The DNA News

The DNA News नही छुपेगा सच
(4)

चाय वाले को पिता बनाकर युवक ने मोटरसाइकिल चोरी की मोटरसाइकिल शोरूम पर चाय वाले को पिता बना कर पहुंचा था बाइक चोर कथित पि...
07/11/2024

चाय वाले को पिता बनाकर युवक ने मोटरसाइकिल चोरी की

मोटरसाइकिल शोरूम पर चाय वाले को पिता बना कर पहुंचा था बाइक चोर

कथित पिता को शोरूम पर बिठाकर टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर हुआ फरार

कई घंटे गुजर जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा बाइक चोर...

शोरूम मालिक ने पिता से बेटे को वापस बुलाने को कहा.

चाय वाले ने कहा कि वह उसका बेटा नहीं बल्कि उसका ग्राहक है..

आगरा पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़गश्त के दौरान संदिग्ध से पूछताछ के बाद गैंगस्टर ने भागते हुए पुलिस पर किया फायर...
07/11/2024

आगरा पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़

गश्त के दौरान संदिग्ध से पूछताछ के बाद गैंगस्टर ने भागते हुए पुलिस पर किया फायर

जवाबी कार्यवाही में गैंगस्टर के पैर में लगी गोली

पुलिस की जांच में 7 अन्य मुकदमे भी बदमाश पर पाए गए दर्ज

ताजगंज थाने से गैंगस्टर में वांछित है बदमाश

आगरा के बिचपुरी रोड पर हुई मुठभेड़

07/11/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

मुरादाबाद के एक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शबाबुल आलम के दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के कारणों और हत्यारों को लेकर पुलि...
07/11/2024

मुरादाबाद के एक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शबाबुल आलम के दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के कारणों और हत्यारों को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस खूनी खेल के पीछे एक महिला और उसके दो बेटे शामिल हैं। बता दें कि यह पूरी घटना मंगलवार सुबह की है। पुलिस ने बताया कि छोटे भाई की मौत का बदला लेने के लिए दो भाइयों ने श्री साईं विद्या मंदिर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शबाबुल आलम को गोली से उड़ाया। इसमें इनकी मां की भी भूमिका समाने आई है। मां के ही उकसाने पर दोनों बेटों ने ऐसा किया। मां ने कहा था छोटे भाई की आत्महत्या का बदलना नहीं लोगे क्या? इसके बाद ही पूरी प्लानिंग के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

मैनपुरी में पति की प्रताड़ना से परेशान महिला मायके आकर रहने लगी। 3 नवंबर को आरोपियों ने मायके आकर गाली गलौज करते हुए पिट...
07/11/2024

मैनपुरी में पति की प्रताड़ना से परेशान महिला मायके आकर रहने लगी। 3 नवंबर को आरोपियों ने मायके आकर गाली गलौज करते हुए पिटाई की। कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता के चाचा ने औंछा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना औंछा क्षेत्र के गांव नगला सावज निवासी इंद्रपाल ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि 10 वर्ष पहले भतीजी सुमन की शादी तेज सिंह निवासी गांव जीसुखपुर जनपद एटा के साथ की है। शादी के कुछ समय बाद से ही पति पुत्री को पीटता आ रहा है। कुछ दिन पहले भी भतीजी की पिटाई की।
इसके बाद वह सुमन को घर ले आए। 3 नवंबर को तेज सिंह घर पर आया और भतीजी को गालियां देते हुए पीटने लगा। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर भतीजी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। घायल सुमन का उपचार चल रहा है। औंछा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मैनपुरी शहर में करहल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार की सुबह एक किराना व्यवसायी की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। युवक रामबाग नग...
07/11/2024

मैनपुरी शहर में करहल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार की सुबह एक किराना व्यवसायी की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। युवक रामबाग नगला पीपल का रहने वाला था। यह एक हादसा है या व्यवसायी ने आत्महत्या की है। इसको लेकर परिजन कोई जबाव नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

आगरा के बाहर खंभा (शाहगंज) में पीट-पीटकर कपांउडर करन सिंह की हत्या की गई है। मामले में पुलिस दो दिन बाद भी आरोपियों की ग...
07/11/2024

