Keval Kumar meena

Keval Kumar meena Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Keval Kumar meena, Social Media Agency, Agra.

राजस्थानी की और मीना समाज सुलतानपुर की भव्य संस्कृति और विशाल परम्परा रहीं हैं  कि जाने वाले का दिव्य स्वागत (फैरवैल) और...
22/03/2024

राजस्थानी की और मीना समाज सुलतानपुर की भव्य संस्कृति और विशाल परम्परा रहीं हैं कि जाने वाले का दिव्य स्वागत (फैरवैल) और आने वाले का भव्य स्वागत किया जाये और छोटी छोटी खुशियों को बड़ा बनाकर उनका आनन्द लिया जाये! और अपना और अपनातत्व का भाव जागृत कर यूपी से राजस्थान घर के नजदीक पहुँचने की खुशी को दुगना कर देती है औरइसी कड़ी में भाई साहब श्री रामकेश मीना जी (चीफ लोको इंसपेक्टर CLI) का टांस्फर हमारे बीच सुलतानपुर से नबाबों का शहर लखनऊ में हो जाने पर यू कहू एक छोटे परिवार से बडे़ परिवार में घर वापसी हो गयी आज सुलतानपुर में सभी भाईयों ने विदाई समारोह में शामिल हो कर दिल से फैरवैल दी! भाई साहब का सुलतानपुर का कार्यकाल बहुत छोटा रहा मगर बहुत शानदार दमदार और यादगार रहा अब टांस्फर डिवीजन हैडक्वाटर पर ही हुआ हैं इसलिए अब हम सभी को भाई साहब का आशिर्वाद और प्यार प्रेम बराबर मिलता रहेगा ,और मुलाकात होती रहेगी, मुझे उम्मीद है आगे भी सुलतानपुर और लखनऊ का भाईचारा यू ही बरकरार रहेगा!और लखनऊ बाले भाईयों के प्यार प्रेम को देखकर समझ में आता है कि किसी ने " लखनऊ को नबाबों का और प्यार प्रेम का शहर "यूही नहीं कहां है, भाई साहब जी स्वभाव से नेक दिल मिलन सार हंसमुख प्रतिभा के धनी है चेहरे पर हमेशा मुस्कान समेटे हुये नजर आते थे!हमने भाई साहब को शारीरिक रूप से जरूर विदा किया है मगर हमारे दिलों से नही भाई साहब जी हमेशा हमारे दिलो में रहेगें! सुलतानपुर में बहुत शानदार दमदार कैरियर रहा, साथ ही और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कैरियर की अन्तिम पडाव मेंऔर बुलन्दी को छुये!सभी भाईयों के साथ बहुत ही अच्छा रिस्ता सम्बन्ध रहा , हमारे समाज के सिनियर पर्सन होने के नाते , हम सभी छोटे भाईयों का मार्ग दर्शन इसी प्रकार करते रहेंगे ऐसी उम्मीद है!एक बार फिर से सुलतानपुर मीना समाज की तरफ़ से बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईया 💐💐💐💐

18/01/2024

*खेड़ी नाइट टूर्नामेंट-2024*

जिस टूर्नामेंट का हम सभी को था इंतज़ार.....
जिस टूर्नामेंट के लिए हम सभी का दिल था बेकरार....
जी हां उस टूर्नामेंट के लिए ये हो जाइए तैयार..........
नमस्कार साथियों 🙏🙏
श्री साद बाबा प्रीमियर लीग खेड़ी
नाइट टूर्नामेंट सीजन-2 (2024)
इस बार सभी क्रिकेट प्रेमियों को और भी बेहतरीन आयोजन देखने को मिलेगा--
इस बार पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा टीमों के साथ रोमांच आ नया आयाम स्थापित करेगा खेड़ी नाइट टूर्नामेंट सीजन-2

👉प्रतियोगिता का शुभारंभ 1मई 2024 से होगा
1. इनामी राशि:- 👇👇
🫴प्रथम_विजेता -100000 रूपये और शानदार ट्रॉफी
🫴 द्वितीय विजेता -51000 रुपये और शानदार ट्रॉफी
🫴तृतीय विजेता -11000 रुपये और शानदार ट्रॉफी
🫴चतुर्थ विजेता - 5100 रुपये और शानदार ट्रॉफी

