UDYAN Xpress

UDYAN Xpress This is a Newspaper and social media platform. For news and Advertisement Contact 92614-03000
(7)

ਅਬੋਹਰ ਕਿਨੂੰ ਮੰਡੀ
18/11/2024

ਅਬੋਹਰ ਕਿਨੂੰ ਮੰਡੀ

18/11/2024

ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਵਰਕਿੰਗ ਕਮੇਟੀ ਨੇ #ਨਾ-ਮਨਜ਼ੂਰ ਕੀਤਾ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਦਾ ਅਸਤੀਫਾ

ਅਤੇ ਮੁੜ ਤੋਂ ਵਿਚਾਰ ਕਰਨ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ

18/11/2024

ਦਿੱਲੀ ਵਿੱਚ ਵਧਦੇ ਹੋਏ ਪ੍ਰਦੂਸ਼ਣ ਨੂੰ ਵੇਖਦੇ ਹੋਏ ਸਕੂਲ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀਆਂ ਕਲਾਸਾਂ ਲੱਗਣਗੀਆਂ ਆਨਲਾਈਨ

18/11/2024
एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, अबोहर में अध्यापकों के लिए दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का सफल आयोजन     ...
18/11/2024

एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, अबोहर में अध्यापकों के लिए दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का सफल आयोजन
डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस समिति, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार, राजस्थान और अबोहर क्लस्टर के जोन-बी के ट्रेनिंग समन्वयक श्रीमती सरिता रंजन गौतम और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं विद्यालय प्राचार्या श्रीमती स्मिता शर्मा के नेतृत्व में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला में जोन-बी के सभी डीएवी स्कूलों के अलग-अलग विषयों के 194 अध्यापकों ने भाग लिया। सभी मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा अध्यापकों को पढ़ाने की नवीन गतिविधियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्राचार्या श्रीमती स्मिता शर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा के लिए एक सफल प्रयास है जो अध्यापकों को उनकी व्यावसायिक उन्नति में सहायता करता है। उन्होंने सभी अध्यापकों को प्रेरित किया कि यहाँ पर सीखे गए ज्ञान, गतिविधियों, नवाचार को अपनी कक्षा में प्रयोग कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करें। कुछ अध्यापक प्रतिनिधियों ने इस कार्यशाला के बारे में अपने विचार पेश किए। उन्होंने सभी आयोजकों का धन्यवाद करते हुए इस कार्यशाला को मील का पत्थर बताया। प्राचार्या महोदया द्वारा विद्यालय में इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विशेष रूप से अध्यापक नवीन शर्मा और सभी अध्यापन और गैर-अध्यापन वर्ग को मुबारकबाद दी। इस मौके प्राचार्या मीनू गुप्ता, प्राचार्या टिंकू बाला और प्राचार्य सुखदेव सिंह, अध्यापक इंचार्ज मैडम नीतू आकलनकर्ता के रूप में मौजूद रहे। कार्यशाला के अंत में सभी अध्यापकों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। मंच संचालन मैडम प्रियंका वशिष्ठ द्वारा किया गया।

ਅਬੋਹਰ ਮੰਡੀ ਵਿੱਚ ਨਰਮੇ ਅਤੇ ਕਪਾਹ ਦੇ ਅੱਜ ਦੇ ਭਾਅ
18/11/2024

ਅਬੋਹਰ ਮੰਡੀ ਵਿੱਚ ਨਰਮੇ ਅਤੇ ਕਪਾਹ ਦੇ ਅੱਜ ਦੇ ਭਾਅ

18/11/2024

ਅਬੋਹਰ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਮੁੱਦਿਆਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਗੱਲਬਾਤ

18/11/2024

उपचुनाव से पहले राहुल गांधी का पंजाब दौरा
20 तारीख को है चार विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव

18/11/2024

17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी कंगना रनौत की विवादित फिल्म इमरजेंसी

18/11/2024

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर; 2024 की चारधाम यात्रा संपन्न

सुप्रभात
18/11/2024

सुप्रभात

Good morning
18/11/2024

Good morning

Abohar AQI and temperature
17/11/2024

Abohar AQI and temperature

17/11/2024
दा जाखड़ ट्रस्ट द्वारा आयोजित मैराथन में प्रतिभागियों का उमड़ा जनसैलाबयुवाओं को नशों से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लि...
17/11/2024

दा जाखड़ ट्रस्ट द्वारा आयोजित मैराथन में प्रतिभागियों का उमड़ा जनसैलाब

युवाओं को नशों से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे - संदीप जाखड़

मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक गुरवीर बराड़ ने की संदीप जाखड़ के प्रयासों की सराहना

