Indian News TV

Indian News TV Sanskar News is Positive bilingual Newspaper and Indian News Tv is fastest international growing web channel of India available on all Social Media Platforms
(1)

चित्तौड़गढ़ की सांस्कृतिक विरासत और समकालीन साहित्यिक चेतना को स्वर देते हुए आज चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव–2026 के पहले प...
12/01/2026

चित्तौड़गढ़ की सांस्कृतिक विरासत और समकालीन साहित्यिक चेतना को स्वर देते हुए आज चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव–2026 के पहले पोस्टर का विमोचन हुआ।
चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सी. पी. जोशी जी एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी जी के कर-कमलों से हुआ यह विमोचन 21वीं सदी के राजस्थान साहित्यिक आंदोलन की निरंतरता और वैचारिक प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक है। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव के आयोजक, यूथ मूवमेंट राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष श्री शाश्वत सक्सेना 'भैया' मौजूद रहे।

#चित्तौड़गढ़_साहित्य_उत्सव

#21वीं_सदी_का_साहित्यिक_आंदोलन

#चित्तौड़गढ़


#राजस्थान_संस्कृति


#साहित्य_और_युवा

#साहित्यिक_चेतना

"जूनियर वकील का दर्द..."1. "जूनियर वकील" को देखते ही एक सूट बूट वाला परेशानी छिपाए मुस्कुराता हुआ इन्सान नज़र आता है...2....
11/01/2026

"जूनियर वकील का दर्द..."

1. "जूनियर वकील" को देखते ही एक सूट बूट वाला परेशानी छिपाए मुस्कुराता हुआ इन्सान नज़र आता है...

2. कानून में "जूनियर वकील" नाम का कोई अस्तित्व नहीं है लेकिन ऐसे इन्सान भारत के सभी न्यायालय में पाए जाते हैं, वकालत के पेशे में इनकी संख्या 80% से ज्यादा होती है...

3. अपने सीनियर से बिना गलती के डांट खाने वाला यह "जूनियर वकील" 12वीं कक्षा या स्नातक के बाद अनगिनत परीक्षाएं देकर उत्तीर्ण होता है...

4. वकालत की परीक्षा पास करने के बाद, बार कौंसिल में, पंजीकृत होने के लिए तथा एडवोकेट वेलफेयर फण्ड में हज़ारों रुपये जमा कराता है, उसके बाद बार कौंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा भी पास करता है, उक्त परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए "जूनियर वकील साहब" को हज़ारों रुपये देने पड़ते हैं...

5. माता-पिता, अपने बेटे पर इतना बड़ा निवेश करने के बाद वकील बनते ही कमाई की अपेक्षा करने लग जाते हैं...

6. अब खोज शुरू होती है एक अदद "सीनियर वकील" की, जो काफी नखरों के बाद, साथ काम करने की अनुमति देता है, जबकि सीनियर वकील साहब को, एक निःशुल्क कर्मचारी प्राप्त होने की मन में जबर्दस्त खुशी होती है...

7. जूनियर वकील साहब माता-पिता से लिए खर्चे से मोटरसाईकिल में पेट्रोल भरवा कर, सूटेड बूटेड होकर चलते हैं न्यायालय की ओर...

8. सुबह-सुबह पहले सीनियर वकील साहब के चैंबर में फाइलों का बस्ता और कई बार सीनियर वकील साहब को भी बस्ते के साथ मोटरसाईकिल पर बिठाकर कोर्ट ले जाना पड़ता है...

9. सीनियर वकील साहब, डायरी के साथ जूनियर वकील साहब को न्यायालयों में दौड़ाते हैं कि मामलों में तारीखें ले आओ, तो वकील साहब न्यायालय के चपरासी, बाबू, पेशकार, जमादार और मजिस्ट्रेट/जज साहब के हाथ जोड़-जोड़कर तारीखें लाते हैं...फाइलें और डायरी लिए सीनियर वकील साहब के पीछे-पीछे दौड़ना प्रमुख काम होता है...

