18/01/2024
*खेड़ी नाइट टूर्नामेंट-2024*
जिस टूर्नामेंट का हम सभी को था इंतज़ार.....
जिस टूर्नामेंट के लिए हम सभी का दिल था बेकरार....
जी हां उस टूर्नामेंट के लिए ये हो जाइए तैयार..........
नमस्कार साथियों 🙏🙏
श्री साद बाबा प्रीमियर लीग खेड़ी
नाइट टूर्नामेंट सीजन-2 (2024)
इस बार सभी क्रिकेट प्रेमियों को और भी बेहतरीन आयोजन देखने को मिलेगा--
इस बार पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा टीमों के साथ रोमांच आ नया आयाम स्थापित करेगा खेड़ी नाइट टूर्नामेंट सीजन-2
👉प्रतियोगिता का शुभारंभ 1मई 2024 से होगा
1. इनामी राशि:- 👇👇
🫴प्रथम_विजेता -100000 रूपये और शानदार ट्रॉफी
🫴 द्वितीय विजेता -51000 रुपये और शानदार ट्रॉफी
🫴तृतीय विजेता -11000 रुपये और शानदार ट्रॉफी
🫴चतुर्थ विजेता - 5100 रुपये और शानदार ट्रॉफी
👉पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अच्छी खेल भावना दिखाने वाली टीम को #फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा जाएगा
👉नोट: एंट्री फीस 2500 रुपये रहेगी।
2. 👉मैन ऑफ सीरीज: 5100 रुपये और ट्रॉफी
👉 बेस्ट बल्लेबाज: एक इंग्लिश विलो बैट और ट्रॉफी
👉 बेस्ट बॉलर: एक जोड़ी स्पोर्ट्स शूज और ट्रॉफी।
👉बेस्ट फिल्डर: एक जोड़ी स्पोर्ट्स ड्रेस और ट्रॉफी
👉बेस्ट कीपर: एक जोड़ी 🧤 ग्लव्स और ट्रॉफी
3. एंट्री फीस 10 मार्च 2024 सुबह 10 बजे से 12 मार्च 2024 सुबह 10 बजे तक ही ली जाएगी।
4.👉 टूर्नामेंट में सिर्फ 128 टीम ही भाग ले सकेंगी।
जिसमे पहले आओ पहले पाओ वाली नियम वाली लागू होगी ।
👉 :- 12 मार्च 2024 सुबह 10 बजे के बाद किसी भी टीम की एंट्री फीस नही ली जाएगी।
👍एंट्री फीस के लिए फोन पे नंबर अगली पोस्ट के माध्यम से बता दिए जाएंगे
5. 👉खिलाड़ियों की सूची:- सभी टीमों के कप्तान अपने 16 खिलाड़ियों की लिस्ट प्रारूप फॉर्म ,उनके वोटर id और व्हाट्सएप नम्बर सहित जमा करवानी होगी। जो टीम 16 खिलाड़यों की लिस्ट, 🆔 30 मार्च 2024 तक जमा नही करवाती है तो उसकी एंट्री जब्त करके उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा एवम वेटिंग लिस्ट टीम को उसकी जगह दे दी जाएगी ।
नोट:👉दिए गए 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में परिवर्तन का मौका सिर्फ एक ही बार दिया जायेगा जिसके बारे मे कमेटी टूर्नामेंट के मैच क्रम फिक्स किए जाने से पहले बता देगी
👉बीच टूर्नामेंट में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और और वो किसी भी तरह से खेलने लायक नही है तो उस टीम के कप्तान को चोटिल होने का सबूत देना होगा, उसके बाद अगर कमिटी अप्रूव करती है तो उसकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाडी को जगह दी जा सकती है।
6.👉 टीम में सिर्फ एक गांव के ही खिलाड़ी होंगे। ID के लिए पहचान पत्र (वोटर id)कंपलसरी है उसके अलावा मैच के दिन खिलाड़ी को अपने सभी पहचान पत्र साथ मे लाने होंगे। अगर कोई ऑब्जेक्शन हुआ तो किसी भी वक्त किसी भी खिलाड़ी से कोई भी ID मांगी जा सकती है जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, भामाशाह/जन-आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि ।
7. 👉किसी भी टीम में कप्तान द्वारा दी गयी 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में से अगर कोई भी खिलाड़ी फर्जी पाया गया तो उस टीम को तुरंत टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।
8. 👉नगरपालिका की टीम में कोई भी 3 वार्ड के खिलाड़ी ही खेल सकेंगे।
**नगरपालिका की किसी टीम में खिलाड़ी के वार्ड को लेकर ऑब्जेक्शन होता है तो उसको राशन कार्ड / जन आधार के बेस पे वेरिफाई किया जा सकता है, अगर इसमें दी गई किसी अन्य आईडी से मेल नहीं खाती है और खिलाड़ी फर्जी घोषित हो जाता है तो उस टीम को बाहर कर दिया जाएगा।
9. 👉सभी मैच टेनिस (निविया) बॉल से खेले जाएंगे। कमेटी की तरफ से सिर्फ बॉल उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी टीम अपनी किट साथ लाये।
10👉. उद्धघाटन समारोह के दिन सभी टीमो के कप्तानों की उपस्थिति अनिवार्य है।