आगरा के बाहर खंभा (शाहगंज) में पीट-पीटकर कपांउडर करन सिंह की हत्या की गई है। मामले में पुलिस दो दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने पहले दिन सक्रियता नहीं दिखाई। पुलिस कार्रवाई करती तो कंपाउंडर की जान नहीं जाती।

नगला प्यारे, सोहल्ला निवासी करन सिंह बरवाली गली में एक चिकित्सक के क्लीनिक में काम करते थे। 2 नवंबर को गुल्ले और उसके साथियों ने उन्हें पीटा था। रविवार को वह क्लीनिक से घर आ रहे थे। आरोप है कि तब भी गुल्ले और टीटा ने उन्हें पीटा। नाले में फेंककर भाग गए। वह पुलिस चाैकी पर शिकायत करने गए थे। मगर, पुलिस ने आरोपियों के नाम पता करके लाने पर शिकायत दर्ज करने की कहकर घर भेज दिया। वहीं, पुलिस से शिकायत का पता चलने पर आरोपियों ने करन सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजन अब यही कह रहे हैं कि पुलिस शिकायत पर कार्रवाई कर देती तो आरोपी हमला नहीं करते। करन की जान बच जाती।

आगरा के सदर क्षेत्र स्थित मां दुर्गा कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग के बेसमेंट में खड़ी एक ई-स्कूटी में मंगलवार को आग लग गई। धुआंं...
07/11/2024

आगरा के सदर क्षेत्र स्थित मां दुर्गा कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग के बेसमेंट में खड़ी एक ई-स्कूटी में मंगलवार को आग लग गई। धुआंं उठता देख काॅम्प्लेक्स में रह रहे परिवार दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर उन्हें बाहर निकाला। फायरब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

आगरा के मलपुरा में बालिका की हत्या के आरोपी को किशोर गृह में भेजा गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह 2 महीने से ब...
07/11/2024

आगरा के मलपुरा में बालिका की हत्या के आरोपी को किशोर गृह में भेजा गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह 2 महीने से बालिका के पीछे पड़ा था। दिवाली पर 100 रुपये का लालच देकर अपने पास बुलाया था। इसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर हत्या कर फरार हो गया।
आरोपी किशोर ने स्वीकार की हत्या
31 अक्तूबर शाम को मलपुरा क्षेत्र की 8 साल की बालिका लापता हो गई थी। 1 नवंबर को उसका शव दक्षिणी बाईपास पर झाड़ियों में मिला था। पुलिस ने गांव के ही एक 16 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया। उसने बालिका की हत्या करना कबूल किया था। पुलिस पूछताछ में बताया कि दो महीने पहले उसने बालिका को युवक के साथ देखा था। इस पर वह बालिका को रुपये देकर अपने जाल में फंसाना चाहता था। इसके लिए कभी 10 तो कभी 5 रुपये देकर बुलाता था

आगरा व्यापार मंडल कें पदाधिकारी एवं राजामंडी बाजार व शहीद भगतसिंह द्वार नूरी गेट के व्यापारी गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे क...
07/11/2024

आगरा व्यापार मंडल कें पदाधिकारी एवं राजामंडी बाजार व शहीद भगतसिंह द्वार नूरी गेट के व्यापारी गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रैफिक अनिषेक अग्रवाल को ज्ञापन देंगे. राजा की मंडी चौराहे के कट को बंद करने से व्यापारियों में ​आक्रोश है और वो कट को खुलवाने के लिये मांग कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि दोनों ओर के दुकानदारों का कारोबार चौपट हो रहा है. दीवाली भी सूनी रही.

ये बताई समस्याएं
1- टूरिस्टों को पेठा खरीदने नूरी गेट आने पर हो रही हैं परेशानी लंबा रास्ता तय करके आना पड़ता है.
2–लेडी लायल अस्पताल आने वाली महिला गर्भवतीयो को भी कट बंद होने से घूम कर पैदल आने में असुविधा और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
3– राजामंडी बाजार से खरीददारी करने आने वाली महिलाओं और पुरूषों को कट के बंद होने से हो रही है तकलीफ. कई बार ट्रैफिक पुलिस के आला अफसरों से शिकायत कर चुके है, पर हल नही निकला.

