News 9 india tv

News 9 india tv News 9 india tv

  INDIA TV चैनल की तरफ से आप को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
10/10/2025

INDIA TV चैनल की तरफ से आप को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

17/09/2025

टप्पल में राशन डीलर की घटतौली का मामला गरमाया ऑडियो वायरल से हड़कंप

टप्पल थाना क्षेत्र में राशन वितरण व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। कस्बा स्थित लोकेश नामक राशन डीलर पर कार्ड धारकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें निर्धारित मात्रा से 2 से 3 किलो कम राशन दिया गया। मामला तब उजागर हुआ जब ग्रामीणों ने डीलर से मिला राशन आटा चक्की पर तौलवाया तो घटतौली की हकीकत सामने आ गई पीड़ितों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर पीयूष गौतम की मिलीभगत के चलते राशन डीलर मनमानी कर रहा है। इस पूरे प्रकरण ने तब और तूल पकड़ लिया जब राशन डीलर लोकेश का एक कथित ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो में डीलर, आटा चक्की स्वामी को फोन पर धमकाता हुआ सुना जा रहा है। इसमें वह दबाव बनाते हुए मामले को दबाने की कोशिश करता है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो गरीब कार्डधारकों को उनका हक कभी पूरा नहीं मिलेगा। पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि “जब भी हम राशन लेने जाते हैं, हमेशा कम तौल कर दिया जाता है। विरोध करने पर डीलर उल्टा धमकाने लगता है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं होती।इस मामले ने अब क्षेत्रीय प्रशासन और आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होना गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के हक पर कुठाराघात है। फिलहाल, वायरल ऑडियो के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और उच्चाधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाते हैं।

कार्तिक बघेल आप को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
02/09/2025

कार्तिक बघेल आप को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई

16/08/2025

#मथुरा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मन्दिर,श्रीबांके बिहारी मन्दिर वृन्दावन आदि पर श्रद्धालुओं व जनपदवासियों की सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व्यवस्था की SSP मथुरा ने शांति तरिके से दर्शन करने की अपील
#मथुरान्यूज़ #कृष्णजन्माष्टमी

16/08/2025

पंकज ठाकुर तहसील अध्यक्ष गभाना पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि अलीगढ की तरफ से आप सभी कों कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
ंडियाTv #कृष्णजन्माष्टमी

गांव कसेरू का एक बालक, जोसामाजिक कार्यकर्ता भूरा सोलंकी जी के ( परिवार का )भतीजा है, आज सुबह से गायब है।वह स्कूल गया था,...
11/08/2025

गांव कसेरू का एक बालक, जोसामाजिक कार्यकर्ता भूरा सोलंकी जी के ( परिवार का )भतीजा है, आज सुबह से गायब है।वह स्कूल गया था, लेकिन उसका बैग और साइकिल मिल गए हैं, बच्चा अब तक नहीं मिला।अगर किसी को यह बच्चा दिखाई दे तो कृपया तुरंत संपर्क करें:
📞 मोबाइल: 9536079102
📞 SHO चंडौस: 9454402776

आपकी छोटी-सी मदद किसी परिवार को अपने लाल से मिलाने में सहायक हो सकती है। 🙏
कृपया यह सूचना अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ।

09/08/2025

#युवा जिलाध्यक्ष अलीगढ कृष्णा ठाकुर भारतीय किसान यूनियन भानू की तरफ से आप सभी क्षेत्र वासियों को रक्षाबंधन स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
#भारतीयकिसान यूनियन भानू

06/05/2025
06/05/2025

News होटल में प्रेमी युगल ने खाया जहर शिक्षक और नाबालिक छात्रा की मौत
tv

28/03/2025

🆚मेरठ की मुस्कान के बाद अब मुज़फ्फरनगर की पिंकी ने किया बड़ा कारनामा.. पति को कॉफ़ी मे पिला दिया जहर

UP के मुज़फ्फरनगर मे भंगेला गांव के अनुज कुमार को उसी की धर्मपत्नी सन्नो उर्फ़ पिंकी ने कॉफ़ी मे जहर मिलाकर पिला दिया। गंभीर हालत मे युवक को मेरठ रैफर किया गया है। परिजनों की तहरीर पर पत्नि के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। पत्नि ने ऐसा किस वज़ह से किया यह पुलिस जाँच के बाद ही बता पायेगी।

23/03/2025

#मेरठ news

Address

Aligarh
202001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 9 india tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 9 india tv:

Share