11👉.सभी मैचों की स्कोरिंग ऑनलाइन व की जाएगी एवम कमरों के माध्यम से लाइव भी दिखाई जाएगी
12.👉 किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर शराब/गांजा/स्मैक पीकर खेलता पाया गया तो, उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
13👉. सभी टीमो को समय पर पहुचना अतिआवश्यक है। फिर भी अगर कोई टीम 30 मिनट से ज्यादा लेट आती है तो उस टीम को बाहर करके सामने वाली टीम को अगले चरण में प्रवेश दे दिया जाएगा।
14.👉 बाहर से आये हुई सभी टीम ओर दर्शकों को भोजन की व्यवस्था भी कमेटी की तरफ से की जाएगी।
15👉. प्रथम चरण से चतुर्थ चरण तक के सभी मैच 8_8ओवर के होंगे ।
क्वार्टरफाइनल,10ओवर व सेमीफाइनल 12ओवर और
फाइनल मैच 16 ओवर का खेला जाएगा । प्रत्येक टीम को कम से कम 5 बॉलर उपयोग में लेना आवश्यक है
16.👉 फाइनल और सेमीफाइनल मैचों के लिए एक 1_1 दिन रिजर्व डे के रूप मे रखा गया जाएगा अगर कोई मैच किसी कारणवस बीच में रुकता है तो मैच जहा रुका था वही से फिर शुरू होगा चाहे वो मैच उसी दिन हो या किसी दूसरे दिन
इसमें फेरबदल किसी विशेष परिस्थिति में ही किया जा सकता है ।
17.👉 कमिटी के मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी बाहर के गांवों के अनुभवी ओर ईमानदार खिलाड़ी निभाएंगे। अंपायरिंग के दौरान सभी नियम ICC के ही मान्य होंगे ।
👉 माकडिंग आउट लागू रहेगा
18.👉 कमिटी ने जो नियम बनाये हैं वो फाइनल रहेंगे, किसी भी तरह के वाद विवाद का कोई स्थान नही है। फिर भी अगर किसी टीम या किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी नियमों की अवहेलना करता है तो उस टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।
संदिग्ध खिलाड़ी के लिए विशेष: -👇👇
1. अगर किसी खिलाड़ी के पास सिर्फ आधार कार्ड गाँव का न होकर किसी शहर/कस्बे का है तो उसे अन्य 1 आईडी उसके गांव की दिखानी होंगी जैसे राशन कार्ड या वोटर आईडी उसके साथ ही अपने पिताजी की वोटर ID और आधार कार्ड दिखाना होगा, जिसमे गाँव का पता हो।
2. अगर किसी खिलाड़ी के पास गाँव की कोई भी आईडी नहीं है जबकि बाकी ID बाहर की है तो उस स्थिति में उस खिलाड़ी को अपने इन सभी पदाधिकारियों से👉 #वार्ड पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य से उसके गांव का मूल निवासी होने का लिखित प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। साथ ही पिताजी की वोटर आईडी और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से दिखानी होगी जिसमे गाँव का पता हो।
3. कुछ खिलाड़ी जिनके ऊपर पिछले कुछ समय से इस मामले में तर्क वितर्क किये जा रहे कि वो किसी दूसरे गाँव के होने के बावजूद किसी अन्य गाँव की टीम में खेल रहे हैं तो उनके लिए- जिस टीम में वो खिलाड़ी खेल रहा है उस गाँव की खुद की आईडी के रूप में वोटर आईडी ओर आधार कार्ड दोनो अनिवार्य रूप से होने के साथ साथ इस बात को प्रूव करने के लिए अपने माता और पिता दोनो की वोटर आईडी ओर आधार कार्ड भी दिखाना जरूरी है जिसमे उसी गाँव का पता हो जिस गाँव की टीम में वो खिलाड़ी खेल रहा है।
4. साद बाबा क्रिकेट कमेटी खेड़ी के सभी नियमों के साथ RCC के नियम भी लागू रहेंगे ।
नोट👉: अगर किसी भी खिलाड़ी ने कोई भी आईडी फर्जी दिखाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सरकारी दस्तावेजों का दुरूपयोग करने हेतु आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वो टीम/खिलाड़ी खेड़ी टूर्नामेंट में हमेशा हमेशा के लिए बैन कर दिया जायेगा।
👉🫴श्री साद बाबा क्रिकेट कमेटी खेड़ी द्वारा एक ईमानदार पूर्ण और निष्पक्ष क्रिकेट खिलाई जाएगी । यह टूर्नामेंट साद बाबा क्रिकेट कमेटी खेड़ी व RCC के अंतर्गत(देख-रेख में) होगा ।
🫴🫴महत्वपूर्ण नोट: 1) वादविवाद की स्थिति में साद बाबा क्रिकेट कमेटी खेड़ी द्वारा गठित कमेटी ही मध्यस्थता करेगी, जिसमे सामने वाले का पक्ष भी सुना जायेगा, उसमे किसी बाहरी खिलाड़ी/टीम/कमेटी का हस्तक्षेप मंजूर नहीं होगा
धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻
अधिक जानकारी के जॉइन करे फेसबुक ग्रुप
baba premier league
खेड़ी नाइट टूर्नामेंट में मैदान का नजारा कुछ ऐसा ही होगा