साथ अपनी फोटो को लगा कर फेसबुक सोशल मीडिया पर वायरल करता और अक्सर उसे परेशान करता फोटो वायरल होने के बाद जब इस बात की जानकारी म्रतका नाबालिक छात्रा के घर वालो को लगी तो लड़की के परिवार के लोगो ने लड़की की गांव में हो रही बदनामी को देखते हुए लड़के के घर वालो से जाकर रोकने को कहा लेकिन लड़के के घर वाले उल्टा लड़की के घर वालो को धमकी देने लगे वही म्रतक लड़की के परिजनों ने आरोप लगया की एक दिन पहले लड़के के घर वाले लड़की के घर वालो के घर जाकर खूब उल्टा सीधा कहा गाली गलौज की इन्ही सब बातों को देख छात्रा ने अपने परिवार की हो रही बदनामी के डर से घर मे जा कर फाँसी लगा कर अपनी जान दे दी। वही बेटी की मौत की खबर लगते ही घर मे कोहराम मच गया पूरे गांव में घटना की जानकारी लगते ही चर्चा का विषय बन गया वही बेटी की मौत के जिम्मेदार को सजा दिलाने के लिए परिवार के लोग इकट्ठा हुए और थाने पहुचे जिसके बाद पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लड़के को हिरासत में लिया और जेल भेज दिया

उपभोक्ता ने लगाया जेई पर दाढ़ी उखाडने का आरोपअ. सम्राट समाचार पत्र -अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र रजा नगर एक व्यक्ति ने वि...
25/12/2022

उपभोक्ता ने लगाया जेई पर दाढ़ी उखाडने का आरोप
अ. सम्राट समाचार पत्र -
अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र रजा नगर एक व्यक्ति ने विद्युत बिल जमा न करने पर जेई पर दाढ़ी उखाडने का आरोप लगाते हुए पीडित ने क्षेत्रीय थाने में शिकायत की है। प्राप्त समाचार के अनुसार मेल रूप से बुलंदशहर निवासी हाल निवासी रजा नगर अलीगढ़ राशिद पुत्र लियाकत ने बताया कि उसने अभी मकान खरीदा है और उसके नाम भी नहीं हुआ है। इस मकान पर 20 हजार का विद्युत बिल बकाया है। उसने बताया कि गतदिन विद्युत विभाग की टीम उसके मकान पर पहुँची पीडित ने बताया कि उसने विद्युत कर्मियों से कहा कि यह मकान अभी उसने खरीदा है। जब मकान उसके नाम हो जाएगा, वह बिल जमा कर देंगे। लेकिन बिजली कर्मी उसका कनेक्शन काटने लगे। जब उसने बिजली कर्मियों को कनेक्शन काटने से रोका तो जेई ने उसके साथ अभद्रता की और उसकी दाढ़ी उखाड ली। जिसकी शिकायत उसने थाने में शिकायत की है। वहीं अवर अभियंता नीरज वर्मा ने जेई दी गई तहरीर पर उक्त उपभोक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

25/12/2022

अलीगढ़. सम्राट समाचार पत्र -

भाजयूमो राष्ट्रीय नेतृत्व के निदेशानुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वः श्री अटल बिहारी जी की 98वे जंयती पर दिनांक:-27दिसम्बर 2022 (मंगलवार)को भाजयूमो पूरे प्रदेश के जिलास्तर व प्रदेशस्तर से अटल डिबेटिंग क्ल्ब का शुभारंभ और एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे
जिसमें जिला एंव क्षेत्र और प्रदेश स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित होगें । प्रत्येक जिले में लगभग 50 प्रतियामी प्रतिभाग करेंगे भाजयूमों महानगर के जिलाध्यक्ष अमन गुप्ता ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता ने तीन -तीन विजेता क्षेत्र के लिए नामित होंगे और प्रदेश के विजेताओें को शीर्ष नेतृत्व द्धारा सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा एंव प्रतिभाग करने के लिए प्रतियोगी को सहभागिता का प्रमाणपत्र भाजयूमों सुशासन यात्रा के लिए नामांकन भाजयूमों उन्नत प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का अवसर मिलेगा एंव देश भर में युवा मोर्चा द्धारा किये जाने वाले आयोजनों में एंव युवा मोर्चा द्धारा विश्वविद्यालयों पर होने वाली चर्चा में एंव स्थानीय भावों में भी बोलने का अवसर दिया जाएगा एंव सभी प्रतियामी ने ’’ अटल डिबेटिंग क्लब ’’ की सदस्यता भी प्रदान की जाएगी ।
प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को भाजयूमों की तरफ से निम्न चार विषय - दिये जायेंगे
1- श्री नरेन्द मोदी जी डिजीटल इंडिया गुड गवर्नेंस पर जोर देता है ।
2- भारत दिूलीयन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।
3- समय की मांग - मुफ्तखोरी को राजनिति से विकाय कार्य राजनिति की ओर स्थानंतरण ।
4- श्री नरेन्द मोदी जी सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने परकेन्द्रित है I
पत्रकार वार्ता प्रमुख रूप से - भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौतम ठाकुर, महानगरअध्यक्ष -अमन गुप्ता महानगर महामंत्री अन्नू राजा
,उपाध्यक्ष अमित गोवस्वामी ,महान पीयुष सिंघल , मंत्री हर्षदहिंदू , सचिन पहलवान , विजयउपाध्यक्ष ,अभिषेक सक्सैना ,सुमित शर्मा ,
सुमित वार्ष्णेय , सिदार्थ द्धिवेदी , अभिनव सक्सैना ,शौर्य प्रताप सिंह ।

Address

17/177 2nd FLOOR CHAURAHA SASNIGATE
Aligarh
202001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aligarh Samrat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aligarh Samrat News:

Videos

Share


Other Aligarh media companies

Show All