Hindi gaurav media pvt.ltd

Hindi gaurav media pvt.ltd Hindi Gaurav is one of the leading Hindi E- News Paper. Full news COVERAGE AROUND THE WORLD ,OUR MISSION TO PROMOTE HINDI WORLDWIDE. www.hindigaurav.in

बॉलीवुड, खेल, भक्ति, रोमांस, व्यंजन और अन्य जानकारी अब आपकी भाषा में केवल www.hindigaurav.in पर |हिन्दी गौरव ई-पेपर का प्रमुख उद्देश्य विश्वव्यापी भारतीय समुदाय के लोगों के लिये भारत व अंतर्राष्ट्रीय समाचारों को हिन्दी भाषा में प्रस्तुत करने का है।हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत से सम्पूर्ण विश्व में हिन्दी भाषा के प्रचार व प्रसार का कार्य हिन्दी गौरव ई-पेपर के माध्यम से कर रहा है । आज हि

न्दी गौरव विश्व में हिन्दी भाषा का सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला ई-पेपर है जिसके नियमित पाठकों की संख्या लाखों में है। हिन्दी गौरव की इस समृद्ध कहानी के पीछे पूरे हिन्दी गौरव परिवार का अथक श्रम-परिश्रम व देश भाषा के लिये कुछ करने का जज्बा शामिल है। हिन्दी गौरव ई-पेपर की भारत से शुरूआत जनवरी 2014 में हुई थी और अप्रवासी भारतीयों व विदेशों में हिन्दी प्रेमियों के हिन्दी गौरव से लगाव के कारण इतने कम समय में ही हिन्दी गौरव एक प्रमुख विश्व व्यापी ई-पेपर बन चुका है। हिन्दी गौरव ई-पेपर है जोकि इंटरनेट तकनीक के माध्यम से पढ़ा जा सकता है। हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा हिन्दी गौरव डॉट इन के साथ हिन्दी गौरव डॉट टीवी की भी शुरूआत की जा रही है जोकि वैश्विक स्तर पर एक वेव पोर्टल का स्वरूप जल्द ही बन जायेगा। हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा देश व विदेश में भारतीय कला व संस्कृति को बड़ावा देने के लिये समय-समय पर आयोजन करवाये जाते रहे हैं। देश व विदेशों में भारत की कला व संस्कृति के लिये हिन्दी गौरव के द्वारा प्रयास किये जाते रहे हैं और वर्तमान में भी यह जारी हैं । हिन्दी गौरव परिवार सम्पूर्ण विश्व में हिन्दी भाषा को विश्व की सर्वश्रेष्ठ भाषा के रूप में स्थापित करने के लिये प्रयासरत है। भारत की राष्ट्र भाषा को वैश्विक भाषा बनाने के लिये हिन्दी गौरव ई-पेपर के माध्यम से वैश्विक आन्दोलन चलाया जा रहा है क्योंकि विश्व में तीसरी सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा बोली व समझी जाने वाली भाषा हिन्दी है। हिन्दी गौरव ई-पेपर का प्रसार विश्व व्यापी है व इसके बहुआयामी स्वरूप के लिये निरंतर प्रयास जारी हैं।आज हिन्दी गौरव रूपी पौधा अपने कार्यालयों के साथ एक वृक्ष का स्वरूप ले चुका है। 90 से अधिक देशों में फैले भारतीय समुदाय के लोगों के लिये हिन्दी गौरव आज हिन्दी भाषा व ताजा खबरों का माध्यम बना हुआ है। हिन्दी गौरव ई-पेपर हिन्दी के साथ 45 से अधिक विश्व स्तरीय भाषाओं में अनुवाद के साथ पढ़ा जा सकता है। अनुवाद की यह सुविधा हिन्दी गौरव ई-पेपर की वेब साइट हिन्दी गौरव डॉट इन पर ही मौजूद है। हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड हिन्दी गौरव ई-पेपर को संचालित करने वाली पंजीकृत संस्था है जिसके पास हिन्दी गौरव ई-पेपर को वैश्विक स्तर पर संचालित करने के सभी अधिकार मौजूद हैं। हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्रधान कार्यालय भारत देश के आगरा शहर में स्थित है जोकि विश्व वंडर ताजमहल के कारण एक विश्व प्रसिद्ध शहर है। ताजमहल पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले विश्व व्यापी आयोजन में वर्ष 2014 व 2015 में हिन्दी गौरव ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निर्वाहन किया था व अपने शानदार कवरेज कार्य से सर्वश्रेष्ठ कवरेज का अवार्ड भी जीता ।

हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की भविष्य की योजनाओं में हिन्दी गौरव को विश्व का सबसे अनोखा वेब पोर्टल बनाने के साथ हिन्दी भाषा को विश्व भाषा बनाने का है। इसके साथ ही भारतीय कला व संस्कृति से विश्व के देशों को रूबरू करवाने का माध्यम भी अब हिन्दी गौरव बन चुका है। हिन्दी भाषी देश का यह अनोखा वेब पोर्टल आज लाखों नियमित पाठकों व हिन्दी प्रेमियों के द्वारा पढ़ा जाता है।हिन्दी गौरव डॉट इन के रूप में हिन्दी गौरव ग्रप का ई-पेपर संचालित है तो हिन्दी गौरव डॉट टीवी के रूप में हिन्दी गौरव ग्रुप का वेब पोर्टल प्रगति पर है।

सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी हिन्दी गौरव की प्रगति व कार्यों से आप परिचित हो सकते हैं हिन्दी गौरव ई पेपर का अधिकारिक फेसबुक लिंक https://www.facebook.com/hindigauravmedia है।

ट्वीटर पर हिन्दी गौरव ई पेपर को फॉलो करने के लिये आप क्लिक करें https://twitter.com/hindigauravlive

भारत के किसी भी कोने से आप हिन्दी गौरव के टोल फ्री नम्बर 1800-419-7788 से किसी भी समाचार की सूचना हिन्दी गौरव डेस्क् पर दे सकते हैं व ताजा समाचारों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

23/02/2019
04/02/2019
07/11/2018

शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपःज्योति नमोस्तुते !

आपको सपरिवार
धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज
की हार्दिक शुभकामनाएं.
एवं दीपोत्सव आपके जीवन को
सुख, समृद्धि, सुख-शांति, सौहार्द
एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे...।
🙏🏻🌱🌳😁

06/11/2018

*दिल में रखी नफरत भी झाड़ देना मित्रों...*
*ये भी एक तरह से दिवाली की सफ़ाई है..!!!* सुप्रभात ❤🇮🇳❤

21/10/2018

🙏🌞सुप्रभातम्🌞🙏

२१ अक्टूबर
रविवार

🚩युगाब्द ५१२०
🚩शक सम्वत् १९४०
🚩विक्रम सम्वत् २०७५
🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५४४
🚩बांग्ला सम्वत् १४२५
🚩फारसी १४३९-४०
🚩ईस्वी २०१८

--- सं० २०७५ आश्विन शुक्लपक्ष द्वादशी ०८`११ रात ।
---- पद्मनाभ द्वादशी।
--- श्यामबाबा द्वादशी ।
---- दाल त्याग व्रत आरम्भ ।
---- पुलिस स्मृति दिवस।
--- डा॰ हरवशं लाल ओबराय का जन्मदिन (१९२५)।
---- भारत के प्रथम सर्वेयर नैन सिंह रावत का जन्म दिवस (१८३०)।
---- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने "आजाद हिंद सरकार" की घोषणा की (१९४३)।

🙏आज का विचार 🙏

1. Confident Walking is more Successful than Confused Running. Follow no one, but learn from everyone...

2. Nobody can Touch Words, but Words Do Touch Everybody...

संसार में लाखो खिलोने मौजूद है..
लेकिन इंसान ज्यादातर भावनाओ से ही खेलता है...

15/10/2018

🙏🌞सुप्रभातम्🌞🙏

१५ अक्टूबर
सोमवार

🚩युगाब्द ५१२०
🚩शक सम्वत् १९४०
🚩विक्रम सम्वत् २०७५
🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५४४
🚩बांग्ला सम्वत् १४२५
🚩फारसी १४३९-४०
🚩ईस्वी २०१८

--- सं० २०७५ आश्विन शुक्लपक्ष षष्ठी ०५५`४५ प्रातः।
---- कात्यायनी देवी दर्शन ।
---- मूल नक्षत्र में सरस्वती का आवाहन।
---- तप षष्ठी (उड़ीसा) ।
---- श्री दुर्गा षष्ठी ।
---- पूजा प्रारम्भ ।

🙏आज का विचार 🙏

1. No great artist ever sees things as they really are. If he did, he would cease to be an artist...

2. Painting is self-discovery. Every good artist paints what he is...

किताबें मित्रों में सबसे शांत और स्थिर हैं ; वे सलाहकारों में सबसे सुलभ और बुद्धिमान हैं, और शिक्षकों में सबसे धैर्यवान हैं...

