Saurabh Yatra

Saurabh Yatra Fill your life experience so you always have a good story to tell
we are on our journey follow us

देश की पहली सेमी हाईस्पीड स्वदेशी वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो चुका है. सोमवार को महोबा से खजुराहो के बी...
27/12/2024

देश की पहली सेमी हाईस्पीड स्वदेशी वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो चुका है. सोमवार को महोबा से खजुराहो के बीच सामान्य ट्रायल में ट्रेन को 115 की गति से चलाया गया. सफलता मिलने पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रायल किया जा रहा है. यूरोपियन तकनीक पर निर्मित इस ट्रेन का झांसी रेल मंडल के महोबा-खजुराहो के 63 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रायल किया गया. ट्रैक पर राइडिंग स्पीड भी अच्छी है. यही कारण है कि पहले वंदे भारत मेट्रो के बाद अब वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का ट्रायल किया जा रहा है. ट्रेन का ट्रायल रन देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. रेल अधिकारी ने बताया कि ट्रायल के दौरान ऐसा इसलिए किया गया कि भविष्य में यदि प्रेशर किसी तकनीकी कारण से कम हो जाए तो भी ट्रेन 60, 70 और 80 की गति पर दौड़ सके.
゚viralシ

ट्रेन के कश्‍मीर पहुंचने को लेकर आया अपडेट, रेलवे ने क‍िया यह काम और बन गया र‍िकॉर्ड: ट्रेन के जर‍िये कश्‍मीर पहुंचने का...
27/12/2024

ट्रेन के कश्‍मीर पहुंचने को लेकर आया अपडेट, रेलवे ने क‍िया यह काम और बन गया र‍िकॉर्ड
: ट्रेन के जर‍िये कश्‍मीर पहुंचने का सपना जल्‍द साकार होने वाला है. प‍िछले द‍िनों मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया था क‍ि बारामूला के ल‍िए फ‍िलहाल दो ट्रेनों का संचालन क‍िया जाएगा. इसमें से एक ट्रेन द‍िल्‍ली से बारामूला और दूसरी कटरा से बारामूला तक जाएगी. यहां उतरकर आप श्रीनगर तक बस मार्ग से जा सकते हैं. अब रेलवे की तरफ से इस प्रोजेक्‍ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि उसने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में देश के पहले केबल बेस्‍ड रेल पुल (अंजी खड्ड पुल) पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल क‍िया है.
゚viralシ ゚

आगरा मेट्रो की कुछ सुंदर तस्वीर    ゚viralシ            ゚  ゚
26/12/2024

आगरा मेट्रो की कुछ सुंदर तस्वीर

゚viralシ ゚ ゚

बड़ी खबर श्रीनगर से कन्याकुमारी के लिए चल सकती है अमृत भारत एक्सप्रेस अगर ये ट्रेन चलती है तो देश की सबसे लंबी दूरी तय क...
26/12/2024

बड़ी खबर

श्रीनगर से कन्याकुमारी के लिए चल सकती है अमृत भारत एक्सप्रेस अगर ये ट्रेन चलती है तो देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन बन जाएगी अभी कौनसी ट्रेन सबसे लंबा रूट तय करती है ये आप कमेंट में बताए
゚ ゚ ゚viralシ

जनरल और एसी कोच का सफर सिर्फ कुछ ही दूरी का होता है लेकिन लोगो को इस तक पहुंचने में पूरी जिंदगी निकल जाती कभी कभी पूरी उ...
26/12/2024

जनरल और एसी कोच का सफर सिर्फ कुछ ही दूरी का होता है लेकिन लोगो को इस तक पहुंचने में पूरी जिंदगी निकल जाती कभी कभी पूरी उम्र निकल जाती है
゚ ゚

गांठ बांध लें नीम करोली बाबा की ये 3 बातें, जीवनभर नहीं होगी धन की कमीबड़े-बड़े दिग्गज हैं बाबा के भक्तनीम करोली बाबा के...
25/12/2024

