Avadh Nagari

Avadh Nagari उत्तर प्रदेश का अपना जिला अकबरपुर❣️अम्बेडकर नगर🤞💕

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएंजय श्री गणेश!🙏
19/09/2023

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

जय श्री गणेश!🙏

ठंड और देशी चूल्हे पर खाना.. ❣️  गैस पर बना खाना /प्रेशर कूकर  में बनी दाल हमेशा  बीमार करती है!
07/01/2023

ठंड और देशी चूल्हे पर खाना.. ❣️

गैस पर बना खाना /प्रेशर कूकर में बनी दाल हमेशा बीमार करती है!

05/01/2023

हम चाय पी कर कुल्हड़ नहीं तोड़ पाते,

दिल 💔 तो खैर बहुत दूर की बात है..
❤️✅🙏

05/01/2023

कोहरा इतना है..

ATM की लाइन में लगा था
जब नंबर आया तो पता चला ठेके की लाइन है!
🤦🏻‍♂️💯

05/01/2023

कद्र कर लो ठंड की, अभी मुफ्त में मिल रही है...
😁🤓😍

कुछ महीनों बाद हजारों रूपये खर्च कर कूलर और ए.सी. में ढूंढोगे ।

04/01/2023

मौसम विभाग के अनुसार- यूपी के मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी इन जिलों में अगले 02 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

03/01/2023
अवकाश सूचना
03/01/2023

अवकाश सूचना

02/01/2023

अम्बेडकरनगर में सभी बोर्ड के इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों में ठण्ड के कारण 02 जनवरी 2023 दिन सोमवार को अवकाश रहेगा।

02/01/2023

28/12/2022

31 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड की चेतावनी

28, 29, 30 व 31 दिसंबर को यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली व उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड की चेतावनी, दिन व रात तापमान में होगी गिरावट, रात का न्यूनतम तापमान 06°C से 07°C तक पहुंचने की संभावना, पछुआ हवा चलती रहेगी।

आज ही के दिन 20 दिसंबर 1905 को इस पुल पर आवागमन शुरू हुआ था।गंगा नदी पर बना  लार्ड कर्जन पुल लगभग 117 वर्ष का हो चुका है...
25/12/2022

आज ही के दिन 20 दिसंबर 1905 को इस पुल पर आवागमन शुरू हुआ था।
गंगा नदी पर बना लार्ड कर्जन पुल लगभग 117 वर्ष का हो चुका है। इस पर नीचे ट्रेन जाती थी तो ऊपर वाहनों का आवागमन होता था। यह पुल रेलवे का है। 20 दिसंबर 1905 को इस पुल पर आवागमन शुरू हुआ था।
1905 से पहले उत्तर दिशा से शहर में प्रवेश के लिए कोई सड़क मार्ग नहीं था। फाफामऊ और तेलियरगंज के बीच नाव के माध्यम से ही लोग गंगा नदी पार करते थे ।
लगभग 1.5 km लंबे इस पुल को बनाने के लिए वर्ष 1901 में स्वीकृति मिली थी। यह 15 जून को रेलवे के लिए और 20 दिसंबर 1905 को सड़क यातायात के लिए खोला गया था। इंजीनियर रॉबर्ट रिचर्ड गेल्स पुल के इंचार्ज थे। यह ब्रिज दो तल में बना है। इसके ऊपरी हिस्से पर वाहन गुजरते हैं, जबकि नीचे से रेलवे की ब्रॉडगेज लाइन गुजरती है।
यह ब्रिज तेलियरगंज से फाफामऊ को जोड़ता है। लेकिन अभी दोनो तल बन्द हैं।

Address

अपना अकबरपुर
Akbarpur
224122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Avadh Nagari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Avadh Nagari:

Videos

Share

Category