10. सभी काम सही करने के बावजूद जब तक सीनियर वकील साहब लताड़ नहीं लगाएं तब तक सीनियर वकील साहब का भोजन नहीं पचता है... घर से अपना स्वयं का लंच बॉक्स लाना होता है और कई बार चाय भी माता-पिता के द्वारा दिए गए खर्चे में से पीनी एवं सीनियर वकील साहब को पिलानी भी पड़ती है...

11. न्यायालय के तुरंत बाद सीनियर वकील साहब के चैम्बर में फिर से जाना होता है और https://www.facebook.com/share/p/186UZo41NU/

11/01/2026

राजस्थान सहित पूरे देश मे मौत का तांडव रचाने वाले बजरी माफियाओं के आगे प्रशासन बेबस है ये खुद प्रशासन के कार्मिक स्वीकार करते आये है और कर रहे है ....इनसे आये दिन हादशे होते है और इसके बाद मौत का सौदा होता है ....ये समस्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान दूर दूर तक नजर नही आ रहा है ....

11/01/2026

बेटी ने फोन किया " पापा, पहली ट्रेन मिस हो गई। दूसरी ट्रेन से आ रही हूँ। रात को तीन बजे पहुँचू पाऊँगी। मेरे साथ मेरी सहेली भी है। आप चिंता मत करना। " पिता गुस्से मे बोले " बेटा रात को आना जरूरी था क्या? कल सुबह की ट्रेन पकड़ लेती।" बेटी बोली " पापा दिवाली की छुट्टियां शुरू हो गई है होस्टल बन्द हो गया। इसलिए आज ही आना पड़ा।" उसके बाद बेटी ने फोन काट दिया। मगर पिता की नींद उड़ गई। रात मे हर दस मिनिट बाद बेटी को फोन करता रहा। करवटें बदलता रहा। रात के तीन बजते ही वह स्टेशन पहुँच गया। ज्यों ही बेटी को सही सलामत घर लेकर आया। तुरंत नींद आ गई। अब सोचिये जिस बाप की बेटी किसी अनजान के साथ भाग जाए वो उस बाप को नींद कैसे आती होगी?? इसलिए भूल कर भी ऐसा कदम मत उठाइये। एक पिता ये सदमा सहन नही कर पाता। कुछ पिता तो मर जाते है। कुछ जिंदा तो रहते है मगर जिंदगी मरे हुए से भी बुरी हो जाती है🤔🤔🤔

अनंत दुख के साथ धनराज फुलवारी (राधिका डीजे) पुत्र मदन लाल फुलवारी का निधन दिनांक 11.01.26 को रात्रि 2:00 बजे हृदय गति रु...
11/01/2026

अनंत दुख के साथ धनराज फुलवारी (राधिका डीजे) पुत्र मदन लाल फुलवारी का निधन दिनांक 11.01.26 को रात्रि 2:00 बजे हृदय गति रुकने से हो गई जिसका अंतिम संस्कार आज शमशान घाट पुष्कर में 10:00 किया जाएगा (सयार जीतू निर्मल)

ॐ शांति ॐ 🙏🙏🙏

10/01/2026

रिस्क , लापरवाई से ओवरटेक ...
मौत को छूकर निकलना ..लेकिन जिंदगी बार बार ऐसे मौके नही देती है .... यानी धर्य रखिये , सेफ लेन हो तो ही ओवरटेक करे ....

