The Fact Ajmer

The Fact Ajmer अजमेर शहर का सबसे विश्वनीय न्यूज़ चैनल शहर की समस्याओं को उठा कर प्रशासन से कराएँगे समस्या का हल।

25/12/2024

NH 48 पर पेट्रोल पम्प के सामने चलते ट्रक में लगी आग, मची अफरा तफरी

चालक खलासी ने कूदकर कर बचाई जान,

जलते ट्रक के आसपास से गुजर रहे वाहन चालक साइड में वाहन को खड़ा कर भागे दूर।

बड़ा हादसा टला, बांदनवाड़ा पुलिस पहुंची मौके पर

दो दमकल की मदद से आग पर पाया काबू,

भिनाय थाना क्षेत्र के विश्रामबाड़ी के पास की घटना,

करीब एक घंटे तक रोड पर रहा जाम,

बिजयनगर नगर पालिका, दमकल कर्मियों को दी सूचना,

बांदनवाड़ा चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह मय जाप्ता पहुंचे,

नेशनल हाईवे 48 पर एक लाइन को किया गया डायवर्ट,

भिनाय थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा-गोवलिया के बीच की घटना

25/12/2024

वैशाली नगर स्थित पत्रिका ऑफिस के पास मेन पानी की पाइपलाइन फूटी लाखों लीटर पानी नाले में यूं ही बहता रहा अधिकारी आए खानापूर्ति कर पाइपलाइन को बंद किया सुबह 7:30 बजे फिर वापस पानी की पाइपलाइन होती और पास में ही विद्युत डीपी पर और दूध की डेयरी पर बरसात चालू हो गई

25/12/2024

लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा।
बाबा भैरव के जयकारों से गूंजा राजगढ़ धाम।
राजगढ़ धाम पर महाकुम्भ, लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु।

25/12/2024

सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के बैरिकेडिंग पर लगाए ( रेडियम) रिफ्लेक्टर।

25/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पुष्कर नगर परिषद के द्वारा सावित्री माता मंदिर पर सफाई अभियान चलाकर सुशासन के रूप में बनाई गई।

25/12/2024

पुष्कर में घर के बाहर से हुई स्वीट डिजायर चोरी

हैलोज़ रोड संस्कृत स्कूल के पास की घटना।

रात्रि 2.54 बजे कार से आए कार चोर पास में गाड़ी लगाकर
की कार चोरी।

कार मालिक हरि झवर ने दी पुलिस को सूचना

सीसी टीवी में कैद हुई वारदात

सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ पहुंचे मौके पर

सीसी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की।

25/12/2024

320 वा शहीदी दिवस।
बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी व माता गुर्जर कौर की पावन याद में मनाया जा रहा।
एचएमटी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार अजमेर में ।
LIVE

25/12/2024

रोबशन मेमोरियल कैथेड्रल चर्च में मनाया जा रहा है क्रिसमस डे का पर्व।

25/12/2024

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके पर बुधवार को पीएम मोदी और कई दिग्गज राजघाट स्थित सदैव अटल स्मारक पहुंचे।

25/12/2024

जयपुर अजमेर हाईवे पर सड़क हादसे के बाद अजमेर प्रशासन अलर्ट मोड पर।
दरगाह क्षेत्र में ना हो आगजनी की घटना इसलिए जप्त किए अवैध गैस सिलेंडर।

24/12/2024

दो टेंपो और कार में आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर।
एक की मौत पांच लोग घायल।
सभी घायलों का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चल रहा इलाज।
होकरा गांव की घटना

13TH ALL INDIA POLICE ARCHERY CHAMPIONSHIP 2024-25 Venue : ITBP Lakhnawali camp surajpura, Greater Noida, U.P  09th to 1...
24/12/2024

13TH ALL INDIA POLICE ARCHERY CHAMPIONSHIP 2024-25 Venue : ITBP Lakhnawali camp surajpura, Greater Noida, U.P 09th to 13th December 2024-25

SARVESH PAREEK
Sub Inspector (ajmer police)

1. MEN-I 50 MTR GOLD MEDAL 🥇
2. ALL OVER- 50 MTR BRONZE MEDAL 🥉
3. TEAM (Man)- SILVER MEDAL🥈
4. MIX TEAM - BRONZE MEDAL🥉

24/12/2024

बोरवेल में गिरी चेतना की सेहत के लिए दुआ में उठे हाथ।
दरगाह के खादिम चेतना की सेहत और तंदुरुस्ती के लिए कर रहे अजमेर दरगाह में दुआ।

24/12/2024

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने पुष्कर के ब्रह्मा घाट पर हाथ जोड़कर की पूजा अर्चना ।

Video credit -

24/12/2024

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता चढ़े बेरीगेटिंग पर, बेरीगेटिंग गिराए । पुलिस से हुई झड़प।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने से नाराज कांग्रेसियों का जमकर धरना प्रदर्शन।
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अजमेर कलेक्टर परिसर के बाहर किया प्रदर्शन ।
कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर चिपकाया ज्ञापन।

24/12/2024

सर्किट हाउस में कांग्रेसियों में हुआ जमकर हंगामा।
पूर्व मंत्री नसीम अख्तर के पति इंसाफ अली ने सांसद प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी और डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती को बोला साइलेंट साइलेंट, ज्यादा मत बनो वकील।

24/12/2024

कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह देसाई ने आरएसएस और बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप।

डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान पर जाहिर की नाराजगी।

24/12/2024

पुष्कर रोड बांडी नदी विश्रामस्थली के सामने टूटी आना सागर एस्केप चैनल की दीवार।
प्रशासन को है हादसे का इंतजार।
स्थानीय पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत में नगर निगम और ADA को दीवार बनाने के लिए किए कई बार किए आवेदन, मगर नहीं हो रही सुनवाई।

Address

Ajmer
Ajmer
305001

Telephone

+919256684066

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Fact Ajmer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Fact Ajmer:

Videos

Share