SDK News

SDK News For News & Online Advertisement. Please Contact [email protected]

join our whatsapp group - We are fully dedicated to the people and for their problems.
(3)

- अब बोलेगा हिंदुस्तान SDK NEWS is a Digital News Channel aiming to provide your city local news via digital platform to your smartphone.
------------------------------------------------------------------------------
SDK NEWS is a Social media News Platform, which work at the ground level. follow our page -- https://www.facebook.com/sdknewschannel/

https://www.instagram.com/sdknewschannel/

15/04/2024
08/05/2023

कौन होगा मेयर? किसे मिलेगी बहुमत
अलीगढ़ ऊ. प्र : श्री अक्रूरजी महाशोभायात्रा के पदाधिकारीयों द्वारा निकट घंटाघर अक्रूरजी पार्क पर एक बैठक की गयी
वही बैठक के मुख्य संयोजक व संघठन प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार मनोज गुप्ता ने बताया की हमारा पूर्ण बहुमत वैश्य समाज के प्रत्याशी के साथ है वही भाजपा को 2017 के परिणाम 2023 में फिर से देखने को मिलेंगे
इस मोके पर अर्जुन देव वार्ष्णेय मेला प्रभारी, सुमित विद्यार्थी (अध्यक्ष ), रतन देव वार्ष्णेय (महामंत्री )
प्रमोद प्लास्टिक ( संयुक्त महामंत्री ), भूपेंद्र वार्ष्णेय (वित्त महामंत्री ), कालीचरण, शुभाष एडवोकेट व समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे

जानने के लिए वीडियो अंत तक देखें

18/07/2022

Gopichand ka sysuperhit scen

11/04/2022

श्री अक्रूरजी शोभायात्रा अलीगढ़

अलीगढ़ : 11 अप्रैल को निकलेगी श्री अक्रूरजी महाराज की विशाल शोभायात्रा
07/04/2022

अलीगढ़ : 11 अप्रैल को निकलेगी श्री अक्रूरजी महाराज की विशाल शोभायात्रा

26/03/2022

बिजनौर-सड़क पार कर रहे अजगर को देख राहगीरो मे मची अफरा तफरी।लगभग 12 फिट लम्बा अजगर देख ग्रामीणो ने वन विभाग को दी सूचना।घंटो तक रोड पर आवाजावी हुई बंद। थाना अफजलगढ़ के कालागढ़ रोड नई कॉलोनी के पास की घटना।

अ0 भा0 श्री वैश्य बारहसैनी महासभा  सत्र (2022-25) के चुनाव का मतदान 27 मार्च 2022 दिन रविवार को श्री वार्ष्णेय धर्मशाला,...
22/03/2022

अ0 भा0 श्री वैश्य बारहसैनी महासभा सत्र (2022-25) के चुनाव का मतदान 27 मार्च 2022 दिन रविवार को श्री वार्ष्णेय धर्मशाला, बजीरगंज (बदायूँ) में होगा जिसमें प्रधान पद हेतु श्री आर. पी. वार्ष्णेय व महामंत्री पद हेतु एड. श्री संजीव कुमार वार्ष्णेय प्रत्याशी है

05/03/2022

एक ऐसा चमत्कार जो भक्तो की आष्ठा से जुड़ा
अमरनाथ बाबा हुए घर में विराजमान
अलीगढ़ के एक घर में कुछ ऐसा वाक्या हुआ जो चमत्कार से कम नहीं
साक्षात्कार वर्फ से बनी शिवलिंग प्रकट हो गयी
इतना ही नहीं पुरे फ्रिज़र में सिर्फ वही आकार बना बाकि सब जगह अमरनाथ गुफा की तरह खाली दिखी
घर के लोगों से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया की वीते दिन शिवरात्रि पर उनके एक परिजन कावड़ लेकर गए थे उनके लौटने के एक दिन के बाद ही से शिवलिंग वैसी की वैसी है लाइट आये या जाये पर शिवलिंग वैसी की वैसी है अपनी जगह से बिलकुल भी थस से मस नहीं हुई है
sdk news
रिपोर्ट :- रिंकू दीक्षित

06/02/2022

यह है #अलीगढ़ जनपद में #छर्रा_विधानसभा में Samajwadi Party से #पार्टी की #उम्मीदवार जिन्होंने अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav जी के नाम का अंग्रेजी में #सन्धि_विच्छेद कर डाला।
#सोशल_मीडिया

30/01/2022

अलीगढ़ - बृजमोहन शर्मा ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा की ली सदस्यता
साथ ही साथ बृजमोहन शर्मा ने कहा है की विवेक बंसल कांग्रेस पार्टी को कर रहे है गुमराह
कार्यकर्ताओ का हुआ शोषण बजह विवेक बंसल - बृजमोहन शर्मा
और अधिक जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें

30/01/2022

ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न...
मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं - सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ऊ. प्र.

