Horizon Hind हिन्दी न्यूज़

Horizon Hind हिन्दी न्यूज़ आपका अपना विश्वसनीय , निष्पक्ष और निडर अभिव्यक्ति का माध्यम - सदा सच के साथ

 Naresh Raghani Naresh raghani 'मधुकर'Naresh RaghaniNaresh Madhukar Naresh Raghani
15/04/2024

Naresh Raghani Naresh raghani 'मधुकर'Naresh RaghaniNaresh Madhukar Naresh Raghani

 #मधुकर कहिनलोकतंत्र की छोटी बहना ईवीएम का इंटरव्यूनरेश राघानीकल रात ईवीएम से मुलाकात हुई । अरे *हाँ भाई !!!! अपनी ईवीएम...
27/03/2024

#मधुकर कहिन

लोकतंत्र की छोटी बहना ईवीएम का इंटरव्यू

नरेश राघानी

कल रात ईवीएम से मुलाकात हुई । अरे *हाँ भाई !!!! अपनी ईवीएम मशीन आप सब तो अच्छी तरह से जानते ही हैं उनको*
तो हमने पूछा - *और ईवीएम बहना कैसी हो ?? लोकतंत्र भैया के क्या हाल है ? वह बोली कुछ नहीं साहब कैसे होंगे ? आप ही बेहतर जानते हैं।* हमें तो कमबख्त जब भी चुनाव होता है पहले तो इधर से उधर खूब भटकाया जाता है । गाड़ियों में ,गर्मी में ,धूप में कपड़े में लपेटकर। सैकड़ों सरकारी कर्मचारी ले जाते हैं । इतनी यात्रा तय करने के बाद चुनाव के दिन हमें लगा दिया जाता है मतदान केंद्र पर । फिर गर्मी में मुंह बाए इंतजार करते हैं कि मतदाता आए और हमारे अंदर लगे दो चार बटनवा में से एक बटन दबाएं ।
*भाई हम मशीन है !!! कभी कभी थोड़ा थक जातें है , तो थोड़ी देर को बंद हो जाते हैं। थोड़ा रेस्ट लेने का अधिकार नहीं है क्या हमको ? लेकिन नहीं साहब !!! जैसे ही हम थोड़ा सुस्ता लेंगे तो नेता लोग हंगामा खड़ा कर देते हैं। हंगामा भी ऐसा कि पूछो ही मत ।* अब तो बाबू डर लगने लगा है इस देश में चुनाव के दौरान । उस रोज तो *हम को उठा कर तोड़फोड़ कर बाहर फेंक दिए थे कुछ लोग !!! पता नहीं चाहते क्या हैं हमसे ?*
और कल तो हद ही हो गई भैया !!! *कमबख्त कोई बदमाश आदमी पता नहीं उसको क्या सूझा की वोट देने की जगह फेवीक्विक हरे बटन के अंदर डाल के निकल लिया । जैसे कि हमारा मूँह ही बंद कर के चिपका देना चाह रहा है।ताकि न रहेगा बांस न बजेगी बांसूरी। होगा कोई पीड़ित नेता का चमचा जो हार का दोषी हमें मान कर अपना गुस्सा हम पर निकलने के चक्कर में आया होगा ।*
सचमुच गज़ब हैं भैया नेता लोग .... खुद के दोष और खुद की कमियों की वजह से हारते हैं , और बदनाम हमें करते हैं। *अब देखिए ना इस बार फिर यदि कांग्रेस चुनाव हार गयी, तो पक्का हम पर ही इल्ज़ाम आने वाला है। क्योंकि इन लोगों को विशेष तौर से हम से बहुत प्रेम है। यह जब जब भी चुनाव हारते हैं, हम पर इल्ज़ाम लगाना नहीं भूलते। जैसे कोई हमारा और इनका कोई निजी दुश्मनी हो।* जबकि देखिए न !!! पहली बार हम जब 1998 में भारत के मानसपटल पर आये। तब प्रयोग करके केवल राजस्थान , मध्य प्रदेश और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में हमारा इस्तेमाल किया गया । और सच मानो भैया तब तीनों प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। *तब तो इन लोगों ने हमें कभी दोष दिया नहीं ... जब से ये लोग चुनाव हारने लगे हैं, तब से हमें गालियां दे रहे हैं। कभी झूठी, कभी कुलटा और कभी दोगली तक बोल देते हैं।*
मैंने पूछा - *बहना !!! क्यों भाजपा वालों से तो कोई शिकायत नहीं है क्या तुमको ????* तो वह बोली - *शिकायत है न बाबू , शिकायत कैसे नहीं है ?* पूरे देश में मोदी मोदी मोदी मोदी करके चुनाव लाडवा रहे है ये लोग। अब कल ही की तो बात है । जब मतदान के दौरान एक सीधा सादा गांव वाला आया था वोट डालने , तो अंदर ही हम को देखकर चकरा गया और बाहर अधिकारी से पूछने लगा - *भैया !!! मोदी के नाम का बटन तो ईवीएम में है ही नहीं ? इसमें तो किसी और का नाम लिखा है । हम तो टीवी में देख कर मोदी को वोट देने आए थे। अब हमारा वोट मोदी को कैसे जाएं ? ये ईवीएम मशीन खराब है ससुरी !!! हटाइये इसको ...
सुनकर वहां जितने भी लोग थे वो खिलखिला कर हंस पड़े। *मानो हमारी खिल्ली उड़ा रहे हो … और लोकतंत्र भैया की भी। कांग्रेस को परिवारवादी कहने वाले ये लोग , खुद कितने ज़बरदस्त व्यक्तिवादी हो गए हैं इसका इनको अहसास तक नहीं हो रहा है।*
*खैर !!! हमें तो आप बख्श दो मधुकर जी ... लेकिन हाँ ... लोकतंत्र जी से ज़रूर जाकर मिलिए आप। वो हमारे बड़े भाई है !! बहुत परेशान रहते हैं इन दिनों । आपको उनका पता दे रहें हैं। अगला इंटरव्यू उनका कीजियेगा ….