10/01/2026

दोस्त बोला " नौकरानी मिल गई है। 500 रुपये महीने मे घर का पूरा काम करेगी। मेवाराम खुश होते हुए बोला "मगर इसकी पगार इतनी कम क्यों है? " दोस्त बोला " दरसल इसको चुगली करने की आदत है इसलिए इसे कोई काम पर नही रखता।" मेवाराम ने सोचा 5000 रुपये की जगह 500 रुपये मे काम चल रहा है। इसलिए उसने उस औरत लालच मे आकर काम पर रख लिया। कुछ दिनों तो औरत ने काम किया फिर उसके मन मे चुगली का कीड़ा जागा और एक दिन मेवाराम की पत्नी से बोली " मालकिन मुझे लगता है साहब का बाहर कहीं चक्कर चल रहा है। मैंने इनके कपड़ों पर दूसरी औरत के बाल देखे थे। मालकिन घबरा गई। बोली " हे, भगवान अब क्या होगा। मै तो बर्बाद हो गई!! " नौकरानी बोली " मालकिन आप फिकर मत करो मै एक बाबा को जानती हूँ। कल हम बाबा के पास चलेंगे। आप रात को साहब के सिर के कुछ बाल काट लेना।" मालकिन ने कहा ठीक है। शाम को मेवाराम आया तो नौकरानी उससे बोली " साहब, मालकिन का कहीं बाहर चक्कर चल रहा है।" मेवा राम गुस्से मे बोला "आइंदा मेरी बीवी के बारे मे कुछ गलत बोला तो तुम्हारी जुबान खींच लूंगा।" नौकरानी बोली " अगर मेरी बात पर यकीन नही है साहब! तो आज रात को जाग कर देखना। मालकिन आपको मारने वाली है। " आदि रात को मेवाराम ने देखा पत्नी हाथ मे कैंची लेकर उसकी तरफ बढ़ रही थी। मेवाराम ने गुस्से मे आकर पत्नी के हाथ से कैंची छीनी और पत्नी के गले मे रोप दी। पत्नी परलोक सिधार गई। मेवाराम जेल चला गया। मोरल :- सस्ती चीजें, सस्ती दवाई, सस्ते लोग हमेशा महंगे पड़ते है। इनका साइड इफेक्ट बर्बाद कर देता है। चुगलखोर से हमेशा सावधान रहिये। कहते है ना शरीर मे गए जहर का इलाज सम्भव है मगर कान मे गए जहर का कोई इलाज नही है।

10/01/2026

😂 अचानक USA मे रहने वाले भारतीयों का भारत भ्रमण कुछ ज्यादा ही होने लगा !
पहले ये समझा गया कि विदेश मे रहने वाले भारतीयों के मन मे भारत के प्रति अचानक प्रेम बढ़ गया है ...? लेकिन मिसेज माहेश्वरी के कन्सलटेंसी सेंटर पर जाने पर कुछ और ही माजरा समझ में आया ....! मिस्टर और मिसेज माहेश्वरी USA मे सेटल हो जरूर हो गये परंतु अपना भारतीय कल्चर नहीं छोड़ा था !
माहेश्वरी दम्पत्ति के एक बेटा 16 वर्ष का व एक 13 वर्षीय बेटी थी ! बेटे-बेटी को भी भारतीय संस्कारों मे ढालना चाहतीं थीं मिसेज माहेश्वरी !
मिसेज माहेश्वरी अपने बेटे को कुछ अमेरिकी दोस्तों के साथ सिगरेट फूँकते हुए देख लिया !
फिर क्या शाम को बेटे के घर वापस आने पर मिसेज माहेश्वरी भारतीय परम्परा के अनुसार झाड़ू उठा कर बेटे को सुधारने की ठान लिया था ! अभी मिसेज माहेश्वरी ने दो चार झाढू ही बेटे की पीठ पर चिपका पायीं थी कि बेटे ने फोन से 911 डायल कर दिया ! आनन फानन मे लाँस ऐंजल्स पुलिस आयी और मिसेज माहेश्वरी को बेटे को मारने के जुर्म में गिरफ्तार कर एक हफ्ते जेल मे ऱखा ..! फिलहाल मिसेज माहेश्वरी जमानत पर थीं , लेकिन बेटे को सुधारने की जिद न छोड़ी !
जेल से छूटने के बाद मिसेज माहेश्वरी ने बेटे को प्यार से समझाया कि चलो तुम्हें इंडिया घुमा लायें .जयपुर में नानी के घर जाना है .! बेटा तैयार हो गया !
दिल्ली के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जैसे मिसेज माहेश्वरी बाहर निकलीं ..अपनी चप्पल उतार कर बेटे को पीटना शुरू कर दिया ..चटाचट चटाचट...... ..और सिगरेट पिएगा ..फटाक फटाक ..बुला अब पुलिस को बुला ...फटाक ! बेटा एयरपोर्ट के पास ड्युटी पर तैनात पुलिस वाले को देख मदद के लिए चिल्लाया ..!
क्या हुआ बहन जी ..!
अरे ये नालायक ..16 साल की उमर में ही सिगरेट पीता है ..दोस्तों के साथ दिन भर मटरगस्ती करता है ..!
" अच्छे से धुलाई करिये बहन जी ऐसे बच्चो के साथ ऐसा ही होना चाहिए चाहो तो हम भी इसे सुधारने में आपकी सहायता कर सकते है " ये सलाह दे कर पुलिस वाला बच्चे को खा जाने वाली नजरों से देखता हुआ चला गया ..!
अब तक बेटे को पता चल चुका था कि माँ-बाप के हाथों बेटे का पिटना पुनीत भारतीय संस्कार है ..सो माफी माँगते हुए ये प्रॉमिस करना उचित समझा कि भविष्य में वो सिगरेट नहीं पिएगा !
मिसेज माहेश्वरी भी दस पंद्रह चप्पल..और इतनी ही संख्या मैं थप्पड़