30/01/2022

अलीगढ़ - एक ऐसी academy जो कर सकती है हर खिलाडी का सपना पूरा जहाँ के कोच खुद खेल चुके है राष्ट्रीय स्तर तक।
वारियर क्रिकेट अकेडमी जो अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ऐसोसिएशन द्वारा संचालित है जिसमे रिंकू दीक्षित, मेघराज सिंह द्वारा दी जाती है ट्रेनिंग
रिपोर्ट - भुवनेश वार्ष्णेय

26/01/2022

जफ़र आलम जी के साथ 76-विधानसभा की बात

24/01/2022

2022 में समाजवादी सरकार बनेगी और अखिलेश भईया बैठेंगे उत्तर प्रदेश की गद्दी पर - राजा भईया अलीगढ़ Raja Bhaiya Aligarh II

22/01/2022

सीएम श्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस में सम्बोधित करते हुए

21/01/2022

जफ़र आलम को नहीं मिलेंगे बोट, शहर से सरकार बनेगी भाजपा की - अशोक कुमार यादव
समस्त भाजपा कार्यकर्त्ता श्रीमती मुक्ता राजा जी को शहर से टिकट मिलने से बहुत ज्यादा ख़ुश - संजय शर्मा
टिकट किसी को भी मिले कोई फर्क नहीं जीते बस कमल का फूल - विशाल गुप्ता
और ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखे
|| SDKNEWS || report@rinkudixit

04/01/2022

अलीगढ़ : शिक्षा विभाग की तरफ से अलीगढ़ जिले के समस्त छात्र व छात्राओं को नुमाइश अलीगढ़ महोत्सव में कला प्रदर्शनी में मौका मिला

अलीगढ(उप्र)खेल प्रतियोगिता में हार जीत महत्वपूर्ण नहीं बल्कि महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना- जिलाधिकारी अली...
03/01/2022

अलीगढ(उप्र)

खेल प्रतियोगिता में हार जीत महत्वपूर्ण नहीं बल्कि महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना- जिलाधिकारी अलीगढ़

