Saurabh Yatra

Saurabh Yatra Fill your life experience so you always have a good story to tell
we are on our journey follow us

रेलवे ने यात्रियों को दिया नए साल से पहले बड़ा तोहफाअगर आपका सीट rac है तो अब दानों यात्रियों को मिलेगा badsheet और ब्लै...
05/12/2024

रेलवे ने यात्रियों को दिया नए साल से पहले बड़ा तोहफा

अगर आपका सीट rac है तो अब दानों यात्रियों को मिलेगा badsheet और ब्लैंकेट पहले सिर्फ एक ही यात्री को दिया जाता था रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी
゚viralシ

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई ट्रेनें 3 महीने के लिए रद्द, देखें लिस्ट15035-15036 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल संपर्क...
03/12/2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई ट्रेनें 3 महीने के लिए रद्द, देखें लिस्ट

15035-15036 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को। वहीं जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 को। इसके साथ ही फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।

25035-25036 रामनगर लिंक-मुरादाबाद-रामनगर लिंक एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को। वहीं जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 को। साथ ही फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 और 27 को निरस्त रहेगी।

15075 शक्ति नगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 को, जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 को तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 को निरस्त रहेगी।

15059-15060 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26 और 31 को। जनवरी में 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 और 30 को तथा फरवरी में 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 को। जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 को तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 एवं 25 को निरस्त रहेगी।

15073 टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19 और 26 को तथा जनवरी में 2, 9, 16, 23 और 30 को तथा फरवरी में 6, 13, 20 एवं 27 को निरस्त रहेगी।

15074 सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18 और 25 को तथा जनवरी में 1, 8, 15, 22 और 29 को तथा फरवरी में 5, 12, 19 एवं 26 को निरस्त रहेगी।

यह ट्रेनें निरस्त
15035-15036 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को। वहीं जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 को। इसके साथ ही फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।

25035-25036 रामनगर लिंक-मुरादाबाद-रामनगर लिंक एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को। वहीं जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 को। साथ ही फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 और 27 को निरस्त रहेगी।

15075 शक्ति नगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 को, जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 को तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 को निरस्त रहेगी।

15059-15060 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26 और 31 को। जनवरी में 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 और 30 को तथा फरवरी में 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।

15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 को। जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 को तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 एवं 25 को निरस्त रहेगी।

15073 टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19 और 26 को तथा जनवरी में 2, 9, 16, 23 और 30 को तथा फरवरी में 6, 13, 20 एवं 27 को निरस्त रहेगी।

15074 सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18 और 25 को तथा जनवरी में 1, 8, 15, 22 और 29 को तथा फरवरी में 5, 12, 19 एवं 26 को निरस्त रहेगी।

जनता एक्सप्रेस रही रद्द, आनंद विहार स्पेशल 9 घंटे की देरी से आई
कोहरा का मौसम आते ही ट्रेनों का निरस्तीकरण किया जाने लगा है। सोमवार को 15119 देहरादून जनता एक्सप्रेस रदद रही। जबकि 04031 आनंदविहार स्पेशल नौ घंटा लेट हो गई। 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस भी पौने पांच घंटा देरी से पौने चार बजे बरेली पहुंची। 04067 दिल्ली स्पेशल 22:30 घंटा लेट चल रही है। मंगलवार की सुबह 10.02 बजे तक आएगी। ट्रेनों के लेट होने से रेल यात्री पूरे दिन परेशान रहे। कुछ ऐसे यात्री थे, जो ट्रेनों के लेट होने और निरस्त होने के चलते मायूस होकर लौटे। एक दिसंबर से एक मार्च तक के लिए बरेली होकर गुजरने वाले करीब 46 ट्रेनों को निरस्त किया गया है,
゚viralシ

लखनऊ देहरादून वंदे भारत को मिला एक और stop 22545 / 22546 लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से  नजीबाबाद स...
03/12/2024

लखनऊ देहरादून वंदे भारत को मिला एक और stop

22545 / 22546 लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से नजीबाबाद स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 22545 लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से सुबह 11:08 बजे नजीबाबाद स्टेशन पहुंचेगी और 11:10 बजे यहां से रवाना होगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से नजीबाबाद स्टेशन पर शाम 16:17 बजे पहुंचेगी और 16:19 बजे यहां से आगे के लिए रवाना होगी। इस सुविधा के बाद नजीबाबाद के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन स्टेशनों पर रुकती है वंदे भारत
फिलहाल देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का बीच सफर में तीन स्टेशनों पर ही ठहराव है, लखनऊ से चलने के बाद ये ट्रेन बीच में बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार रुकती है, फिर देहरादून के लिए रवाना होती है। मगर अब हरिद्वार और मुरादाबाद के बीच पड़ने वाले स्टेशन नजीबाबाद पर भी इसका ठहराव होगा।