*स्कूलों में गूँजेंगे गीता के श्लोक..!! कक्षा 6 से 10 तक 'भगवद गीता' बन सकता है अनिवार्य विषय, मोदी सरकार की बड़ी तैयारी...
09/01/2026

*स्कूलों में गूँजेंगे गीता के श्लोक..!! कक्षा 6 से 10 तक 'भगवद गीता' बन सकता है अनिवार्य विषय, मोदी सरकार की बड़ी तैयारी*

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत, केंद्र सरकार भारतीय ज्ञान परंपरा (IKS) को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने पर जोर दे रही है। कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के लिए गीता के उपदेशों को नैतिकता, कर्तव्य (Svadharma), और निर्णय क्षमता विकसित करने के लिए एक अलग विषय या सप्लीमेंट्री बुक के रूप में पेश करने का प्रस्ताव है।

अर्जुन का विषाद और कृष्ण का प्रसाद—अब क्लासरूम में भी दिखेगा जीवन का प्रबंधन। भगवद गीता का पाठ्यक्रम किसी धर्म विशेष के लिए नहीं, बल्कि हर छात्र के चरित्र निर्माण के लिए है।

2026 का नया भारत अपनी जड़ों की ओर लौट रहा है। जब दुनिया तनाव और अनिश्चितता से जूझ रही है, तब भारत अपने बच्चों को गीता के 'निष्काम कर्म' का कवच पहना रहा है।

शिक्षक अब केवल किताबी थ्योरी नहीं, बल्कि गीता के माध्यम से नेतृत्व क्षमता (Leadership) और भावनात्मक संतुलन (Emotional Intelligence) सिखाएंगे।

09/01/2026

अव्यक्त मास चल रहा है वरदानी मास
18 जनवरी से पहले स्वयं को भरपूर कर लो एक साल कि कमाई केवल जनवरी मास में पुरुषार्थ करने से अम्रत वेला ब्रम्हा मुहुर्त मुरली नुमा शाम योग शिव बाबा को भोग लगाएं पुरे एक साल कि कमाई एक महिना में करने का महत्व ब्रम्हा बाबा कि 18 जनवरी में स्वयं भगवान पुरुषोत्तम संगम युग में पुरुषार्थ बढ़ा रहे हैं जनवरी महीने में