अबोहर, 17 नवंबर : सहकारिता पुरूष सुरेन्द्र कुमार जाखड़ द्वारा दो दशक पूर्व नशों से दूर खेलों की ओर का नारा देते हुए शुरू किए गए अभियान को आगे बढ़ाते हुए जाखड़ ट्रस्ट द्वारा 5वीं मैराथन दौड़ का आयोजन देखने के लिए सुबह-सवेरे शहीद भगत सिंह चौक में जनसैलाब उमड़ आया। कल तक प्रदूषण और धुंध का खतरा सिर पर मंडरा रहा था लेकिन आज मौसम काफी हद तक साफ हो गया और आठ हजार प्रतियोगियों ने तीन श्रेणियों की दौड़ों में भाग लिया। इनका उत्साह बढ़ाने के लिए दिल्ली से केंद्रीय रेल व खाद्य संसाधन राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी सुबह-सवेरे पहुंचे। इनके अलावा सादुलशहर के विधायक गुरवीर सिंह बराड़ इस अवसर पर मौजूद थे। बराड़ ने प्रतियोगिता के संयोजक एवं विधायक संदीप जाखड़ के साथ 10 किलोमीटर दौड़ में भी भाग लिया। ट्रस्ट के सदस्य जयवीर जाखड़, गुरबचन सिंह सरां व विजय कटारिया प्रबंध का जायजा लेते रहे।
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टु ने जनसमूह को सम्बोधन करते हुए कहा कि संदीप जाखड़ ने अपना अबोहर अपनी आभा अभियान के तहत 170 शिविर लगाकर सफाई और पॉलीथीन के प्रति जो जागरूकता पैदा की है उसपर मैराथन का आयोजन सोने पर सुहागे वाले बात है। यदि पंजाब के अन्य विधायक भी इसी रास्ते पर चलें तो पूरा प्रदेश नई दिशा की ओर बढ़ सकता है। श्री बिट्टू ने कहा कि नशों के विरूद्ध स्व. सुरेन्द्र जाखड़ द्वारा शुरू किये गये अभियान को खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे बढ़ाना प्रशंसनीय कदम है। देश के युवा सही अर्थों में ऐसे अभियानों से जुड़कर मीलपत्थर स्थापित कर सकते हैं।
राजस्थान के विधायक गुरबीर सिंह बराड़ ने इस आयोजन की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आसपास के क्षेत्र के युवा भी प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं।
खास बात यह भी थी कि इस आयोजन के अंतर्गत 21 किलोमीटर दौड़ में भाग लेने के लिए कीनिया से साईमन मैना मवांगी सद्भावना का संदेश लेकर अबोहर पहुुंचे। एक और विशेषता यह रही कि निकटवर्ती गांव खांटवा की युवती गुनिका न्योल के साथ उसकी बहन व माता ने भी दौड़ में भाग लिया। 21 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 21000, द्वितीय को 11000, तृतीय को 5100 रूपये के साथ स्मृति चिन्ह दिये गये। इसी प्रकार 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार 15000, द्वितीय 10000 व तृतीय 5000 रूपये रहा। 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार 10000, द्वितीय 5000 व तृतीय 2500 था।
घोषित परिणामों के अनुसार 21 किलोमीटर दौड़ में लड़कों में सोनीपत के रोहित प्रथम, ब्रह्मपुरा राजस्थान के मुकेश कुमार द्वितीय व अजमेर के पवन समारिया तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में किरण रोहतक प्रथम, सुचिका झुनझुनू द्वितीय व प्रिंसी रोहतक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 10 किलोमीटर दौड़ में लड़कों में लवप्रीत सिंह भंगाला प्रथम, कर्म सिंह मानसा द्वितीय व रिंकू चांदमारी फाजिल्का तृतीय रहे। लड़कियों में सीमा देवी जालंधर प्रथम, गुणिका न्योल खाटवां द्वितीय व डॉ. सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांच किलोमीटर दौड़ में लड़कों में दीपक कुमार साबुआना, रोहित कम्बोज दिवानखेड़ा व संजय कुमार साबुआना क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। लड़कियों में माया खैरपुर प्रथम, जश्रदीप कौर जोधपुर अबोहर द्वितीय व हिमांशी अजीमगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट, मैडल व अल्पाहार दिया गया।
विधायक जाखड़ ने इस कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता पर टीम एसजे के वालंटियर, टीम एसजे शक्ति, अबोहर पेडलर, अबोहर रनर्स, अबोहर फिटनेस लवर्स, अबोहर ग्रामीण स्पोर्ट्स सोसायटी, अबोहर पेडलर क्लब, पेडल पावर क्लब, अबोहर मैराथन रनर, सोनू, डी ए वी फिजिकल डिपार्टमेंट, स्काउट्स के साथियों और विशेष तौर पर एंबुलेंस की सेवा देने के लिए सोनू , मोनू ग्रोवर और भाई कन्हईया सोसायटी आदि के प्रति आभार जताया।

ਕਿਨੂੰ ਅਤੇ ਮਾਲਟਾ ਦੇ ਅੱਜ 17-11-24 ਦੇ ਰੇਟ
17/11/2024

ਕਿਨੂੰ ਅਤੇ ਮਾਲਟਾ ਦੇ ਅੱਜ 17-11-24 ਦੇ ਰੇਟ

17/11/2024

श्री हरि संकीर्तन मंडल द्वारा दूसरा कैंप

Address

St. No. 10
Abohar
152116

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UDYAN Xpress posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UDYAN Xpress:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Abohar

Show All