Janta Reporter जनता रिपोर्टर

06/11/2024

भारत देश के अधिकारियों द्वारा

25/08/2024

Ambedkarnagar: Anti-Corruption Team Apprehends Lekhpal Jitendra Kumar Verma

*दिल्ली पुलिस ने ऐसा गैंग पकड़ा है, जो कैंसर मरीजों को कीमो थैरेपी के नकली इंजेक्शन बेचता था। आरोपी हैं विफिल जैन, सूरज,...
13/03/2024

*दिल्ली पुलिस ने ऐसा गैंग पकड़ा है, जो कैंसर मरीजों को कीमो थैरेपी के नकली इंजेक्शन बेचता था। आरोपी हैं विफिल जैन, सूरज, नीरज चौहान, कोमल तिवारी, परवेज, अभिनय कोहली और तुषार चौहान।*
कोमल तिवारी और अभिनय कोहली दिल्ली के नामचीन कैंसर हॉस्पिल में फार्मासिस्ट हैं। ये ओरिजनल इंजेक्शन की खाली शीशी इस गैंग को बेचते थे। फिर उस शीशी में 100 रुपए वाली एंटी फंगल दवा भरी जाती थी। फिर ये इंजेक्शन 1 से 3 लाख रुपए में बिकता था।

सोर्स👉 शोशल मीडिया

*मिर्जापुर में सवारियों से भरी बस पलटी, 5 की मौत,12 से अधिक घायल* मिर्जापुर।उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक बड़ा बस हाद...
28/10/2023

*मिर्जापुर में सवारियों से भरी बस पलटी, 5 की मौत,12 से अधिक घायल*

मिर्जापुर।उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक बड़ा बस हादसा हो गया।यहां थाना संतनगर क्षेत्र के ददरी बंधा गांव के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दर्जन भर से अधिक घायल बताए जा रहे हैं।बस में लगभग 35 यात्री थे।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंन्दन सहित पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला मण्डलीय अस्पताल भिजवाया।

*ददरी बांध के पास बस ने खोया कंट्रोल*

मिली जानकारी के अनुसार‌ शुक्रवार सुबह मिर्जापुर से शिवराज नाम की निजी बस लगभग 35 यात्रियों को लेकर हलिया के कुशियरा जा रही थी।संत नगर थाना क्षेत्र के ददरी बंधा गांव के पास ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई।जैसे ही स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हैं।सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है। मौके पर जाकर पड़ताल के बाद सही जानकारी दी जाएगी‼️

23/07/2023

VLEs कृपया ध्यान दें!

सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ता नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर दावे प्रस्तुत कर सकते हैं. https://cooperation.gov.in

किसी भी प्रश्न के लिए इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें: 1800 103 6891/1800 103 6893

23/07/2023

Leading MSMEs recruit Trainees from NTSC (Okhla) Job fair

NTSC (Okhla) organized “Job Fair” on 21 July 2023 at the NSIC campus wherein the profile of NTSC (Okhla) trainees and requirements of participating companies were matched prior to organizing the fair. The companies who participated include Munjal Showa, JBM Group, Konnect India Pvt Ltd, Lansiso Innovation Technologies, Microgene Diagnostic Systems Pvt Ltd, Parijaat Media, Millennium Automation, Swam Pneumatics, Compton Computers, Design O Furniture, etc. As a result of above, more than 800 trainees participated in the job fair and 249 trainees have been selected/shortlisted for placement after screening through the interview by the companies. During the interaction of companies with trainees, the presence of NTSC officials was ensured to understand the expectations of companies from the trainees so as to address the same while imparting various industry oriented training. The participating companies appreciated the structured efforts of NSIC for providing a platform to recruit candidates.

.0
Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises,Government of India

23/07/2023





#मणीपुर_हिंसा

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर देश में घुसी "सीमा हैदर"4 बच्चे, उम्र 27 साल 5वी पास होकर - फंराटेदार इंगलिश बोलना...
12/07/2023

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर देश में घुसी "सीमा हैदर"
4 बच्चे, उम्र 27 साल
5वी पास होकर - फंराटेदार इंगलिश बोलना, कंप्यूटर चलाने की बहुत अच्छी नोलेज होना, पांच पांच पासपोर्ट होना,
तीन तीन मोबाइल फोन का होना, सिमकार्ड का पाया जाना
पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल, नेपाल से भारत,
चुपके से गलत तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में दाख़िल होना!
आते ही तुरन्त साड़ी, नमस्ते,अभिवादन, सादगी व भारतीय परिवेश में ढल जाना, फर्राटेदार हिंदी व अँग्रेजी बोलना,उर्दू का एक लफ्ज़ भी जुबान पर नहीं आने देना..
आप को मजाक लग रहा है?
ऐ बन्दी वो कर सकती है जो आप सोच भी नहीं सकते.?
मीडिया इंटरव्यू कर रहा है, सोशल मिडिया अपनी पीट थपथपा रहा है! देश उत्सव मना रहा है, नो डाउट जिस भावुकता से स्वागत किया जा रहा जल्दी ही नागरिकता भी मिलने वाली हैं और हो सकता है सरकारी नोकरी भी मिल जाये! क्योकी एक वर्ग इसीलिए खुश हैं कि वो अब्दुल के पास नहीं सचिन हिंदू के पास भागकर आई है!
लेकिन! यह टोटली फेल्यर है, देश के लिए, सुरक्षा ऐजेंसियों के लिए, सरकार के लिए, NIA के लिए, सेना के लिए, RAW के लिए, CBI के लिए, आखिर भारत मे कोई ऐसे ही आ सकता है!