गांठ बांध लें नीम करोली बाबा की ये 3 बातें, जीवनभर नहीं होगी धन की कमी

बड़े-बड़े दिग्गज हैं बाबा के भक्त
नीम करोली बाबा के भक्त आम लोग ही नहीं, बल्कि कई बड़े दिग्गज भी है. कैंची धाम में बाबा के दर्शन के लिए देश—विदेश से भक्त आते हैं. कई लोगों को बाबा ने जीवन में सही राह दिखाई और सफलता के मार्ग तक पहुंचाया. बाबा के भक्तों में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक संस्थापक जुकरर्बग, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

नीम करोली बाबा के 3 वचन
नीम करोली बाबा ने अपने भक्तों को सही मार्ग दिखाया. बाबा की शिक्षा व सिद्धांत का पालन कर आप भी सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं. अगर आप सफल होना चाहते हैं तो नीम करोली बाबा के 3 वचन जरूर ध्यान रखें. जो कि आपको सफल ही नहीं, बल्कि धनवान भी बनाएंगे.

फिजूलखर्ची से बचें
नीम करोली बाबा के अनुसार जो व्यक्ति बिना सोचे—समझे पैसे खर्च करता है, वह कभी धनवान नहीं बन सकता. अगर आप चाहते हैं तो जीवन में कभी धन की कमी न हो तो फिजूलखर्च से बचें.

न करें धन का दिखावा
कई बार लोगों के पास थोड़ा सा अधिक पैसा आ जाता है और पर दुनिया के सामने धन का दिखावा करना शुरू कर देते हैं. नीम करोली बाबा के अनुसार पैसे का दिखावा करने वाले लोगों के पास पैसा अधिक समय तक नहीं रूकता.

धार्मिक कार्य में लगाएं पैसा
नीम करोली बाबा के अनुसार धार्मिक कार्य में लगाया गया पैसा कई गुना होकर वापस आता है और मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है. इसलिए यदि संभव हो तो धर्म कर्म में पैसा जरूर लगाना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि आती है.
゚viralシ

अब कार बेचने पर भी लगेगा tax अगर आप भी कार चलाने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है अब आपको कार बेचने पर भी तक देना पड़ेग...
25/12/2024

अब कार बेचने पर भी लगेगा tax
अगर आप भी कार चलाने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है अब आपको कार बेचने पर भी तक देना पड़ेगा
आपने कोई कार 2014 में 6 लाख की खरीदी अब आपने उस कार को 2024 में एक लाख की बेचा तो आपको बीच का जो डिफरेंस अमाउंट है मतलब 5 लाख उस 5 लाख का 18% देना पड़ेगा मतलब 90000 tax
1 लाख की कार बेची 90000 tax देदो आपको मिला सिर्फ 10000 कैसा लगा आपको सरकार का ये नया नियम
゚viralシ

तूफानी रफ्तार से दौड़ी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, पहले रन में मध्य प्रदेश से यूपी तक उड़ाई धूल -देश की पहली स्ल...
24/12/2024

तूफानी रफ्तार से दौड़ी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, पहले रन में मध्य प्रदेश से यूपी तक उड़ाई धूल -
देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन ने झांसी रेल मंडल अंतर्गत खजुराहो और महोबा रेल सेक्शन के बीच फील्ड ट्रायल रन पूरा किया.
26 जनवरी को दिल्ली से श्रीनगर के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी
゚viralシ

जिस अंधे को फर्क नजर नहीं आता वो आंखे फाड़ कर देख लो ये है फर्क ये है नए भारत की नई ट्रेन       ゚viralシ
23/12/2024

जिस अंधे को फर्क नजर नहीं आता वो आंखे फाड़ कर देख लो ये है फर्क ये है नए भारत की नई ट्रेन
゚viralシ

कैंची धाम कैसे जाएआपको बता दें कि कैंची धाम के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन पकड...
22/12/2024

कैंची धाम कैसे जाए

आपको बता दें कि कैंची धाम के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन पकड़कर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। इसके बाद रेलवे स्टेशन से लोकल बस या टैक्सी लेकर आप नैनीताल पहुंचना होगा। नैनीताल से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आप कैंची धाम पहुंच सकते हैं

कैंची धाम के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन काठगोदाम है. यहां से 38 किलोमीटर दूर कैंचीधाम है.

