बहराइच मे हुए घटना के पीछे की सच्ची कहानी
कल यूपी के #बहराइच में मूर्ति विसर्जन के वक्त बवाल हुआ. ये वीडियो तब का है.
एक लड़का जिसकी अब मौत हो गई, वो एक घर पर चढ़कर हरे झंडे को फाड़ रहा है.
इसमें घर की रेलिंग भी तोड़ दी और हरे की जगह भगवा झंडा लहराया।
आखिर वह व्यक्ति मूर्ति विसर्जन करने जा रहा था या फिर वो किसी के घर में घुसकर उसके धार्मिक झंडे को गिराकर कौन सा मूर्ति विसर्जन कर रहा था ?
यह सब होते भीड़ उसे उकसा रही और पुलिस प्रशासन खड़ी तमाशा देख रही थी ।
कितना जहर भर दिया है. क्या कभी नेताओं के बच्चे ये करेंगे.. कतई नहीं.
यह फ़र्क़ होता है एक नेता और एक लीडर में, जो अवाम को भीगते देख, खुद भी स्टेज से नीचे उतर आए और उसी बारिश में भीगते हुए तक़रीर की।
Asaduddin Owaisi
Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen
Imtiaz jaleel
@