Advance Digital Gyan FB Page

Advance Digital Gyan FB Page Hi! This is Gopal Kushwaha, Digital Business Coach and founder of Advance Digital Gyan. He help peoples to creating Digital businesses and make passive income.
(1)

गोपाल कुशवाहा जी,“एडवांस डिजिटल ज्ञान“ के फाउंडर है| इनका मिशन है -कम से कम १०लाख लोगों को उनके टैलेंट या इंटरेस्ट के अनुसार काम करने के लिए एडवाईस देना तथा उन्हें एडवांस डिजिटल मार्केटिंग सिखा कर उनके काम को ऑनलाइन करने के साथ-साथ उन्हें MSI create करने में मदद करना |

इन्होनें अपने जीवन के 12 years Corporate जगत में दिए है तथा वहां ये बहुत से system बनाने से लेकर Workers & Staff को Empower करने

के लिए अनेकानेक ट्रेनिंग दियें है जो उनके माइंड एवं Personal Growth से रिलेटेड था |

ये अपने जीवन में बहुत सारे छोटे – बड़े businesses किये पर हर बिज़नस बाहर से कुछ और दिखता था और जब उसकी गहराई में जाने पर वहां कुछ और ही मिलता था और फिर ये सालों अलग – अलग business पर Research करते रहे ताकि कम पैसे लगाकर अधिक पैसे कमाने का कोई Proven तरीका मिल सके |

आज ये 1 साल से डिजिटल मार्केटिंग के साथ – साथ Mindfulness एवं Manifestation से रिलेटेड चीजें सीख रहे है और यह सीखकर मनचाहा पैसे भी कमा रहे है | और ये चाहते है कि और लोगों को भी यह फार्मूला सीखायें ताकि वो भी अपने जीवन में मनचाहा पैसे कमा सकें |

इनका मानना है कि वो हर ब्यक्ति अपने आप में एक ब्रांड होता है जो हर समय कुछ न कुछ सीखने का प्रयास करता है | सफल होने के लिए पढ़ा लिखा होना या न होना बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता इसके लिए जरुरी है तो केवल व केवल पॉजिटिव माइंड सेट जो कि केवल पॉजिटिव लोगों के संगति से मिल सकता है |

धन्यवाद् !

Address

Pratibha Colony, Kamakhya Mandir Road
Aligarh
202001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Advance Digital Gyan FB Page posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Advance Digital Gyan FB Page:

Share