J.N College Nehra ABVP

J.N College Nehra ABVP अखिल भारतीय विधार्थी परिषद

04/01/2025

अभाविप उत्तर बिहार प्रांत की नई कार्यकारिणी की घोषणा प्रांत अध्यक्ष डॉ अंजनी श्रीवास्तव ने किया।

पूर्णिया में आयोजित होने वाले अभाविप उत्तर बिहार के 66वें प्रांत अधिवेशन के निमित्त आज कला भवन में अधिवेशन स्थल का भूमि ...
21/12/2024

पूर्णिया में आयोजित होने वाले अभाविप उत्तर बिहार के 66वें प्रांत अधिवेशन के निमित्त आज कला भवन में अधिवेशन स्थल का भूमि पूजन किया गया। मौके पर प्रांत मंत्री श्री अभिषेक यादव, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ विनय पांडे, प्रांत संगठन मंत्री श्री राकेश मौर्य, प्रांत SFD प्रमुख प्रो एमपी सिंह, नगर अध्यक्ष डॉ नवनीत कुमार उपस्थित थे।

अभाविप उत्तर बिहार प्रांत के 66वें प्रांत अधिवेशन का भूमि पूजन कल 21 दिसंबर पूर्वाहन 10 बजे कला भवन पूर्णिया होना सुनिश्...
20/12/2024

अभाविप उत्तर बिहार प्रांत के 66वें प्रांत अधिवेशन का भूमि पूजन कल 21 दिसंबर पूर्वाहन 10 बजे कला भवन पूर्णिया होना सुनिश्चित हुआ है। इस भूमि पूजन में आप सभी बंधु, भगिनी सादर आमंत्रित है।

19/12/2024

आयो रे अधिवेशन आयो...

मां पूरन देवी की पावन भूमि पूर्णिया में दिनांक 29-31 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाले अभाविप उत्तर बिहार के 66वें प्रांत अधिवेशन में प्रांत के कोने-कोने से आने वाले आप सभी प्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनंदन है।

*
18/12/2024

*

कल दिनांक 14/12/2024 को जयानन्द महाविद्यालय नेहरा के प्रांगण मे होने वाले खेल प्रतियोगिता के लिये प्रतिभागियो का नाम पंज...
15/12/2024

कल दिनांक 14/12/2024 को जयानन्द महाविद्यालय नेहरा के प्रांगण मे होने वाले खेल प्रतियोगिता के लिये प्रतिभागियो का नाम पंजीयन किया गया है
एवं कुशल युवा कार्यक्रम के नजदीकी संस्था हरिपुर के संचालक के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले निशुल्क पंजीयन कैम्प भी लगाया गया जिसमे कई सारे छात्र छात्राओं ने अपना अपना नाम पंजीयन करवाया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यार्थी परिषद के सभी महविद्याल इकाई के सभी सदस्य उपस्थित थे एवं इन सभी कार्यों का अध्यक्षता कॉलेज प्रमुख अभिषेक चौधरी और वर्तमान छात्र नेता अजित किमार कर रहें थे!

विश्व के सबसे युवा चेस चैंपियन भारत का...भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश को चेस विश्व चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई। ...
12/12/2024

विश्व के सबसे युवा चेस चैंपियन भारत का...

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश को चेस विश्व चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई। आपकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। आपकी इस उपलब्धि पर आज पूरा भारत देश गौरवान्वित है।

Gukesh D

आज दिनांक 12/12/24 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जयानन्द महाविद्यालय  नेहरा के परिसर मे अखिल भारतीय विद्यार्...
12/12/2024

आज दिनांक 12/12/24 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जयानन्द महाविद्यालय नेहरा के परिसर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के द्वारा आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया जिसमे कुल 28 प्रतिभागियों ने अपना नाम पंजीयन करवाया इस कार्यक्रम मे विद्यार्थी परिसद के जयानन्द महाविद्यालय इकाई के सभी सदस्य - निशा झा, मेघा कुमारी,दीपक कुमार झा, अर्श कुमार झा , गौतम कुमार झा, सोनी कुमारी राहुल कुमार झा आदि उपस्थित थे
इस कार्यक्रम की अगुवाए महाविद्यालय प्रमुख अभिषेक चौधरी और श्यामल बिट्टू कर रहें है!!🚩👏

मां पूरण देवी की पावन भूमि पूर्णिया में दिनांक 29-31 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा अभाविप उत्तर बिहार का 66वां प्रांत अधिवे...
09/12/2024

मां पूरण देवी की पावन भूमि पूर्णिया में दिनांक 29-31 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा अभाविप उत्तर बिहार का 66वां प्रांत अधिवेशन।

आज दिनांक 9/12/2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के जे. एन. कॉलेज नेहरा के कॉलेज इकाई के द्वारा  महाविद्यालय के प्रधा...
09/12/2024

आज दिनांक 9/12/2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के जे. एन. कॉलेज नेहरा के कॉलेज इकाई के द्वारा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सोपते हुवे उनसे अनुमति प्राप्त किये की महाविद्याल मे खेल का आयोजन विद्यार्थी परिषद के द्वारा करवाया जाय
जिसमे प्रधानाचार्य डॉ. अजित चौधरी जी ने अनुमति देते हुवे इस कार्यक्रम के लिये विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकता एवं छात्र छात्राओं को सराहना देते हवे उन्होंने कहा की इस कर्यक्रम को जल्द से जल्द करावें और महाविद्यालय का नाम प्रकाशमय करें!🚩🚩

09/12/2024

बांग्लादेश फाइल लाइव है, अब कैसे झूठ कहोगे?

09/12/2024

Adresse

Democratic Republic Of The

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque J.N College Nehra ABVP publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Partager