सोचिये जरुर! यह प्यार का सवाल नही! हमारे आप के घर, परिवार, गांव-शहर, देश, की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है!

जनपद अंबेडकरनगर पुलिस थाना भीटी द्वारा भू माफिया को निजी सहयोग करते हुए आम रास्ते सहित बिजली के खंभे को भी दीवाल बनाकर क...
19/06/2023

जनपद अंबेडकरनगर पुलिस थाना भीटी द्वारा भू माफिया को निजी सहयोग करते हुए आम रास्ते सहित बिजली के खंभे को भी दीवाल बनाकर कब्जा किया जा चुका है। ग्रामीणों द्वारा थाना भीटी,उपजिलाधिकारी भीटी,जिलाधिकारी महोदय AmbedkarNagar पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आदि सभी को दर्जनों शिकायतपत्र दिया जा चुका है। किंतु अभितक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है पुलिस द्वारा कब्जाकर्ता से घूस लेकर उसे निजी सहयोग किया गया। मामला 16/11/22 का है जिसका निवारण अबतक नहीं हुआ पुलिस द्वारा दो पक्षों पर 133 सीआरपीसी धारा लगाई गई है दूसरे पक्ष द्वारा जानकारी प्राप्त है की पुलिस विभाग से आए दरोगा हरिकेश बहादुर द्वारा उनके कुएं से जबरन रास्ता निकालने या फिर 5000 घूस देने की मांग की गई थी कब्जाकर्ता द्वारा अपनी दीवाल खत्म होने की सरहद के बाद पूर्व की दिशा में जबरन दीवाल उठाकर पुलिस के निजी सहयोग से आम रास्ते पे कब्जा किया गया

#जनता_रिपोर्टर
Jilapramukh Shivsena Utg Ambedkarnagar
PMO India Chief Minister Office Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Adv Govind Mishra Janta Reporter जनता रिपोर्टर Sonu Sood जिलाप्रमुख शिवसेना अंबेडकरनगर Amit Shah President of India Dainik Jagran Shivsena Manish Kasyap- Son Of Bihar YourStory PMOindia Anurag Thakur all India social activist group All India Radio News Ambedkarnagar News

06/06/2023

दिल्ली पुलिस जल्द कर सकती है बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार

सूत्रों के हवाले से खबर

#जनता_रिपोर्टर Janta Reporter जनता रिपोर्टर PMO India

23/05/2023

#जनता_रिपोर्टर
#ट्रेन

कहने को हमारा इण्डिया डिजिटल है। किंतु एक महिला एवम उसके दूध पीते बच्चे को ट्रेन में जगह नहीं मिली

ट्रेन संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस सुपरफास्ट आजमगढ़ से दिल्ली

जमीन पर जंग, समझौता, धोखा, बदला...और बिछ गईं 6 लाशें... चारो तरफ दिखा खून ही खून...मध्यप्रदेश के मुरैना में जमीनी विवाद ...
05/05/2023

जमीन पर जंग, समझौता, धोखा, बदला...और बिछ गईं 6 लाशें... चारो तरफ दिखा खून ही खून...

मध्यप्रदेश के मुरैना में जमीनी विवाद में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि एक महिला गंभीर है। जिले के सिंहोंनिया थाना अंतर्गत लेपा गांव में शुक्रवार सुबह धीर सिंह ने हथियारों सहित गजेंद्र सिंह के घर पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया था। दोनों परिवारों के बीच 2013 से घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था। पुरानी रंजिश में धीर सिंह ने गजेंद्र सिंह के परिवार के छह लोगों को गोली मारी, जिनमें तीन महिला और तीन पुरुषों को गोली लगी। गोली लगने से तीन पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला फिलहाल गंभीर है।

क्या था मामला:

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का लेपा गांव। इसी गांव में रहता है धीर सिंह और गजेंद्र सिंह का परिवार। दोनों परिवारों के बीच की रंजिश ने एक बार फिर छह जानें ले लीं। इस हत्याकांड में वो सब कुछ है जो फिल्मी कहानियों में होता है। जमीन के लिए विवाद, दुश्मनी, समझौता, धोखा और बदला। मुरैना के प्रभारी एसपी रायसिंह नरवरिया ने जो कहानी बताई, वह यह समझने के लिए काफी है कि डाकुओं के लिए कुख्यात रहे चंबल क्षेत्र में अब भी अंतिम फैसला बंदूक से ही होता है।

