आगरा:#breakingnews 6जनवरी2022 को टोल फ्री करने पर 7 नामजद और 100 अज्ञात पर ADA.ने मुकदमा दर्ज कराया:
6 जनवरी 2022 को महापंचायत में किसानों ने एडीए सचिव को बनाया बंधक 5 घंटे रहा टोल फ्री
इनर रिंग रोड रहनकला टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान नेता विपिन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों के साथ 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है !
आगरा विकास प्राधिकरण ने रहनकला व रायपुर मौजा के किसानों के 2014 मैं खतौनी से नाम काट दिए
आज तक नहीं मिला मुआवजा ?
किसानों का कहना है जब तक हमारी जमीन वापसी नहीं होगी तब तक हमारी घर वापसी नहीं होगी
अनिश्चितकालीन धरने को चलते एक महीना होने जा रहा है लेकिन किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला तो ??
किसान नेता विपिन यादव व किसानों ने 6 जनवरी 2022 को धरने को महापंचायत का रूप दे दिया जिसमें किसानों ने 3 घंटे एडीए सचिव को बंधक बनाया
इनर रिंग रोड रहन कलां टोल प्लाजा को
5 घंटे चलाया फ्री
टोल फ्री करने पर 7 नामजद और 1
#breakingnews #agra किसान नेता विपिन यादव ने शासन प्रशासन को दी खुली चेतावनी
#breakingnews #agra किसान नेता विपिन यादव ने शासन प्रशासन को दी खुली चेतावनी रहनकला टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 12 दिसंबर 2021 से कड़ाके की ठंड मैं सैकड़ों किसानों के साथ धरने पर बैठे महीना होने जा रहा है लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ रहनकला व रायपुर मौजा की ADA द्वारा 2014 में किसानों के नाम जबरन खतौनी से काट दिए 9 साल हो गया आज तक नहीं मिला मुआवजा जल्द ही किसानों के नाम खतौनी में दर्ज किए जाएं जल्द ही ऐसा नहीं हुआ तो
06 -01-2022 रहनकला टोल प्लाजा पर महाभारत की तैयारी कर दी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन प्रशासन की होगी
जब तक किसानों की जमीन वापस नहीं हो जाति तब तक यह धरना जारी रहेगा
विपिन यादव ने कहा
जमीन वापसी तो घर वापसी