👉पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अच्छी खेल भावना दिखाने वाली टीम को #फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा जाएगा

👉नोट: एंट्री फीस 2500 रुपये रहेगी।

2. 👉मैन ऑफ सीरीज: 5100 रुपये और ट्रॉफी
👉 बेस्ट बल्लेबाज: एक इंग्लिश विलो बैट और ट्रॉफी
👉 बेस्ट बॉलर: एक जोड़ी स्पोर्ट्स शूज और ट्रॉफी।
👉बेस्ट फिल्डर: एक जोड़ी स्पोर्ट्स ड्रेस और ट्रॉफी
👉बेस्ट कीपर: एक जोड़ी 🧤 ग्लव्स और ट्रॉफी

3. एंट्री फीस 10 मार्च 2024 सुबह 10 बजे से 12 मार्च 2024 सुबह 10 बजे तक ही ली जाएगी।

4.👉 टूर्नामेंट में सिर्फ 128 टीम ही भाग ले सकेंगी।
जिसमे पहले आओ पहले पाओ वाली नियम वाली लागू होगी ।
👉 :- 12 मार्च 2024 सुबह 10 बजे के बाद किसी भी टीम की एंट्री फीस नही ली जाएगी।

👍एंट्री फीस के लिए फोन पे नंबर अगली पोस्ट के माध्यम से बता दिए जाएंगे

5. 👉खिलाड़ियों की सूची:- सभी टीमों के कप्तान अपने 16 खिलाड़ियों की लिस्ट प्रारूप फॉर्म ,उनके वोटर id और व्हाट्सएप नम्बर सहित जमा करवानी होगी। जो टीम 16 खिलाड़यों की लिस्ट, 🆔 30 मार्च 2024 तक जमा नही करवाती है तो उसकी एंट्री जब्त करके उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा एवम वेटिंग लिस्ट टीम को उसकी जगह दे दी जाएगी ।
नोट:👉दिए गए 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में परिवर्तन का मौका सिर्फ एक ही बार दिया जायेगा जिसके बारे मे कमेटी टूर्नामेंट के मैच क्रम फिक्स किए जाने से पहले बता देगी

👉बीच टूर्नामेंट में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और और वो किसी भी तरह से खेलने लायक नही है तो उस टीम के कप्तान को चोटिल होने का सबूत देना होगा, उसके बाद अगर कमिटी अप्रूव करती है तो उसकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाडी को जगह दी जा सकती है।

6.👉 टीम में सिर्फ एक गांव के ही खिलाड़ी होंगे। ID के लिए पहचान पत्र (वोटर id)कंपलसरी है उसके अलावा मैच के दिन खिलाड़ी को अपने सभी पहचान पत्र साथ मे लाने होंगे। अगर कोई ऑब्जेक्शन हुआ तो किसी भी वक्त किसी भी खिलाड़ी से कोई भी ID मांगी जा सकती है जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, भामाशाह/जन-आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि ।
7. 👉किसी भी टीम में कप्तान द्वारा दी गयी 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में से अगर कोई भी खिलाड़ी फर्जी पाया गया तो उस टीम को तुरंत टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।

8. 👉नगरपालिका की टीम में कोई भी 3 वार्ड के खिलाड़ी ही खेल सकेंगे।
**नगरपालिका की किसी टीम में खिलाड़ी के वार्ड को लेकर ऑब्जेक्शन होता है तो उसको राशन कार्ड / जन आधार के बेस पे वेरिफाई किया जा सकता है, अगर इसमें दी गई किसी अन्य आईडी से मेल नहीं खाती है और खिलाड़ी फर्जी घोषित हो जाता है तो उस टीम को बाहर कर दिया जाएगा।

9. 👉सभी मैच टेनिस (निविया) बॉल से खेले जाएंगे। कमेटी की तरफ से सिर्फ बॉल उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी टीम अपनी किट साथ लाये।

10👉. उद्धघाटन समारोह के दिन सभी टीमो के कप्तानों की उपस्थिति अनिवार्य है।
11👉.सभी मैचों की स्कोरिंग ऑनलाइन व की जाएगी एवम कमरों के माध्यम से लाइव भी दिखाई जाएगी