लखनऊ-देहरादून वंदेभारत में कोच बढ़ाने की तैयारी
फिलहाल ट्रेन को आठ कोच के साथ चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कोच बढ़ने के बाद इनकी संख्या 10 हो जाएगी। अगर ऐसा होता है तो जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता उनकी टिकट आसानी से कन्फर्म हो सकेंगे।

゚viralシ

जल्दी ही देश मे बुलेट ट्रेन चलने जा रही है आइए आपको बताते है बुलेट ट्रेन का काम कितना हो चुका हैमुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्र...
01/12/2024

जल्दी ही देश मे बुलेट ट्रेन चलने जा रही है आइए आपको बताते है बुलेट ट्रेन का काम कितना हो चुका है

मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का कितना काम हुआ
- पियर फाउंडेशन: 356 किमी
- पियर वर्क: 345 किमी
- गर्डर कास्टिंग: 273 किमी
- वायाडक्ट निर्माण: 233 किमी
- शोर अवरोधक (Noise Barriers): 91 किमी
- महाराष्ट्र में बीकेसी से ठाणे तक 21 किमी की सुरंग निर्माण कार्य प्रगति पर है।

यात्रीगण कृपया ध्यान देआम आदमी के लिए खुशखबरी! अगले महीने से जनरल कोच में भी आसानी से मिलेगी सीट, रेलवे ने कर दिया खास इ...
30/11/2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दे
आम आदमी के लिए खुशखबरी! अगले महीने से जनरल कोच में भी आसानी से मिलेगी सीट, रेलवे ने कर दिया खास इंतजाम

एक लाख से अधिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा देने के लिए नवंबर के अंत तक 370 ट्रेन में 1000 नयी सामान्य बोगियां (जनरल कोच) जोड़ दिए जायेगे इससे आम। आदमी को काफी राहत मिलेगी आप रेलवे के इस फैसले से कितना खुश है जरूर बताए

कोहरे के चलते पूर्वोत्तर  ने कई ट्रेनों को क‍िया निरस्त, कुछ गाड़ियों के फेरे भी घटाये गये जिनकी लिस्ट नीचे दी गई हैट्रे...
28/11/2024

कोहरे के चलते पूर्वोत्तर ने कई ट्रेनों को क‍िया निरस्त, कुछ गाड़ियों के फेरे भी घटाये गये जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है
ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल व 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी, 12596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी, 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी, 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी, 15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी, 15060 आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी, 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च, 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर दो दिसंबर से आठ जनवरी, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी, 14213 वाराणसी जं.-बहराइच एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी, 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च, 14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी, 14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी, 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी, 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी, 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी।
12529/12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस, 15035/15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, 15054/15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15079/15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15119/15120 देहरादून-बनारस, 15127/15128 नई दिल्ली-बनारस, 15159/15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 25035/25036 रामनगर-मुरादाबाद, 15025/15026 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ, 15074/15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, 15076/15075 शक्तिनगर-टनकपुर, 15903/15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15621/15622 आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली/12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी, 15909/15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़, 11123/11124 बरौनी-ग्वालियर, 11109/11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-लखनऊ जं., 12180/12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं, 13019/13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस अलग-अलग तारीखों में निरस्त की गईं हैं।

28/11/2024

Esi race apne jindgi Mai nhi dekhi hogi

Railways cancelled many trains due to dense fog12583/84 Lucknow Jan. -Anand Vihar Terminal 1 December to 28 February1259...
28/11/2024

Railways cancelled many trains due to dense fog

12583/84 Lucknow Jan. -Anand Vihar Terminal 1 December to 28 February
12595/96 Gorakhpur-Anand Vihar Terminal 2 December to 28 February
15057/58 Gorakhpur-Anand Vihar Terminal 4 December to 27 February
15059/60 Lalkuan-Anand Vihar Terminal 3 December to 27 February
15081/82 Nakha Jungle-Gomtinagar 1st December to 1st March
12538/37 Prayagraj Rambagh-Muzaffarpur 2 December to 8 January
12209/10 Kanpur Central-Kathwarehouse 2 December to 24 February.
14213/14 Varanasi Junction. -Bahraich 1st December to 1st March
14523/24 Baroni-Ambala Cantt 3 December to 27 February.
14615/16 Lalkuan-Amritsar Express 7 December to 22 February.
14617/18 Purnia Court-Amritsar Express 1 December to 2 March.