कैंची धाम में आप दर्शन आप कुछ ही हजार रुपये में कर सकते हैं। अगर आप बस से यात्रा कर रहे हैं तो आपको 350 से लेकर 800 रुपये में बीच में नैनीताल तक के लिए बस का टिकट मिल जाएगा। अब आप यहां से टैक्सी ले सकते हैं, जिसका खर्च 150 से लेकर 300 तक आएगा। इस तरह आप आसानी से पहुंच सकते हैं

゚viralシ

हर ट्रेन मे कम से कम 6 से 7 जनरल बोगी होनी चाहिए जिससे आम आदमी आराम से सफर कर सके आपको क्या लगता है
20/12/2024

हर ट्रेन मे कम से कम 6 से 7 जनरल बोगी होनी चाहिए जिससे आम आदमी आराम से सफर कर सके आपको क्या लगता है

15/12/2024

Darwaje par ek majbur Yatra
゚viralシ

अगर आप कैंची धाम जा थे है तो हम।आपको बताते है कैसे जाएआपको बता दें कि कैंची धाम के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है...
14/12/2024

अगर आप कैंची धाम जा थे है तो हम।आपको बताते है कैसे जाए

आपको बता दें कि कैंची धाम के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन पकड़कर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। इसके बाद रेलवे स्टेशन से लोकल बस या टैक्सी लेकर आप नैनीताल पहुंचना होगा। नैनीताल से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आप कैंची धाम पहुंच सकते हैं।

कैंची धाम जाने में कितना आएगा खर्च

कैंची धाम का दर्शन आप कुछ ही हजार रुपये में कर सकते हैं। अगर आप बस से यात्रा कर रहे हैं तो आपको 350 से लेकर 800 रुपये में बीच में नैनीताल तक के लिए बस का टिकट मिल जाएगा। अब आप यहां से टैक्सी ले सकते हैं, जिसका खर्च 150 से लेकर 300 तक आएगा।

दिल्ली से नैनीताल जाने का सबसे अच्छा तरीका है आप रानीखेत एक्सप्रेस पकड़ें जो रात दस चलती है और सुबह 5 बजे काठगोदाम उतार देती है।

नैनीताल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो लगभग 23 किमी दूर है। दिल्ली, देहरादून, लखनऊ, आगरा, मथुरा और उत्तर भारत के अन्य शहरों से काठगोदाम के लिए नियमित ट्रेनें चलती हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बाहर बसें और टैक्सियाँ उपलब्ध हैं। काठगोदाम से नैनीताल तक बस टिकट की कीमत 60 रुपये है।

゚viralシ

रेलवे ने उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक और शानदार तोहफा दिया है। लखनऊ के रास्ते तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें ...
14/12/2024

रेलवे ने उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक और शानदार तोहफा दिया है। लखनऊ के रास्ते तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं।

ये ट्रेनें खासतौर पर जनरल और स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं। इनमें आधुनिक सुविधाएं शामिल की गई हैं, जो सफर को आरामदायक और सुरक्षित बनाएंगी।

ये होंगी नई ट्रेनें
चंडीगढ़ से वाराणसी वाया लखनऊ
गोरखपुर से मुंबई
हावड़ा से दिल्ली वाया लखनऊ
अभी लखनऊ के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के लिए एक अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही है। रेलवे बोर्ड अब 26 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी कर रहा है, जिनमें से तीन ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी।

यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
बिना एसी वाली ट्रेनें: यह ट्रेनें खासतौर पर आम जनता के लिए डिजाइन की गई हैं।
सीसीटीवी कैमरे: सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर बोगी में कैमरे लगाए गए हैं।
टॉक-बैक सिस्टम: आपातकालीन स्थिति में यात्री लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर से सीधे संपर्क कर सकेंगे।
आधुनिक टॉयलेट: हर बोगी में वैक्यूम बायो-टॉयलेट की सुविधा।
आरामदायक सीटें: लंबी दूरी के सफर को आरामदायक बनाने के लिए नई सीटें लगाई गई हैं।
यात्री क्षमता: 22 बोगियों वाली इस ट्रेन में एक बार में 1834 यात्री सफर कर सकेंगे।
स्पीड: ये ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी।

゚viralシ

बड़ी खबर रेलवे ने mp से गुजरने वाले 28 ट्रेनों मे 2 2 जनरल कोच बढ़ा दिए है जिसमें कुछ ट्रेनों की लिस्ट नीचे दी गई हैकोटा...
13/12/2024

बड़ी खबर
रेलवे ने mp से गुजरने वाले 28 ट्रेनों मे 2 2 जनरल कोच बढ़ा दिए है जिसमें कुछ ट्रेनों की लिस्ट नीचे दी गई है
कोटा असरवा कोटा
कोटा सिरसा कोटा
दयोदय एक्सप्रेस
महाकौशल एक्सप्रेस
श्री धाम एक्सप्रेस
गोंडवाना एक्सप्रेस
निजामुद्दीन जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस
इन सभी ट्रेनों में 2 2 जनरल कोच लगा दिए गए है इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी
゚viralシ

2025 में कौन कौन श्री माता वैष्णो देवी जाना चाहता है सिर्फ वही जय माता दी लिखे    ゚viralシ
12/12/2024

2025 में कौन कौन श्री माता वैष्णो देवी जाना चाहता है सिर्फ वही जय माता दी लिखे
゚viralシ

दिल्ली से रेवाड़ी के बीच चलेगी नमो भारत रेपिड रेल बंद होगी मेमू और डेमू पुरानी डेमू और मेमू ट्रेनों की जगह वातानुकूलित न...
12/12/2024

दिल्ली से रेवाड़ी के बीच चलेगी नमो भारत रेपिड रेल बंद होगी मेमू और डेमू

पुरानी डेमू और मेमू ट्रेनों की जगह वातानुकूलित नमो भारत रैपिड रेल चलाई जाएगी रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे

सप्ताह में छह दिन चलेगी
50 किमी की यात्रा का बेस चार्ज 60 रुपये होगा ट्रेन में 12 कोच होंगे

゚viralシ

हावड़ा से वाराणसी के लिए जल्दी तैयार होगा बुलेट ट्रेन का रूट उससे जुड़ी कुछ खास बाते यह 760 किलोमीटर लंबी लाइन होगी lइस ...
08/12/2024

हावड़ा से वाराणसी के लिए जल्दी तैयार होगा बुलेट ट्रेन का रूट उससे जुड़ी कुछ खास बाते

यह 760 किलोमीटर लंबी लाइन होगी l
इस रूट पर वाराणसी, पटना, और कोलकाता को जोड़ा जाएगा l
यह लाइन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल से होकर गुज़रेगी l
इस रूट पर कई स्टेशन होंगे l
इस परियोजना की लागत अभी तक अंतिम रूप नहीं दी गई है l
निर्माण कार्य 2030 के बाद ही शुरू होने की उम्मीद है l
इस रूट पर ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी l
यह लाइन दिल्ली-कोलकाता हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का हिस्सा होगी l
゚viralシ

Address

RAJAMANDI
Agra
282002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saurabh Yatra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saurabh Yatra:

Videos

Share