गजेंद्र सिंह और धीर सिंह के परिवारों के बीच दुश्मनी की शुरुआत साल 2013 में हुई थी। जमीन के एक टुकड़े पर कूड़ा डालने को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था। यह इतना गंभीर हो गया कि गजेंद्र सिंह के लोगों ने धीर सिंह के परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी।
यह मामला अंबाह कोर्ट में पहुंचा। जैसा कि जमीन विवाद में होता है, अदालत में तारीख पर तारीख मिलती रही और मामला लंबा खिंचता रहा। गजेंद्र सिंह का परिवार गांव छोड़कर दूसरी जगह रहने चला गया। इधर, धीर सिंह का परिवार बदले की आग में सुलगता रहा।

मामला लंबा खिंचता देख समाज के लोगों ने समझौते की पहल की। समझौते में यह तय हुआ कि गजेंद्र सिंह का परिवार गांव में आकर रह सकता है। धीर सिंह के परिवार ने कोर्ट में यह बयान दिया। गजेंद्र सिंह के घर के लोग खुश थे कि वे अब अपने घर लौट सकेंगे। समझौते में पुलिस भी शामिल थी। इसलिए गांव के लोग निश्चिंत थे कि अब कोई अशांति नहीं होगी।
इधर, बदले की आग में जल रहे धीर सिंह के पक्ष के लोगों के मन में कुछ और ही चल रहा था। वे केवल इस प्रतीक्षा में थे कि गजेंद्र सिंह का परिवार गांव में लौटे। वे अपने इरादों को अंजाम देने की तैयारी कर चुके थे। शुक्रवार सुबह गजेंद्र सिंह पक्ष के लोग जैसे ही गांव लौटे, उन्होंने समय गंवाए बिना इसे अमलीजामा पहनाने का फैसला कर लिया।
धीर सिंह के परिवार ने दरअसल धोखा किया। गजेंद्र सिंह का परिवार जैसे ही गांव में आया, उन्होंने उन पर हमला कर दिया। शुरुआत लाठी-डंडों से हुई। धीर सिंह के परिवार के लोगों ने फिर राइफलें निकाल लीं। श्यामू और अजीत ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गजेंद्र सिंह के परिवार का जो भी सामने दिखा, उसे ढेर कर दिया। दुश्मनी की आग ऐसी थी कि उन्होंने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। जमीन पर घायल पड़े लोगों को भी गोली मार दी।
कुछ पल के अंदर ही लेपा गांव में छह लाशें बिछ गईं। मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। फायरिंग को देखकर गांव वाले बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। इधर पुलिस को खबर मिली तो घटनास्थल के लिए पुलिसबल को रवाना किया गया। उनके गांव में पहुंचने तक चारों ओर मातम पसर चुका था। चंबल क्षेत्र का इतिहास ऐसा है कि हत्याकांड को इस कहानी का अंतिम अध्याय मान लेना जल्दबाजी होगी। दुश्मनी की यह आग फिर कब खूनी संघर्ष में तब्दील हो जाए, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
#जनता_रिपोर्टर

देहरादून: चकराता के पास असंतुलित होकर खाई में गिरी कार, दिल्ली-गाजियाबाद के 3 लोगों की मौतकार सवार एक अन्य व्यक्ति करीब ...
09/04/2023

देहरादून: चकराता के पास असंतुलित होकर खाई में गिरी कार, दिल्ली-गाजियाबाद के 3 लोगों की मौत

कार सवार एक अन्य व्यक्ति करीब 7 घंटे तक खाई में फंसा रहा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की।"ट्वीट कर लिखा मेरे नेताओं के लिए ...
06/04/2023

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की।

"ट्वीट कर लिखा मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी"

| |

सोने ने दर्ज़ किया रिकॉर्ड, 1,262 रुपए के उछाल के साथ 61,149 पर पहुंचा ◆ 31 मार्च को प्रति 10 ग्राम सोना 59,751 रुपए पर ...
05/04/2023

सोने ने दर्ज़ किया रिकॉर्ड, 1,262 रुपए के उछाल के साथ 61,149 पर पहुंचा

◆ 31 मार्च को प्रति 10 ग्राम सोना 59,751 रुपए पर पहुंच गया था

Gold |

"जो बाइडेन के रहते हुए दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है"◆ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान Donal...
05/04/2023

"जो बाइडेन के रहते हुए दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है"

◆ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान

Donald Trump | |

केंद्रीय जांच एजेंसियों के 'दुरुपयोग' वाली याचिका पर सुनवाई करने से SC ने किया इनकारकांग्रेस समेत 14 राजनीतिक दलों ने वा...
05/04/2023

केंद्रीय जांच एजेंसियों के 'दुरुपयोग' वाली याचिका पर सुनवाई करने से SC ने किया इनकार

कांग्रेस समेत 14 राजनीतिक दलों ने वापस ली अपनी याचिका

Address

No
Akbarpur
224152

Telephone

+918527577758

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta Reporter जनता रिपोर्टर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta Reporter जनता रिपोर्टर:

Videos

Share