20/12/2024
जिला सहारनपुर (उ.प्र) के थाना सरसावा के 4 क्षत्रिय भाइयों के ऊपर गुंडाएक्ट लगाके 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही कर दी गयी है, जबकि चारों भाईयो के ऊपर सामाजिक व प्रशासनिक मुकदमे है, जो सर्वसमाज व सनातन धर्म की आवाज उठाने व लडाई लड़ने के कारण लगे है,
जिनमें गुंडाएक्ट व जिला बदर जैसी कार्यवाही नही बनती। जिला प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है,
जब समाज पर संकट आता है तो युवा सामने खड़ा होकर लड़ता है आज युवा संकट में है तो समाज का कोई नेता साथ नहीं दे रहा है।
मैं सहारनपुर प्रशासन से कहना चाहता हूं कि यह जो काम आप लोगों ने किया है इसको तुरंत तत्काल प्रभाव से खत्म करिए अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहिए
ये जितने भी भाई हैं सब मेरे भाई के तरीके से हैं उनकी लड़ाई उस तरीके से लड़ा जाएगा कि सहारनपुर के इतिहास याद रखेगा..