वरिष्ठ पत्रकार नीरज रावत

  • Home
  • India
  • Agra
  • वरिष्ठ पत्रकार नीरज रावत

वरिष्ठ पत्रकार नीरज रावत सामाजिक रूप से नैतिक मूल्यों के साथ समर्पित एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार

समाज सेवा और राष्ट्र सेवा सर्वोपरीय धर्म है आज के समय में सत्य बोलना सत्य लिखना और सत्य का सुनाना तीनों ही कठिन कार्य है जिसमें बहुत परेशानी भी आती है लेकिन आखिर में सत्य की जीत होती है ,
मेरा प्रयास रहेगा कि मैं सत्य के साथ समाज व राष्ट्रहित में आखरी सांस तक कार्य करता रहा हूं।

जय श्री राम/ जय परशुराम

08/04/2024

सभी देशवासियों को हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

 #आगरा पुलिस कर रही है भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगने के बावजूद भी थाना प्रभारी ...
30/03/2024

#आगरा पुलिस कर रही है भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगने के बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा योगी मोदी जी के फोटो लगाकर होडिंग बड़े-बड़े लगाए गए हैं खेरागढ़ थाने पर कुछ दिन पूर्व भी फोटो सामने आया था आज थाना कागरोल पर भी लगा हुआ फोटो सामने आया है ऐसे थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगरा पुलिस कमिश्नर को करनी चाहिए पर चुनाव आयोग को भी ऐसे थाना प्रभारी पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई अवश्य करनी चाहिए।
#खेरागढ़ #चुनाव2024 #वायरल #मुख्यसचिवउत्तरप्रदेश

 #आगरा  #खेरागढ़ थाने पर लगाया गया योगी जी का होर्डिंग पोस्टर आचार संहिता का उलंघन नही है क्या,ऐसे थाना प्रभारी पर सख्त ...
28/03/2024

#आगरा #खेरागढ़ थाने पर लगाया गया योगी जी का होर्डिंग पोस्टर आचार संहिता का उलंघन नही है क्या,

ऐसे थाना प्रभारी पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
पुलिस में ऐसे लोग चुनाव प्रभावित कर सकते हैं।
#चुनाव2024 #मुख्यसचिवउत्तरप्रदेश #आगरा
#वायरल

24/03/2024
10/03/2024

आगरा ब्रेकिंग: लोकसभा फतेहपुर सीकरी
के बरौली अहीर के नालंदा टाउन में
भैंस के आगे बीन बजाकर किया प्रदर्शन
बैनर लगाकर जताई नाराजगी
बैनर पर लिखा योगी मोदी तुमसे बैर नहीं नाकारा जनप्रतिनिधियों की खैर नहीं , विकास को तरस रही करीब 15 कालोनियां ,ब्लॉक बरौली अहीर के नालंदा टाउन का मामला
सैकड़ो लोगों ने एकत्रित होकर किया प्रदर्शन !
#वोटफॉरनोटाअजीजपुर #नरेंद्रमोदीजी #योगीसरकार #मुख्यसचिवउत्तरप्रदेश #बीजेपी #चुनाव2024

आगरा अजीजपुर से देखें सांसद विधायकों का विकाश  #वोटफॉरनोटाअजीजपुर    #वायरलवीडियो  #सपा  #गांवचलोअभियान  #भाजपा  #योगीसर...
29/02/2024

आगरा अजीजपुर से देखें सांसद विधायकों का विकाश
#वोटफॉरनोटाअजीजपुर #वायरलवीडियो #सपा #गांवचलोअभियान #भाजपा #योगीसरकार #कांग्रेस #भाजपासरकार #स्मार्टआगरा #सांसद

24/02/2024

आगरा ब्रेकिंग ।

भगवा झंडे के साथ साथ काले झंडे जताया विरोध।

लोकसभा फतेहपुर सीकरी के गांव अजीजपुर में हो रहा सांसद और विधायक का विरोध।।

ग्रामीणों का कहना पिछले 10 वर्षों में नहीं हुआ विकास कार्य ।।

गांव में आने जाने वाले सारे रास्तों की स्थिति खराब ।।

मोदी और योगी का विकास नहीं पहुंचा अजीजपुर गांव तक ।।

मौजूदा सांसद ने नहीं लिया संज्ञान गांव वाले जूझ रहे जल भराव की समस्या से ।।

सड़क निर्माण विभाग ने नहीं लिया संज्ञान ना ही नेताओं ने ली सुध।।

इस बार चुनाव में पूरा गांव की तरफ से नोटा दबाने का लिया जा रहा है संकल्प ।।

हम अपना वोट इस बार नोटा को देंगे ।।

कोई भी नेता ऐसा नहीं निकला जिसे हमारे गांव की सुध ली हो ।।

जगनेर रोड के हालात भी खराब जबकि मुख्य मार्ग के हालात अच्छे होने चाहिए।।

लोकसभा फतेहपुर सीकरी का पहला गांव पड़ता है अजीजपुर।।

सरकार का कोई विरोध नहीं विरोध मौजूदा सांसद और क्षेत्रीय नेताओं का है जिन्होंने हमारे गांव का विकास नहीं कराया ।।