🙏🏻जय माता कात्यायनी🙏🏻
🙏🏻जय माता दी🙏🏻

05/10/2018

*प्रशंसा की भूख....*
*अयोग्यता की परिचायक है ।*
*काबिलियत की तारीफ तो*
*विरोधियों के भी दिल से निकलती है ।।* 🙏🌞सुप्रभातम्🌞🙏

५ अक्टूबर
शुक्रवार

🚩युगाब्द ५१२०
🚩शक सम्वत् १९४०
🚩विक्रम सम्वत् २०७५
🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५४४
🚩बांग्ला सम्वत् १४२५
🚩फारसी १४३९-४०
🚩ईस्वी २०१८

--- सं० २०७५ आश्विन कृष्णपक्ष एकादशी ०५`१३ सायं ।
---- एकादशी का श्राद्ध।
---- इन्दिरा एकादशी व्रत सबका ।
---- विश्व खाद्य दिवस।

🙏आज का विचार 🙏

1. Your ego can become an obstacle to your work. If you start believing in your greatness, it is the death of your creativity...

2. Stupidity is a talent for misconception...

इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है...

04/10/2018

🙏🌞सुप्रभातम्🌞🙏

४ अक्टूबर
गुरुवार

🚩युगाब्द ५१२०
🚩शक सम्वत् १९४०
🚩विक्रम सम्वत् २०७५
🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५४४
🚩बांग्ला सम्वत् १४२५
🚩फारसी १४३९-४०
🚩ईस्वी २०१८

--- सं० २०७५ आश्विन कृष्णपक्ष दशमी ०७`३९ सायं । भद्रा दिन में ०८`५९ से सायं ०७`३९ तक।
---- दशमी का श्राद्ध।
---- विश्व पशु दिवस ।
---- राष्ट्रीय अखण्डता दिवस।
---- क्रांतिकारियो के पितामह श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्मदिन (१८५७)।

🙏आज का विचार 🙏

1. Our virtues and our feelings are inseparable. When they separate, we are no more...

2. If someone is strong enough to bring you down, show them you are strong enough to get up.
Out of your vulnerabilities will come your strength...

अपने फैसले को लेकर प्रतिबद्ध रहे, लेकिन अपने तरीके को लेकर लचीले रहें...

27/09/2018

🙏🌞सुप्रभातम्🌞🙏

२७ सितम्बर
गुरुवार

🚩युगाब्द ५१२०
🚩शक सम्वत् १९४०
🚩विक्रम सम्वत् २०७५
🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५४४
🚩बांग्ला सम्वत् १४२५
🚩फारसी १४३९-४०
🚩ईस्वी २०१८

--- सं० २०७५ आश्विन कृष्णपक्ष द्वितीया दिन ०८`३६ तक।
---- भद्रा रात ०८`२५ से ।
---- तृतीया का श्राद्ध।
---- विश्व पर्यटन दिवस।
---- हिन्दू जागरण के पुरोधा श्री अशोक सिंघल का जन्म दिवस (१९२६) ।

🙏आज का विचार 🙏

1. Willngness to change is a strength, even if it means plunging part of the company into total confusion for a while...

2. Through our willingness to help others we can learn to be happy rather than depressed...

कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता...

26/09/2018

🙏🌞सुप्रभातम्🌞🙏

२६ सितम्बर
बुधवार

🚩युगाब्द ५१२०
🚩शक सम्वत् १९४०
🚩विक्रम सम्वत् २०७५
🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५४४
🚩बांग्ला सम्वत् १४२५
🚩फारसी १४३९-४०
🚩ईस्वी २०१८

--- सं० २०७५ आश्विन कृष्णपक्ष प्रतिपदा दिप ०८`२५ तक।
---- अशून्य शयन व्रत ।
---- द्वितीया का श्राद्ध।
---- फसली नववर्षारंभ ।
---- श्री विद्यासागर जयंती ।

🙏आज का विचार 🙏

1. With people of limited ability modesty is merely honesty. But with those who possess great talent it is hypocrisy...

2. Etiquette means behaving yourself a little better than is absolutely essential....

लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं, जबकि धीरे-धीरे समय उन्हें नष्ट करता रहता है...