12.👉 किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर शराब/गांजा/स्मैक पीकर खेलता पाया गया तो, उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
13👉. सभी टीमो को समय पर पहुचना अतिआवश्यक है। फिर भी अगर कोई टीम 30 मिनट से ज्यादा लेट आती है तो उस टीम को बाहर करके सामने वाली टीम को अगले चरण में प्रवेश दे दिया जाएगा।
14.👉 बाहर से आये हुई सभी टीम ओर दर्शकों को भोजन की व्यवस्था भी कमेटी की तरफ से की जाएगी।
15👉. प्रथम चरण से चतुर्थ चरण तक के सभी मैच 8_8ओवर के होंगे ।
क्वार्टरफाइनल,10ओवर व सेमीफाइनल 12ओवर और
फाइनल मैच 16 ओवर का खेला जाएगा । प्रत्येक टीम को कम से कम 5 बॉलर उपयोग में लेना आवश्यक है
16.👉 फाइनल और सेमीफाइनल मैचों के लिए एक 1_1 दिन रिजर्व डे के रूप मे रखा गया जाएगा अगर कोई मैच किसी कारणवस बीच में रुकता है तो मैच जहा रुका था वही से फिर शुरू होगा चाहे वो मैच उसी दिन हो या किसी दूसरे दिन
इसमें फेरबदल किसी विशेष परिस्थिति में ही किया जा सकता है ।
17.👉 कमिटी के मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी बाहर के गांवों के अनुभवी ओर ईमानदार खिलाड़ी निभाएंगे। अंपायरिंग के दौरान सभी नियम ICC के ही मान्य होंगे ।
👉 माकडिंग आउट लागू रहेगा
18.👉 कमिटी ने जो नियम बनाये हैं वो फाइनल रहेंगे, किसी भी तरह के वाद विवाद का कोई स्थान नही है। फिर भी अगर किसी टीम या किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी नियमों की अवहेलना करता है तो उस टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।

संदिग्ध खिलाड़ी के लिए विशेष: -👇👇
1. अगर किसी खिलाड़ी के पास सिर्फ आधार कार्ड गाँव का न होकर किसी शहर/कस्बे का है तो उसे अन्य 1 आईडी उसके गांव की दिखानी होंगी जैसे राशन कार्ड या वोटर आईडी उसके साथ ही अपने पिताजी की वोटर ID और आधार कार्ड दिखाना होगा, जिसमे गाँव का पता हो।
2. अगर किसी खिलाड़ी के पास गाँव की कोई भी आईडी नहीं है जबकि बाकी ID बाहर की है तो उस स्थिति में उस खिलाड़ी को अपने इन सभी पदाधिकारियों से👉 #वार्ड पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य से उसके गांव का मूल निवासी होने का लिखित प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। साथ ही पिताजी की वोटर आईडी और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से दिखानी होगी जिसमे गाँव का पता हो।
3. कुछ खिलाड़ी जिनके ऊपर पिछले कुछ समय से इस मामले में तर्क वितर्क किये जा रहे कि वो किसी दूसरे गाँव के होने के बावजूद किसी अन्य गाँव की टीम में खेल रहे हैं तो उनके लिए- जिस टीम में वो खिलाड़ी खेल रहा है उस गाँव की खुद की आईडी के रूप में वोटर आईडी ओर आधार कार्ड दोनो अनिवार्य रूप से होने के साथ साथ इस बात को प्रूव करने के लिए अपने माता और पिता दोनो की वोटर आईडी ओर आधार कार्ड भी दिखाना जरूरी है जिसमे उसी गाँव का पता हो जिस गाँव की टीम में वो खिलाड़ी खेल रहा है।

4. साद बाबा क्रिकेट कमेटी खेड़ी के सभी नियमों के साथ RCC के नियम भी लागू रहेंगे ।

नोट👉: अगर किसी भी खिलाड़ी ने कोई भी आईडी फर्जी दिखाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सरकारी दस्तावेजों का दुरूपयोग करने हेतु आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वो टीम/खिलाड़ी खेड़ी टूर्नामेंट में हमेशा हमेशा के लिए बैन कर दिया जायेगा।

