03/12/2024
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई ट्रेनें 3 महीने के लिए रद्द, देखें लिस्ट
15035-15036 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को। वहीं जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 को। इसके साथ ही फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
25035-25036 रामनगर लिंक-मुरादाबाद-रामनगर लिंक एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को। वहीं जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 को। साथ ही फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 और 27 को निरस्त रहेगी।
15075 शक्ति नगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 को, जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 को तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 को निरस्त रहेगी।
15059-15060 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26 और 31 को। जनवरी में 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 और 30 को तथा फरवरी में 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 को। जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 को तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 एवं 25 को निरस्त रहेगी।
15073 टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19 और 26 को तथा जनवरी में 2, 9, 16, 23 और 30 को तथा फरवरी में 6, 13, 20 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
15074 सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18 और 25 को तथा जनवरी में 1, 8, 15, 22 और 29 को तथा फरवरी में 5, 12, 19 एवं 26 को निरस्त रहेगी।
यह ट्रेनें निरस्त
15035-15036 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को। वहीं जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 को। इसके साथ ही फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
25035-25036 रामनगर लिंक-मुरादाबाद-रामनगर लिंक एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को। वहीं जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 को। साथ ही फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 और 27 को निरस्त रहेगी।
15075 शक्ति नगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 को, जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 को तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 को निरस्त रहेगी।
15059-15060 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26 और 31 को। जनवरी में 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 और 30 को तथा फरवरी में 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 को। जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 को तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 एवं 25 को निरस्त रहेगी।
15073 टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19 और 26 को तथा जनवरी में 2, 9, 16, 23 और 30 को तथा फरवरी में 6, 13, 20 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
15074 सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18 और 25 को तथा जनवरी में 1, 8, 15, 22 और 29 को तथा फरवरी में 5, 12, 19 एवं 26 को निरस्त रहेगी।
जनता एक्सप्रेस रही रद्द, आनंद विहार स्पेशल 9 घंटे की देरी से आई
कोहरा का मौसम आते ही ट्रेनों का निरस्तीकरण किया जाने लगा है। सोमवार को 15119 देहरादून जनता एक्सप्रेस रदद रही। जबकि 04031 आनंदविहार स्पेशल नौ घंटा लेट हो गई। 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस भी पौने पांच घंटा देरी से पौने चार बजे बरेली पहुंची। 04067 दिल्ली स्पेशल 22:30 घंटा लेट चल रही है। मंगलवार की सुबह 10.02 बजे तक आएगी। ट्रेनों के लेट होने से रेल यात्री पूरे दिन परेशान रहे। कुछ ऐसे यात्री थे, जो ट्रेनों के लेट होने और निरस्त होने के चलते मायूस होकर लौटे। एक दिसंबर से एक मार्च तक के लिए बरेली होकर गुजरने वाले करीब 46 ट्रेनों को निरस्त किया गया है,
゚viralシ