22/11/2024
अजमेर से खबर
हजरत ख्वाज़ा गरीब नवाज का 813 वा उर्स को लेकर बैठक, एसपी वन्दिता राणा ने ली उर्स को लेकर बैठक। उर्स की व्यवस्थाओ को लेकर की गई चर्चा। बैठक में पुलिस प्रशासन सहित आलाअधिकारी मौजूद रहे। दरग़ाह अंजुमन सैय्यद जादगान के पदाधिकारी सहित दरग़ाह कमेटी मेम्बर भी मौजूद रहे।