👉🫴श्री साद बाबा क्रिकेट कमेटी खेड़ी द्वारा एक ईमानदार पूर्ण और निष्पक्ष क्रिकेट खिलाई जाएगी । यह टूर्नामेंट साद बाबा क्रिकेट कमेटी खेड़ी व RCC के अंतर्गत(देख-रेख में) होगा ।

🫴🫴महत्वपूर्ण नोट: 1) वादविवाद की स्थिति में साद बाबा क्रिकेट कमेटी खेड़ी द्वारा गठित कमेटी ही मध्यस्थता करेगी, जिसमे सामने वाले का पक्ष भी सुना जायेगा, उसमे किसी बाहरी खिलाड़ी/टीम/कमेटी का हस्तक्षेप मंजूर नहीं होगा

धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻
अधिक जानकारी के जॉइन करे फेसबुक ग्रुप
baba premier league
खेड़ी नाइट टूर्नामेंट में मैदान का नजारा कुछ ऐसा ही होगा

25/12/2023

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
काम ऐसा करो कि मिसाल बन जाए।

25/12/2023

ये दुनिया सपेरों की बस्ती है ये रिश्ते बनाकर डसती है
यहॉ भरोसा बहुत महगां है नफरत बिल्कुल सस्ती है

02/11/2023

आदरणीय चाचाजी
श्री चम्पा राम मीना जी" पूर्व प्रधानाचार्य म्याजलार जैसलमेर "
सविनय नम्र निवेदन है कि हमारी कमेटी जय मीनेश सेवा समिति के लिए और हमारे युवाओं के लिए आप इस बर्ष के "यूथ आईकन" एवं प्रेरणा के श्रौत हो"
हो इसलिए हमारी कमेटी की तरफ़ से विनम्र अनुरोध है कि आप बालक बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह में तारीख 13/11/2023 रविवार को 12 बजे उपस्थिति होकर बच्चों को मोटिवेशन एवं आशिर्वाद देने का कष्ट करे जिससे हमारे बच्चे लाभार्थी होगे प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साह एवं मनोबल बडेगा जिससे हमारी कमेटी आपका हमेशा आभारी रहेगी 🙏🙏🙏🙏

आदरणीय चाचा जी जो हमेशा लो  प्रोफाइल में जीवन जीने वाले  सरल और  सादगी के परिचायक श्री चम्पा राम मीना एक आदर्श शिक्षक के...
31/10/2023

आदरणीय चाचा जी जो हमेशा लो प्रोफाइल में जीवन जीने वाले सरल और सादगी के परिचायक श्री चम्पा राम मीना एक आदर्श शिक्षक के रुपमें 30 वर्ष 7 माह की सेवा देने के बाद आज रिटायर्ड मेन्ट हो रहे हैं जीन्दगी के साठ बसन्त पार करने के बाद भी चाचाजी स्वस्थ्य चुस्त दुरस्त है भगवान् से प्रार्थना करते हैं चाचाजी आगे भी इसी तरह स्वस्थ रहे और चाची और बच्चों के साथ बाकी के जीवन को खुशी से जीये पुरानी पेन्शन से है तो आर्थिक प्रोब्लम की समस्या तो बिलकुल नही रहे गी एक शिक्षक के रुप में मार्च 1993 से सफर की शुरुआत करने वाले चाचाजी ने जिन्दगी में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं तीन बच्चों में एक लडकी की शादी कर चुके हैं मेहमान भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर हैऔर दो लड़के जिसमें एक लडका गन्दा मीना में सेवा दे रहा छोटा परिवार सुखी परिवार है आज चाचाजी के लिए थोड़ी खुशी थोडा़ गम वाला दिन है गम इसलिए है कि जिस शिक्षक के रूप में छात्रों के साथ 30 वर्ष का साथ रहा है जिससे गुरु चेला में एक रिस्ता बन जाता है जिसको भूला देना आसान नहीं होगा और खुशी इस बात की तीस वर्ष से जो समय अपने परिवार और अपने लिए नहीं दे पा रहे वो अब पूरा समय होगा