इस बार अजीजपुर गांव से अधिकतम नोटा दबाकर अपने विरोध का प्रदर्शन किया जाएगा ।

यह इस बात का प्रमाण होगा कि हमारे गांव के अंदर सांसद विधायक और क्षेत्रीय नेताओं ने ध्यान नहीं दिया है।।

गांव में जगह-जगह काली झंडा लगाकर गांव वालों ने अपना विरोध जाहिर कर दिया है।।

ग्रामीणों ने नोटा दबाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया हुआ है जिसके तहत बैनर पर ग्रामीण अपने हस्ताक्षर कर इस बात का प्रमाण दे रहे हैं कि हमारा गांव विकास से छूटा रहा है।।

पिछले 10 वर्षों के अंदर बड़ी समस्याओं को झेला है इस बार हम अपना मतदान नोटा पर दबाकर सरकार को यह बताने का काम करेंगे कि किस प्रकार से आपका नाम पर वोट लेने वाले नेता जमीन पर काम नहीं करते हैं।।

ग्रामीणों ने सभी मीडिया बंधुओ से भी अपील की है कि उनकी इस खबर को प्रमुखता से दिखाने का काम करें जिसके लिए सभी ग्रामीण उनका हृदय से धन्यवाद करेंगे और स्वागत करेंगे।।

21/02/2024

आगरा
लोकसभा फतेहपुर सीकरी व ग्रामीण विधानसभा का सिरोली रोड मार्ग जो कि कई गांवों को जोड़ता है।।

थोड़ी सी ही बारिश में जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है

क्योंकि दोनों और नालों की सही व्यवस्था नहीं है। पता नहीं विकास नेताओं की निगाह में किसे कहा जाता है जिस प्रकार से इस रोड की अनदेखी की गई है लगता नहीं है कि यहां कुछ सुधार हो पाएगा।।

विकास भी किया जाता है तो टुकड़ो में जो फिर किसी काम का नहीं होता है सरकारी धन को व्यर्थ खर्च करने के बराबर ही साबित होता है।
#वायरलवीडियो #भाजपासरकार #योगीसरकार #सपा #अखिलेश #गांवचलोअभियान #कांग्रेस #भाजपाआगरा
लोकसभा फतेहपुर सीकरी व ग्रामीण विधानसभा का सिरोली रोड मार्ग जो कि कई गांवों को जोड़ता है।।

थोड़ी सी ही बारिश में जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है

क्योंकि दोनों और नालों की सही व्यवस्था नहीं है। पता नहीं विकास नेताओं की निगाह में किसे कहा जाता है जिस प्रकार से इस रोड की अनदेखी की गई है लगता नहीं है कि यहां कुछ सुधार हो पाएगा।।

विकास भी किया जाता है तो टुकड़ो में जो फिर किसी काम का नहीं होता है सरकारी धन को व्यर्थ खर्च करने के बराबर ही साबित होता है।
#वायरलवीडियो #भाजपासरकार #योगीसरकार #सपा #अखिलेश #गांवचलोअभियान #कांग्रेस #भाजपा

06/12/2023

आगरा ब्रेकिंग

सड़क सुरक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही पुलिस और परिवहन विभाग ।

रोजाना हो रहे कोई न कोई सड़क हादसों से नही लिया सबक।

सभी चौराहों से हो रहे अवैध परिवहन में किसका हाथ

चौकी सामने हैं पुलिस चौराहों पर चेकिंग कर रही फिर कैसे यह अवैध वाहन यात्रियों को भूसे की तरह भर कर ले जा रहे।

प्राइवेट इको कार मे 15 से 16 सवारियों को भर कर ले जाते हैं डग्गेमार।
प्राइवेट इको कार पर प्रेस या दैनिक अखबारों के नाम किस की सहमति से लिखा गया हैं

क्या संबंधित रूट के तथा कथित पत्रकार भी शामिल हैं इस अवैध डग्गेमार वाहनों के खेल में इसलिए कार्यवाही नही हो रही।

आरटीओ आगरा की इंफोर्समेंट टीम मूक दर्शक बनी हुई है।

आगरा से जगनेर रोड ही नही सभी रूटों का यही हाल हैं।

सरकारी बसों को सवारी न मिलने पर राजस्व की हानि भी इन्ही माफियाओं के कारण हो रही है।