नगर निगम फतेहाबाद रोड पर जर्जर हो चुके सत्तर साल पुराने नाले का जीर्णोद्धार कराएगा। निर्माण कार्य के कारण अमर होटल के पा...
07/11/2024

नगर निगम फतेहाबाद रोड पर जर्जर हो चुके सत्तर साल पुराने नाले का जीर्णोद्धार कराएगा। निर्माण कार्य के कारण अमर होटल के पास से मुगल पुलिया तक तीन दिन यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। निर्माण कार्य शुक्रवार से प्रारंभ कराया जाएगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अलावा मेट्रो रेल प्रशासन को दी जा चुकी है।

अमर होटल के पास से मुगल पुलिया की ओर जा रहे 25 फुट गहरे भूमिगत नाले से जल निकासी में दिक्कत आ रही थी। इसकी जानकारी होने पर नगर आयुक्त ने वबाग के माध्यम से इस नाले की तकनीकी वीडियोग्राफी कराई थी। वीडियोग्राफी से पता चला था कि इस नाले का दौ सौ मीटर का हिस्सा बेहद जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है और कभी भी बैठ सकता है। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल नाले का जीर्णोद्धार करने के लिए निर्माण विभाग को निर्देश दिये हैं।

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कल एक भीषण एक्सीडेंट में पति—पत्नी सहित तीन की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए. हादसा मैनपुरी के...
07/11/2024

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कल एक भीषण एक्सीडेंट में पति—पत्नी सहित तीन की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए. हादसा मैनपुरी के करहल में हुआ. सभी कार सवार आगरा की ओर आ रहे थे कि तभी कार अनियंत्रित होकर ​पुलिया से टकरा गई.

कल सुबह एक कार में सवार पांच लोग लखनऊ से आगरा की ओर आ रहे थे. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार जब करहल क्षेत्र में पहुंची तभी चालक को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गइ्र. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. उनहें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा यमुना में बिना टैप किए नाले गिरने पर नगर निगम आगरा पर 58.38 करोड़ रुपये का जुर्माना लगने पर महापौर ...
07/11/2024

सुप्रीम कोर्ट द्वारा यमुना में बिना टैप किए नाले गिरने पर नगर निगम आगरा पर 58.38 करोड़ रुपये का जुर्माना लगने पर महापौर आगरा ने नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को पत्र लिखकर मामले की व्यापक समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने समीक्षा में दोषी पाई गई फर्मों को ब्लैक लिस्टेड करने और उनसे अर्थदंड वसूलने के भी आदेश दिए हैं। महापौर ने पत्र में खबर का हवाला देतें हुए नगरायुक्त को लिखा है कि एनजीटी द्वारा आगरा की यमुना नदी में प्रदूषण, सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, नालों की टैपिंग एवं नगरीय सीवर अव्यवस्था के कारण नगर निगम आगरा पर उक्त अर्थदण्ड अधिरोपित्त किया गया था, जिसको मुक्त कराये जाने हेतु सर्वोच्च न्यायालय में अपील योजित की गयी, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एनजीटी द्वारा किये गये अर्थदण्ड को बरकरार जारी रखा गया और वसूली करने के आदेश दिये गये हैं।

महापौर द्वारा प्रारम्भ से ही नालों की सफाई, यमुना नदी में गिरने वाले नालों की टेपिंग, नगर की सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने, एसटीपी के सुगम संचालन आदि के लिए जिन-जिन फर्मों द्वारा कार्य किया जा रहा था, उन पर प्रभावी नियंत्रण करते हुए यमुना नदी को शुद्ध रखे जाने हेतु समय-समय पर लिखित एवं मौखिक निर्देश दिये गये। परन्तु नगर निगम एवं जलकल विभाग द्वारा उक्त बिन्दुओं को गम्भीरता से न लिये जाने के कारण एनजीटी एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के कारण नगर निगम को भारी अर्थदण्ड को चुकाना पड़ेगा। इस प्रकार के कृत्यों से नगर निगम की प्रदेश एवं पूरे भारतवर्ष में छवि धूमिल हुई है तथा शहरी सीवरेज व्यवस्था / नालों की सफाई से जुड़ी फर्मों की घोर उदासीनता एवं नगर निगम/जलकल के अधिकारियों की अकुशलता एवं उदासीनता सामने आयी है।

आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से पिछले कुछ सालों से लगातार अवैध निर्माणों, अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों और अवैध कब्ज...
07/11/2024

आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से पिछले कुछ सालों से लगातार अवैध निर्माणों, अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों और अवैध कब्जों पर अभियान चलाया जा रहा है. एडीए की प्रवर्तन टीम द्वारा लगातार अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है या फिर उसे सील किया जा रहा है. इसी क्रम में आज आगरा—मथुरा रोड स्थित रेजिडेंशियल सोसाइटी आस्था​ सिटी के गेट को एडीए के महाबली ने उखाड़ दिया.

मथुरा के बलदेव में एक नवंबर को मिली सिर कटी लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक की पहचान आगरा के थ...
07/11/2024

मथुरा के बलदेव में एक नवंबर को मिली सिर कटी लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक की पहचान आगरा के थाना सिकंदरा सिथत मोहल्ला राधाकृष्णधाम निवासी ओमप्रकाश के रूप में की. मृतक की हत्या में उसके साले की पत्नी और साले की पत्नी के प्रेमी को अरेस्ट किया गया है. आरोप है कि मृतक युवक इन दोनों के अवैध संबंधों में बाधा उत्पन्न करना चाह रहा था जिसके चलते इसकी हत्या की गई. पुलिस ने मृतक का सिर और कुल्हाड़ी भी बरामद की है.

आगरा में सरेशाम युवक को गोली मारीदो हमला वरों को भीड़ ने पकड़ा, जमकर पिटाई कीभीड़ ने दोनों हमलावरों को किया पुलिस के हवालेग...
07/11/2024

आगरा में सरेशाम युवक को गोली मारी

दो हमला वरों को भीड़ ने पकड़ा, जमकर पिटाई की

भीड़ ने दोनों हमलावरों को किया पुलिस के हवाले

गोली लगने से युवक घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज

तीन बाइक सवार करीब आधा दर्जन युवक हैं वारदात में शामिल

ताजगंज थाना क्षेत्र के शमशाबाद रोड का मामला

आगरा फतेहाबाद रोड पर भीषण सड़क हादसाटाटा मैजिक, मैक्स की आमने सामने की जोरदार भिड़ंतभिड़ंत के बाद मैक्स लोडर पलटीभीषण सड़क ह...
07/11/2024

आगरा फतेहाबाद रोड पर भीषण सड़क हादसा

टाटा मैजिक, मैक्स की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत

भिड़ंत के बाद मैक्स लोडर पलटी

भीषण सड़क हादसे में छै लोग घायल दो गंभीर

सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर

घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल

अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति की हुई मौत

मृतक रामवरन नगला भरी बसई अरेला का निवासी

थाना डौकी क्षेत्र के आगरा फतेहाबाद रोड नगला देवहंस पर हुआ सड़क हादसा

आगरा नगर निगम को सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम झटकाकालिंदी का कत्ल और नाले में तब्दील करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ याचिकाकर...
06/11/2024

आगरा नगर निगम को सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम झटका

कालिंदी का कत्ल और नाले में तब्दील करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ याचिकाकर्ता ने एनजीटी में साल 2022 में डाली थी याचिका

एनजीटी के आदेश पर बनी कमेटी ने एनजीटी में पेश की रिपोर्ट के आधार पर लगाया गया था 58 करोड़ 39 लाख का जुर्माना

एनजीटी के आदेश के खिलाफ नगर निगम गया था सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम को झटका देते हुए याचिका की खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के आदेश का पालन करने के दिए आदेश

नगर निगम को अब पर्यावरण विभाग को जमा कराने होंगे 58 करोड़ 39 लाख रुपए

पूरे मामले पर निगम अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से किया इंकार

जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से सीवर और नाले का गंदा पानी जा रहा सीधे यमुना में/याचिकाकर्ता

आम जनमानस और पर्यावरण को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है जिम्मेदारअधिकारी

Address

Agra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The DNA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The DNA News:

Videos

Share


Other Agra media companies

Show All