25/10/2023

हमारे बड़े भाई समाजसेवी कर्म के प्रति समर्पित आदर्श शिक्षक श्री राम सिंह मीणा अध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय लखीसराय नाड़ोती को राज्य स्तरीय शिक्षा संबंध समारोह 2021 में अपनी कर्तव्य रिश्ता अपने पद की गरिमा एवं अपने दायित्व एवं जिम्मेदारी की प्रति समर्पित भाव की चलते श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए चिन्हित होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं हम उनके उज्जवल वर्ष की कामना करते हैं

25/10/2023

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जीवन संघर्षों की प्रेरणा फल स्वरुप एवं माता-पिता एवं गुरुजनों के आशीर्वाद परिवार जनों के स्नेह एवं प्यार एवं मित्रों के सहयोग से कोटा विश्वविद्यालय द्वारा 17 5 2022 को आयोजित आठवां दिशान्त समारोह में माननीय कुलपति महोदय नीलम सिंह जी द्वारा विद्या वाचस्पति पीएचडी की उपाधि पत्र प्रदान किया गया समकालीन परिदृश्य में डाल सहित की अभिव्यक्ति विषय पर उपाधि प्रदान की कोटा विश्वविद्यालय कोटा से शहीद रूपेंद्र सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर के हिंदी विवाह अध्यक्ष डॉ पुनमल मीणा किन दर्शन में पूरा किया

18/09/2023

हम अमृतकाल में जी रहे है, फिर भी जहर की घूंट पी रहे है, दुनिया वाले कुछ भी कहे,क्योंकि हम तो बहरे है ....

कैसे मिटापाएंगे ये जातिवाद के गड्डे,क्योंकि ये मानवता से भी गहरे ...
जिधर निगाह उठा कर देखो,उधर हैवानियत के पहरे है...

खामोश हो जाते है वो पंछी भी,जो निर्भय आसमान में उड़ते रहते है, क्योंकि उनको भी अब लगने लगा है,बचाने बालो के ही जाल भतेरे है,

18/09/2023


जब 18 के थे तब लगता था अपना टाइम आयेगा, 30 साल के हुए तब भी लगता था अपना टाइम आएगा, 40 साल के हुए तब भी एक आशा बची थी कि बच्चे बड़े हो जाएं फिर अपना टाइम आएगा, 50 के हो गए, बच्चे भी बड़े हो गए, बच्चों की शादी भी हो गई और वे सब अपने पैरों पर खड़े भी हो गए I सोचा था थोड़ा घूमेंगे फिरेंगे अपनी पसंद का खाना खाएंगे और अच्छे-अच्छे कपड़े पहनेंगे मगर अपना टाइम आया ही नहीं I जमा पूंजी बच्चों की पढ़ाई और शादी में लग गई, बच्चों से कुछ मांगने की हिम्मत ही नहीं होती क्योंकि बच्चे भी संघर्ष कर रहे होते हैं अपना टाइम लाने के लिए I फिर एक दिन भगवान के घर जाने का टाइम आ जाता है लेकिन अपना टाइम नहीं आता I इसलिए जो चल रहा है उसी में से अपना टाइम निकाल लीजिएगा I थोड़ा बेवजह भी मुस्कुरा लीजिएगा , वरना सारे अरमान धरे के धरे रह जाएंगे न घुटने साथ देंगे ना कोई इच्छा बचेगी ना कोई उम्मीद I इसलिए थोड़ा जी लीजिए I
पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर अवश्य कीजियेगा I

14/09/2023
10/09/2023
08/09/2023

“अपने बच्चों की ज़रा भी चिंता है तो इस वीडियो को पूरे परिवार व दोस्तों के साथ ध्यान से, आराम से सुनिए👍” 🙏 प्रत्येक ब...

08/09/2023

जीवन में शिक्षा का होना बहुत जरूरी है। ज्ञान वो इन्वेस्टमेंट है जिसका मुनाफा जीवन के अंत तक मिलता है। आज के युग में ...

08/09/2023

1 Reason क्यों तुम्हारा कोई Dost Nahi Banta! 😔 Motivational Story for Students | Friendship Story | Motivation QuoteShala | QuoteWale Bhaiya | KahaaniWale B...

Miss you dear 😭😭Satyapal Singh Meena, CIT/FD
18/05/2023

Miss you dear 😭😭
Satyapal Singh Meena, CIT/FD

Address

Agra
282001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Keval Kumar meena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Agra

Show All

You may also like