आगरा में कई बार इको कार से हुई दुर्घटना में कई मौत हो चुकी हैं फिर कार्यवाही क्यों नही कर रहे विभाग

केवल दुर्घटना होने पर आटो या रिक्शा पर ही शक्त कार्यवाही से क्या दुर्घटनाएं रुक जाएंगी बड़ा सवाल ।

प्राइवेट वाहन से हादसा होने पर भी घायल या मृत को नही मिलता बीमा क्लेम इसका जिम्मेदार कौन ।
Press या दैनिक अखबार का नाम लिखने की किसने दी परमिशन।

देखना होगा कब तक बंद होता है यह इको सिस्टम।
#जिलाधिकारीआगरा #मलपुरा #जगनेर #आगरा

07/11/2023

आगरा ब्रेकिंग

इनर रिंग रोड पर चलती कार में लगी आग।

कार में आग लगने से मची अफरा तफरी।

कर में आग लगने पर राहगीरों की जुटी भीड़।

थाना ताजगंज क्षेत्र के इनर रिंग रोड का मामला।

30/09/2023

आगरा ब्रेकिंग

आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

दिल्ली से आगरा जा रहा था स्विफट डिजायर से परिवार

दिल्ली से आगरा ताजमहल घूमने जा रहे थे सुभ्रत

नोएडा से आगरा जाते समय मथुरा से आगरा खंदौली टोल के बीच हुआ हादसा,

गाड़ी के इंजन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,

गाड़ी जलकर हुई खाक,

30/09/2023

आगरा से बड़ी खबर

आगरा में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,

आगरा में होटल के अंदर चल रहे बड़े जुआ पर की छापेमार कार्यवाही,

मौके से 15 बड़े जुआरी किए गिरफ्तार,

मौके से 14 लाख रूपये की नगदी बरामद की,

आगरा थाना सिकंदरा के पास स्थित है होटल,

थाना सिकंदरा पुलिस ने की छापेमार कार्यवाही,

खबर धनोली से
20/06/2023

खबर धनोली से

आगरा- तालाब में तब्दील हुई सड़कें | NETWORK10 News Channel: नेटवर्क 10 भारत सरकार के सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से मान्य.....

19/05/2023

सभी देश वाशी अवश्य देखें वायरल वीडियो ।
सायद कर्नाटक के चुनाव का है कैसे लोकतंत्र की दुहाई देने वाले नेता धन बल पर लोकतंत्र का खून कर रहे हैं सत्ता पाने का नया रास्ता भी देख कर आप अंदाजा लगाइए यही हुआ तो आख़िर देश किस तरह बर्वादी की कगार पर पहुचने में कितना समय लगेगा ।
चुनाव व्यवस्था में विशेष सख्त परिवर्तन की आवश्कता है। #नरेंद्रमोदीजी

 #आगरा में शराब 24 घण्टे बेची जाती है,वहीँ पीना भी होता है , 24×7 ATM की तरह पैसे डालो शराब बाहर ।मुख्य मार्गों का  यह ह...
14/05/2023

#आगरा में शराब 24 घण्टे बेची जाती है,
वहीँ पीना भी होता है ,
24×7 ATM की तरह पैसे डालो शराब बाहर ।
मुख्य मार्गों का यह हाल जहाँ पुलिस हर समय तैनात, कमिश्नरेट होने से पुलिस व्यवस्था में कोई सुधार नही ।
थानासदर छेत्र के सौ फुटा परशुराम आश्रम के सामने राजपुर का दृश्य ।

11/05/2023

आगरा ब्रेकिंग,
भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत चार गम्भीर घायल,
पैदल जा रहे स्कूली छात्रों को तेज रफ्तार कार ने रौदा
थाना डौकी क्षेत्र के कुंडोल की घटना।

28/03/2023

जय भगवान परशुराम
(हर घर बैठक ) बैठक के तहत घर घर जाकर विप्र परिवारों को जोड़ने का काम करेगें रा विप्र एकता मंच के सभी सदस्य ।
हमारा लछ्य 5,0000 /सदस्य आगरा से एक वर्ष में करना होगा ।
कोई भी सदस्यता शुल्क नही होगा ।
विप्र जनों से अनुरोध सभी आगे आएं और निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य कर रहे संघटन से जुड़ें ।

28/03/2023
Welcome
14/03/2023

Welcome

Address

आगरा
Agra

Opening Hours

Monday 11am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917983238231

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when वरिष्ठ पत्रकार नीरज रावत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to वरिष्ठ पत्रकार नीरज रावत:

Videos

Share


Other Agra media companies

Show All

You may also like