These trains cancelled on different dates
12529/30 Pataliputra-Lucknow junior. , 12571/72 Gorakhpur-Anand Vihar Terminus, 15035/36 Wood Warehouse-Delhi, 15054/53 Chhapra-Lucknow Jun. , 15079/80 Gorakhpur-Pataliputra, 15119/20 Dehradun-Banaras, 15127/28 New Delhi-Banaras, 15159/60 Durg-Chhapra Express, 25035/36 Ramnagar-Muradabad, 15025/26 Anand Vihar Terminal-Mau, 15074/73 Singroli-Tanakpur Express, 15076/75 Shaktinagar-Tanakpur, 15903/04 Chandigarh-Dibrugarh Express, 15621/22 Anand Vihar Term 11109/10 Veerangana Laxmibai J. Jhansi-Lucknow junction. 12180/79 Agra Fort-Lucknow Jun, 13019/20 Kathwarehouse-Howrah Express has been cancelled on different dates.
゚viralシ ゚

अमृत भारत एक्सप्रेस को लेके आई बड़ी ख़बर नए साल में एक साथ 26 नई अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा सकता है 26 अलग अल...
27/11/2024

अमृत भारत एक्सप्रेस को लेके आई बड़ी ख़बर

नए साल में एक साथ 26 नई अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा सकता है 26 अलग अलग रूट पर इन ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है जिसमें
अयोध्या से सीधे नेपाल
अयोध्या से रामेश्वरम
वाराणसी से मुंबई
पटना से श्रीनगर
मुंबई से श्रीनगर
सहित कई ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है अमृत भारत एक्सप्रेस ये ट्रेन चलने के बाद आम आदमी को काफी राहत मिलते वाली है आपको बता दे ये ट्रेन पूरी नॉन एसी है जिसमें 12 स्लीपर और 8 जनरल कोच लगे है
आपको ये खबर कैसी लगी जरूर बताए

रेलवे ने पड़ने वाले कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया हैपरिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली...
27/11/2024

रेलवे ने पड़ने वाले कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है
परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें (Reduction in Frequency of trains)

दिनांक 01 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक प्रारंभिक स्टेशन (Originating station) से खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके आगे अंकित दिन को रद्द रहेगा.

1. गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस - प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को रद्द
2. गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द

3. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरु एवं शनिवार को रद्द
4. गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द

5. गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि एवं बुधवार को रद्द
6. गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को रद्द

7. गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शनिवार को रद्द
8. गाड़ी संख्या 15484दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्र एवं सोमवार को रद्द

9. गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द
10. गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द
11. गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार को रद्द
12. गाड़ी संख्या 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द

13. गाड़ी संख्या 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस - प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को रद्द
14. गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को रद्द

15. गाड़ी संख्या 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को रद्द
16. गाड़ी संख्या 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को रद्द

17. गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द
18. गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरुवार को रद्द

19. गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शनिवार को रद्द
20. गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं रविवार को रद्द

21. गाड़ी संख्या 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरुवार को रद्द
22. गाड़ी संख्या 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द

23. गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार को रद्द
24. गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें (Partially cancelled trains)

1. गाड़ी संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा जं. चंबल एक्सप्रेस- 06 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12178 मथुरा जं.-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस- 02 दिसंबर 2024 से 06 जनवरी 2025 तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.
゚ ゚viralシ

दिल्ली से श्रीनगर के बीच 26 जनवरी को चलेगी स्लीपर वंदे भारत इस ट्रेन मे है 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं1 इस ट्रेन को मेड इ...
26/11/2024

दिल्ली से श्रीनगर के बीच 26 जनवरी को चलेगी स्लीपर वंदे भारत इस ट्रेन मे है 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं

1 इस ट्रेन को मेड इंडिया के तहत बनाया गया है
2 बाकी ट्रेन की तुलना में अधिक सुविधाएं है
3 ऊपर सीट पर जाने के लिए आरामदायक सीढ़ी है
4 फर्श की लाइट ऑटोमैटिक होंगी
5 सीट को ज्यादा गद्दीदार बनाया गया है
6 फर्स्ट एसी में led टीवी की सुविधा होगी
7 नहाने के लिए गर्म पानी के गीजर की सुविधा भी दी गई है
゚viralシ ゚

बड़ी खबर ट्रेन नंबर 14203/04 अब नहीं रहेगी एक्सप्रेस ट्रेन इस ट्रेन का नंबर बदला जा रहा है अब ये ट्रैक सुपरफास्ट बनकर चल...
26/11/2024