जय श्री कृष्ण

हो गये कामयाब इतना की है शुक्र ख़ुदा का हमें लगता था कि हम तो मर जाएँगें बस यूँ ही #मधुकरकहिन
29/02/2024

हो गये कामयाब इतना की है शुक्र ख़ुदा का
हमें लगता था कि हम तो मर जाएँगें बस यूँ ही

#मधुकरकहिन

03/12/2023
https://youtu.be/dHAfU6Apkc4?si=vniUPEz3uPXO4Cap
15/10/2023

https://youtu.be/dHAfU6Apkc4?si=vniUPEz3uPXO4Cap

नवरात्र के पहले दिन माँ दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होती है। नव दुर्गाओं में प्रथम शैलपुत्री का महत्त....

राजस्थान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सिंधी अकादमी के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति के लि...
07/10/2023

राजस्थान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सिंधी अकादमी के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति के लिए हार्दिक आभार l आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की अनुशंसा हेतु हार्दिक आभार l
Dharmendra Rathore

23/09/2023

मरू प्रदेश क्यूँ ??? राजस्थान का विभाजन हो ही रहा है तो सिंध और राजस्थान क्यूँ न बने ???
जैसलमेर और बाड़मेर के पार वैसे भी सिंध ही तो है 😀

#मधुकर #

वर्ल्ड रिकार्ड बेचने की वेबसाइट l अखिर कितना गिरेगा ये सिस्टम lसाबुन, नमक, तेल, मिर्च, मूसली, आलू, टमाटर, भिंडी, प्याज त...
31/08/2023

वर्ल्ड रिकार्ड बेचने की वेबसाइट l अखिर कितना गिरेगा ये सिस्टम l
साबुन, नमक, तेल, मिर्च, मूसली, आलू, टमाटर, भिंडी, प्याज तक ऑनलाइन बिकते हुए सुने थे l लेकिन अब तो वर्ल्ड रिकॉर्ड के पुरस्कार भी ऑनलाइन बिक रहे हैं l तो देर क्यों कर रहे हैं?? ले आइए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड आप भी, टोपी - मग - टी-शर्ट - मेडल और सर्टिफिकेट के साथ l और छपवा लीजिए फर्जी खबरें बड़े अखबारों में l वैसे भी अखबारों में बैठे हुए पत्रकारों से कोई डिग्री कहां मांगता है ?? अधिकांश कम पढ़े लिखे लोग ही बैठे हुए इन अखबारों में भी l जिनको न तो अपनी इज्जत का ख्याल है, ना ही उस अखबार की इज़्ज़त का जिसमें वह बैठकर सैलरी लेते हैं l

20/08/2023

अंत में अकेले रह जाना ही नियति है
इष्ट के सिवा किसी में मन लगाया
तो रोना पड़ेगा
#मधुकर कहिन

जलने वालों की जलन से ही है जलवा क़ायम मेरे अपने तो अब तक मुझे जानते ही नहीं  # मधुकर कहिन   # नरेश राघानी
09/08/2023

जलने वालों की जलन से ही है जलवा क़ायम
मेरे अपने तो अब तक मुझे जानते ही नहीं

# मधुकर कहिन
# नरेश राघानी

The Telegraph को हज़ार तोपों की सलामी"It took 79 days for pain and shame to pierce 56-inch skin.""मगरमच्छ के आंसू" के सा...
21/07/2023

The Telegraph को हज़ार तोपों की सलामी

"It took 79 days for pain and shame to pierce 56-inch skin."

"मगरमच्छ के आंसू" के साथ जो उपरोक्त कैप्शन है, उसका भावानुवाद कुछ इस तरह होगा...

"दर्द और हया को 56 इंच की खाल भेदने में 79 दिन लग गए."
(याद रखिए 'खाल' लिखा है 'सीना' नहीं)

जब आज के दौर की पत्रकारिता का इतिहास लिखा जाएगा, तब उसमें The Telegraph का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा!

ज़िंदाबाद टेलीग्राफ!
जिंदाबाद पत्रकारिता!!

 #मधुकर
14/07/2023

#मधुकर

11/07/2023

भाई Amit jatiya द्वारा भेजा गया वीडियो देखकर स्मार्ट सिटी की औकात पता चल गई

मुझे आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है अजमेर नगर निगम द्वारा कचरा परिवहन का काम ठेकेदार द्वारा मनमर्जी जगह पर मित्तल हॉस्पिटल के पास एक छोटा यार्ड बना रखा है 40 डंपर कचरे के खाली पड़े लावारिस पशु मृत पशु भी वहां पड़े हैं जिससे आमजन को घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रखा है पुष्कर रोड से जब अपन निकलते हैं तो भयंकर बदबू आती है ना तो अजमेर शहर के प्रशासन को सूद है इसकी ना निगम नगर निगम के ठेकेदारों को आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है एक बार आप मौका निरीक्षण करके एक ब्लॉक लिखें धन्यवाद
Amit jatiya

03/07/2023

नानक नाम जहाज है
चढ़े सो उतरे पार ...

Address

Ajmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Horizon Hind हिन्दी न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Horizon Hind हिन्दी न्यूज़:

Videos

Share