19/09/2018

🙏🌞सुप्रभातम्🌞🙏

१९ सितम्बर
बुधवार

🚩युगाब्द ५१२०
🚩शक सम्वत् १९४०
🚩विक्रम सम्वत् २०७५
🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५४४
🚩बांग्ला सम्वत् १४२५
🚩फारसी १४३९-४०
🚩ईस्वी २०१८

--- सं० २०७५ भाद्रपद शुक्लपक्ष दशमी रात १०`५६ तक ।
----दशावतार व्रत ।
---- रामदेवजी का मेला रोणेचा (जोधपुर)।
---- आवर्णि मूलम् (द॰ भा॰)।
---- स्वराज्य के सेनानी खण्डो-बल्लाल की पुण्यतिथि (१७२६) ।

🙏आज का विचार 🙏

1. Human progress is neither automatic nor inevitable...
Every step towards the goal of justice requires sacrifice, suffering and struggle...

2. Inside each of us, there is the seed of both good and evil.. Its a constant struggle as to which one will win.. And one cannot exit without other...

एक सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति अदृश्य को देख लेता है,अमूर्त को महसूस करता है, और असंभव को पा लेता है...

17/08/2018

On August 17, 2018, Ambassador H.E. Mr Nikolay R. signed the Book of Condolence on the passing of the former Prime Minister of India, Shri Atal Bihari
Russian Foreign Ministry - МИД России / Ministry of External Affairs, Government of India / PMO India / Ministry of Information & Broadcasting, Government of India / India in Russia (Embassy of India, Moscow)

16/08/2018

मौत खड़ी थी सर पर
इसी इंतजार में थी
ना झूकेगा ध्वज मेरा
15 अगस्त के मौके पर
तू ठहर इंतजार कर
लहराने दे बुलंद इसे
मैं एक दिन और लड़ूंगा
मौत तेरे से
मंजूर नही है कभी मुझे
झुके तिंरगा स्वतंत्रता के मौके पे 😢😢

🙏 *कोटि कोटि नमन* 🙏
*भारत रत्न वाजपेयी जी*
💐💐🌷🌷💐💐

03/08/2018

मत परेशान हो मस्त रहो व्यस्त रहो क्योंकि

1. चालीस साल की अवस्था में "उच्च शिक्षित" और "अल्प शिक्षित" एक जैसे ही होते हैं। (ब्लकि अल्प शिक्षित ज्यादा खुश हैं क्यो की उन्हें और ऊपर पद पे जाने की इच्छा नहीं है)

2. पचास साल की अवस्था में "रूप" और "कुरूप" एक जैसे ही होते हैं। (आप कितने ही सुन्दर क्यों न हों झुर्रियां, आँखों के नीचे के डार्क सर्कल छुपाये नहीं छुपते)

3. साठ साल की अवस्था में "उच्च पद" और "निम्न पद" एक जैसे ही होते हैं।(चपरासी भी अधिकारी के सेवा निवृत्त होने के बाद उनकी तरफ़ देखने से कतराता है)

4. सत्तर साल की अवस्था में "बड़ा घर" और "छोटा घर" एक जैसे ही होते हैं। (घुटनों का दर्द और हड्डियों का गलना आपको बैठे रहने पर मजबूर कर देता है, आप छोटी जगह में भी गुज़ारा कर सकते हैं)

5. अस्सी साल की अवस्था में आपके पास धन का "होना" या "ना होना" एक जैसे ही होते हैं। ( अगर आप खर्च करना भी चाहें, तो आपको नहीं पता कि कहाँ खर्च करना है)

6. नब्बे साल की अवस्था में "सोना" और "जागना" एक जैसे ही होते हैं। (जागने के बावजूद भी आपको नहीं पता कि क्या करना है).

जीवन को सामान्य रुप में ही लें क्योंकि जीवन में रहस्य नहीं हैं जिन्हें आप सुलझाते फिरें।

आगे चल कर एक दिन हम सब की यही स्थिति होनी है इसलिए चिंता, टेंशन छोड़ कर मस्त रहें स्वस्थ रहें।

यही जीवन है और इसकी सच्चाई भी।

03/06/2018

दो शब्द इस महान बेटी के लिये...

1 Like = 100 Salutes
1 Comment = 1000 Salutes

कल्पना चावला को पुण्यतिथि पर शत् - शत् नमन ।
(March 17, 1962 - February 1, 2003 )

कलपना चावला को शत् - शत् नमन । जिसने (करनाल) हरियाणा का ही नहीं पुरे हिंदुस्तान का नाम रोशन किया | हरियाणा के एक छोटे से गाँव की एक बेटी कल्पना चावला जिसने राष्ट्र को विश्व के मानचित्र पर अविस्मरनीय उपलब्धि दिलायी, आज उसी महान बेटी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन !!

09/05/2018

Address

3/5/27 Bank House Civil Line, Near Siddhartha Appartment
Agra
282002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi gaurav media pvt.ltd posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share