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी द्वारा आयोजित होने वाली प्रदर्शनी स्पोर्टस 2022 का भव्य एवं रंगारंग उद्घाटन जिलाधिकारी अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदया को नुमाइश गेस्ट हाउस पर प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल ने बुके भेंट कर स्वागत किया तथा इसी स्थान पर अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज के एनसीसी छात्रों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई साथ ही गेस्ट हाउस के छतों से खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में उन पर फूलों की भव्य बारिश की गई । साथ ही यहां पर शमशाद निसार आज़मी के नेतृत्व में एथलीट खिलाड़ियों के मशाल जिलाधिकारी द्वारा जलाई गई जिसे एथलीटटो नी मशाल को लेकर पूरी प्रदर्शनी का चक्कर लगाया ।
गेस्ट हाउस से क्रीड़ा स्थल तक स्केटिंग के प्रशिक्षक प्रदीप रावत के नेतृत्व में स्केटिंग के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों पर फूल बरसाए गए तथा एनसीसी कैडेट ने राष्ट्रीय धुन पर मार्च पास्ट किया । क्रीडा स्थल पर प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के विकास में किए गए कार्यों की प्रदर्शनी का फीता काटकर जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया तथा सरकार द्वारा खेलों के विकास में किए गए कार्यों की प्रदर्शनी का जिलाधिकारी द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा इससे सम्बंधित उप जिला क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक कौशल कुमार से जानकारी प्राप्त की , इसके बाद जिलाधिकारी महोदया वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले 22 खेलों के खिलाड़ियों के पास जाकर परिचय प्राप्त किया, सह जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक श्री कौशल कुमार ने अतिथियों को पटके एवं कैप पहनाकर स्वागत किया तथा प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष डी पी पाल ने मुख्य अतिथि महोदया को शक्ति का प्रतीक गदा भेंट कर अभिनंदन किया ।
एथलीटों द्वारा पूरे नुमाइश मैं मशाल लेकर चक्कर लगाकर मशाल को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश को सौंपते हुए मशाल वहां उपस्थित एडीएम सिटी राकेश पटेल एवं एडीएम प्रशासन डीपी पाल और कौशल कुमार के हाथों से होते हुए जिलाधिकारी महोदय के हाथों में पहुंची जिसे उन्होंने वहां रखे बड़े मशाल को जलाया साथ ही हवा में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए और पटाखों एवं सामूहिक राष्ट्रीय गीत के साथ प्रदर्शनी स्पोर्ट्स का भव्य उद्घाटन हुआ । उद्घाटन कार्यक्रम में जनपद के खिलाड़ियों के अनुशाशन से प्रफुल्लित जिलाधिकारी महोदय ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं जनपद के सभी खेल संगठनों एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत उतना महत्वपूर्ण नहीं जितना प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है उन्होंने आगे कहां की जनपद में खेलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा सरकार द्वारा खेलों के विकास की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा । उद्घाटन कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा ताइक्वांडो की बच्चियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको अचंभित किया एवं योग के बच्चों द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर प्रदर्शनी के सदस्य डॉ . राकेश सक्सेना, विष्णु कुमार बंटी ,मुबीन खान, भगत सिंह बाबा, मुजाहिद असलम, सुनील शर्मा, अवधेश सारस्वत, डाक्टर शम्भू दयाल रावत, प्रेम सिंह, सुधीश कुमार सिंह ,शमशाद निसार आज़मी , वलीउज़्ज़मा , डॉ प्रशांत शर्मा ,अर्जुन सिंह फकीरा, कल्पना जादौन, दीक्षा शर्मा, मनोज चौधरी, चौधरी नवीन कुमार बिट्टू, रिंकू दिक्षित, श्रीमती शालिनी चौहान, प्रदीप रावत ,राहुल भाटी, ईश्वरदास वर्मा, सहित सैकड़ों खिलाड़ी एवं खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया है ।

अलीगढ(उप्र)अचल ताल में स्थापित हो रही मूर्ती की दिशा एकदम सही : ज्योतिषाचार्यअचल ताल के सौंदर्यीकरण के लिए भगवान शिव की ...
02/01/2022

अलीगढ(उप्र)

अचल ताल में स्थापित हो रही मूर्ती की दिशा एकदम सही : ज्योतिषाचार्य
अचल ताल के सौंदर्यीकरण के लिए भगवान शिव की जो मूर्ति दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ लग रही है। यह बिल्कुल उचित है। ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा जी के अनुसार भक्त का मुंह दक्षिण की तरफ नहीं होना चाहिए। भगवान का मुंह दक्षिण की तरफ हो सकता है, क्योंकि भगवान शिव स्वयं महाकाल हैं। दक्षिण दिशा राक्षसी दिशा और गलत कार्य करने वाले शैतानों की दशा कही जाती है।
अलीगढ़ की दुख दरिद्रता का होगा नाश
स्वयं प्रभु का मुखजब दक्षिण दिशा की तरफ होगा तो अलीगढ़ वासियो के दुख दरिद्रता और रोग दोषो का भी नाश होगा। भारतवर्ष में कई प्रतिष्ठित प्राचीन मंदिरों की शिव एवं हनुमान जी की मूर्तियां दक्षिणमुखी हैं। और वह सभी विश्व प्रसिद्ध है स्वयं अचल ताल के राजा गिलहराजजी मंदिर जी की मंदिर में प्रभु हनुमान जी की मूर्ति भी दक्षिणमुखी है। जो विश्व प्रसिद्ध है कुछ लोग जानबूझकर बात का बतंगड़ बना रहे हैं और नगर निगम के कार्य का जो अचल ताल में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है उसे रुकवाने का या उस में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं।
लोगों का विरोध जायज नहीं
कुछ लोगों ने इस बात को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना रखा है, जो उचित नहीं है। भगवान शिव त्रिनेत्र धारी हैं और यह है बहुत अच्छा है कि उनका तीसरा नेत्र और मुख दक्षिण दिशा की तरफ ही रहेगा। जो शहर वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए अत्यंत शुभ है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
🌞प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भण्डार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर- 9756402981 7500048250

Address

Center Point
Aligarh
202001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SDK News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SDK News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Aligarh

Show All