16/04/2022
जयंती या जन्मोत्सव ?🧐 क्या सही है ?👇👇
आज देख रहा हूँ कि लोग भ्रम का शिकार होकर जयंती की जगह जन्मोत्सव लिखने लगे हैं और मुझे भी लिखने बोल रहे हैं।
हनुमान जी की "जयंती" ही होती है, जन्मोत्सव नहीं।🙏
जयंती का अर्थ है :- पताका, इंद्र की पुत्री, दुर्गा। जिसकी जय हो। जयंती किसी महत्वपूर्ण कार्य के आरंभ/घटित होने की वार्षिक तिथि पर होने वाले उत्सव को कहते हैं।
शास्त्रों में लिखा है :-👇
जयंतीनामपूर्वोक्ता हनूमज्जन्मवासरः
तस्यां भक्त्या कपिवरं नरा नियतमानसाः।।
जपंतश्चार्चयंतश्च पुष्पपाद्यार्घ्यचंदनैः
धूपैर्दीपैश्च नैवेद्यैः फलैर्ब्राह्मणभोजनैः।।
समंत्रार्घ्यप्रदानैश्च नृत्यगीतैस्तथैव च तस्मान्मनोरथान्सर्वान्लभंते नात्र संशयः॥
श्री हनुमानजी के जन्म का दिन जयंती नाम से बताया गया है। उस दिन भक्तिपूर्वक, मन को वश में करके, पुष्प, अर्घ्य, चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य, फल, ब्रह्मणों को भोजन, मंत्रपूर्वक अर्घ्य प्रदान करने से तथा नृत्यगीत आदि से कपिश्रेष्ठ का जप, अर्चना करने से मनुष्य सभी मनोरथों को प्राप्त करते हैं, इसमें कोई संशय नहीं है।