बड़ी खबर
ट्रेन नंबर 14203/04 अब नहीं रहेगी एक्सप्रेस ट्रेन इस ट्रेन का नंबर बदला जा रहा है अब ये ट्रैक सुपरफास्ट बनकर चल करेगी
अब ये ट्रेन अपने ने नंबर 24203/04 से चला करेगी सुपरफास्ट बनने के बाद इस ट्रेन मे एक थर्ड एसी कोच भी लगा दिया गया है 25 नवंबर से ये लागू हो चुका है
समय मे कोई बदलाव नहीं किया गया है
゚viralシ ゚

क्या आप बता सकते हो भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का क्या नाम है   ゚              ゚viralシ
25/11/2024

क्या आप बता सकते हो भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का क्या नाम है
゚ ゚viralシ

बड़ी खबर2027 में कन्याकुमारी  से सीधे कश्मीर के लिए चलाई जा सकती है बुलेट ट्रेन कुल 4300 किलोमीटर का ये सफर होगा बुलेट ट...
25/11/2024

बड़ी खबर

2027 में कन्याकुमारी से सीधे कश्मीर के लिए चलाई जा सकती है बुलेट ट्रेन कुल 4300 किलोमीटर का ये सफर होगा
बुलेट ट्रेन 320 की रफ्तार से इसे मात्र 16 घंटे में पूरा करेगी अभी तक इस सफर को पूरा करने मे 80 घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है जो अब सिर्फ 16 घंटे का रह जाएगा

वैष्णोदेवी जाने वाले के लिए बड़ी खबरअब कटड़ा से मां के भवन तक बनने जा रहा है रोपवे 14 किलोमीटर की ये यात्रा सिर्फ 6 मिनट...
24/11/2024

वैष्णोदेवी जाने वाले के लिए बड़ी खबर

अब कटड़ा से मां के भवन तक बनने जा रहा है रोपवे 14 किलोमीटर की ये यात्रा सिर्फ 6 मिनट में पूरी होगी भीड़ से मिलेगी राहत आप भी वैष्णो देवी जाना चाहते है तो एक बार जय माता दी जरूर लिख दी
゚ ゚viralシ ゚

I've received 45,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
23/11/2024

I've received 45,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

Big shout out to my new rising fans! Big shout out to my new rising fans! Rakesh Kumar Rakesh, Shambhu Kumar, Ranajit Ch...
23/11/2024

Big shout out to my new rising fans! Big shout out to my new rising fans! Rakesh Kumar Rakesh, Shambhu Kumar, Ranajit Chakma, Mukesh Kumar

1 जनवरी से बदलेंगे MEMU और यात्री ट्रेनों के नंबर, यात्रा का प्लान बनाने से पहले कर लें चेकट्रेनों की लाइव लोकेशन, शेड्य...
23/11/2024

1 जनवरी से बदलेंगे MEMU और यात्री ट्रेनों के नंबर, यात्रा का प्लान बनाने से पहले कर लें चेक
ट्रेनों की लाइव लोकेशन, शेड्यूल, बर्थ जैसी अन्य सभी जानकारी 1 जनवरी के बाद से नये नंबरों से ही सर्च हो सकेगी। इनमें भोपाल मंडल की 22 MEMU और यात्री ट्रेनों के नंबर भी नियमित हो जाएंगे।
नये साल से इन नंबरों के साथ दौड़ेंगी ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61619 से संचालित होगी।

2. गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61620 से संचालित होगी।

Advertisements

3. गाड़ी संख्या 06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61611 से संचालित होगी।

4. गाड़ी संख्या 06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61612 से संचालित होगी।

5. गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61617 से संचालित होगी।

6. गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61618 से संचालित होगी।

7. गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61631 से संचालित होगी।

8. गाड़ी संख्या 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61632 से संचालित होगी।

9. गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61633 से संचालित होगी।

10. गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61634 से संचालित होगी।

11. गाड़ी संख्या 05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51685 से संचालित होगी।

12. गाड़ी संख्या 05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51686 से संचालित होगी।

13. गाड़ी संख्या 05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51683 से संचालित होगी।

14. गाड़ी संख्या 05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51684 से संचालित होगी।

15. गाड़ी संख्या 05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51687 से संचालित होगी।

16. गाड़ी संख्या 05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51688 से संचालित होगी।

17. गाड़ी संख्या 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51883 से संचालित होगी।

18. गाड़ी संख्या 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51884 से संचालित होगी।

19. गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51885 से संचालित होगी।

20. गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51886 से संचालित होगी।

21. गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64617 से संचालित होगी।

22. गाड़ी संख्या 01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64618 से संचालित होगी।

゚viralシ ゚

Address

RAJAMANDI
Agra
282002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saurabh Yatra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saurabh Yatra:

Videos

Share

Nearby media companies

  • Agra Uttar Pradesh news

    Agra Uttar Pradesh news

    चंडी गढ़ शाला रजौरा बाह आगरा उत्तर प्रदेश