अवैध बजरी डम्पर से हादसा, और मां-बाप की जिंदगी में कभी न भरने वाला सन्नाटा” एक बेटे की मौत दूसरा जिंदगी और मौत से लड़ रहा...
09/01/2026

अवैध बजरी डम्पर से हादसा, और मां-बाप की जिंदगी में कभी न भरने वाला सन्नाटा” एक बेटे की मौत दूसरा जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग

*रिपोर्ट ITS TONI OFFICIAL*

*लेसवा ग्राम की सड़क पर जो हुआ, वह सिर्फ हादसा नहीं था**वह एक मां की कोख पर चला पत्थर था, *एक पिता की जिंदगी भर की मेहनत पर चला डंपर था**गोविंदगढ़ निवासी अभिषेक सैन रोज़ की तरह घर से निकले थे। यह सोचकर कि शाम को लौटेंगे*, *कुछ पैसे लाएंगे, घर का चूल्हा जलेगा*। *लेकिन किसे पता था कि वही रास्ता उन्हें हमेशा के लिए घर से छीन लेगा। बजरी से भरा बेकाबू डंपर पलटा और चंद सेकंड में एक जवान सांसें थम गईं।*
*बाइक पर साथ चल रहे छोटे भाई आशीष सैन मौत से जूझ रहे हैं। हर सांस भारी है, हर पल अनिश्चित।

*अस्पताल में बैठे परिजन भगवान से भीख मांग रहे हैं*

*“एक बेटा तो बचा लो*

पिता गोविंदगढ़ मेंपरिवार की आजीविका का एकमात्र साधन—छोटी सैलून दुकान” चलाते हैं। उसी दुकान की कमाई से दोनों बेटों को पाला, बड़ा किया। दोनों भाई पुष्कर में हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर काम करते थे। बेहद सामान्य परिवार—न कोई सिफारिश, न कोई ताकत। बस मेहनत और उम्मीद।

हादसे की खबर सुनते ही मां घर पर ही टूट गई। वह मोर्चरी तक नहीं आ सकी। घर के एक कोने में बेसुध पड़ी मां अब भी यही पूछ रही है—
“मेरा अभिषेक कब आएगा?”

कौन बताए उस मां को कि उसका लाल अब कभी दरवाज़ा नहीं खटखटाएगा… कभी “मां” नहीं पुकारेगा।
उधर पुष्कर उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर परिजन पत्थर बने बैठे हैं। किसी की आंखों से आंसू सूख चुके हैं, किसी की हिम्मत जवाब दे चुकी है। सन्नाटा ऐसा कि दिल बैठ जाए। हर चेहरा सवाल कर रहा है—
गरीब होना क्या इतना बड़ा गुनाह है?
स्थानीय लोग साफ कह रहे हैं—यह मौत बजरी माफियाओं की बेलगाम रफ्तार की है।

*अंधाधुंध दौड़ते डंपर, न नियम, न डर। आज फिर वही हुआ
डंपर चला, सिस्टम चुप रहा… और एक घर उजड़ गया।

*आज उस घर में*
*मां की गोद सूनी है,*
*पिता की कमर टूट चुकी है,*
*एक बेटा दुनिया छोड़ चुका है,*
*दूसरा मौत से लड़ रहा है*

*यह खबर पढ़ते वक्त अगर आंखें नम न हों,

तो समझ लेना*

*हम इंसान नहीं, *पत्थर हो चुके हैं*

*रिपोर्ट ITS TONI OFFICIAL*

रिपोर्टर फर्स्ट इंडिया न्यूज राजस्थान

09/01/2026

बजरी माफियाओं का कहर बदस्तूर जारी लेसवा ग्राम की घटना 1 युवक की दुर्घटना में मौत की सूचना.रिपोर्ट ITS TONI ऑफिसियल

Address

Ajmer
305001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian News TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indian News TV:

Share

Category